Posts

Showing posts from January, 2019

धर्मेंद्र को किसी 'अपने' ने दिया धोखा, इमोशनल हो सोशल मीडिया में बयां किया दर्द

Image
मुबई। हिंदी सिनेमा के पर्दे पर अपने तेवरों से छक्के छुड़ाने वाले गरम धरम असल में बहुत इमोशनल व्यक्ति हैं। पुरानी बातों को याद करके वो अक्सर भावुक हो जाते हैं। कभी पुराने साथियों को याद करते हैं तो कभी पुराने दिनों को। ऐसी ही एक याद ने धर्मेंद्र को भावुक कर दिया है, जो उनके करियर के शुरुआती दिनों से जुड़ी है। धर्मेंद्र ने अपनी पहली कार की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह मेहंदी रंग की फियेट कार है। कार के आगे धर्मेंद्र बैठे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। इस तस्वीर के बारे में धर्मेंद्र लिखते हैं- ''माय ग्रीन बेबी, मेरे जीवन की पहली लग्ज़री, जो मेरे लोगों की ज़रूरत बन गयी थी। यह 55 सालों तक हज़ारों मील दौड़ी। जब वो बीमार पड़ी तो मैं अपने फार्महाउस ले गया। मैं उसे पहले की तरह देखना चाहता था, ख़ूबसूरत बेबी। एक बेहद भरोसेमंद शख़्स मुझसे सरप्राइज़ करने का वादा करके इसे पुणे ले गया। लेकिन महीनों बीत गये हैं, वो अभी भी कहीं पड़ी होगी... किसी गैरेज में। मुझे इसकी बहुत याद आती है।'' इसके बाद धर्मेंद्र ने एक शेर लिखकर अपना दर्द बयां किया है- ''जिस पे जी जान से एतबार किया, भरोस

Ind vs NZ: भारतीय टीम के लिए बल्लेबाज़ी कर रहा था ये खिलाड़ी, मिल गई ये बुरी खबर

Image
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक भारतीय खिलाड़ी को बुरी खबर मिली। अंबाती रायुडू जब तीसरे वनडे मैच में बल्लेबाज़ी के लिए उतरे उसी दौरान ये खबर आई कि ICC ने अंबाती रायुडू को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है। रायुडू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में गेंदबाज़ी की थी। रायुडू के गेंदबाज़ी एक्शन को संदिग्ध पाए जाने के बाद उन्हें 14 दिन के अंदर फिर से अपने गेंदबाज़ी एक्शन का टेस्ट देना था, जो उन्होंने दिया और उसकी रिपोर्ट आने के बाद अब ICC ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी करने से निलंबित कर दिया है। आइसीसी ने रायुडू पर 4.2 नियम के मुताबिक तत्काल प्रभाव से गेंदबाज़ी पर रोक लगा दी है। हालांकि रायुडू बीसीसीआइ की सहमति से घरेलू क्रिकेट में गेंदबाज़ी कर सकते हैं। अंपायर्स ने रायुडू के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की थी। रायुडू पार्टटाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। रायुडू को अब 14 दिनों के अंदर अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट करवाना था। रायुडू नए तरह के एक्शन से गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने

अयोध्‍या विवादित स्‍थल : महज 0.313 एकड़ भूमि पर अटक गया केस, जानें- क्‍या है पूरा मामला

Image
  केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि अयोध्या में जो गैर विवादित भूमि है, उसे रामजन्मभूमि न्यास को वापस सौंप दिया जाए। सरकार की ओर से कहा गया है कि विवादित भूमि सुप्रीम कोर्ट अपने पास रखे। आखिर क्‍या है विवादित भूमि का खेल। केंद्र सरकार की क्‍या है इसमें दिलचस्‍पी। 0.313 एकड़ जमीन पर फंसा पेच अयोध्या में विवादित जमीन के आस-पास करीब 70 एकड़ जमीन केंद्र सरकार के पास है। इसमें 2.77 एकड़ की जमीन पर इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने अपना फैसला सुनाया था। दरअसल, जिस भूमि पर विवाद है वह जमीन महज 0.313 एकड़ है। 1993 में सुप्रीम कोर्ट ने इस भूमि पर स्टे लगाया था और किसी भी तरह के क्रियाकलाप पर रोग लगा दी थी। क्‍या है इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला 1991 में उत्तर प्रदेश की कल्याण सरकार ने विवादित ढांचे के आस-पास की 2.77 एकड़ भूमि को अपने अधिकार में ले लिया था। इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने 30 सितंबर 2010 को 2.77 एकड़ जमीन के मालिकाना हक को लेकर फैसला सुनाया था। यह भूमि तीन पक्षों- सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला में बराबर बांट दी गई थी। हिंदू एक्ट के त

मुश्ताक खान व सुनील पाल फिल्म ‘प्यार का व्यापार के लिए अनुबंधित

Image
गत दिनों जाने-माने अभिनेता मुश्ताक खान व चर्चित कॉमेडियन सुनील पाल को अचीव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही हिन्दी फिल्म 'प्यार का व्यापार में अहम भूमिकायें निभाने हेतु साइन किया गया। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक तरुण मोहम्मद तथा निर्माता हैं कैलाश। सह–निर्माता राहुल एवं संगीतकार द्रोण। इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार हैं क्रिक तंवर, राहुल बिसरवाल तथा सपना मलिक । अन्य कलाकारों तथा तकनीशियनों का चयन जारी है। इस फिल्म की शूटिंग आगामी मार्च 2019 से क्रमशः गुड़गांव, दिल्ली व मुंबई की खूबसूरत लोकेशनों के साथ-साथ कश्मीर व लेह-लद्दाख में की जाएगी। फिल्म के लेखक-निर्देशक तरुण मोहम्मद ने बताया कि फिल्म 'प्यार का व्यापार' की कहानी हरियाणा के फरीदाबाद शहर में घटित एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो तीन जवान लड़के-लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इन तीनों के बीच प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता पनप जाता है और प्यार का सिलसिला चलने लगता है। लेकिन जब लड़कों के एकाउण्ट्स खाली होने लगते हैं, तब उन्हें पता चलता है कि मासूम सी दिखने वाली ये लड़कियां प्यार नहीं, बल्कि प्यार का व्यापार कर रही हैं। यह ए

‘डोक्याला शाॅट’चा भन्नाट टिझर प्रदर्शित

Image
मराठी सिनेसृष्टीला एकाहून एक सुपरहिट चित्रपट देणारे 'अ व्हिवा इनएन प्रॉडक्शन' आता लवकरच शिवकुमार पार्थसारथी दिग्दर्शित 'डोक्याला शॉट' हा भन्नाट चित्रपट घेऊन येत आहे. नुकताच या चित्रपटाचा टिझर सोशल मीडियावर रिलीज झाला आहे. यात गणेश पंडित, सुव्रत जोशी आणि प्राजक्ता माळीच्या लग्नाबद्दल बोलताना दिसत आहेत. यावरून हा सिनेमा मैत्री, प्रेम, लग्न या विषयवार आधारित आहे, याचा अंदाज येतो. त्यातही दोन भिन्न भाषिक लग्न करणार असल्याने मित्रांना वेगळीच चिंता सतावत असल्याचेही टिझरमध्ये दिसत आहे. तरूण पिढीला लग्नाच्या आधी आणि नंतर वाटणारी भीती, हुरहूर, तणाव, जबाबदारी याचे दर्शन या टिझरमधून घडत आहे. तरुणांची ही स्थिती दिग्दर्शकाने अतिशय रंजक आणि मार्मिक पद्धतीने प्रेक्षकांसमोर आणण्याचा प्रामाणिक प्रयत्न केला आहे. ज्यांचे लग्न होणार आहे आणि ज्यांचे लग्न झाले आहे, अशा प्रत्येक जोडप्याला हा चित्रपट स्वानुभवाची जाणीव करून देईल. याआधीही 'लग्न आणि मैत्री’ या विषयावर अनेक चित्रपट येऊन गेले. मात्र हा चित्रपट प्रेक्षकांच्या डोक्याला नक्कीच शॉट देईल. उत्तुंग हितेंद्र ठाकूर निर्मित आणि सुमन साहू

प्रेमवीरांची 'दांडी गुल'

Image
प्रेमावर आधारित असलेल्या 'प्रेमवारी' या चित्रपटाचे एक धमाल असे 'दांडी गुल' गाणे प्रदर्शित झाले आहे. उडत्या चालीचे हे गाणे अमितराज, आदित्य पाटेकर आणि हर्षवर्धन वावरे यांनी स्वरबद्ध केले असून अमितराज यांनी संगीतबद्ध केले आहे. 'कितीबी घासली नशिबाने ठासली सक्सेस देतया हूल' असे हटके शब्द एकत्रित गुंफून हे गाणं गुरु ठाकूर यांनी शब्दबद्ध केले आहे. इंजिनीरिंगला शिकणारी ही मुलं हॉस्टेल मध्ये राहताना जी काय मजा मस्ती करतात त्याचे अचूक चित्रण या गाण्यात करण्यात आले आहे. कॉलेज जीवनातील आणि ते पण हॉस्टेल मध्ये राहत असताना केली जाणार धमाल या गाण्यात दिसून येत आहे. या  गाण्याचे  सुजित कुमार यांनी नृत्यदिग्दर्शन केले आहे.   'दांडी गुल' हे गाणं कोपरगाव येथील संजीवनी कॉलेज मध्ये शूट झाले आहे. तसेच गाण्याचा काही भाग त्रंबकेश्वर येथे सुद्धा शूट झाला. हे गाणं चित्रित करताना चित्रपटाच्या टीमला पावसाचा खूप अडथळा येत होता. जेव्हा जेव्हा गाणं शूट करण्यासाठी टीम कॅमेऱ्यासह तयार व्हायची नेमका तेव्हाच पाऊस सुरु व्हायचा आणि जेव्हा  टीम कॅमेऱ्यासह गाडीत बसायचे तेव्हा पाऊस थांबायचा अस

अपनी फिल्‍म ‘राज तिलक’ का फर्स्ट लुक देख गदगद हुए कल्‍लू

Image
युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्‍लू की मोस्‍ट अवेटेड भोजपुरी फिल्‍म ‘राज तिलक’ का फर्स्‍ट लुक आउट हो गया है, जिसे देखकर कल्‍लू गदगद हैं। उनकी मानें तो फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक उन्‍हें बेहद पसंद आया है। कल्‍लू ने कहा कि ‘राज तिलक’, सामाजिक, राजनीतिक और पारिवारिक ड्रामा है। मेरे लिए यह फिल्‍म बेहद खास है, क्‍योंकि यह फिल्‍म इस साल की मेरी ओपनिंग फिल्‍म होगी। इसलिए मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि वे इस फिल्‍म को भर – भर कर प्‍यार दें। यकीन मानिये, य‍ह फिल्‍म आपके उम्‍मीदों पर पूरी तरह खड़ी उतरेगी। फिल्‍म में मेरे आपोजिट सोनालिका प्रसाद हैं, जिनके साथ मेरे केमेस्‍ट्री खूब जम रही है। इससे पहले कल्‍लू के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने कहा कि कल्‍लू, फिल्‍म ‘राज तिलक’ को लेकर शुरू से काफी आशान्वित रहे हैं। इसलिए जैसे ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनकी फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक आया, वे बेहद खुश हुए। अब उनको उस दिन का इंतजार है, जब फिल्‍म सिनेमाघरों में होगी। पटियाला ने बताया कि ‘राज तिलक’ 2019 में कल्‍लू की पहली फिल्‍म होगी, मगर इसके अलावा भी वे कई लाजवाब फिल्‍मों में कल्‍लू नजर आने वाले हैं। कुछ की शू

टिपिकल फैमिली ड्रामा है फिल्‍म 'राधे कृष्णा' : रितेश पांडेय

Image
भोजपुरी सिनेमा के चर्चित सिंगर – एक्‍टर रितेश पांडेय ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'राधे कृष्णा' को टिपिकल फैमली ड़्रामा बताया। उन्‍होंने कहा कि मैं इस फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटेड हूं। मुझे जब इस फिल्‍म की कहानी धर्मेंद्र सिंह ने सुनाई, तब मुझे बेहद अच्‍छा लगा और मैंने फिल्‍म के लिए हां कर दी। धर्मेंद्र सिंह ने 'राधे कष्‍णा' की कहानी लिखी है। रितेश ने बताया कि इस फिल्‍म में दोस्‍ती भी खूब देखने को मिलेगी, क्‍योंकि यह दो दोस्‍तों के भी कहानी है, जिसमें उनकी बहन के साथ कुछ अन्‍याय होता है। उसके बाद क्‍या होता है, यह फिल्‍म में पता चल जायेगा। रितेश पांडेय ने कहा कि अभी मुहूर्त हुआ है और मुझे निर्देशक राम जे पटेल ने बताया कि जल्‍द ही इस फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू होगी। तो हम सभी इसको लेकर उत्‍साहित हैं। मालूम हो कि फिल्‍म में रितेश के साथ लूलिया गर्ल निधि झा और ऋतु सिंह भी होंगी। इस बारे में रितेश ने दोनों को बेहतरीन अभिनेत्री बताया। खास कर निधि झा के बारे में कहा कि वे काफी अच्‍छी और आउटस्‍टेंडिंग हैं। उनके साथ काम करने में मजा आता है। अब तक हमने जितनी भी फिल्‍में की हैं, उसके बाद हम

उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद शहर में कल्लू और तनु श्री का रोमांस !

Image
भोजपुरिया स्टाइलिश स्टार गायक अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर भोजपुरी फिल्म ''दिल धक धक करे'' का शूटिंग आज कल उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद शहर में किया जा रहा है ,खलीलाबाद में कल्लू और तनु श्री का रोमांस जोर शोर से चल रहा है । इस फिल्म में कल्लू के साथ ब्यूटी क्वीन तनु श्री की खूबसूरत जोड़ी है और साथ खूबसूरत अदाकारा प्रियंका महाराज भी कल्लू के  साथ अपनी अदा का जलवा बिखेरते नजर आ रही है सुरभि माधव इंटरटेटमेंट व विवेक इंटरटेटमेंट के बैनर तले बन रही है फिल्म ''दिल धक धक करे'' ! इस फिल्म के फिल्म के निर्माता व निर्देशक भोजपुरी सिनेमा की छवि बदलने हेतु सम्पूर्ण पारिवारिक एवं मनोरंजन से भरपूर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्‍म की कहानी दर्शकों को बहुत आकर्षित करने वाली है। फिल्म के गीत संगीत पर भी काफी ध्यान दिया गया है, ताकि हर वर्ग के दर्शक व श्रोता पूरे परिवार के साथ फिल्म व गाने देख सकें। फिल्म के निर्माता बी. एम. राय व शिव वर्मा हैं। निर्देशक मेराज खान हैं। लेखक संतोष कश्यप व संवाद राजेश पांडेय ,संगीतकार श्याम देहाती ,गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, श्याम देहा

संजीव मिश्रा - रितेश गुप्ता की फिल्‍म ‘प्रेम तपस्‍या’ का मुहूर्त

Image
वी जी इंटरटेंमेंट प्रजेंट भोजपुरी फिल्‍म ‘प्रेम तपस्‍या’ का मुहूर्त मुंबई में संपन्‍न हो गया। फिल्म का टायटल बेहद खूबसूरत है। उम्‍मीद है कि कहानी भी उतनी ही लाजवाब होगी और दर्शकों को भी खूब पसंद आयेगी। इस फिल्म में संजीव मिश्रा और रितेश गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ! यह फिल्म एक्‍शन – रोमांटिक फिल्‍म है। मुझे उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म साल 2019 की सबसे खूबसूरत रोमांटिक फिल्‍म होने वाली है। फिल्‍म की कहानी राजेंद्र के वर्मा ने लिखी है और वही इसे डायरेक्‍ट भी कर रहे हैं। तो मुझे पूरा भरोसा है कि वे अपनी कहानी को बड़े पर्दे के कैनवास पर बखूबी उतार पायेंगे। फिल्‍म की लीड अभिनेत्री मोहिनी घोष ने कहा कि फिल्‍म ‘प्रेम तपस्‍या’ को लेकर मैं काफी उत्‍साहित हूं। इस फिल्‍म की कहानी मेरे दिल के करीब है। फिल्‍म में मैं अपना बेस्‍ट दूंगी, क्‍योंकि मेरे लिए कोई भी काम काफी अहमियत रखती है। फिल्‍म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अविनाश झा (घुंघरू जी) डीओपी हीरा सरोज, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, प्रोडक्‍शन मैनेजर शैलेंद्र सिंह व विजय मौर्या हैं। फिल्‍म के एडिटर नागेंद्र यादव ।  बी.जी.एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनान

जिले के बिहिया मेला रोड में गुरुवार की शाम अनियंत्रित बाइक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में टकरा गई

Image
आरा। जिले के बिहिया मेला रोड में गुरुवार की शाम अनियंत्रित बाइक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो का इलाज बिहिया सीएचसी में कराया गया। जहां से उन्हें आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर स्थिति में एक युवक को पटना रेफर कर दिया गया। दोनों घायल एक ही गांव के हैं तथा पेशे से ट्रक चालक बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार घायलों में धनगाई थाना क्षेत्र के दीघा निवासी रामेश्वर यादव का पुत्र विजेंद्र यादव उर्फ करिया यादव तथा गोपाल यादव का पुत्र सतीश यादव है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम विजेंद्र यादव उर्फ करिया यादव अपने गांव के मित्र सतीश यादव के साथ बिहिया बाजार करने आया था। शाम में दोनों बाइक द्वारा वापस गांव लौट रहे थे। इसी बीच बिहिया मेला रोड में उनकी बाइक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे विजेंद्र यादव एवं सतीश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलो को इलाज के लिए बिहिया सीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर रूप से जख्मी विजेंद्र यादव उर्फ करिया यादव को पटना रेफर कर दिया गया।      

आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक विकास के इस युग में जब लोग चाँद तक पहुँच रहे है

Image
आरा। आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक विकास के इस युग में जब लोग चाँद तक पहुँच रहे है,इंडिया डिजिटल हो रहा है तो आज भी समाज की एक बड़ी आबादी अंधविश्वास और भुत -प्रेत ओझा गुनी के चक्कर में किस कदर परेशान है इसका नजारा बिहिया स्थित मखदूम साहब के मजार पर लगने वाले सलाना उर्स के मौके पर देखा जा रहा है जिसके कारण यह मजार श्रद्धा के साथ साथ अन्धविश्वास का केंद्र बना हुआ है।गुरुवार को उर्स के आखिरी दिन भी देश के कोने कोने से आने वाले हर मजहब के श्रद्धालुओं में खास कर महिलाओ की तदात दर्जनों में थी जिनके बारे में कहा जाता है कि वे प्रेत बाधा से पीड़ित है।मजार परिसर तंत्र-मंत्र,भूत - प्रेत,जादू - टोना के साथ ही जटिल और असाध्य रोग से पीड़ितों से खचाखच भरा था।कथित प्रेत बाधा से पीड़ित यहां जुटी महिला खाते पीते घराने की लगी पर बातचीत के दौरान इनमे  शिक्षा का घोर आभाव दिखा।यहां कोई चिल्ला रहा था तो कोई उछल कूद रहा था।ऐसे लोग भी थे जो हिल रहे थे।कोई उल्टा सीधा आवाज निकाल रहा था।तो भुत उतारने वाले ओझा इसे डायन, किचिन,जिन्नात आदि का साया होने का नाम दे भुत भगा रहे थे। कथित प्रेत बाधा से पीड़ित लोगो की परेशानी

पंजाबी गाना ‘एक वारी हां कर दे’ को लेकर एक्‍साइटेड हैं कमाल खान और बिक्रमजीत रांझा

Image
पंजाबी गाने इन दिनों युवाओं को खूब आकर्षित करते हैं। इसी को ध्‍यान में रखकर एक्‍टर – प्रोड्यूसर कमाल खान ने आज पंजाबी अलबम के लिए एक गाना ‘एक वारी हां कर दे’ की रिकॉर्डिंग मुंबई के गोरेगांव स्थित, कृष्‍णा स्‍टूडियो में पूरी कर ली है। इस दौरान बतौर गेस्‍ट दिलीप सेन ,वि.आई.पी,इसरार अहमद और मुस्‍ताक खान भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्‍होंने ‘एक वारी हां कर दे’ की जमकर तारीफ की। वहीं, इस गाने को लेकर कमाल खान भी बेहद एक्‍साइटेड नजर आये। इस गाने को बिक्रमजीत रांझा ने गाया है और वही इसके म्‍यूजिक डायरेक्‍टर भी हैं। एस मन्नत फ़िल्म प्रस्तुत इस गाने के रिकॉर्डिंग के बाद एक्‍टर – प्रोड्यूसर कमाल खान ने दावा किया कि ‘एक वारी हां कर दे’ युवाओं को खूब पसंद आयेगी। इसकी मेकिंग में हम काफी मेहनत कर रहे हैं, ताकि ‘एक वारी हां कर दे’ रिलीज के साथ वायरल हो और लोग इसे खूब पसंद करें। बिक्रमजीत रांझा ने इस गाने को बेहद खूबसूरती से गाया है, और कंपोजिंग भी जबरदस्‍त की है। इसलिए हमारी पूरी टीम को इससे उम्‍मीदें है। जल्‍द ही हम इस गाने की औपचारिक चीजें पूरी कर रिलीज करेंगे।   कमाल खान वैसे किसी पहचान के मोहताज नहीं

फिल्म 'ठाकरे' में गूंजेंगे बालासाहेब के संवाद!!

Image
जब हिंदू ह्रदय सम्राट कुछ बोलते थे तो दुनिया सुनती थी और मानो सबकुछ ठहर सा जाता था. उनके शब्दों और उनके‌ कर्मों ने जैसे इतिहास को फिर से लिखे जाने को मजबूर किया. बालासाहेब ‌ठाकरे एक ऐसी शख़्सियत थी, जिसने हमेशा से जनसाधारण को ताक़त प्रदान की, उन्हें अपने हक़ के लिए खड़े होना सिखाया और हर उस चीज़ के ख़िलाफ़ लड़ना सिखाया जो ग़लत थी.   ऐसे में ये बताना बेहद लाज़िमी हो जाता है कि 'ठाकरे' में इस्तेमाल किए गए संवाद ख़ुद बालासाहेब के मुंह से निकले शब्द हैं. कुछ इस तरह बालासाहेब अप्रत्यक्ष रूप से इस फ़िल्म के संवाद लेखक हैं.   इस संबंध‌ में फ़िल्म के लेखक-निर्माता, 'सामना' अख़बार के संपादक और शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा, "ये बायोपिक एकदम रियल है और इसमें घटनाओं को‌ एडिट करके पेश नहीं किया गया है. इस फ़िल्म के संवाद बालासाहेब ठाकरे द्वारा दिए गए विभिन्न भाषणों से लिए गए हैं. उनके शबदों का जादू ही कुछ ऐसा था कि हमें फ़िल्म के लिए संवाद लेखक की ज़रूरत महसूस नहीं हुई. हमने उनके लफ़्ज़ों को ही फ़िल्म में भी इस्तेमाल किया है! इसके चलते अरविंद जगताप और मनोज यादव का काम काफ़ी आ

25 जनवरी को अपने नज़दीकी थिएटर में देखें ठाकरे

Image
पुणे में ठाकरे के प्रचार में, टीम ने बालासाहेब के जीवन की घटनाओं की झलक दी। बालासाहेब ठाकरे के साहस, बुद्धिमत्ता और अदम्य सच्चाई की वास्तविक कहानी को सामने रखते हुए, दहाड़ता हुआ टाइगर, जो किसी को भी डरने के लिए नहीं जाना जाता था, ठाकरे, महान राजनीतिज्ञ और शिवसेना के संस्थापक के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसे 25 जनवरी 2019 को दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना सुप्रीमो के किरदार को इतनी अच्छी तरह से चित्रित किया है कि अभिनेता को ढूंढना मुश्किल है और उनमें बालासाहेब को ढूंढना अपेक्षाकृत आसान है! ठाकरे के लिए देखें जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अमृता राव के साथ तारकीय भूमिका में शिवसेना सुप्रीमो की भूमिका निभाई है, जो समर्पित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तकनीशियनों की टीम के साथ मीनाताई ठाकरे का किरदार निभाएंगे। अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित राउटर्स एंटरटेनमेंट एलएलपी, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और कार्निवल मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, संजय राउत द्वारा प्रस्तुत, ठाकरे को दुनिया भर में 25 जनवरी, 2019 को बड़ी धूमधाम

Me Pan Sachin : शिवाजी पार्कमध्ये रंगला 'मी पण सचिन' सामना

Image
ज्या शिवाजी पार्कच्या मैदानावर आपला सगळ्यांचा लाडका 'मास्टरब्लास्टर' सचिन तेंडुलकर घडला, त्याच मैदानावर क्रिकेट खेळण्याची 'मी पण सचिन' चित्रपटाच्या टीमची असलेली इच्छा आज पूर्ण झाली. लवकरच 'मी पण सचिन' हा क्रिकेटवर आधारित चित्रपट प्रेक्षकांच्या भेटीला येत आहे.  ध्येयाने झपाटलेल्या एका महत्वाकांक्षी तरुणाची कथा या सिनेमात दाखवण्यात आली आहे. 'क्रिकेटची पंढरी' अशी ओळख असणाऱ्या लंडनच्या लॉर्ड्स मैदानावर क्रिकेट खेळण्याचे स्वप्न सिनेमातील नायक म्हणजेच स्वप्नील जोशीचे असते. त्याचे हे स्वप्न पूर्ण होते, की नाही हे जाणून घेण्यासाठी आपल्याला चित्रपट प्रदर्शित होण्याची वाट पाहावी लागेल. तत्पूर्वी या सिनेमाच्या संपूर्ण टीमने आज शिवाजी पार्कवर क्रिकेट खेळण्याचे त्यांचे स्वप्न सत्यात उतरवले आहे. ते देखील प्रकाश जाधव क्रिकेट अकॅडमीच्या विद्यार्थ्यांसोबत सामना खेळत. प्रकाश जाधव क्रिकेट अकॅडमीच्या खेळाडूंवर मात करत, त्यांनी हा अटीतटीचा सामना जिंकलासुद्धा. या वेळी दिग्दर्शक श्रेयश जाधव 'मॅन ऑफ दि मॅच' तर स्वप्नील जोशी 'सर्वोत्कृष्ट गोलंदाज' ठरला. या मॅचमध्

सेलेब्स ने बांद्रा में एक्ट्रेस अनीता कंवल डिजाइनर स्टूडियो का दौरा किया।

Image
अभिनेत्री अनीता कंवल ने बांद्रा पश्चिम में अपना डिजाइनर स्टूडियो लॉन्च किया। फिल्म और टीवी उद्योग से परिवार, दोस्त और मशहूर हस्तियां उन्हें बधाई देने और महिलाओं के परिधान के अपने नए संग्रह का पता लगाने के लिए आए थे। इस अभिनेत्री ने डिजाइनर के रूप में फैशन की दुनिया में अपने लिए एक जगह बनाई है जैसा कि उसने मनोरंजन के क्षेत्र में किया था। लगता है कि बांद्रा को एक नया स्थान मिल गया है जहाँ हर कोई फैशन की समझ रखता है और विस्तार के लिए एक आँख उनके व्यक्तित्व के अनुरूप है। स्टोर के उद्घाटन में भाग लेने वाले कुछ अतिथि थे सोराज थापर, श्रुति उल्फत, मुनीशा खटवानी, मानिनी डे, शालिनी ठाकरे, सोनाली सचदेव, दीया सिंह, सुप्रिया पिल्लकर, महेश ठाकुर, फाल्गुनी दवे और अन्य।

कैटेलिस्ट इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने 10 साल पूरे होने पर रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन

Image
नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-8 में स्थित डी.डी.ए कम्युनिटी सेंटर में संस्था कैटेलिस्ट इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने दस वर्ष पूरे होने और नववर्ष के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन कैटेलिस्ट इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर डायरेक्टर अभिषेक और एसोसिएट डायरेक्टर अंजलिका ने किया। इस आयोजन में संस्था के प्रेजिडेंट चंद्रशेखर रोनक और अमित शर्मा ने अपना पूरा योगदान दिया। इस अवसर पर संस्था के सभी बच्चें मौजूद रहें। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में बी.एस.एफ. डिप्टी कमांडर अमित कुमार ने शिरकत की। वहीं गणमान्य अतिथि के रुप में सेम्स जेम्स, उर्मिला शर्मा, रिटायर्ड करनल बजाज, सी.डब्लू.सी 7 से नरेश कुमार, राजेश कुमार, नितिन उपस्थित रहें। इस आयोजन में आए सभी गणमान्य अतिथियों का शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। इस भव्य आयोजन में संस्था के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के फाउंडर डायरेक्टर अभिषेक और एसोसिएट डायरेक्टर अंजलिका ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि उनकी संस्था पिछले दस वर्षों से महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए

गरीब और असहाय लड़कियों के लिए महल से कम नहीं स्वीट होम

Image
नई दिल्ली |  दिल्ली के नजफगढ़ में स्थित स्वीट होम एक ऐसी संस्था है, जहां पर जरूरतमंद एंव आश्रित लड़कियों को आश्रय दिया जाता है| संस्था में लड़कियों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं| यहां बच्चियों का आशियाना है, जिनकी मुस्कुराहट का ख्याल संस्था रखती है| संस्था में पांच सौ से अधिक लड़कियों की परवरिश हो चुकी है| 300  से ज्यादा लड़कियों की शादी हो चुकी है | 120 लड़कियां 18 साल की आयु के बाद बाहर ग्रुप में रहकर अपने जीवन में तरक्की कर चुकी हैं| आपको बता दें जे.जे. एक्ट केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन एक्ट 2015 के अंतर्गत रजिस्टर्ड है|                     इस संस्था की स्थापना 1996 में हुई थी |बच्चें स्कूल जाते हैं| उन्हें ट्यूशन क्लास दी जाती है| यहां पर बच्चों के तीन ग्रुप HEG, MEG और PEG डिवाइड है| जो बच्चे पढ़ाई में जैसे हैं उन्हें उसी आधार पर रखा जाता है| जो बच्चे पढ़ाई में अच्छे हैं, उन्हें HEG में और जो बच्चे पढ़ाई में उससे कम हैं, उन्हें MEG में और जो बहुत ही कमजोर में हैं, उन्हें PEG में रखा जाता है| यहां पर बच्चों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं| यहां का एक बच्चा सी.ए और डॉक्टर भी

नीति डांस स्टूडियों में बच्चों को सिखाया जाता है हुलाहुप डांस फॉम

Image
दिल्ली | दिल्ली के बाली नगर में स्थित नीति डांस स्टूडियों में बच्चों को हुलाहुप डांस की ट्रेनिंग दी जाती है| नीति डांस स्टूडियों की डायरेक्टर निति अहुजा हैं | नीति डांस स्टुडियों में पीछले 8 साल से बच्चों की ट्रेनिंग दी जा रही है| बच्चों को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का डांस सिखाने के लिए अमेरिकी यूएस डांसर जेनेफर डेने को विशेषद रूप से हायर किया गया है | नीति डांस स्टूडियों की डायरेक्टर नीति अहुजा ने कहा कि नीति डांस स्टूडियों में लड़कियों को हुलाहुप सहित क्लासिकल, हिप-हॉप, फोक इत्यादि डांस फॉम सिखाया जाता है| साथ ही कहा कि लड़कियों के प्रति समाज की रूढ़िवादी सोच को बदलना उनका मकसद है| बच्चों को डांस सिखाने वाली यूएस डांसर जेनेफर डेने कहा कि इस नीति डांस स्टूडियों में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का डांस सिखाया जाता है|

किडनैप करने व माँ सहित रेप करने की धमकी

Image
आरा। आरा शहर की आठवीं की एक छात्रा को कॉल कर गाली गलौज और रेप की धमकी दी गयी है।कॉल अमेरिका से दो तीन नम्बरो से की जा रही है।पहले एक नम्बर से कॉल आता था जिसे ब्लॉक करने के बाद दूसरे नम्बरो से कॉल कर छात्रा को किडनैप करने व माँ सहित रेप करने की धमकी दी गयी है। जिससे परेशान छात्रा के रिश्तेदार द्वारा मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

गंगा जगाओ अभियान

Image
आरा। और जॉ पॉल्स स्कूल के तत्वावधान में कविता लेखन और फिल्म मेकिंग की दोदिवसीय कार्यशाला में बनाए गए फिल्मो का आरा स्थित विद्यालय सभागार में प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका डॉ.मधु सिन्हा,कवि निलय उपाध्याय,अजय शाह,ओपी पाण्डेय,वेदप्रकाश सागर व अमर बाबा ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में सबसे पहले स्वस्तिवचनम,वर्तुल,फसल,माँ का दिल,हेल्पिंग पैड और डोंट वेस्ट वाटर सहित कुल 6 फिल्मो का प्रदर्शन किया गया।

मशहूर हस्तियों ने लॉन्च किया रीवा का म्यूज़िक वीडियो और सिंगल

Image
"आज मैं आप सबके के सामने पेश कर करने जा रही हूं एक बेहद प्रतिभाशाली कलाकार को, उसका नाम है रीवा राठौड़, जो पियानो बजाने में महारत रखती है, कई भाषाओं में गाने गाती है और म्यूज़िक भी कम्पोज़करती है. उसे संगीत की बेहतरीन समझ है. मुझे उम्मीद है वो आप सभी को भी बेहद पसंद आएगी और आप सभी उसके उत्साह को और बढ़ाएंगे. रीवा मैं तुम्हें अपना‌ आशीर्वाद देती हूं और उम्मीद करती हूं कि तुमबेहद कामयाब बनोगी." ये शब्द किसी और के नहीं, बल्कि जीवंत किवदंती लता मंगेशकर के हैं जिन्होंने शास्त्रीय संगीत में महारत रखने वाली जोड़ी रूप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़ की बेटी रीवा के लिए कहे!  ग़ौरतलब है कि गुलज़ार ने रीवा के लिए उनका पहला गाया गाना (मौला) लिखा था. अब रीवा अपने नए म्यूज़िक वीडियो और नए सिंगल के साथ हाज़िर हुई. उनके गाए इस गाने की ख़ासियत ये है कि इसे सांवलकहा जाता है, जो सेरैकी लोक गीत परंपरा का हिस्सा है. इसमें स्पेनिश शब्दों को भी बड़ी ही ख़ूबसूरती के साथ पिरोया गया है. इसका संगीत निर्माण मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन और माइकल मेन्नार्टने मिलकर किया है.   इस वीडियो सिंगल को लॉन्च

मिका सिंग यांचे मराठीत दमदार पदार्पण

Image
डोक्याला शॉट' नावाचा धमाल कॉमेडी सिनेमा लवकरच प्रेक्षकांच्या भेटीला येत आहे. नावावरून ह्या  सिनेमात काहीतरी वेगळे आणि मजेशीर पाहायला मिळणार हे नक्की आहे. या सिनेमामध्ये प्रेक्षकांना एक सरप्राइज  मिळणार आहे. आणि ते म्हणजे  बॉलीवूड मध्ये आपल्या भारदस्त आवाजामुळे ओळखला जाणारा आणि असंख्य लोकप्रिय हिंदी गाण्यासाठी आपला आवाज देणारा ' दि मिका सिंग' या चित्रपटाच्या शीर्षक गीताला आपला आवाज देणार आहेत. तर मराठीमधील अनेक हिट गाण्यांना संगीत देणाऱ्या आणि मराठी चित्रपट सृष्टीत लोकप्रिय असणाऱ्या 'अमितराज' यांनी या शीर्षक गीताला संगीतबद्ध केले आहे. उत्तुंग ठाकूर यांना या उडत्या चालीच्या आणि मस्ती मूड अशा  गाण्याला जरा वेगळा आणि मराठी मध्ये आजवर कधीही न ऐकलेला असा आवाज पाहिजे होता. म्हणून त्यांनी मिका सिंग यांचे नाव अमितराज यांना सुचवले आणि क्षणाचाही वेळ न लावता अमितराज यांनी देखील या नावाला संमती दर्शवली. याच निमित्याने मिका सिंग हे मराठी सिनेसृष्टीत पदार्पण देखील करणार आहेत.  डोक्याला शॉटच्या निमित्याने  'अ व्हिवा इनएन प्रॉडक्शन' पुन्हा एकदा प्रेक्षकांना  मनोरंजनाची  मेजव

'अजिंक्य योद्धा'चा भव्य शुभारंभ

Image
पहिल्याच प्रयोगाला हजारो प्रेक्षकांची उपस्थिती      हिंदू साम्राज्याचा ध्यास घेऊन कायमच अपराजित राहिलेले सेनानायक, ज्यांनी युगपुरुष शिवाजी महाराजांचे हिंदू साम्राज्य प्रस्थापित करण्याचे स्वप्न बऱ्याच अंशी सत्यात उतरवले. दिल्लीत भगवा फडकावणारे पहिले मराठी सेनानी... शक्ती आणि बुद्धीचा अद्वितीय संगम म्हणजे बाजीराव पेशवे. त्यांच्या जीवनावर आधारित 'अजिंक्य योद्धा - श्रीमंत पेशवे बाजीराव बल्लाळ' या महानाट्याचा भव्य शुभारंभ अंधेरी येथील होली फॅमिली पटांगणात नुकताच झाला. या प्रसंगी प्रमुख पाहुणे म्हणून मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या पत्नी अमृता फडणवीस उपस्थित होत्या. तर कार्यक्रमाच्या अध्यक्षस्थानी भाजपाचे अध्यक्ष ॲड आशिष शेलार होते. या वेळी भाजपाचे जिल्हा अध्यक्ष अमित साटम, गायक नंदेश उमप, आदर्श शिंदे आदींची विशेष अतिथी म्हणून उपस्थिती होती. तर या खास प्रयोगासाठी  ज्येष्ठ अभिनेते रवींद्र महाजनी यांनी सपत्नीक हजेरी लावली होती. या महानाट्याचे आयोजन केसरबेन मुरजी पटेल यांनी केले होते. अजिंक्य योद्ध्याचा इतिहास आणि कीर्ती अनुभवण्यासाठी या वेळी हजारोंनी रसिकवर्ग जमला होता.      युद्धन

आरा शहर के जानेमाने सर्जन डॉ विकास सिंह अटल स्वास्थ्य भूषण सम्मान से नवाजे जाएंगे

Image
  आरा।आरा शहर के जानेमाने सर्जन डॉ विकास सिंह अटल स्वास्थ्य भूषण सम्मान से नवाजे जाएंगे।3 फरवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।दिल्ली की संस्था शेवरॉन फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले को यह सम्मान दिया जा रहा है।इसबार पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की याद में यह अवार्ड दिया जा रहा है।इसके लिए देश के चुनिंदा डॉक्टरों का चयन किया गया है।    

आदित्य ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल मंझौली में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।जिसका उदघाटन।

भोजपुर आरा। आदित्य ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल मंझौली में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।जिसका उदघाटन। सदर एसडीपीओ पंकज कुमार तथा त्रिकालदर्शी संत शिवनाथ जी महाराज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।संस्थापक संजीव कुमार ने अतिथियों को शॉल और भगवद्गीता देकर सम्मानित किया। विद्यालय की निदेशिका कुमारी पूर्णिमा सिंह ने आगत अतिथियों का अभिनंदन करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता में 22 प्रकार के खेल का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार,प्राइवेट स्कूल के एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान,विद्यालय की प्राचार्या शकुंतला देवी, सुनीता चौबे, पूनम कुमारी, नेहा कुमारी, रविशंकर राय, रविशंकर कुमार ,नेहा कुमारी, पवन चौबे, वीणा देवी के साथ साथ तमाम शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।

फिल्म प्रचारक समरजीत का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया

Image
पिछले 15 जनवरी 2019 को अंधेरी (प.), मुंबई स्थित शकुन्तलम स्टूडियो में जाने माने फिल्म प्रचारक समरजीत का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उल्लेखनीय है कि इस जन्म दिन के शानदार कार्यक्रम का आयोजन चार्ली चैप्लिन-2 के नाम से मशहूर हीरो राजन कुमार ने किया। इस अवसर पर केक काटकर समरजीत जी ने रस्म अदायगी की तथा सर्वप्रथम राजन कुमार ने ही उन्हें केक खिलाया। जन्म दिन समारोह का यह आयोजन समरजीत के लिए एक यादगार बन गया। हीरो राजन कुमार ने सारा आयोजन बहुत ही गुपचुप तरीके से किया कि समरजीत जी खुशी से झूम उठे। लगातार दो हिन्दी फिल्में 'शहर मसीहा नहीं और हाल ही में रिलीज हुई 'नमस्ते बिहार' को सफल बनाने में समरजीत का बहुत बड़ा योगदान रहा, जिसके लिए उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी। जन्म दिन के इस भव्य कार्यक्रम में हीरो राजन कुमार के अलावा हॉलीवुड एक्टर जे. ब्रेडन हिल, राजीव प्रसाद, आकृति प्रसाद (भाजपा नेत्री), निर्देशक बॉबी सिंह, निर्मात्री रोजा उस्मानी, अब्दुल्लाह खान एवं वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने समरजीत जी को जन्म दिन की बधाई दी।

प्रेमाचा रंजक प्रवास घडवणारी "प्रेमवारी"

Image
"पाखराला घ्यायची असते उंच आकाशात भरारी मनात आस ठेऊन भारी कधीतरी पूर्ण होईल त्यांची प्रेमवारी...."   "प्रेमवारी" या चित्रपटाचा अतिशय सुंदर ट्रेलर चित्रपटातील कलाकारांच्या उपस्थितीत नुकताच रिलीज करण्यात आला. प्रेम या छोट्याशा शब्दाची न सांगता येणारी अशी व्यापक व्याख्या आहे. आणि 'प्रेम' ह्या शब्दाला कोणत्याच चौकटीत पूर्णपणे बसवता येत नाही. याच प्रेमाला असंख्य अशी रूपे आहे त्यातील एका रूपाचे दर्शन आपल्याला या चित्रपटातून घडणार आहे. राहुल आणि पूजा यांची कॉलेज मध्ये होणारी भेट, त्यातून फुलत जाणारं प्रेम पण, याच प्रेमात काही गोष्टी अडसर ठरायला लागतात आणि काही कारणामुळे परिवाराकडून होणारा विरोध या सर्व अडथळ्यामुळे  पुढे ह्या प्रेमाचा प्रवास कसा होतो ते आपल्याला चित्रपटातच पाहावे लागेल. यापूर्वी देखील कॉलेज जीवन आणि त्यात  होणारे प्रेम  यावर आधारित अनेक चित्रपट येऊन गेले आहे. पण हा चित्रपट इतर चित्रपटापेक्षा नक्कीच वेगळा ठरणार आहे. आता यात वेगळेपणा नक्की  काय असणार आहे, यासाठी हा सिनेमा पाहावा लागेल. या सिनेमात  चिन्मय उदगीरकर आणि मयुरी कापडणे मुख्य भूमिकेत दिसणार आह

Exclusive: इमरान हाशमी के फैंस के लिए बुरी खबर, कोर्ट ने 'वाय चीट इंडिया' की रिलीज पर लगाई रोक

Image
टी सीरीज के बैनर तले शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म चीट इंडिया (बदला हुआ नाम – वॉय चीट इंडिया) के प्रदर्शन और वितरण पर अदालत ने रोक लगा दी है। वाइब्रैंट मीडिया नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी ने टी सीरीज, फिल्म के प्रोड्यूसरों तनुज गर्ग और इमरान हाशमी पर आरोप लगाया है कि ये फिल्म उनके बौद्धिक संपदा अधिकारों का हनन करती है। पेश किए गए कागजात के आधार पर अदालत ने अगली सुनवाई तक इस फिल्म के किसी भी तरह के वितरण, प्रदर्शन और इसके व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाने का फैसला सुनाया।  8 जनवरी को फिल्म चीट इंडिया के शीर्षक और इसकी कहानी को लेकर उठे विवाद की खबर सबसे पहले प्रकाशित की थी। परीक्षाओं में नकल के सहारे मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले माफिया पर बनी फिल्म चीट इंडिया को लेकर प्रोडक्शन हाउस वाइब्रैंट मीडिया ने फिल्म निर्माताओं की संस्था इम्पा और फिल्म लेखकों की संस्था स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन में फिल्म चीट इंडिया के खिलाफ लिखित शिकायत की भी की थी। इस बारे में टी सीरीज की तरफ से वाइब्रेंट मीडिया से बातचीत भी हुई लेकिन मामला सुलझाने के लिए न टी सीरीज की तरफ से कोई पहल हुई और न ही इसके प्रोड्यूसर तनुज

‘आसूड’ चित्रपटाचा दिमाखदार म्युझिक लाँच

Image
अनेक सामाजिक विषय मराठी चित्रपटांतून अतिशय कौशल्याने हाताळले जातात. शेतकऱ्यांच्या समस्या हा अतिशय  संवेदनशील विषय आहे. त्या संदर्भात बेजबाबदार समाजव्यवस्थेला खडसाऊन प्रश्न विचारत, त्यांचाविरुद्ध लढा देणाऱ्या एका तडफदार युवकाची कथा ‘आसूड’ या आगामी चित्रपटात दाखवण्यात आली आहे. नुकताच या चित्रपटाचा म्युझिक लाँच सोहळा उत्साहात संपन्न झाला. विशेष म्हणजे हिंदी सिनेसृष्टीतले सुप्रसिद्ध संगीतकार ‘अनु मलिक’ यांनी ‘आसूड’ च्या निमित्ताने पहिल्यांदाच मराठी चित्रपटासाठी संगीत दिले आहे. अनेक मान्यवरांच्या उपस्थितीत राज्याचे गृहराज्यमंत्री मा.डॉ.रणजीत पाटील यांनी चित्रपटाचे संगीत अनावरण केले. चित्रपटाच्या ट्रेलरची आणि गीतांची झलक यावेळी उपस्थितांना दाखवण्यात आली. येत्या ८ फेब्रुवारी ला ‘आसूड’ प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार आहे. चित्रपटाला शुभेच्छा देत, वास्तवादी विषय प्रभावीपणे मांडल्याबद्दल मा.डॉ.रणजित पाटील यांनी निर्माते डॉ.दीपक मोरे व दिग्दर्शक निलेश रावसाहेब जळमकर यांचे अभिनंदन केले. ‘आसूड ’ च्या निमित्ताने मराठी चित्रपटाला संगीत देणे ही माझ्यासाठी सन्मानाची बाब होती’ असं सांगत अनु मलिक यांनी मरा

नए साल 2019 में फिल्म एवं टीवी सितारों के नए संकल्प

Image
नया साल यूं तो हर किसी के लिए खास होता है किन्तु ग्लैमर वर्ल्ड के लोगो के लिए कुछ ज्यादा ही खास होता है क्योकि वो नए साल में सफलता प्राप्त के नए आसमान चुना चाहते है और अपने दर्शको का भरपूर मनोरंजन करना चाहते है.आइये जानते है ग्लैमर वर्ल्ड के कुछ चर्चित कलाकारों से नव वर्ष 2019 में उनके नए संकल्प, इस साल जमकर काम कर मेश गोयल वरिष्ठ फिल्म एवं टीवी अभिनेता रमेश गोयल किसी खास परिचय के मोहताज नहीं है, वो पिछले करीब 40 सालो से बॉलीवुड की फिल्मो में नियमित काम कर रहे है और अब तक सैखड़ो से ज्यादा चर्चित फिल्मो और सीरियलो में काम कर चुके है और इस साल भी वो अनेक प्रोजेक्टों में काम कर रहे है,एक विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि नए साल 2019 में मेरा संकल्प यही है की इस साल भी में जमकर काम करुगा और अपने चाहने वाले दर्शको का भरपूर मनोरंजन करुगा। सब टीवी के धारावाहिक 'बीचवाले बापू देख रहा है' से अच्छी पहचान मिल रही है - कंचन अरोडा बॉलीवुड की जानीमानी टीवी अभिनेत्री कंचन अरोड़ा ने अब तक अनेक चर्चित धारावाहिको में काम किया है लेकिंन उन्हें इन दिनों प्रसारित हो रहे सब सब टीवी के लोकप्रिय धाराव

राधाकृष्ण' में नजर आ रहे आलोक शर्मा लोक शर्मा

Image
आलोक शर्मा को बचपन से ही अभीनय का शौक था किंतु बचपन में वो माहौल नहीं मिल पाया और ये थोड़े शमीलें भी थे। बिहार के नवादा में जन्में तथा धनबाद में पले-बढ़े आलोक शर्मा पिछले कई सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे। आलोक के पिता का नाम मुरारी शर्मा तथा माता का नाम दुर्गा देवी है। आलोक की । प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा धनबाद में ही हुई है। लेकिन बाद में इन्होने कुछ वर्षों तक बैंगलोर में रह कर नौकरी किया, साथ ही साथ थिएटर भी करते थे। संजना सिनेग्लोबल से हुए खास बातचीत में आलोक ने कहा की- जब मैं थिएटर ज्वाइन किया तो हमारे अंदर की अभिनय बाहर आने लगा और समझ में आने लगा की यही वो जगह है जहां मुझे पहुंचना है। लगभग तीन साल थिएटर में अभिनय की बारीकियां सीखा। तत्पश्चात ऐसी परिस्थिति आयी की वापस रांची आकर रिजनिंग फैकल्टी के तौर पर सचदेवा कॉलेज में पढ़ाने लगा। इस दौरान जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए, किंतु मैंने एक्टिंग का सफर नहीं छोड़ा। बीच-बीच में ऑडिशन देने के लिए मुंबई आता रहता था। साथ ही कुछ शॉर्ट मूवीज में भी काम किया इस दौरान कुछ धोखेबाज भी मिले जिन्होंने हमारे साथ छल की। उनके झांसे म