Posts

Showing posts from January, 2021

आजाद हिंद बैंक ने जारी किये थे नेता जी की तस्वीर वाली करेंसी.

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास खबर--********************************************************************आजाद हिंद बैंक ने जारी किये थे नेता जी की तस्वीर वाली करेंसी. ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- आजादी से पहले भारतीय करेंसी पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भी तस्वीर छपती थी। आजाद हिंद बैंक की ओर से जारी इस करेंसी की छायाप्रति उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के करेंसी डिस्प्ले बोर्ड पर देखा जा सकता है। *1943 में बना था आजाद हिंद बैंक नेताजी ने देश को आजाद कराने के लिए जो जंग शुरू की थी, उसके लिए उन्हें काफी समर्थन भी मिला। लोगों ने खूब बढ़-बढ़कर चंदा भी दिया। इन पैसों को संभालने के लिए अप्रैल 1943 में एक बैंक भी बनाया गया। उसका नाम था 'आजाद हिंद बैंक'। इस बैंक की स्थापना वर्मा की राजधानी रंगून में हुई थी। वर्मा को अब म्यांमार के नाम से जाना जाता है। पुराने जमाने में राजा-महाराजा भी अपने नाम के सिक्के निकालते थे, तो उसी तरह नेताजी की इस सरकार ने भी '

*राष्ट्रपति के अभिभाषण का विपक्षी दलों के द्वारा बहिष्कार किया जाना स्वस्थ लोकतंत्र का परिचायक नहीं : मेनका संजय गांधी*

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास खबर-- ******************************************************************** *राष्ट्रपति के अभिभाषण का विपक्षी दलों के द्वारा बहिष्कार किया जाना स्वस्थ लोकतंत्र का परिचायक नहीं : मेनका संजय गांधी*  ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली- पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आज शाम सुल्तानपुर पहुंच गई है। श्रीमती गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे में राजकीय पॉलिटेक्निक का शिलान्यास व वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण उद्घाटन करेंगी।उसके उपरांत जिला पंचायत परिसर में आयोजित 125 गरीब कन्याओं के शुभ विवाह समारोह में भी शामिल होंगी।आज श्रीमती गांधी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलीगंज टोल नाके पर भव्य स्वागत किया। श्रीमती गांधी ने अपने नगर स्थित आवास पर उमड़ी फरियादियों की भीड़ को सुना व उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद मेनका संजय ग

सहार प्रखंड के अंचलाधिकारी ने गरीब लोगों की कम्बल व अलाव की व्यवस्था।

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा की खास रिपोर्ट।  ********************************************************************सहार प्रखंड के अंचलाधिकारी ने गरीब लोगों की कम्बल व अलाव की व्यवस्था।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर बिहार- बिहार में करीब सभी जगह ठंड का प्रकोप जोरो पर है।सभी ठंड से परेशान है।इस परेशानी को देखते हुए सहार प्रखंड के अचऺलाघिकारी अशोक कुमार चौधरी ने अलाव एवं कम्बल की वितरण किये। इतना ही नही अचऺलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी एवं राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार सिंह, ओमप्रकाश राय ने दिन रात मेहनत करते हुए जगह जगह पर अलाव जलाकर लोगों को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे है।और निसहाय बेसहारा एवं गरीब लोगों के साथ महिलाओ को भी कम्बल गाॅव गाॅव जाकर कंबल बांट रहे है। जिससे साहार कि जनता अपने अंचलाधिकारी से बहुत खुश है।तथा सभी गरीब जनता उन सभी अधिकारियों को दुआएँ डें रहे है।कुछ लोगो को यह भी कहते सुना गया कि सभी ब्लॉक में ऐसे की सी ओ मिले जो गरीब व बेसहारा लोगों को मदद मिल सके।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से नजीम/सुब्बी की खास खबर--********************************************************************राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- नयी दिल्ली,30 जनवरी 2021(एजेंसी)।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत  दिवस के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र ने आज उन्हें याद किया एवं भावभीनी श्रधांजलि दी। राजधानी दिल्ली में अनेक नेताओं ने गांधी जी की समाधि  स्थल पर पहुँचकर उन्हें श्रधांजलि दी। लखनऊ से मिली खबर के अनुसार राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने राष्ट्र पिता की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी तथा इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।एल.एस।
Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से अपर्णा कुमार/प्रीति चौधरी की खास खबर-- ********************************************************************दिल्ली निगम की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- नयी दिल्ली,29 जनवरी 2021(एजेंसी)।दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर 28 फरवरी को होने वाले उप चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। निगम के पांच सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए दिल्ली के तीनों बड़े दल आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सक्रिय हो गए हैं। उप चुनाव को जीतने के लिए सत्ता पक्ष एवं विपक्ष नेे तैयारियां तेज कर दी हैं। ये पार्टियां जल्दी ही उम्मीदवारों का एलान करने वाली है ।इससे इत्तर अन्य दलों ने भी साझा प्रत्याशी खड़े करने के लिए कोशिशें तेज कर दी है। दिल्ली निगम की जिन सीटों पर उप चुनाव होने हैं,उनमें उत्तरी दिल्ली नगर निगम की रोहिणी साउथ और शालीमार बाग नॉर्थ एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम की त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी और चौहान बांगड़ वार्ड शामिल है।इनमें से

खड़े कंटेनर के नीचे घुसी कार पत्रकार समेत दो की मौत।

Image
 सिहेक्ट मीडिया गड़हनी भोजपुर बिहार से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर--********************************************************************खड़े कंटेनर के नीचे घुसी कार पत्रकार समेत दो की मौत।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार- भोजपुर--: बीती रात लगभग 10:00 से 11:00 के बीच आरा सासाराम मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग बगवा के कि सुमित कंटेनर एवं कार की भिड़ंत हो गई।इस हादसे में कार में सवार पत्रकार समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दैनिक अखबार के संवाददाता कुणाल दीप समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि कोहरे के कारण सामने खड़ी कंटेनर दिखाई नहीं दिया और तेज रफ्तार कार कंटेनर के पीछे से अंदर घुस गई ।हादसा होते ही एक दूसरे ट्रक ड्राइवर के द्वारा सीएम इंडिया टीवी के पत्रकार अश्वनी कुमार  पिंटू को बताया गया।अश्वनी कुमार पिंटू के द्वारा गडहनी थाना को सूचित किया गया। पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर कंटेनर के नीचे फंसी कार को निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार पार्टी से देर रात वापस अपने घर गढ़ानी लौ

27 फरवरी को होगा प्रथम 'वेबीनार गोल्डन बेव अवार्ड समारोह

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर--********************************************************************* 27 फरवरी को होगा प्रथम  'वेबीनार गोल्डन बेव अवार्ड समारोह ********************************************************************      *अवार्ड समारोह के निर्देशक गोपी सप्रू सिहेक्ट मीडिया मुम्बई  --                       आगामी 27 फरवरी को जूहू मुंबई स्थित होटल जे डब्ल्यू मैरियट में चर्चित ओटीटी (ओवर दि टॉप) कंपनी 'वेबीनार इंडिया' के द्वारा प्रथम 'वेबीनार गोल्डन वेव अवार्ड समारोह' का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें ओटीटी प्लेटफार्म के हर विधा से जुड़े कलाकारों व तकनीशियनों को उनकी प्रतिभा के लिए पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता है कि 'वेबीनार इंडिया' ने देश के तमाम फोटो स्टूडियो से संपर्क साधकर गांव कस्बे और मोहल्ले के स्थानीय टैलेंट को खोज कर उसे गांव से सीधे मुंबई तक लाने और उन्हें अभिनय और गायन में एक मंच देने का फैसला किया है जिससे क्षेत्रीय  प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक एक पहचान मिल सके। इस अवार्ड स

गणतंत्र दिवस पर कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया ।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से ट्रू मीडिया की खास खबर--******************************************************************* गणतंत्र दिवस पर कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया । ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली- दिल्ली।  26 जनवरी 2021 को योगा ग्रुप, नर्सरी पार्क, जनता फ्लैट दिल्ली 93 ने जनता फ्लैट, नर्सरी पार्क में योगा ग्रुप के सदस्यों ने तीन कोरोना वारियर्स को ''कोरोना योद्धा सम्मान'' सम्मानित किया। जिसमें गुरु तेग बहादुर अस्पताल के शुगर स्पेशलिस्ट डॉक्टर निषेश जैन, थाना जीटीबी एनक्लेव के थाना प्रभारी श्री अरुण कुमार सिंह एवं उद्यान विभाग के ए.सो. श्री प्रताप सिंह को ''कोरोना योद्धा सम्मान'' से सम्मानित किया गया। इन तीनों कोरोना वारियर्स को शॉल,  पुष्पहार एवं ''कोरोना योद्धा सम्मान'' से सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स द्वारा ध्वजारोहण किया गया, उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए। इस अवसर पर क्षेत्र के होनहार बच्चों एवं महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का हुनर दि

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से उषा पाठक की खास खबर-********************************************************************हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली नयी दिल्ली,26 जनवरी 2021(एजेंसी)।देशभर में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेल कूद प्रतियोगिता,चिकित्सा शिविर लगाये गए। मुख्य समारोह स्थल राजपथ पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविद ने झंडा फहराया एवं शानदार परेड की सलामी ली।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे। राज्य मुख्यालयों में राज्यपालों ने झंडोतोलन किया।बाघा बोर्डर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विदेशों में भी प्रवासी भारतीयों ने 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया।एल.एस।

संविधान विशेषज्ञ राधानंदन झा की पुण्यतिथि मनायी गयी।

Image
 सिहेक्ट मीडिया मधुबनी से एस कुमार की खास खबर--********************************************************************संविधान विशेषज्ञ राधानंदन झा की पुण्यतिथि मनायी गयी।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया बिहार- लखनौर(मधुबनी)26 जनवरी 2021(एजेंसी)।संविधान विशेषज्ञ एवं बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष स्व.राधानंदन झा की आज यहां पुण्यतिथि मनायी गयी। स्व.झा के पैतृक गांव लखनौर में लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रधांजलि दी और याद किया।इस अवसर पर ब्रह्म भोज का भी आयोजन किया गया। प्रसिद्ध समाजसेवी अरविन्द पाठक ने एक वयान में स्व.झा को श्रधांजलि देते हुए कहा है कि वह प्रखर संविधान ज्ञाता,उच्च कोटि के विद्वान एवं बिहार के अग्रिम पंक्ति के नेता थे।एल.एस।

ग्राम पंचायत बागा भावी मुखिया कौशलेंद्र कुमार सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया।

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर  बिहार से कुमार समत की खास खबर - ********************************************************************ग्राम पंचायत बागा भावी मुखिया कौशलेंद्र कुमार सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया।******************************************************************* सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार-- आज 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बागा ग्राम पंचायत के भावी मुखिया कौशेन्द्र कुमार सिंह के निवास स्थान भीमपुरा में इस राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूम धाम से मनाया गया।इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिये पंचायत के अंतर्गत सभी गांव के वरिष्ठ व्यक्ति ने मिलकर मनाया।झंडोतोलन भावी मुखिया कौशेन्द्र कुमार सिंह ने किया,इसके बाद राष्ट्रीय गीतों के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए वच्चों की द्वारा संस्कृतिकार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।साथ ही साथ कुछ वरिष्ठ नागरिकों द्वारा 26 जनवरी, गणतंत्रता दिवस के ऊपर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए आम जनता को इस राष्ट्रीय पर्व के महत्व को समझाया। उपस्थित व्यक्तियों में मुख्य मुखिया प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह  भीमपुरा।पंचायत बागा,संदेश भोजपुर । कुमार समत(जी एम डी सिहेक्ट म

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने किया 'नज़रिया' का विमोचन।

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर--********************************************************************भजन सम्राट अनूप जलोटा ने किया 'नज़रिया' का विमोचन। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई--      प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद, लेखक, कवि, स्वच्छ भारत अभियान के महाराष्ट्र के कन्वीनर  और दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन के महासचिव डॉ अब्दुल रहमान 'वानू'  की नई पुस्तक 'नज़रिया' का विमोचन भजन सम्राट अनूप जलोटा ने पिछले दिनों अंधेरी (पूर्व) मुंबई स्थित "आयोनी" बैक्वेट में किया। विमोचन कार्यक्रम के क्रम में  कुणाल सिंह और  करण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कर्णी सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, निर्माता बालकृष्ण श्रीवास्तव, लेखक निर्देशक सचिन्द्र शर्मा,  लेखक गीतकार निर्माता-निर्देशक साजन अग्रवाल, निर्माता ज्ञानचंद देवपति, अभिनेत्री संगीता तिवारी, माया यादव, अलीशा नेरोने, पल्लवी सिंह, मराठी फिल्म "झोलझाल" की पूरी टीम और कॉमेडी किंग बीरबल के अलावा कृपाशंकर सिंह राज्य म

बॉलीवुड फ़िल्मकार आदित्य वर्मा 'जलज' आज दिल्ली में किसानों की रैली "किसान ट्रैक्टर परेड" में शामिल हुए और अपना समर्थन दिया।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से एस कुमार की खास खबर- ********************************************************************बॉलीवुड फ़िल्मकार आदित्य वर्मा 'जलज' आज दिल्ली में किसानों की रैली "किसान ट्रैक्टर परेड" में शामिल हुए और अपना समर्थन दिया।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली- बॉलीवुड फ़िल्मकार आदित्य वर्मा 'जलज' आज दिल्ली में किसानों की रैली "किसान ट्रैक्टर परेड" में शामिल हुए और अपना समर्थन दिया। कुछ किसान नेताओं से  मुलाकात की व किसान आंदोलन पर,बनने वाली "अन्नदाता" क़ुदरत पार्ट -२ के बारे में भी वार्ता हुई। ये फ़िल्म किसानों के सहयोग से ही बनाई जा रही है। इसका निर्माण 'क़ुदरत' के साथ ही किया जाएगा।इसकी शूटिंगमुम्बई,फरीदाबाद,दिल्ली,नैनीताल,लखनऊ,बनारस,इलाहाबाद,जयपुर व पंजाब के कुछ हिस्सों में की जाएगी।प्रकृति प्रेम,मानवता व आध्यात्मवाद जलज जी के जीवन का आधार है,इसकी झलक जलज जी के कार्यों से दृष्टिगोचर होती है। जलज जी बताते हैं,कि अपने इस मिशन को अग्रसर करने में मैंनेजमेन्ट टीम के

अनोखे रैंप शो,स्लम एंजेल न रैंप सीजन 3 का आयोजन 7 फरवरी को

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से वरुणेंद्र कथोरिया की खास खबर--********************************************************************  अनोखे रैंप शो,स्लम एंजेल न रैंप सीजन 3 का आयोजन 7 फरवरी को ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली- Zegot Social House के डायरेक्टर अख्तर खान ,मुस्कान के.के.मेमोरियल  ट्रस्ट की फ़ाउंडर अर्पिता बंसल के सहयोग से एक अनोखा रैंप शो का आयोजन करने जा रहा है  जिसका नाम है Slum Angles on Ramp Season 3, इसके साथ ही M, seems Bridal Ramp show भी होगा . 7 फ़रवरी को दिल्ली के लाजपत नगर ऑडिटोरियम में इस अनोखी शाम का आयोजन होने जा रहा है। इस शो की खास बात है इसमें परफॉर्म करने वाले बच्चे जो स्लम ऐरिया से  है,, इस अनोखे शो में जयराम योग और युवराज प्रोडक्शन हाउस भी सहयोग कर रहे है  । बता दे कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य होता है ऐसे हुनरमंद लोगो और  बच्चो को आगे लाना जो सुविधाओं और संसाधनों के अभाव में कुछ नहीं कर पाते लेकिन उनमें कुछ कर दिखाने  की ललक और जज़्बा होता है । प्रेस कांफ्रेंस में प्रसिद्ध सिंगर और जानी मानी सम

जन जन तक पहुचाएं सुभाष चंद्र बोस के विचार:शिव प्रताप शुक्ल

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से निशांत पाठक की खास खबर-- ********************************************************************जय हिंद उत्सव में याद किये गए नेता जी  ********************************************************************जन जन तक पहुचाएं सुभाष चंद्र बोस के विचार:शिव प्रताप शुक्ल   ******************************************************************* सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली--स्वतन्त्रता संग्राम के महानायक *नेताजी सुभाष चंद्र बोस* का 125 वां जयंति वर्ष एवं 72 गणतंत्र दिवस के अवसर पर *निर्विकल्प फाउंडेशन* द्वारा दिल्ली के कन्स्टिट्यूसन क्लब के स्पीकर हाल में जय-हिन्द उत्सव"*एवं "पराक्रम दिवस" का आयोजन किया गया. जिसमें देश के महान विचारकों द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव प्रताप शुक्ल ने सुभाष चन्द्र बोस के विचारों को जन जन पहुंचाने पर बल दिया. भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से पूरे वर्ष बोस पर कार्यक्रम किया जायेगा.इस अवसर पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस

भारतीय जनता पार्टी बडहरा मंडल कार्य समिति की बैठक पडरिया हनुमानजी मंदिर पर किया गया।

Image
सिहेक्ट मीडिया बड़हरा भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर- ******************************************************************** भारतीय जनता पार्टी बडहरा मंडल कार्य समिति की बैठक पडरिया हनुमानजी मंदिर पर  किया गया। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया  भोजपुर बिहार-- भारतीय जनता पार्टी बडहरा मंडल कार्य समिति की बैठक पडरिया हनुमानजी मंदिर पर  किया गया। बैठक की  अध्यक्षता संंतोष सिंह संटू ने किया जिसमे मुख्य अतिथि किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष  पुरूषोतम सिह सोनवाल  थे । पाटी को बुथ स्तर पर मजबूत करने,राममंदिर निर्माण निधि सग्रह मे भाग लेने, आगमी मंडल स्तर पर  प्रशिक्षण हेतु चार्चा किया गया जिसमें उपास्थित हुए रोहित सिंह धीरज उपाध्याय, रामायण सिंह शुभम पाण्डे,मिथलेश पासवान ,विमल सिंह संदीप सिंह उग्रेश सिंह, ललू सिंह रजनीकांत सिंह मिथलेश कुमार , सिने आजकल सीएम इंडिया टीवी से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट

नारी सशक्तिकरण का नही अपितु बेटी शिक्षा का समर्थक हूँ - संतोष झा

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई  - मिथिला के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है...जहाँ वर्षों से मैथिली फ़िल्म निर्माता, फ़िल्म उद्योग को स्थापित करने में संघर्षरत हैं वहीं मैथिली फ़िल्म #मैथिली के निर्माता संतोष झा ने भी कमर कस रखा है। हिंदी फ़िल्म जगत से जुड़े कई नामचीन अभिनेता भी आपको मैथिली में नजर आयेंगे, महाभारत के *युधिष्ठिर* गजेन्द्र चौहान, हिंदी धारावाहिक की शशक्त अभिनेत्रियों में कशिश दुग्गल और रीना रानी भी नजर आयेंगी। संतोष झा से संक्षेप में हुई बातचीत से पता चला कि संतोष झा इस फ़िल्म के माध्यम से समाज मे फैले हुये कई कुरीतियों पर चोट करने वाले हैं। जैसे   बेटी बचाओ बेटी, पढ़ाओ, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या          विधवा विवाह समेत कई सामाजिक कुप्रथा के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। मिथिला की सभ्यता और संस्कृति को दर्शाने में भी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।  निर्माता का मानना है कि मैं नारी शशक्तिकरण का समर्थक नही हूँ। मुझे तो बेटी शिक्षित और शशक्त चाहिए । जड़ मजबूत होगी तो वृक्ष हरा भरा होगा ही। बेटी शिक्षित होगी तो जन्म देने वाले माता-पिता का मान और ससुराल में सास ससुर का सम्मान

लालू यादव को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से डॉ समरेन्द्र पाठक की खास खबर--********************************************************************लालू यादव को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया।******************************************************************* सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली- नयी दिल्ली,24 जनवरी 2021(एजेंसी)।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को कल रात नयी दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। श्री यादव के साथ उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,पुत्रों तेज प्रताप एवं तेजस्वी और पुत्री डॉ.मीसा भारती भी हैं। चारा घोटाले में रांची के जेल में सजा काट रहे श्री यादव की हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले वहां रिम्स में भर्ती कराया गया,जहां से उन्हें कल रात एम्स लाया गया है। श्री यादव को सांस लेने में तकलीफ थी।फेफड़े का इन्फेक्शन भी बताया जा रहा था। सेहत में सुधार न होने पर रिम्स में एक स्पेशल बोर्ड बनाया गया और उन्हें दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डा. कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि श्री यादव को दो दिन से सांस लेने में कुछ तकलीफ हो रही थी,

HM launches Ayushman Bharat scheme for Central Forces.

Image
 Cihect Media Dispur Special report by Samendra pathak/Nazim. ********************************************************************HM launches Ayushman Bharat scheme for Central Forces. ******************************************************************** Cihect Media-- Dispur, 24 Jan 2021(Agency). Union Home Minister Amit Shah launches Ayushman Bharat scheme for Central Forces, yesterday here.  HM Shah ceremoniously distributed the 'Ayushman CAPF' health cards among some  personnel from the seven Central Armed Police Forces (CAPF) of CRPF, BSF, ITBP, SSB,  CISF, NSG and Assam Rifles. Under this scheme, around 28 lakh personnel of CAPF, Assam Rifles and National Security  Guard (NSG) and their families will be covered. On this occasion Chief Minister Sarbananda Sonowal, Union Minister of State for Home Affairs Nityanand Rai and state Health Minister Himanta Biswa Sarma were also present.L.S.

PM presents allotment certificates of land in Assam.

Image
 Cihect  Media Assam Special Report by Dr Samarendra/Nazim. ********************************************************************PM presents allotment certificates of land in Assam.  ******************************************************************** Cihect Media Dispur-- Dispur, 23January2 021(Agency).Prime Minister Narendra Modi distributed land  allotment certificates to indigenous landless people at a function held in Sivasagar of Assam, today. On this Occasion Chief Minister Sarbananda Sonowal and his cabinet colleagues were present. PM Modi also inaugurated the  beginning of the allotment of land pattas to 1.06 lakh landless people.  Speaking on the occasion, PM Modi  greeted the people of the state for New Year and Bhogali Bihu & said that with the distribution of allotment letters to more  than one lakh native families of Assam, a big concern that is deprivation of land rights has gone away from the lives of the people. The event is deeply associated with self- respect, ind

क्या समझते हो,कोई जादू बचाने आएगा।

Image
 सिहेक्ट मीडिया संवाददाता की खास खबर-- ********************************************************************सिहेक्ट मीडिया-- क्या समझते हो,कोई जादू बचाने आएगा। वो ही बच पाएगा,जो तूफाँ से आगे जाएगा।। क्या समझते हो--------- फ़र्ज़ देश की रक्षा का,बस जिम्मा वर्दी वालो का! देश तभी महफूज रहे जब, बने ये भारत वालों का!! बच्चा बच्चा करे हिफाजत, देश तभी बच पाएगा!!! क्या समझते हो--------- घर से हो शुरुआत,पतन करदे फिर बाहर वालो!                                                  करना होगा अब ईलाज,मिलकर के गद्दारो का!! साथ मिला यदि जयचंदो का,तो फिर गौरी आएगा!!! क्या समझते हो---------                                                                                                             भूले ना दोहराओ,और ना जयचन्दों को माफ करो!  तभी सुरक्षित रहे देश,जब गद्दारो को साफ करो!! हर आँख करे पहरेदारी,पर मार परिंदा कब पाएगा!!! क्या समझते हो---------- हो शिकार आतंक के क्यूँ, सीने निर्दोषों के! फांसी के हो फंदे बस बदले मे उनके दोषो के!! ऐसा हो तो फिर दुश्मन,हिम्मत ना कर पाएगा!!! क्या समझते हो-----------      

अक्षय कुमार की फिल्म-'बच्चन पांडे’ 26 जनवरी को रिलीज होगी।

Image
 सिहेक्ट मेडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर--********************************************************************अक्षय कुमार की फिल्म-'बच्चन पांडे’ 26 जनवरी को रिलीज होगी।********************************************************************   सिहेक्ट मीडिया मुम्बई- अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' 26 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में सिनेदर्शकों को अक्षय कुमार का नया अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं। वह जर्नलिस्ट की भूमिका में हैं। अक्षय कुमार और कृति सेनन के अलावा अरशद वारसी व पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म में मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार के पास फिलवक्त कई  प्रोजेक्ट्स हैं  जिसमें 'अतरंगी रे',  'पृथ्वीराज’ 'रामसेतु' 'रक्षाबंधन’ ‘सूर्यवंशी’ और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्में शामिल हैं परंतु साल की शुरूआत उनकी होने जा रही है फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से।

एस. एस. राजामौली और करण जौहर ने संतोष सिवन की फ़िल्म 'मुम्बईकर' का पोस्टर किया लॉन्च

Image
  नया साल फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक नया उत्साह और नयी ऊर्जा लेकर आया है. नये साल के ख़ास मौके पर एस. एस. राजामौली और करण जौहर ने फ़िल्म 'मुम्बईकर' का पहला पोस्टर लॉन्च किया. मुम्बई में रहनेवाले लोगों के जज़्बे को सलाम करती फ़िल्म 'मुम्बईकर' एक एक्शन पैक्ड थ्रिलर फ़िल्म है. 'स्लमडॉग मिलेनियर' और 'गली बॉय' के बाद यह फ़िल्म एक ऐसी फ़िल्म साबित होगी जो मुम्बई में रहनेवाले विभिन्न तरह के किरदारों के अंतर-संबंधों और उसकी जटिलताओं को प्रभावी ढंग से पेश करेगी. इस फ़िल्म के ज़रिए लोगों के आपसी रिश्तों के काले-उजले दोनों पक्षों को रेखांकित किया जायेगा. देश के एक प्रबुद्ध निर्देशक के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाले और अलहदा किस्म‌ की फ़िल्में बनाने के लिए जाने-जानेवाले संतोष सिवन एक मशहूर सिनेमाटोग्राफ़र भी हैं. ऐसे में कोई शक नहीं है कि उनकी पैनी नज़र से मुम्बई की विविधता बेहद असरकारक तरीके से लोगों के सामने आएगी.   अपनी फ़िल्म के पोस्टर लॉन्च के ख़ास मौके पर संतोष सिवन ने कहा, "हर शहर का अपना एक अलग जज़्बा होता है और मुम्बई  भी अपने अनूठे किस्म के जज़्बे के लिए

परमात्मा के इच्छा के बिना हम किसी के योग्य नही:स्वामी जीयर जी महाराज।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर-- ********************************************************************परमात्मा के इच्छा के बिना हम किसी के योग्य नही:स्वामी जीयर जी महाराज।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार-- पड़रिया के परछा में प्रवचन करते हुए श्री जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि  किसी कठपुतली के नाच को देखा होगा। भले वह नाचते हैं लेकिन नचाने वाला कोई दूसरा है। उसी के इशारे पर कठपुतली नाचता है। ठीक उसी प्रकार हमारे आपके साथ है। हम चाहे जो कुछ भी करते हैं वह परमात्मा अपनी शक्ति के द्वारा हमलोगों को कठपुतली के समान नचाते हैं। उनकी इच्छा नही होती है नचाने के लिए तो अपने आप से तो इस दुनिया में निस्तार हो जाते हैं। किसी के योग्य नही होते हैं। ऐसा विचार कर अनर्थों को त्याग दे। कर्तव्य करें, लेकिन मैं ही करने वाला हूं, मेरे ही द्वारा होता है। ऐसा भाव नही होना चाहिए।   गुरू केवल कोई एक व्यक्ति,शरीर नही, गुरू एक व्यक्ति के अलावा एक दिव्य संदेश, एक उपदेश होता है। गुरू और ईश्वर में भक्ति होनी चाहिए। गुरू हम

अब नही रहे भक्ति का रस भरने वाले, प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल |

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास खबर--********************************************************************अब नही रहे भक्ति का रस भरने वाले, प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल | ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- **प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है,  80 वर्ष की आयु में उन्होने अपनी अंतिम सांस ली है| बताया जाता है कि नरेंद्र चंचल काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और आज उन्होने इस दुनिया को अलविदा कह दिया| वहीँ नरेंद्र चंचल के निधन से भजन भूमि और धार्मिक क्षेत्र और भजन गायकों के साथ-साथ उनके भजनों का रसपान करने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है| चंचल की आवाज बेहद अलग थी और वह अपनी गायकी में एक अलग और उम्दा स्थान रखते थे| बतादें कि, नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर, 1940 को अमृतसर के नामक मंडी में एक धार्मिक पंजाबी परिवार में हुआ था। 22 जनवरी, 2021 को उनका निधन हो गया। वह एक धार्मिक माहौल में बड़े हुए, जिसने उन्हें भजन और आरती गाने के लिए प्रेरित किया। नरेंद्र चंचल ने हिंदी फिल्मों में भजन दिए जो कि सुपर से स

अभी ठंड से नही मिलेगी राहत, इन राज्यो में होगी भारी बारिश ।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास खबर--********************************************************************अभी ठंड से नही मिलेगी राहत, इन राज्यो में होगी भारी बारिश । ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली- फ़रवरी का महीना आने में कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन अब भी उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है। सर्द हवाएं चल रही हैं जिसके चलते ठंड का एहसास बना हुआ है। कुछ दिन और रहेगा ऐसा मौसम - मौसम विभाग का कहना है कि अभी ठंड कुछ और दिन ऐसे ही रहने वाली है। दिल्ली में अगले दो दिनों में ठंड का कहर और बढ़ने वाला है। जिससे ठंड और परेशान करेगी। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्‍तरी पहाड़ी राज्‍यों में अगले कुछ दिन भारी बर्फबारी और बारिश के भी आसार हैं। इन शहरों का हाल - मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पश्चिम हिस्सों के कुछ इलाकों में घने कोहरे से अब भी लोग परेशान है। इसके चलते यूपी के सीमावर्ती राज्य उत्तराखण्ड में 23-24 जन