Posts

Showing posts from June, 2021

तीन अगस्त से शुरू हो सकता है दस चरणों मे बिहार में पंचायत चुनाव।

Image
 सिहेक्ट मीडिया पटना से विंकटेश शर्मा की खास खबर---********************************************************************तीन अगस्त से शुरू हो सकता है दस चरणों मे बिहार में पंचायत चुनाव।*******************************************************************  सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार--: बिहार में पंचायत चुनाव की शुरूआत तीन अगस्त से हो सकती है. राज्य निर्वाचन आय़ोग के सूत्रों से ये बडी खबर मिल रही है. तीन अगस्त से लेकर तीन नवंबर तक 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराया जा सकता है. राज्य निर्वाचन आय़ोग ने तीन दिन पहले सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी जिसमें अगस्त से चुनावी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था. आय़ोग ने सभी जिलाधिकारियों को कहा था कि वे चुनावी तैयारियां पूरी कर लें.  राज्य निर्वाचन आय़ोग के सूत्र बता रहे हैं कि 3 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले चरण के मतदान के चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसी दिन से नामांकन शुरू होगा. पहले चरण की वोटिंग 27 अगस्त को हो सकती है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक आखिरी चरण की वोटिंग 31 नवंबर को हो सकती है.

सी शंकरन नायर के जीवन गाथा पर आधारित बायोपिक फिल्म बनाएंगे करण जौहर

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर----********************************************************************सी शंकरन नायर के जीवन गाथा पर आधारित बायोपिक फिल्म बनाएंगे करण जौहर .******************************************************************* सिहेक्ट मीडिया मुम्बई----                   करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। यह फ़िल्म सी शंकरन नायर की जीवनगाथा और जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े तथ्यों पर आधारित होगी। मूल रूप से यह बायोपिक  जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए सी शंकरन नायर की लड़ाई का दस्तावेज है जो धर्मा प्रोडक्शंस और स्टिल एंड स्टिल मीडिया की संयुक्त प्रस्तुति  'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी. शंकरन नायर' में अनोखे अंदाज़ में पेश की जाएगी। एक ऐसी वीरता जिसने पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी करण एस त्यागी द्वारा निर्देशित सी. शंकरन नायर की अनकही कहानी को धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बड़े पर्दे पर लाने का रिस्क फिल्म मेकर करण जौहर ने उठा ली है। स्वतंत्रता संग्राम के काल खंड में सी शंकरन नायर एक चर्चित शख

भोजपुर जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहार प्रखंड के एफ सी आई गोदाम में जांच करने पहुंचें

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।    ********************************************************************भोजपुर जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहार प्रखंड के एफ सी आई गोदाम में जांच करने पहुंचें। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर--०० भोजपुर जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता मुकेश कुमार ने  सहार प्रखंड के एफ सी आई गोदाम में जांच करने पहुंचें तो गोदाम में 11880 गेहूं के बैग (बोरी) पाया गया। सिहेक्ट मीडिया समूह(सीएम इंडिया टीवी व सिने आजकल) सहार प्रभारी विंकटेश शर्मा ने उप समाहर्ता मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि 22 ट्रक गेहूं सहार प्रखंड के लिए भेजा गया था।जिसमें एक ट्रक में 540  बोरी गेहूं था।जो बिल्कुल सही पाया गया। आगे उन्होंने बताया कि जल्दी से इसे जनता को बांटने के लिए आदेश दिया जयेगा।इसमे यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी किसी अधिकारी की तरफ से पाई जाएगी,उसके ऊपर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।चाहे राशन दुकानदार हो,एम ओ,या कोई भी प्रखंड पदाधिकारी हो,गलती पाए जाने पर शक्ति के साथ निपटने का कार्य किया जाएगा। अब

फिलहाल 2' म्यूजिक वीडियो का दूसरा पोस्टर जारी

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर----******************************************************************* 'फिलहाल 2' म्यूजिक वीडियो का दूसरा पोस्टर जारी।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई --            अक्षय कुमार के द्वारा हिट म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' के दूसरे भाग की घोषणा फर्स्ट लुक के साथ कर दिए जाने के बाद अब 'फिलहाल 2' का दूसरा पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। अक्षय कुमार और नुपुर सेनन अभिनीत इस म्यूजिक वीडियो में प्यार इमोशन का भरपूर तड़का एक बार फिर देखने को मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि 'फिलहाल 2' का गीत 'और दर्द जारी है...' की 'मोहब्बत' युवा दिलों को धड़काने में कामयाब होगी और उनके रूह को छू लेगी। जानी के द्वारा लिखे गीत को इस म्यूजिक वीडियो के लिए संगीत और स्वर दिया है बी प्राक ने।  अक्षय कुमार और नुपुर सेनन बहुत प्यार करते हैं लेकिन अलगाव की एक उदासी भी है जिसे सीक्वेंस वाइज बहुत ही कलात्मक ढंग से अरविंदर खैर के निर्देशन में फिल्माया गया है। इस म्यूजिक वीडिय

'लूप लपेटा' के लिए पोस्टर शूट किया अतुल कसबेकर ने।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर--- ********************************************************************'लूप लपेटा' के लिए पोस्टर शूट किया अतुल कसबेकर ने।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई---                   सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित, आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'लूप लपेटा' की शूटिंग पूरी तरह से कंप्लीट हो चुकी है। बहुत जल्द ही यह फिल्म सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। बॉलीवुड क्वीन तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अभिनीत इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर एक नया नाम उभर कर सामने आया है अतुल कसबेकर का। 3 दशकों से फिल्मों के प्रचार अभियान में फोटोग्राफर के रूप में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर अतुल कसबेकर अब तनुज गर्ग और सोनी पिक्चर्स के साथ लूप लपेटा के निर्माताओं में से एक हैं।  "लूप लपेटा' उनकी 200वीं फिल्म है जिसके प्रचार अभियान के लिए उन्होंने पोस्टर शूट किया है। 'लूप लपेटा' 2021 की सबसे बहुप्

।बिजली के स्पर्शाघात से दो व्यक्तियों की मौत

Image
  सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर---- ********************************************************************बिजली के  स्पर्शाघात से दो व्यक्तियों की मौत ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संन्देश--- स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के शुरूँगापुर गांव में बिजली के स्पर्शाघात से दो व्यक्ति की मौत हो गयी। पहला मृतक शुरूँगापुर गांव निवासी दीपक कुमार राय उम्र करीब 22 वर्ष पिता बैजनाथ राय बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार दीपक राय मूलतः पटना जिला के बिक्रम थाना पडरियांव गांव निवासी हैं। वे परिवार के साथ शुरूँगापुर गांव में तड़का पर रहते है। उन्होंने शुरूँगापुर गांव से पूरब मछली पालन के लिए तलाब में मोटर चलाकर पानी भर रहे थे। पोल से लटकी बिजली का कटा हुआ तार तलाब किनारे बनाए गए रूम में लगी लोहे के किवाड़ के सम्पर्क में आ गया। जिससे किवाड़ में विद्युत धारा प्रवाहित था। सुबह दीपक अपने फुफेरे भाई खोपिरा गांव निवासी उपेंद्र सिंहउम्र करीब 35 वर्ष पिता जलाल सिंह के साथ तलाब पर गए। जाते ही दीपक रूम का किवाड़ खोलने लगे। इस बीच वे

महिला आशा कर्मी के साथ लाठी डंडा से मारपी

Image
  सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर---********************************************************************महिला आशा कर्मी के साथ लाठी डंडा से मारपीट ******************************************************************* सिहेक्ट मीडिया संन्देश--  बिछीआंव गांव में पोलियो की दवा पिलाने जा रही महिला आशा कर्मी के साथ लाठी डंडा से मारपीट हुई। लाठी डंडा व ईंट पत्थर के मारपीट में दोनों पक्ष के 11लोग जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बिछीआंव गांव निवासी व प्रथम पक्ष की महिला आशा कर्मी मालती देवी पति श्रीराम गांव में दवा पिलाने जा रही थी। रास्ता व गांव के गली में गांव निवासी व दूसरे पक्ष के विशाल कुमार पिता अशोक राउत खड़ा था। आशा कर्मी मालती देवी उसे बगल में खड़ा होने को बोली। इस पर विशाल जाति सूचक संबोधन व गाली गलौज करते हुए,साइड देने से माना किया। बात बढ़ी जो मारपीट में बदल गया। लाठी व ईंट पत्थर के मारपीट में प्रथम पक्ष के पांच लोग कमलावती देवी,सत्यनारायण राम, श्री राम,सोनू कुमार,व मनीष राम जख्मी हो गए। जिनका इलाज रेफरल अस्पताल संदेश में कराया गया। प्राथमिक उपचार के बा

जमुआंव में 65 वर्षीय बुजुर्ग अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार कर हत्या कर दी।

Image
 सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर;---- ********************************************************************जमुआंव में 65 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार कर हत्या कर दी।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संन्देश भोजपुर-- स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुआंव के बरामदे में सोए हुए वृद्ध की कनपट्टी में गोली लगने से मौत हो गयी। मृतक वृद्ध जमुआंव गांव निवासी मुक्ति नन्दन चौधरी उम्र करीब 65 वर्ष पिता स्व शिव नारायण चौधरी बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार मुक्ति नन्दन प्रतिदिन की भांति उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बरामदे में सोए हुए थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने कनपट्टी में गोली मार दी। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी।  सुबह ग्रामीणों शौच करने गए ग्रामीणों की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर संदेश थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ,मामले की जांच कर रही है। मालूम हो मुक्ति नन्दन चौधरी के घर से विद्यालय की दूरी महज आधा किलोमीटर से भी कम है। वे पेशा से खेती वार

बिहार में शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर हो रही तैयारी , शिक्षकों को आदेश जारी।

Image
 सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार से विंकटेश शर्मा की खास खबर--- ********************************************************************बिहार में शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर हो रही तैयारी , शिक्षकों को आदेश जारी। ********************************************************************  सिहेक्ट मीडिया पटना---बिहार में कोरोना काल के कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप पड़ गई है. ऑनलाइन क्लास में विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. इसलिए नीतीश सरकार स्कूल और कॉलेजों को खोलने को लेकर पूरा प्लान तैयार कर ली है. बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को उपस्थित रहने को कहा है. इन्हें विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अगले महीने 6 जुलाई के बाद शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालओं को खोला जायेगा. बताया जा रहा है कि पहले फेज में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ 6 जुलाई के बाद खोला

तीसरी बार चुने गए युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार।

Image
 सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर--- ********************************************************************तीसरी बार चुने गए युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संन्देश भोजपुर-- प्रखंड में संक्षिप्त वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कराया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार विश्वास ने किया। इस वर्चुअल मीटिंग में तीसरी बार प्रखंड के युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह को बनाया गया। जिसको लेकर क्षेत्र के कई लोग  अशोक सिंह, नुनु सिंह, विनकटेश सिंह, रामाकांत सिंह, शम्भू नाथ सिंह, चंदन ठाकुर, कमल सिंह राणावत ने चुने गए युवा अध्यक्ष को बधाई दिया है। कहा विकास को तीसरी बार युवा अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी में मजबूती आएगी।

जब लोग वैक्सीन लेने के लिए जागरूक हुए तो हो गई वैक्सीन के कमी।

Image
सिहेक्ट मीडिया संन्देश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर-/ ********************************************************************जब लोग वैक्सीन लेने के लिए जागरूक हुए तो हो गई वैक्सीन के कमी। ********************************************************************         डॉक्टर अनिल कुमार.प्रभारी- (रेफरल अस्पताल संन्देश भोजपुर) सिहेक्ट मीडिया भोजपुर-- संदेश-- प्रखंड के सभी इलाको में पोलियो  दवा पिलाने शुरुआत हो गयी है,जो 2 जुलाई तक चलेगा । रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार व प्रबंधक शिव शंकर कुमार ने बताया 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने का काम प्रखंड के सभी पंचायत व गांव में शुरू हो गया है। जो पांच दिन तक चलेगा। इस दौरान आशाकर्मी व नर्स घर घर घूमकर बच्चे को पोलियो की दवा तो पिलाएंगे ही साथ ही घर के किस सदस्य को कोरोना का टीका नहीं लगा है, इसका भी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। इससे कोरोना वैक्सिनेशन में सहूलियत होगी। कहा वैक्सीन के लिए पहले की तरह सरकार तत्पर नहीं दिखती। पहले अस्पताल में 1000 वैक्सीन आता था। उस समय लोग वैक्सीन लेना नहीं चाहते थे। अब लोगो

घर का छत व दीवाल गिरने से महिला समेत तीन लोग दबने से जख्मी हुए ।

Image
 सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर से अरुण कुमार ओझा की खास खबर----********************************************************************घर का छत व दीवाल गिरने से महिला समेत तीन लोग दबने से जख्मी हुए । ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संन्देश भोजपुर--  स्थानीय संदेश प्रखंड के चेला गांव में घर का छत व दीवाल गिरने से महिला समेत तीन लोग दब गए। ग्रामीणों की सहायता से चारो को मलवे से बाहर निकाला गया। जिसमें सभी चारो लोग चोटिल हो गए। चारो चोटिल लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल संदेश में करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार जय सियाराम साव की पत्नी व जख्मी महिला पूजा देवी उम्र करीब 30 वर्ष तीन बच्चे अजय साव उम्र 9 वर्ष, विजय साव 7 वर्ष व संजय साव 4 वर्ष के साथ घर के कमरे में सोई थी। शनिवार की रात 11:30 बजे अचानक ईंट पत्थर से बनी पुराना मकान का छत व दीवाल भर भराकर गिर गया।  जिसके मलवे में माँ बेटा दबकर जख्मी हो गए। जिनका इलाज रेफरल अस्पताल संदेश में करवाया गया। साथ ही घर में रखा हुआ बक्सा,रुपया, पैसा, कपड़ा, खाने का चावल,गेहूं के अलावे कई सामग्रियां दब कर नष्ट

अतरंगी रे' में पहली बार अक्षय-धनुष के साथ नजर आएंगी सारा अली खान.

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर---- ********************************************************************'अतरंगी रे' में पहली बार अक्षय-धनुष के साथ नजर आएंगी सारा अली खान. ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई - टी सीरीज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में बन रही संगीतमय रोमांटिक फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग को कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से बीच में ही रोकना पड़ गया था।  अब हाल के दिनों में अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर 'अतरंगी रे' की शूटिंग पूरी हो गई है। सारा अली खान पहली बार इस फिल्म में अक्षय और धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में संगीत ए.आर रहमान ने दिया है। वहीं फिल्म के गाने हिमांशु शर्मा ने लिखे हैं। बतौर निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' 2015 में रिलीज हुई आखिरी हिट थी। उसके बाद 2018 में उन्होंने शाहरुख खान को 'ज़ीरो' में डायरेक्ट किया

बीकानेर की दोनों डोज ले चुकी महिला निकली डेल्‍टा प्लस से संक्रमित.

Image
 सिहेक्ट मीडिया बीकानेर राजस्थान से  जितेंद्र अत्री की खास खबर-/-- ********************************************************************बीकानेर की दोनों डोज ले चुकी महिला निकली डेल्‍टा प्लस से संक्रमित. ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया बीकानेर-- कोरोना वायरस के सबसे संक्रामक माने जा रहे प्रकार ‘डेल्टा प्लस’ का राजस्थान में पहला मामला शुक्रवार को बीकानेर में आया. एक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. हालांकि, जिस महिला के नमूने में वायरस का यह मिला है वह संक्रमण मुक्त हो चुकी है. राज्य में डेल्टा प्लस प्रकार से संक्रमण का यह पहला मामला है. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि महिला बिना लक्षण की थी और हाल ही में संक्रमण से पूरी तरह उबरी है. उसके कोवैक्सिन की दोनों खुराक लग चुकी है. महिला अभी पूरी तरह से स्वस्थ है. उन्होंने बताया कि जिले के बंगलानगर क्षेत्र में विशेष ट्रेसिंग के निर्देश दिए गए है. अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित महिला के नमूने को जिनोम सिक्वेन्सिंग (अनुवांशिकी अनुक्रमण) के ल

आरा जिला के विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण एवं नए सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर पथ निर्माण मंत्री से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री संजय सिंह टाइगर जी के नेतृत्व में कई भाजपा जिला पदाधिकारीयों ने की मुलाकात।

Image
सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट। ********************************************************************आरा जिला के विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण एवं नए सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर पथ निर्माण मंत्री से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री संजय सिंह टाइगर जी के नेतृत्व में कई भाजपा जिला पदाधिकारीयों ने की मुलाकात।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर आरा बिहार-- तरारी विधानसभा एवं आरा जिला के विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण एवं नए सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर पथ निर्माण मंत्री माननीय नितिन नवीन जी से #श्री_कौशल_कुमार_विद्यार्थी  जी एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री संजय सिंह टाइगर जी के नेतृत्व में भाजपा जिलामहामंत्री अभिषेक राय ,जिलाउपाध्यक्ष आदित्यविजय प्रताप सिंह एवं प्रवक्ता मनीष प्रभात  ने मुलाकात की । माननीय नितिन नवीन जी से तरारी विधानसभा अंतर्गत निम्नलिखित सड़कों के निर्माण एवं नवीनीकरण के लिए ज्ञापन सौपे जो निम्न है। 1. गड़हनी से बागर होते हुए नोनाडीह तक सड़क का निर्माण । 2.नोनडीह मोड़ से पनवारी होते हुए चौरी गाँव तक के सड़क

*अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी एवं थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद का निपटारा किया ।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।   ********************************************************************अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी एवं थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद का निपटारा किया ।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर ---         भोजपुर जिले के सहार थाना के अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी एवं थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने भूमि विवाद सहित सभी समस्याओं का निपटारा करने के लिए जनता दरबार लगाकर आम जनता के दुख दर्द को सुनकर समाधान करने की कोशिश किया । अपनी अलग अलग समस्या को लेकर पहुंचे व्यक्तियों में राम निवास सिंह, सुभाष प्रसाद, कृष्ण कुमार ,ये तीनों का मामलो की सुनवाई करते हुए ,अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी एवं थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने अगले शनिवार को ये तीनों व्यक्तियों का समाधान करने के लिए बताएं और बुलाया।

क्षितिज से आगे---- कवयित्री: शशि

Image
             * क्षितिज से आगे*                              शशि--कवयित्री    एक दिन बैठे बैठे कल्पना हो आई              क्षितिज से आगे क्या होगा. शायद गहरा समुंदर या फिर,         किसी सपनों का मन्दिर. या दूर तक तपता रेगिस्तान कल्पना. ये तो सिर्फ़ एक  कल्पना है,      सच में तो कोई नहीं जानता,                कि क्षितिज से आगे क्या है. पर मैं जब सोचती हूं,           मन बड़ा विचलित हो जाता है, जानने की इच्छा जागृत होती है,            मेरा मन तो क्षितिज से आगे है. जाने क्या क्या देखकर आ जाता है,                  निराशा से मन भर जाता है, पूछने पर कुछ नहीं कहता है,      सिर्फ़ कल्पना के धागों को            जोड़ता चला जाता है। और जब धागा टूटता है तो,      हर तरफ़ शून्य सिर्फ़ शून्य                     नज़र आता है मैं शून्य मेरी कल्पना शून्य और क्षितिज से आगे भी शून्य ।                          **कवयित्री:  शशि ** एमको म्यूजिक व अरुण शक्ति के सौजन्य से

पीडीएस से मिलने वाली अनाजों का प्रति यूनिट पैकेटिंग हो --घनश्याम राय

Image
 सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर से विंकटेश शर्मा की ख़ास खबर---********************************************************************पीडीएस से मिलने वाली अनाजों का प्रति यूनिट पैकेटिंग हो --घनश्याम राय ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर-- सहार (भोजपुर ) । जनवितरण प्रणाली के दुकानों से लोगों को मिलने वाली अनाजों के वितरण में डीलरो की मनमानी व अनियमितता को लेकर उठ रहे विवादों के बीच भाजपा के प्रांतीय नेता व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता घनश्याम राय ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि प्रति यूनिट तथा प्रति परिवार के हिसाब से सही वज़न के साथ अनाजों का पैकेटिंग करा दे ताकि डीलरो द्वारा अनाज के वजन में कटौती की गुंजाइश ही नहींं रहे । उन्होंने कहा कि अन्त्योदय, बीपीएल तथा एपीएल कैटेगरी के राशनकार्ड धारकों को अनाज प्रति परिवार के हिसाब से मिलता है वहीं अन्नपूर्णा तथा पीएचएच वाले राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से अनाजों का वितरण किया जाता है । भाजपा नेता श्री राय ने कहा कि राशन के उठाव से लेकर वितरण तक उपर के पदाधिकारियों से लेकर डीलर तक भ्

भाकपा माले ने प्रखंड के सात गांव में विरोध दिवस मनाया।

Image
सिहेक्ट मीडिया संन्देश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर--- ********************************************************************भाकपा माले ने प्रखंड के सात गांव में विरोध दिवस मनाया।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संन्देश भोजपुर--संदेश- किसान विरोधी तीनों कानून वापस लेने के समर्थन में भाकपा माले ने प्रखंड के सात गांव में विरोध दिवस मनाया। संदेश चौक पर भाकपा माले सदस्यों ने पार्टी के प्रखंड सचिव जीतन चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए विरोध दिवस मनाया।  संबोधित करते पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू यादव ने कहा  की  सात महीने से किसान विरोधी बनाए गए तीनों कानून वापस लेने के लिए किसान दिल्ली में धरना पर बैठे हैं। लेकिन सरकार धरने पर बैठे किसान नेताओं की बात नहीं सुन रही है।  हमारी पार्टी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए, सरकार से तीनों कानून वापस लेने की मांग करती है। प्रदर्शन करने वालों में मेघनाथ पासवान, धर्मेंद्र सिंह,संजय गुप्ता, भरत सिंह,भगवती चौधरी के अलावे कई लोग थे।

शिव व राम मंदिर के समीप नाली का गंदा पानी बहने से दर्शनार्थियों को हो रही है परेशानी।

Image
 सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर-- ********************************************************************शिव व राम मंदिर के समीप नाली का गंदा पानी बहने से दर्शनार्थियों को हो रही है परेशानी।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संन्देश भोजपुर-- सकडडी नासरीगांज स्टेट हाइवे 81 पर चिल्होस गांव के शिव व राम मंदिर के समीप नाली का गंदा पानी बहने से दर्शनार्थियों को परेशानी हो रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को आवेदन दिया। थाना को दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा तीन वर्ष पहले चिल्होस गांव में सड़क निर्माण कार्य करवाया गया। विभाग को सड़क के साथ नाली निर्माण करवाना था।  विभाग गांव के शिव मंदिर व श्रीराम जानकी मंदिर समीप नाली का अधूरा निर्माण करवाया। वर्तमान परिस्थिति में गांव के राजेन्द्र साव व वंशीधर सिंह माना करने के वावजूद भी अपने घर से नाली तक जेसीबी मशीन लगाकर नाली का खुदाई करवा दिए।  जिसका नतीजा यह हुआ कि नाली का गंदा पानी शिव मंदिर व राम जानकी मंदिर के मुख्य द्वार पर फै

अभिषेक श्रीवास्तव को 'स्पेशल फ़िल्म यूनिट' में शामिल किया

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से एस कुमार की खास खबर---******************************************************************* अभिषेक श्रीवास्तव को 'स्पेशल फ़िल्म यूनिट' में शामिल किया।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- अभिषेक श्रीवास्तव अपने एक निजी व्यवसाय से जुड़े हैं,आप रचनात्मक व आध्यात्मिक व्यक्ति हैं।समय -समय पर सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। बॉलीवुड की ओर आपका रुझान रहा है,उत्तर प्रदेश -सुल्तानपुर के निवासी हैं परन्तु अब अपना आशियाना नवाबों के शहर लखनऊ में बनाया है। मध्यम वर्गीय परिवार से होते हुए भी, आज आसमान छूने को बेताब हैं। फेसबुक के माध्यम से जलज जी से,कुछ महीने पहले ही मुलाकात हुई थी,उसके बाद से ही जलज जी की फ़िल्म यूनिट में शामिल हैं। अभिषेक श्रीवास्तव आज जलज जी के फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस में महत्वपूर्ण भमिका निभा रहे हैं। मैनेजमेंट टीम के साथ आपको "स्पेशल फ़िल्म यूनिट' में शामिल किया गया है। 'जलज' जी ने बॉलीवुड टीम के साथ,कई नए चेहरों को भी अपनी फिल्मों में 'आर्टिस्ट' के रूप में और 'म

राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित वेब सीरीज श्रमेव जयते.... अचीवर्स।

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से एन चौधरी की खास खबर---********************************************************************राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित वेब सीरीज श्रमेव जयते अचीवर्स।******************************************************************** नरेश चौधरी-- लेखक व निर्देशक सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली---- सीरीज श्रमेव जयते अचीवर्स का निर्वाण विशेष रूप से बहुजन समाज की प्रतिभाओं को नमन करते हुए ,,,, उन का साक्षात्कार लिया जा रहा है। साक्षात्कार  उन प्रतिभाओ का लिया जाएगा जो गरीबी,शोषण,अभावों और अपनी लगन,मेहनत के आधार पर उभर कर सामने आई ओर भारतवर्ष के सम्मान को बढ़ाया। वेब सीरीज श्रमेव जयते अचीवर्स का निर्वाण वाल्मीकि अवरेनेस एंड डिवाइन एसोसिशन रजिस्टर कर रही है। संस्था इस से पूर्व में अनेक समारोह में भारतीय प्रतिभाओ को समय समय पर सम्मानित करती रही है। समाज ने हमे बहुत कुछ दिया ही बदले में हम समाज को क्या दे रहे हैं। यह हमारा ही नहीं समाज के प्रत्येक प्राणी का कर्तव्य बनता हे कि, को अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करे। श्री मान जी, इन ही शब्दो से प्रेरित होकर, पिछले ५००० वर्षो क

रोटरी चाणक्या द्वारा पुनरुत्थान किये उपयोगिता वाहन बस का उद्घाटन नारी गुंजन में किया गया।

Image
 सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार संवादाता की खास खबर--- ********************************************************************रोटरी चाणक्या ने दिया नारी गुंजन को पुनरुथान बस।**********************************************************************रोटरी चाणक्या द्वारा पुनरुत्थान किए उपयोगिता वाहन बस का उद्घाटन नारी गुंजन में किया गया और इसको रोटरी एक स्थाई प्रोजेक्ट के रूप में गोद लिया। **                                      ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार--- पटना,संवाददाता। रोटरी चाणक्या पटना द्वारा दानापुर स्थित पदमश्री सुधा वर्गीज के वंचित समाज की बच्चियों के स्कूल में उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए एवं जागरूकता फैलाने के लिए पुनरुत्थान किए उपयोगिता वाहन का उद्घाटन किया गया। साथ ही नारी गुंजन संस्था के लिए कुछ जरूरत के सामान भी दिए गए।    रोटरी चाणक्या के अध्यक्ष रोटेरियन आशीष बंका, सचिव रोटेरियन संदीप चौधरी, रोटरी के बड़े भैया अश्वनी गुप्ता एवं समाज सेविका रोटेरियन डॉ नम्रता आनन्द की उपस्थिति में दलित बच्चियों में जीवन ज्ञान की

डीलर और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट मामले में दर्ज केस का त्वरित अनुसंधान हो --मीना कुमारी

Image
 सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर बिहार से विंकटेश शर्मा की खास खबर---- ********************************************************************डीलर और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट मामले में दर्ज केस का त्वरित अनुसंधान हो --मीना कुमारी ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर-- --सहार (भोजपुर) । सहार-पूर्वी की पूर्व जिला पार्षद मीना कुमारी  ने चन्द्रगढ़ डीलर व ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट के मामले में  दोनों पक्षों के तरफ से दर्ज प्राथमिकी का त्वरित अनुसंधान कर कार्रवाई करने की मांग पुलिस अधीक्षक राकेश दुबे से की है। साथ ही जिला प्रशासन से चन्द्रगढ़ डीलर , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा माले नेताओं की इस पुरे प्रकरण में उनकी भूमिका की भी उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है । उन्होंने कहा कि छोटे से विवाद में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की मौजूदगी में डीलर और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटित होना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी सभ्य समाज में कड़ी निन्दा होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि छोटे से विवाद में डीलर, , डीलर

संत कबीर दास जयंती पर श्रद्धांजलि सभा सह कवि सम्मेलन संपन्न:-

Image
 सिहेक्ट मीडिया  भोजपुर से अश्वनी कुमार सिंह पिंटू की खास खबर--- ********************************************************************संत कबीर दास जयंती पर श्रद्धांजलि सभा सह कवि सम्मेलन संपन्न:-******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर/ आरा -- संत कबीर दास जयंती के अवसर पर भोजपुरी ईकाई हिंद देश पटल पर कुमार अजय सिंह के अध्यक्षता तथा लाखन सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा सह कवि सम्मेलन का आयोजन करके गीत कविता के द्वारा संत कबीर दास जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया! संचालन कवि पैनाली दिलीप आसाम ने किया। वर्चुअल जयंती समारोह को संबोधित करते हिन्द देश भोजपुरी इकाई के केन्द्रीय संयोजक लाखन सिंह भोजपुरी सम्राट ने कहा कि आज पवित्र दिन पर कवि सम्मेलन के द्वारा उन्हें याद करना पूजा करने के समान होगा!इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के कवि, गीतकार, कवयित्री,साहित्यकार, समाज सेवी,गायक और गायिकाओं को सकारात्मक गीत व कविता पाठ किया!  अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सलिल गीतकार कुमार अजय सिंह ने "चरण में शिष झुकावत बानी दुनिया के फकिर के हाथ जोड़के नमन क