बिविप.चुनाव - दरभंगा में भाजपा एवं राजद के बीच मुकावला।


सिहेक्ट मीडिया बिहार---दरभंगा,23 मार्च,2022 (एजेंसी)। बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय दरभंगा जिले से होने वाले चुनाव की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है, तस्वीरें साफ होने लगी है।

राजग गठबंधन ने दरभंगा से भाजपा के नेता एवं पूर्व जदयू विधायक सुनील चौधरी को मैदान में उतारा है,जबकि  प्रमुख विपक्षी दल राजद ने उमा शंकर यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।

भाजपा के मजबूत गढ़ वाले इस क्षेत्र से वीआईपी एवं लोजपा(रावि)ने प्रत्याशी खड़े कर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है।वहीं कांग्रेस मुस्लिम चेहरा उतारकर राजद को सबक सिखाने की कोशिश में है।हालांकि भाजपा के खिलाफ राजद का एमवाई समीकरण दरकने वाला नहीं दिख रहा है।

इस सीट से भाजपा एवंराजद के अलावा,कांग्रेस ने मोहम्मद इम्तियाज लोजपा(रावि) - बिपिन पाठक, वीआईपी-बैद्यनाथ सहनी एवं एमएसयू ने शरद झा को मैदान में उतारा है। प्रत्याशियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है।वे वोटरों के पास पहुँचने लगे हैं।

Popular posts from this blog

तबला शिरोमणि गामा महाराज, जिन्होंने अपनी बिमारी की वज़ह से संगीत शिरोमणि की उपाधि को सहजता से ठुकरा दिया था 

SUCCESSFUL AND FAMOUS FILM EDITOR OF BOLLYWOOD AMIT AANAND .

राजद प्रत्याशी ने मधुबनी में काफी वोटों से जीत का दावा किया