Posts

Showing posts from August, 2021

प्राईमरी स्कूल के शिक्षकों के वेतन 2 दिनों में खाते में पैसा भेजने का आदेश

Image
 सिहेक्ट मिडिया पटना से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट । सिहेक्ट मीडिया::   PATNA: बिहार के प्राइमरी शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर राशि जारी कर दी गई है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को जून और जुलाई महीने का वेतन भुगतान को लेकर राशि उपलब्ध करा दी है.वेतन भुगतान के लिए 16 अरब 48 करोड़ 8419430 रुपये जिलों में भेजे गए हैं. 2 दिनों में खाते में पैसा भेजने के आदेश बिहार शिक्षा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के डायरेक्टर श्रीकांत शास्त्री ने सभी जिलों के डीपीओ स्थापना को इस संबंध में निर्देश दिया है। शिक्षकों के वेतन के पूर्व की अवशेष राशि का अपने स्तर से समीक्षा के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही 2 दिनों के अंदर वेतन भुगतान करने को कहा है।

"दिल्ली में बॉलीवुड की पहचान बने फिल्मकार जलज ।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से एस कुमार की खास खबर:- *फ्रेशर्स को प्लेटफार्म दे रहे हैं,फ़िल्म निर्माता आदित्य वर्मा 'जलज'* *हनी महाजन* ●न्यू कमर-फ्रेशर्स को हिन्दी सिनेमा में बेहतर प्लेटफॉर्म देना ही जलज जी उद्देश्य है।"     सिहेक्ट मीडिया  ::    डायरेक्टर आदित्य वर्मा 'जलज' के डायरेक्शन में दिल्ली में,बॉलीवुड फिल्म वर्कशॉप " संपन्न हुयी। इसमें शामिल हुए सभी फ्रेशर आर्टिस्ट को,बॉलीवुड के बारे में गाइड लाइन दी गई और साथ में एक्टिंग, डायरेक्शन,राइटिंग, म्यूजिक,सिंगिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। फ़िल्म लाइन की बारीकियों पर जलज जी ने विस्तार से समझया। प्रैक्टिकली सारा करके बताया गया और साथ में करवाया भी गया। जिन बच्चों व लड़के-लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, उन सभी को जलज जी अपनी निर्माणाधीन हिंदी फीचर फिल्म "क़ुदरत एक प्रेमकथा" में सुनहरा मौका दिया है। इसमें आशा राजपूत,जुनैद हुसैन,जितेन,सोनी रावत,कजोल सोनकर, अंचित गुप्ता,पार्वती यादव आदि का सेलेक्शन किया गया।          मीडिया से बात करते हुए,जलज जी ने बताया कि,इस वर्कशॉप का यही उद्देश्य था,कि न्यू-

हास्य व्यंग्य पर केंद्रित कॉमेडी से भरपूर वेब सीरीज़ ‘’चाट मशाला’’

Image
सिहेक्ट मीडिया से राजू बोहरा / नई दिल्ली  सिहेक्ट मीडिया  ::  नई दिल्ली, आज की इस भागम भाग एवं तनाव भरे माहौल में जहां हर दूसरा व्यक्ति अपने जीवन में किसी न किसी कारण से तनाव का शिकार हो रहा है वही कहा जाता है कि तनाव का सबसे आसान इलाज अगर है तो वह है हंसना-हसाना और खुश रहना। इसीलिए लोगों को हंसाने गुदगुदाने और जीवन में प्रेरणा देने के लिए आ रही है एक कॉमेडी वेब सीरीज जिसका नाम है "चाट मशाला "।  मनोरंजन से भरी इस वेब सीरीज में होंगी तरह-तरह की कहानियां जो कि हमारे समाज में घट रही घटनाओं पर आधारित होंगी। इन कहानियों में होगा थोड़ा हंसना, थोड़ा रोना, थोड़ा गुदगुदाना, थोड़ा सस्पेंस और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देने वाली कहानियों को नए नाटकीय अंदाज में दर्शको के सामने वेब सीरीज के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।  जल्द आ रही है हास्य व्यंग्य पर केंद्रित  कॉमेडी से भरपूर वेब सीरीज़ ‘’चाट मशाला’’ का निर्माण ‘’ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन’’ और ‘’डिज़िटल मंच’’ के बैनर तले निर्माता रणवीर गहलोत और अजीत सिंह कर रहे है। निर्देशक नरेन्द्र चाहत (चाहर), लेखक कन्हैयालाल राठौर, क्रिएटिव हेड के

जल्द प्रदर्शित होगी भोजपुरी फिल्म 'छैला सन्दू-ए ट्रायबल लव स्टोरी'

Image
सिहेक्ट मीडिया झारखण्ड से काली दास पांडेय की खास खबर::-    सिहेक्ट मीडिया ::  जय श्री कृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले झारखंड के चर्चित व्यवसायी व समाजसेवी राजेन्द्र  बगड़िया के द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म  'छैला सन्दू- ए ट्रायबल लव स्टोरी' का ऑडियो वीडियो डिजिटल व सेटेलाइट राइट्स भोजपुरी फिल्म जगत की बहुचर्चित व लोकप्रिय कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स(भोजपुरी) के द्वारा लिया गया है। अब बहुत जल्द ही यह फिल्म सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है। इस भोजपुरी फिल्म के सहनिर्माता लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल व मुकेश सावन हैं। भोजपुरी फिल्मों  के चर्चित निर्देशक संजय आर. निषाद द्वारा निर्देशित झारखंड की लोक कला संस्कृति को उजागर करती इस फिल्म के पटकथा लेखक मनोज कुमार शर्मा, संगीतकार उमेश मिश्रा, गीतकार मुकेश सावन, छायाकार इमरान अंसारी, नृत्य निर्देशक मयंक श्रीवास्तव व संतोष सर्वदर्शी,एक्शन डायरेक्टर सुयोग रिजाल और कला निर्देशक सतीश गिरि हैं।             झारखंड की धरती पर आदिकाल में घटी एक सत्य घटना पर आधारित इस भोजपुरी फिल्म के नायक हैं राहुल सिंह व नायिका तनुश्री हैं। अन्य मुख्य कलाकार उदय श्रीव

पंचायत चुनाव से पहले बदले गए नियम*

Image
 *सिहेक्ट मिडिया पटना से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट।  **बिहार में सरपंच की बढ़ी जिम्‍मेदारी, मुखिया का घटेगा कद; पंचायत चुनाव से पहले बदले गए नियम*   सिहेक्ट मीडिया ;;  बिहार में अगले पांच वर्षों के लिए पंचायत सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है। 11 चरणों में होने वाले चुनाव की अधिसूचना हो चुकी है। 24 सितंबर को पहले चरण के चुनाव के मतदान होगा। इसके पहले ही पंचायती राज विभाग (Bihar Panchayati Raj Vibhag) ने नए सिरे से मुखिया व सरपंच के दायित्वों का निर्धारण कर दिया है। मुखिया को जहां ग्राम सभा और पंचायतों की बैठक बुलाने का अधिकार होगा, वहीं इनके जिम्मे विकास योजनाओं के लिए मिलने वाली पंजी की निगरानी की भी जिम्मेवारी होगी। वहीं सरपंच गांवों में सड़कों के रखरखाव से लेकर सिंचाई की व्यवस्था, पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने जैसे कार्य करेंगे। *मुखिया को हर साल करनी होगी कम से कम बैठकें* पंचायती राज विभाग के अनुसार मुखिया को अपने कार्य क्षेत्र में एक वर्ष में कम से कम चार बैठकें आयोजित करनी होगी। बैठक के अलावा इनके पास ग्रामी पंचायतों के विकास की कार्य योजना बनाने के साथ-साथ प्रस्तावों को ला

मृतक ललन प्रसाद केसरी के आश्रितों को मिला 4,20,000 मुआवजा का चेक।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।   सिहेक्ट मीडिया ::   भोजपुर जिला सहार के ललन प्रसाद केसरी का शव संदेश सोन नदी में मिला । शव मिलते ही सहार थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने पुष्टि की एवं शव को मृतक के परिजनों को धर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया  । एवं थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी एवं अंचलाधिकारी स्नेही सोनल को सूचित किया है। की ललन प्रसाद केसरी का शव संदेश सोन नदी में मिल गया है।  प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी एवं अंचलाधिकारी स्नेही सोनल ने मृतक ललन प्रसाद केसरी के आश्रितों को 4,20,000 मुआवजा दिये । और सिहेक्ट मिडिया सीएम इंडिया टीवी सीने आजकल के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताया कि सहार थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के सहयोग से शव बरामद किया गया ।

'छोटू महाराज' का पदार्पण झारखंड में

Image
सिहेक्ट मीडिया झारखंड से काली दास पांडेय की खास खबर:-    सिहेक्ट मीडिया झारखंड ::  के सेरा सेरा ग्रुप एक साथ निर्माता, वितरक और प्रदर्शक के रूप में भारतीय सिने फ़लक पर तेजी से उभर कर सामने आने वाली पहली भारतीय कम्पनी है। फ़िलवक्त भारत में सबसे बड़े डिजिटल सेवा प्रदाता के रूप में के सेरा सेरा ग्रुप लोकप्रियता के शिखर पर विराजमान है। के सेरा सेरा ग्रुप द्वारा संचालित 'छोटू महाराज' सिने कैफे/ डोम प्रोजेक्ट सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का एक आधुनिक और प्रयोगनात्मक कांसेप्ट है। 5 करोड़ के इन्वेस्टमेंट में सालाना 5 से 6 करोड़ मुनाफा युक्त कमाई के लक्ष्य के साथ 'के सेरा सेरा ग्रुप' पूरे देश में 9000 'छोटू महाराज' डोम प्रोजेक्ट खोलने का निर्णय के साथ गतिशील है और यह ग्रुप छोटू महाराज डोम सिनेमा प्रोजेक्ट के लिए हर सौ डोम सिनेमा प्रोजेक्ट के ऊपर एक मास्टर फ्रेंचाइजी बनाने जा रही है। इसी क्रम में  'के सेरा सेरा ग्रुप' द्वारा संचालित 'छोटू महाराज' सिने कैफे/डोम प्रोजेक्ट का पदार्पण कमला इंस्ट्रूमेंट्स की प्रस्तुति के रूप में मिडवे एंटरटेनमेंट ज़ोन के बै

ई.बिंदु भूषण मिश्रा का पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन।

Image
 सिहेक्ट मीडिया जमशेद पुर  से   कुमार समत वरिष्ठ पत्रकार  सिहेक्ट मीडिया ::जमशेदपुर , 30 अगस्त 2021 (एजेंसी) प्रखर मिथिलावादी इंजीनियर बिंदु भूषण मिश्रा का पार्थिव शरीर आज यहां पांच तत्व में विलीन हो गया।  मुखाग्नि उनके पुत्र इं. आशीष मिश्रा ने दी। उनके परिवार में पत्नी आशा मिश्रा के अलावा एक पुत्र एवं दो पुत्रियां इं. रंजना मिश्रा एवं अंजना मिश्रा है। चौसठ वर्षीय इं. मिश्रा का कल सुबह पौने दस बजे उनके यहां विरसानगर स्थित आवास पर निधन हो गया था । वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे ।  प्रखर मिथिला वादी इं. मिश्रा के निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉॅ. मदन मोहन झा , सांसद सतीश दुबे , जदयू विधायक कमर आलम , अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अंतराष्ट्रीय संयोजक प्रो. अमरेंद्र झा , राजद के नेता संजय कनोजिया , जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर पार्टी के दिल्ली प्रमुख राजीव खोसला , भाजपा दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा की नेत्री रागिनी सिंह सहित यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद पाठक ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। ए

सत्तर वर्षीय ललन प्रसाद केसरी को सोन नदी में डूबने की आशंका,एन डी आर एफ की टीम की खोज जारी

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।  सिहेक्ट मीडिया::भोजपुर जिला के सहार सोन नदी में ललन प्रसाद केसरी ग्राम सहार उम्र 70 वर्ष को सोन में डूबने की आशंका ग्रामीणों द्वारा बताया गया। अंचलाधिकारी स्नेही सोनल एवं थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने एन,डी, आर,एफ की टीम बुला कर सोन नदी में खोज करवाएं। सुबह 11:00 बजे से लेकर 5:00 बजे संध्या तक एन,डी,आर,एफ की टीम सोन नदी में वृद्ध ललन प्रसाद केसरी को खोज  करते रहे , लेकिन वृद्ध ललन प्रसाद केसरी को एन,डी,आर,एफ की टीम नहीं खोज  । पाए।  एन,डी,आर,एफ के सब इंस्पेक्टर रूप शरण ने सिहेक्ट मीडिया सीएम इंडिया टीवी सीने आजकल के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताया कि सहार सोन नदी से लेकर अहीयापुर सोन नदी तक हमारे टीम ने खोज किया है।  लेकिन वृद्ध ललन प्रसाद  हमारे टीम को नही मिल पाए। खोजबीन किया । खोजबीन के क्रम में हमारे टीम को अभी तक सफलता नहीं मिली है ।

60 लीटर महुआ शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार हुए

Image
सिहेक्ट मीडिया संन्देश से अरुण कुमार ओझा की खबर':- सिहेक्ट मीडिया:: स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकॉल बांध के पूरब अलग अलग गांव के 60 लीटर महुआ शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार हुए। जबकि दो लोग भागने में सफल रहे। गुप्त सूचना के आधार पर संदेश थाना कि पुलिस बल तीर्थकॉल बांध से पूरब सोन नदी में पहुंची। जहां कई लोग बैठकर शराब पी व पिला रहे थे। पुलिस गाड़ी को देखते कई शराब पियक्कड़ व दो तस्कर भाग निकले। पुलिस बल के सिपाहियों ने दौड़कर तीन शराब तस्कर हरेंद्र चौबे संदेश, कृष्णा यादव खुटियारी, लक्षमण शर्मा संदेश शराब तस्कर व एक तीर्थकॉल गांव के शिवधारी प्रसाद शराब पियक्कड़ को पुलिस ने पकड़ लिया। कड़ाई से पूछने पर तीनों ने पुलिस को जर्किन में शराब रखने की बात बताई। पुलिस 60 लीटर महुआ शराब के साथ तीन तस्कर व एक पियक्कड़ को पकड़ लिया। चारो को पकड़कर पुलिस संदेश थाना ले आए। केस दर्ज कर जेल भेजा गया।

हुंडई कार के साथ तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

Image
 सिहेक्ट  मीडिया संदेश से अरुण कुमार ओझा की खास खबर::   सिहेक्ट मीडिया:: दस किलो गांजा व कार समेत बलिया जिला के तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए। तीनो पर केस दर्ज कर जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार कि रात संदेश थाना कि पुलिस गस्ती दल तीर्थकॉल बांध के समीप थी। किसी ने हुंडई कार में गांजा लेकर दलेलगंज की तरफ जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस दल कार का पीछा किया। पुलिस गाड़ी को देखते कार चालक तेजी से भागने लगा। मध्य विद्यालय संदेश से आगे जाकर कार सड़क छोड़ खेत में उतर गया। गाड़ी रुकते उसमें बैठे तीन लोग इधर उधर भागने लगे। जिसको पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। तीनों पकड़ाए व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम अमरेश कुमार पिता मुन्ना सिंह ग्राम पोस्ट चकिया, थाना वैरिया, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश, दूसरा धीरज कुमार पिता जितेंद्र सिंह ग्राम करन छपरा, थाना डोकटी, जिला बलिया उत्तर प्रदेश तीसरा शत्रुघ्न प्रसाद पिता मुन्ना प्रसाद तुरहा, ग्राम सोनवर्षा थाना तुरैया जिला बलिया उत्तर प्रदेश बताया। गाड़ी कि तलाशी लेने पर डिक्की के कम्बल में लपेटा हुआ  पांच पैकेट गांजा कुल 10 किलो पाया गया। तीनों तस्कर गांजा

रास्ते को लेकर दो पक्षों में मार पीट ,तीन जख्मी।

Image
सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर से अरुण कुमार ओझा की  खास खबर:- सिहेक्ट मीडिया ::  स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के फुलाड़ी गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडा से मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग जख्मी हुए। इलाज रेफरल अस्पताल संदेश में कराया गया। इसके बाद संदेश थाना को आवेदन देकर दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। संदेश थाना को दिए आवेदन में प्रथम पक्ष के रविनेश कुमार ने लिखा है कि मैं घर में दिल्ली जाने के लिए तैयार हो रहा था, तब तक बाहर शोरगुल शुरू हो गया। देखने के लिए घर से बाहर निकला तो देखा बाहर कुछ लोग रास्ते में हुई कीचड़ में ईंट का टुकड़ा बिछा रहे थे।  दूसरे पक्ष के उमेश महतो अपना खेत बताते हुए ईंट बिछाने से माना कर रहे थे। मैंने उमेश महतो से कहा कि आप अपने खेत में तार बांध दिए हैं, तो फिर इस रास्ते से मतलब क्या है? इसपर दूसरे पक्ष के कबीर कुमार,पुष्कर नारायण,रौशन कुमार तीनो पिता उमेश महतो, उमेश महतो पिता स्व जगदीप महतो व मुरली  कुमार पिता भोला उर्फ शिवानन्द महतो हाथ में डंडा पिस्टल के साथ आए व लाठी डंडा से मारपीट

थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी संयुक्त रूप से करते है समस्यायों का समाधान।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।       सिहेक्ट मीडिया  :; भोजपुर जिला के साथ थाना में अंचलाधिकारी स्नेही सोनल एवं ए, एस आई उमेश सिंह, अंचल सी, आई शौकत अली अंसारी एवं राजस्व कर्मचारी कुमार ओम प्रकाश ने सहार थाना में जनता दरबार लगाकर लोगों के समस्या को सुने । और अंचलाधिकारी स्नेही सोनल ने सिहेक्ट मीडिया सीएम इंडिया टीवी सीने आजकल के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताई  की लक्ष्मण चौधरी , ,राम बहादुर राय , हरीनारायण राम , हरिनंदन राम, लाल मोहर् राम, रामधनी पासवान, सभी ग्राम कोरनडिहरी एवं मथुरा प्रसाद अकेला, ग्राम -सहार , धर्मेंद्र महतो, ग्राम-बरुही निवासी के समस्या को सुना गया ।

तीसरी लहर की आशंका से सभ डरे हुए हैं छात्र।,

Image
 सिहेक्ट मिडिया पटना से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।                                                                   स्कूल तो खुल गये लेकिन तीसरी लहर की आशंका से सभ डरे हुए हैं छात्र।, पटना के स्कूलों ने जारी की गाइडलाइन     PATNA : कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद राज्य सरकार ने भले ही स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया हो लेकिन इसके बावजूद तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्कूल डरे हुए हैं। स्कूलों ने अपने यहां आने वाले बच्चों के अभिभावकों को अब नई गाइडलाइन दी है। स्कूलों ने अभिभावकों को निर्देश दिया है कि बच्चे को प्लास्टिक के टिफिन में लंच देकर नहीं भेजें, बल्कि लंच स्टील टिफिन में दें। स्कूल बैग में हैंड सेनेटाइजर जरूर डालें। बच्चे को अन्य बच्चे से गले मिलना, हाथ मिलाने से मना करें। साथ में लंच करने से मना करें।  संक्रमण की आशंका को देखते हुए स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिभावकों को दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कई स्कूलों में एक से पांचवीं तक के बच्चे को कोरोना से बचाने के लिए गाइडलाइन जारी की गयी है। स्कूल भेजने से पहले अभिभावक किन बातों का ख्याल रखें, इसकी जानकारी स्कूल प्रश

सपना चौधरी व रेणुका पंवार की जुगलबन्दी सोशल मीडिया में धमाल मचा रही है।

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से राजेश चौहान की ख़ास खबर:: जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना गुम घाघरा राव इंद्रजीत सिंह की कंपनी रांझा म्यूजिक रिलीज हो गया है। और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। खास बात से है कि जहां ये गाना सपना चौधरी पर फ‍िल्‍माया गया है, वहीं इस गाने को रेणुका पंवार ने आवाज दी है। सपना चौधरी जहां हरियाणा की डांसिंग क्‍वीन हैं, वहीं रेणुका पंवार सिंगिंग क्‍वीन हैं। दोनों की जुगलबंदी ने इस गाने को शानदार बना दिया है। सपना चौधरी के साथ इस गाने में केडी नजर आ रहे हैं। इस गाने को बेहद खूबसूरती के साथ फ‍िल्‍माया गया है। बोल राकेश मजरिया के हैं जबकि म्‍यूजिक अमन जाजी का है। और राव इंदरजीत सिंह ने गाने को प्रोड्यूस किया है। इस गाने को अब तक 10 लाख 67 हजार से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं।

कौन-कौन मुखिया और उप मुखिया नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

Image
 सिहेक्ट मिडिया पटना से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।                                                             पंचायती राज चुनाव :- कौन-कौन मुखिया और उप मुखिया नहीं लड़ पाएंगे चुनाव,   पटना. बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घोषणा हो गयी है. इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला किया है। अब कदाचार के आरोप में पद से हटाए गए। मुखिया और उप मुखिया 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. ऐसे लोग अगर नामांकन करते भी हैं। तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा । राज्‍य निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 के तहत जिन मुखिया और उप मुखिया पर पदों के दुरुपयोग का आरोप लगा है, प्रमंडलीय आयुक्त अथवा राज्य सरकार द्वारा पद से हटाए गए हों तथा सक्षम प्राधिकार अथवा न्यायालय द्वारा इसे स्थगित या रद्द नहीं किया गया हो, वे पद से हटाए जाने की तिथि से 5 साल तक पंचायत चुनाव में उम्मीदवार नहीं हो सकेंगे. वहीं, आयोग की ओर से यह स्पस्ट किया गया है कि पंचायत चुनाव में आंगनबाड़ी सेविका, साक्षरता अभियान, विशेष शिक्षा केंद्रों में मानदेय पर कार्यरत अनुदेशक, पंचायत के अधीन

चिलहर गांव के बधार में मृत शव मिलने से इलाके में सनसनी।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर अजीमाबाद से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।        सिहेक्ट मीडिया :: अजीमाबाद- स्थानीय थाना क्षेत्र के चिल्हर निवासी नेमुलाल राम पिता जिराखन राम माले नेता का शव चिल्हर बधार मे मिला। सूत्रों के जानकारी के अनुसार मंगलवार से लापता व्यक्ति का शव शुक्रवार को सुबह में  मिला। सूचना मिलते ही अजीमाबाद थानाध्यक्ष अंशु कुमारी अपने दल बल के साथ मृतक के शव के पास पहुंची ।शव मिलते ही ग्रामीण  आक्रोशित होकर स्टेट हाईवे रोड पर मृतक का शव अजीमाबाद बाजार पर रखकर रोड जाम किया । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। स्टेट हाईवे रोड को लगभग 5 घंटा तक जाम किया गया ।इसी बीच अगियाॅव  विधायक मनोज मंजिल सहित ,अगियाॅव इंस्पेक्टर नागेश्वर यादव ,पिरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद एवं अगियाव सीओ चंद्रशेखर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे । ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया गया।  एवं अजीमाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसका कांड संख्या 50 /21 है। इसी बीच कुछ बात विवाद ग्रामीण और प्रशासन के बीच हुआ । अजीमाबाद थानाध्यक्ष अंशु कुमारी ने सिहेक्ट मीडिया सीएम इंडिया टीवी सीने आजकल के प्रभारी विनकटे

कार्य में लपरवाही के गंभीर आरोप लगने पर गए सस्पेंड किये गये आरा सदर अंचलाधिकारी प्रवीण ।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर आरा से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट । सिहेक्ट मीडिया  : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है जहां सीओ को सस्पेंड किया गया है। कार्य में लापरवाही को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आरा अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार पांडेय को सस्पेंड किया है।  *    कार्य में लपरवाही के गंभीर आरोप लगने पर गए सस्पेंड किये गये आरा सदर अंचलाधिकारी प्रवीण ।  विगत सूत्रों से पता चला था कि बगैर अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने, समीक्षात्मक बैठक संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने, कार्य में रुचि नहीं लेने, दाखिल खारिज वादों को लंबित रखने, बकरीद पर्व के मौके पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु निर्गत जिला संयुक्त आदेश में दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करने,अनुपस्थित रहने, सरकारी और निजी मोबाइल बंद रखने जैसे कई गम्भीर आरोप आरा सदर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार पांडेय पर है। सिहेक्ट मिडिया भोजपुर आरा से विनकटेश शर्मा के रिपोर्ट ।

संन्देश प्रखंड के अंतर्गत कोरी गांव के क्षेत्र में कोई भी सरकारी योजनाओ का लाभ नही।

 सिहेक्ट मीडिया संन्देश से अरुण कुमार ओझा की खास खबर ::  संदेश स्थानीय संदेश प्रखंड स्थित कोरी गांव में सड़क, स्वास्थ्य व पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं। गांव निवासी व भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, ग्रामीण राजेश यादव, दीपक कुमार, राम जान मियां, अरुण कुमार ,सत्येंद्र यादव, शहजाद आलम ने बताया  पवना - संदेश, कोरी से कमरियाँ गांव जाने वाली सड़क की स्थिति जर्जर है। पवना संदेश सड़क पर कोरी गांव में सड़क गड्ढा हो गया है। जिसके चलते सड़क पर चलने वाली सवारी गाड़ी बस, टेम्पू, जीप, कार, ट्रक मोटरसाइकिल की बात कौन करे? लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मालूम हो गांव में पांच आहार है। जिसको स्थानीय लोगों ने कब्जा कर लिया है। आहार में मिट्टी भरने से आहार का पानी सड़क पर फैल गया है। जिसके चलते गांव से लेकर बाज़ार में कीचड़ भर गया है। कोरी से रामासाढ़, पिंजरोई, पठखौलीया, कमरियाँ गांव के सड़क में कहीं गड्ढा है, तो कही सड़क पर पिछले कई वर्षों से पत्थर के बड़े टुकड़े बिछाए गए हैं। इसके लिए कई बार स्थानीय सांसद, विधायक को अर्जी लगाई गई है। जब चुनाव नजदीक आता है। नेता आकर केवल आ

''भारतीय समता अवार्ड -2021'' से सम्मानित हुए ट्रू मीडिया के प्रधान संपादक।

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से ट्रू मीडिया की खास खबर:- सिहेक्ट मीडिया ::-दिल्ली। भारतीय समता समाज की ओर से स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 25 अगस्त को नई दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में "समता अवार्ड -2021" समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पूर्व सांसद और परिसंघ के अध्यक्ष डॉ. उदित राज मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतो में देश और समाज के लिए विशेष कार्य करने वालों को "समता अवार्ड 2021" देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति को साहित्य, कला, संस्कृति एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने व साहित्य, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्ति विशेष के व्यक्तित्व -कृतित्व पर केंद्रित विशेषांक प्रकाशित करने पर भारतीय समता 2021 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. उदितराज की उपस्थिति में  भारतीय समता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीराम तोमर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के कोने -कोने से 50 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को जो मीडियाकर्मी, अभिनेता-अभिनेत्री, मॉडल, शिक्

सांसद सतीश दुबे के पिता का निधन।

Image
  सिहेक्ट मीडिया : नई दिल्ली, 25 अगस्त 2021 (एजेंसी)| भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश चंद्र दुबे के पिता श्री इंद्रजीत दुबे का आज रात आगरा लखनऊ मार्ग पर निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे ।  पारिवारिक सूत्रों के अनुसार दिवंगत दुबे के परिवार में तीन पुत्रों सर्वश्री अशोक दुबे , प्रदीप दुबे एवं सांसद सतीश दुबे तथा एक पुत्री मीना देवी का भरा पूरा परिवार है। वह पिछले कई दिनों से मेंदांता गुड़गांव में भर्ती थे । उन्हें वापस पैतृक गांव बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के हरसरी ले जाया जा रहा था । रास्ते में ही उनका निधन हो गया । उनका अंतिम संस्कार कल गांव में किया जाएगा । एल. एस।

छापेमारी के दौरान एक देशी पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।       सिहेक्ट मीडिया ::  भोजपुर जिला के सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव के शशि भूषण  सिंह पिता देवराज सिंह ग्राम एकवारी निवासी है। अपने भतीजा निरेन कुमार सिंह स्वर्गीय बृजभूषण सिंह पर आर्म्स एक्ट केस दर्ज कर सहार थाना के ए आई दिनेश्वर पाठक, ए एस आई उमेश सिंह ,ए एस आई जाकिर हुसैन, ने छापामारी कर निरेन कुमार को देसी पिस्टल  एवं 20 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसआई दिनेश्वर पाठक ने सिहेक्ट मीडिया सीएम इंडिया टीवी सीने आज कल के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताया। निरेन कुमार को गिरफ्तार कर जेल  भेज दिया गया।

सहार में बीपीएल परिवार को भारत गैस कनेक्सन दिया गया।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।      सहार में बीपीएल परिवार को भारत गैस कनेक्सन दिया   सिहेक्ट मीडिया:: भोजपुर जिला के सहार प्रखंड अंतर्गत कोरन डिहरी पंचायत में सुधीर भारत गैस ग्रामीण वितरक एकवारी , प्रोपराइटर- सुधीर सिंह ने कोरन डिहरी में कैम्प लगाकर भारत गैस बीपीएल परिवार को वितरण किया। भावी मुखिया राम सुभग सिंह एवं  पैक्स अध्यक्ष रंजय कुमार की उपस्थिति में गैस का वितरण हुआ । लाभुक सुशीला देवी, रेहाना खातून, मरियम खातून, बसंती देवी, हुस्ना बानो, अंजू देवी ,पुष्पा देवी इत्यादि।  सुधीर भारत गैस ग्रामीण वितरक एकवारी ने सिहेक्ट मीडिया सीएम इंडिया टीवी सीने आजकल के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताया कि करीब  50 से 60 बीपीएल परिवार का आवेदन हमारे पास पहुंचा है। हम सभी को 10 दिन के अंदर गैस कनेक्शन दे देंगे।

मृतक के आश्रितों को मिला 4,23000 का चेक

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।      सिहेक्ट मीडिया ::      भोजपुर जिला के सहार प्रखंड क्षेत्र में गुलजारपुर के समीप मोटरसाइकिल एवं पीक अप के टक्कर में बिटू कुमार पिता बीरेंद्र राय के मृत्यु हो गई थी। आज सुबह 5 बजे से आरा सहार मुख्य मार्ग करीब 10 बजे तक जाम रहा ।अंचलाधिकारी स्नेही सोनल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी ने मृतक के आश्रितों को 4,23,000  चेक देकर रोड पर किये गए जाम को  हटवाया ।

स्टूडियो खुलने से स्थानीय प्रतिभाओं को होगा भरपूर फायदा

Image
* रिकॉर्डिंग स्टूडियो की हुई शुरुआत, गरीब प्रतिभाओं को मिलेगा बल *रिकॉर्डिंग स्टूडियो की हुई शुरुआत, ग्रामीण प्रतिभाओ व कलाकारों  को मिलेगा प्लेटफार्म *रिकॉर्डिंग स्टूडियो की हुई शुरुआत, सुदूर क्षेत्र के कलाकारों को होगा फायदा सिहेक्ट मीडिया पटना ::गायघाट/ मुजफ्फरपुर : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत भुसरा चौक, कटरा रोड मुजफ्फरपुर में सोमवार को गरीब, प्रतिभावान कलाकारों को निखारने एवं धरातल ओर अपनी पहचान बनाने को लेकर उमा फिल्म्स द्वारा एक ऑडियो-वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो की शुरुआत की गई। इस मौके पर पहुँचे गायक सौरभ कुमार, संगीतकार मुकेश नंदन, फ़िल्म पीआरओ कुन्दन कुमार ने बताया कि स्टूडियो खुलने से स्थानीय प्रतिभाओं को भरपूर फायदा होगा। वे अपनी कला को नया मुकाम दे पाएंगे। वहीं संचालक उमाकांत सिंह ने बताया की स्थानीय कलाकारों में भरपूर प्रतिभा होने के बाबजूद उन्हें कोई प्लेटफार्म नही मिल पा रहा था।  एक कलाकार होने के नाते यह बात चुभती थी जिसका प्रतिफल ही है कि आज इस स्टूडियो की शुरुआत हुई है। मुख्य अतिथि कटरा प्रखण्ड प्रमुख रामबाबू सिंह ने कहा की कला, संस्कृति को ध्यान में रखते हुए शार्ट फिल्मो ए

वैक्सिनेशन में अनियमितता से ग्रामीण परेशान

Image
सिहेक्ट मीडिया संन्देश से अरुण कुमार ओझा की खास खबर।  सिहेक्ट मीडिया संदेश ::स्थानीय मॉडल उच्च विद्यालय संदेश में कोरोना वैक्सीन टीका लगवाने के लिए महिलाओं की लंबी भीड़ लगी रही। विद्यालय के बरामदे में लाइन लगने की जगह धक्का मुक्की हो रहा था। महिला गार्ड रास्ता रोक  एक समूह में महिलाओं को वैक्सीन दिलाने के लिए अंदर भेज रही थी। जिसके चलते वैक्सीन लेने आई महिलाओ की भीड़ लगी थी। इस भीड़ में महिलाएं वगैर मास्क लगाए वगैर सोशल डिस्टेंस के धज्जियां उड़ाई जा रही थी। इस भीड़ के चलते पीछे आई महिलाओं का नम्बर आगे व आगे आई कमजोर महिलाओ का नम्बर पीछे हो रहा था। महुली गांव से आई महिला लीलावती देवी ने बताया महिला गार्ड एक बार में 25 से तीस लोगों को वैक्सीन टिका लगवाने के लिए छोड़ती है।  भटौली गांव कि लालती देवी, लक्ष्मीणा देवी ने बताया हम दोनों 8 बजे से लाइन में हैं चार घण्टा बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। मेरे पिछे आई कई महिला वैक्सीन लेकर चली गयी। वृद्ध महिला मनोरमा देवी ने बताया चालीस रुपया भाड़ा लगाकर चार बार से आ रही हूं। आज भी वैक्सीन का टीका लगेगा या नहीं कुछ पता नहीं है। अस्पताल के प्रबंधक शिव शंकर कुम

केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह को लोगो ने किया भव्य स्वागत।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।       सिहेक्ट मीडिया :: भोजपुर जिला के सहार सोन नदी पुल पर केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए करीब 1000 लोगों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद केंद्रीय मंत्री ने खैरा में प्रवेश किये ।  जहां पर युवा प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ,युवा प्रदेश महासचिव चांद रिजवी, एवं सुनील पाठक, प्रदेश सचिव अंशु सिग्रीवाल, प्रखंड प्रवक्ता अमरेंद्र मिश्र ,युवा अध्यक्ष सहार अजय रजक ,शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय यादव, जदयू नेता चंद्रकांत कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कलावती देवी, विजेंद्र यादव ने केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आर सी पी सिंह को फूल मालाओं के साथ स्वागत किए।  सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा

शालू सैनी करेगी बॉलीवुड फिल्म "तुमसे प्यारा कौन है" में अभिनय

Image
      सिहेक्ट मीडिया   ::    सहारनपुर  के मध्यबर्गी परिवार में जन्मी शालू सैनी  का बचपन से ही बॉलीवुड जाने का  सपना रहा है । वो  भी जोहरा बेगम,कमलजीत,  दिव्या भारती की  तरह सहारनपुर का नाम रोशन करना चाहती है ।शालू सैनी  मेरठ में पढ़ाई के साथ साथ फिल्म में काम पाने की तलाश में हरियाणा,उत्तर प्रदेश और दिल्ली के प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन देती रही है।सभी प्रोडक्शन हाउस में  सिर्फ  आश्वासन  ही मिलते  रहे। लेकिन शालू सैनी ने हिम्मत नहीं हारी।  कई लोगों ने उसे सांग के वीडियो के लिए बुलाया जब काम के लिए  मिली तो लोग स्पोर्टिंग आर्टिस्ट के काम के लिए बोलने लगे। लेकिन शालू सैनी ने अपनी हिम्मत को बरकर रखा ।कई लड़कियों ने उसका मजाक बनाते हुए उसे छोटे मोटे काम करने की सलाह दी । शालू कई नार्थ उत्तर प्रदेश के चर्चित एक्टर के प्रोडक्शन में  भी  गई ।उनसे मिली पर छोटे रोल करने की सलाह दी लेकिन वह शूटिंग छोड़कर वापिस घर आ गई, पर हिम्मत नहीँ छोड़ी। एक दिन किसी आर्टिस्ट उसे पारस फिल्मस मीडिया प्रा०लि० के डायरेक्टर पदमसिंह पारस से मिलने की सलाह दी बताया कि पदमसिंह पारस  बड़ी हिंदी मूवी बना रहे हैं तुम मिलो शायद आ

कल्याण सिंह सर्व समाज के नेता थे : सांसद दुबे

Image
 कल्याण सिंह सर्व समाज के नेता थे : सांसद दुबे  सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली,22 अगस्त 2021(एजेंसी)।भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड सांसद सतीश चंद्र दुबे ने आज कहा कि भारत हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहा है और उसके समर्थक कट्टरपंथियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है।ऐसे तत्वों को देश छोड़ देना चाहिए।  श्री दुबे ने यह बात "यूनाइटेड बुलेटिन"को दिए एक इन्टरव्यू के दौरान में कही।उन्होंने सपा के एक सांसद एवं सुश्री महबूबा मुफ्ती के तालिबान के समर्थन में हाल में दिए गए वयान को घोर आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में ही संभव है,क्योकि यहां बोलने की आजादी है।वैसे भारत सदैव आतंकवाद के खिलाफ रहा है और तालिवान एक आतंकवादी संगठन है।  भाजपा के सांसद श्री दुबे ने कहा कि तालिवान जैसे संगठनों के हिमायती कट्टरपंथियों को देश छोड़ देना चाहिए अन्यथा यहां उन्हें देश के संविधान एवं कानून के अनुरूप रहना होगा।  राज्यसभा सांसद ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि दिवंगत श्री कल्याण सिंह समाज के सभी वर्गों के सर्वमान्य नेता थे।उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रसस्त करने के

पिकअप वैन और मोटर साइकील टक्कर में एक कि मौत।

Image
   सिहेक्ट मीडिया:: भोजपुर जिला के सहार थाना क्षेत्र के गुलजारपुर के समीप मोटरसाइकिल एवं पीक अप के आमने-सामने टक्कर में बिट्टू कुमार पिता वीरेंद्र राय ग्राम दुल्लम चक निवासी के मौत हो गई । बंता दे कि एक्सीडेंट होने के सूचना मिलते ही सहार थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। एवं बिट्टू कुमार को सहार पीएचसी में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । यह जानकारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सिहेक्ट मीडिया सीएम इंडिया टीवी सीने आजकल के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताएं। के बिट्टू कुमार पिता बिरेंद्र राय ग्राम दुल्लम चक निवासी को पीएचसी के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी। सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।

शराब तस्करी को लेकर संदेश थाना ने चलाया छापेमारी अभियान

Image
 शराब तस्करी को लेकर संदेश थाना ने चलाया छापेमारी अभियान । सिहेक्ट मीडिया :: संदेश अवैध शराब तस्करी को लेकर संदेश थाना पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए , जावां महुआ पास व शराब बनाने का उपकरण को नष्ट किया गया। मिली जानकारी के अनुसार संदेश थाना की पुलिस नारायणपुर सरीपुर गांव के सोन नदी किनारे पहुंची। जहाँ शराब बनाने का काम चल रहा था।पुलिस को देखते शराब तस्कर भागने में सफल रहे। वही पुलिस शराब बनाने के कई उपकरण सहित जांवन महुआ का पास ड्रामा को नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया शराब व बालू को लेकर लागातार छापेमारी चलता रहेगा। ऐसे में सभी शराब व बालू का अवैध धंधा करने वाले कारोबारी बख्से नहीं जाएंगे।