Posts

Showing posts from February, 2020

राष्ट्रगान भूले कन्हैया कुमार, मंच पर 'जन गण मन' में कर गए झोल

Image
राष्ट्रगान भूले कन्हैया कुमार, मंच पर 'जन गण मन' में कर गए झो जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार की पटना में 'संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ' रैली के दौरान विवाद खड़ा हो गया। दरअसल सबसे पहले कन्हैया कुमार ने गांधी मौदान में मौजूद लोगों से खड़े होकर राष्ट्रगान गाने को कहा। राष्ट्रगान हुआ तो कन्हैया ने आखिरी लाइन में बड़ा झोल कर दिया। दरअसल उन्होंने 'जन गण मंगल' की जगह 'जन मन गण' गा दिया। इसके अलावा कन्हैया ने वहां अपने भाषण में कहा कि राज्य सरकार को एनपीआर पर पहले से जारी अधिसूचना को तुरंत रद्द करना चाहिए। सरकर इसे रोकने के लिए नया गजट नोटिफिकेशन जारी करे। लोगों से आह्वान किया कि सरकार पर दबाव बनाने को अपने-अपने पंचायतों, वार्ड स्तर पर मुखियों-वार्ड कमिश्नर से एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित करा उसे डीएम के पास भिजवाएं। कन्हैया ने कहा कि बिहार सरकार एनपीआर पर नजरिया साफ करे। सीएए के खिलाफ भी विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केन्द्र को भेजे। गुरुवार को गांधी मैदान में आयोजित ‘संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ

हिन्दू नेताओ पर हमला होना इंटेलिजेंसी वा प्रशासन की लापरवाही का नतीजा :

आज शिवसेना समाजवादी की एक अहम बैठक राष्ट्रीय प्रधान शेर ए हिंद श्री कमलेश भारद्वाज राष्ट्रीय चेयरमैन एडवोकेट हनी भारद्वाज जी के दिशा निर्देशों पर जालंधर में होई। जिसमें मीटिंग में युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार (बंटी) ने कहा कि पंजाब में लगातार हिंदू नेता को टारगेट बनाया जा रहा है 10 फरवरी को धारीवाल में हनी महाजन और उसके साथी पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी और हनी महाजन के तीन गोली लगने से बुरी तरह से वह घायल हो गए थे उसके बाद 22 फरवरी को लुधियाना में शिवसेना नेता अमित अरोड़ा पर गोलियां चलाई गई जिसमें वह बाल-बाल बच गए और और आज 25 फरवरी को बटाला में हिंदू नेता रमेश नैयर के भाई का कत्ल करना बहुत ही निंदनीय है जिसका शिवसेना समाजवादी कड़े शब्दों में निंदा और विरोध करती हैं उक्त नेताओं ने कहा कि इंटेलिजेंस इनपुट्स के बावजूद पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस ने कोई कड़ा फैसला नहीं लिया आज तक पंजाब पुलिस पंजाब सरकार हिंदू नेताओं पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही है उक्त नेताओं ने कहा कि पंजाब में आंतकवाद के खिलाफ और देश विरोधी ताकतों के खिला

नेपाल में मंत्री द्वारा सम्मानित हुए फ़िल्म निर्देशक राजू गिरी:-

Image
नेपाल में मंत्री द्वारा सम्मानित हुए फ़िल्म निर्देशक राजू गिरी:     सिहेक्ट मीडिया नेपाल:  नेपाल पोखरा के रहने वाले राजू गिरी बचपन से ही  सबसे अलग कुछ करना चाह रहे थे।इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।लेकिन कहा गया है कि मेहनत एक दिन सफलता जरूर दिलाती है।और वैसा ही हुआ राजू गिरी के साथ भी।लगन, कड़ी मेहनत,के बाद नेपाली फिल्मो के सफल निर्देशक बन गए।सफल निर्देशक बनते ही इनके गांव से लेकर,शहर,तथा समस्त नेपाल में सम्मान मिलना शुरू हो गया।    आज नेपाल ही नही नेपाल के पड़ोसी देश भारत मे भी धीरे धीरे इनके नाम का डंका बजना शुरू हो गया है।कई नेपाली हिट फ़िल्म देने के बाद अब हिंदी फिल्म की  योजना बना रहे है।उम्मीद है की 1मार्च 2020 में शूटिंग चालू हो सकता है।इसके अभी कलाकरो का चयन जारी है।चयनित कलाकरो में कमल शर्मा,करिश्मा चैत्री, सवित्र चिउवल,शिव कुर्मी आदि है।इसी सिलसिले में नेपाल के मंत्री प्रभात गुरुंग ने 20 साल में कई सुपर हिट फ़िल्म देने के लिए सम्मानित करके राजू गिरी को मनोबल बढ़ाया।

सिने फ़लक पे उभरता सितारा : विमल पाण्डेय.....

Image
             सरस सलिल सिने अवार्ड से नवाज़े जाने के बाद से अभिनेता विमल पाण्डेय काफी चर्चा में हैं और फिलवक्त विमल पाण्डेय  भोजपुरी सिने फ़लक पर छा जाने की दिशा में अग्रसर है।निचलौल ब्लॉक(उत्तर प्रदेश) के निवासी देवब्रत पाण्डेय के तीन संतानों में बड़े पुत्र विमल पाण्डेय को बचपन से ही फिल्मों का शौक था और इस शौक को गति तब मिली जब वो स्नातक की शिक्षा के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिला लिए।वहीं से उनके सपनों को पंख लगा।पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सांस्कृतिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना शुरू किया।उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत म्यूजिक एलबम से किया। 'आ जा ये जान' और 'चाँद अंजोरा' म्यूजिक एलबम से उनको काफी ख्याति मिली। थियेटर,मॉडलिंग के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वेब म्यूजिक और वर्ल्ड वाइड म्यूजिक के कई म्यूजिक अल्बमों में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर चुके नवोदित अभिनेता विमल पाण्डेय को मॉडलिंग के क्षेत्र में क्रियाशील रहने के क्रम में हिन्दी फिल्म-'वन डे' में बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म-'ज़न्नत-2' में मशहूर अदाकारा ईशा गुप्ता के साथ

बॉलीवुड म्यूज़िक का सबसे बड़ा अवार्ड मिर्ची अवार्ड से सम्मानित हुआ -राज आशु

Image
बॉलीवुड म्यूज़िक का  सबसे बड़ा अवार्ड मिर्ची अवार्ड से सम्मानित हुआ शहर शहडोल  बेस्ट रेक्रीएशन हमें तुमसे प्यार कितना के लिए मिला शहर के संगीतकार राज आशु को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार २०२० का अवार्ड..  इस अवार्ड के नॉमिनी थे विशाल शेखर, तनिश्क बाग़चि, राज आशु, गौरव रोशिन।  सबको मात देते हुआ राज आशु को मिला यह अवार्ड ।  यह अवार्ड राज आशु अपने माता पिता, अपनी वाइफ़ सीपी, अपने फ़्रेंड, अपने शहर, और अपने परिवार के नाम करते है बतौर कम्पोज़र राज आशु की काफ़ी फ़िल्में आयी है जैसे रोमीओ अकबर वॉल्टर, बाई पास रोड, काशी, तुतक तुतक तूतिया आदि I

टाइगर यादव की  फिल्म विष्णु में कृष्णा सिंह और हैदर शाह दिखेंगे एक साथ

Image
सिहेक्ट मीडिया: मल्टीस्टार डायरेक्टर टाइगर योगेंद्र  यादव कि फिल्म घंटा जो 1 मार्च से शूटिंग होनी है जिसके हीरो कृष्णा सिंह है अभी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई कि तब तक हीरो कृष्णा सिंह टाइगर यादव की अगली फिल्म विष्णु साइन कर लिए  जिसमें हीरो, हैदर साह और कृष्णा सिंह एक साथ नजर आएंगे बात चीत से पता चला कि विष्णु फिल्म दो हीरो की कहानी है जिसमें 1 हीरो कृष्णा सिंह और दूसरा हीरो हैदर साह  है 2020 में मल्टीस्टार डायरेक्टर टाइगर यादव लगभग 5 से 6 फिल्में कर रहे हैं जिसमें कलाकार कृष्णा सिंह ,हैदर शाह, इंद्रसेन यादव, सुधीर सहाय, मोंटी ,बबलू राय, बबलू आर्या, अंगद यादव, धर्मेंद्र यादव ,माही सिंह, कुमार सामत लोटा तिवारी, लाल धारी , जैसे इत्यादि कलाकार नजर आएंगे फिलहाल मल्टीस्टार डायरेक्टर टाइगर योगेंद्र यादव अपनी फिल्म घंटा में व्यस्त हैं

बिहार की धरती से आई एक  सुन्दर परी - नव्या सिंह

Image
मुंबई - बॉलीवुड एक्ट्रेस मॉडल नव्या सिंह के साथ पत्रकार राहुल खन्ना की एक खास मुलाकात।   बिहार की धरती कटिहार से एक खूबसूरत परी नव्या सिंह बॉलीवुड सिनेमा में बड़े पर्दे पर आने की तैयारी कर रही है ।  8 साल पहले बिहार के एक पंजाबी परिवार की खूबसूरत परी नव्या सिंह मुंबई के माया नगरी में बतौर मॉडल अपना कैरियर शुरू किया था । नव्या सिंह खूबसूरत हाइट पर्सनैलिटी की मलिका है । फैशन की दुनिया में रैंप मॉडल बनकर फैशन लखमी के रेड कार्पेट पर अर्चना कोचर , मनीष मल्होत्रा , नम्रता जोशी , रोहित वाल , कनिका बोरा , मोनिका डोगरा , वेंडेल रॉड्रिक्स एवं अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी हस्तियों के साथ तहलका मचा चुकी है । बॉलीवुड के कई निर्माता- निर्देशक नव्या सिंह को अपने फिल्मों में बतौर हीरोइन  साइन करना चाहते हैं । लेकिन नव्या अच्छी कहानी अच्छे बैनर प्रोडक्शन हाउस के तलाश में आज भी है । टेलीविजन की दुनिया में नव्या कई ब्रांडेड प्रोडक्ट के लिए रोल मॉडल बनकर कई विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं । वन प्लस सिक्स मोबाइल , ब्रांडेड ज्वेलरी , ब्रांडेड गारमेंट्स , एवं अन्य प्रोडक्ट की मॉडलिंग कर चुकी है । बॉलीवुड में बीते

बॉलीवुड के दबंग खान की दीवानी है- रचना सोनी ----राहुल खन्ना -मुम्बई संवाददाता सिने आजकल के लिये खास रिपोर्ट:-

Image
राहुल खन्ना -मुम्बई संवाददाता सिने आजकल के लिये खास मुलाकात मुम्बई:बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रचना सोनी से उनके आवास  मुंबई अंधेरी वेस्ट में एक खास मुलाकात पत्रकार राहुल खन्ना ने की । बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रचना सोनी अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन जी रही है । उत्तर प्रदेश के जिला राय बरेली जगतपुर की रहने वाली है।पिता भोला सोनी मां धनपति देवी की लाडली बिटिया रचना सोनी आज बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना चुकी है । और एक से बढ़कर एक कई फिल्में , विज्ञापन और कई टेलीविजन की प्रोग्राम में जीवंत किरदार को निभाया है । एक खास मुलाकात में रचना सोनी के जीवन की कुछ ऐसी बातें जिसे आप सभी दर्शक जानना चाहते हैं । अपनी मां का सेवा करते हुए रचना सोनी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई बातों को हमारे सामने रखी। और बीच-बीच में ब्रेक लेने के बाद अपने हाथों से चाय बनाकर हमें पिलाती रही। उनके जीवन की एक अहम किरदार मधुबाला जी हैं। मधुबाला जी ने अपनी जिंदगी में जिस तरह से इज्जत मान सम्मान और शोहरत पाई है, ठीक उसी तरह से बॉलीवुड सिनेमा में आकर उनके जैसा ही ख्वाहिश रचना सोनी भी रखती हैं । अनगिनत फिल्मो व विज्ञापन करने के

बंसी बिरजू फ़िल्म का ऑडियो हुआ लांच।

Image
बंसी बिरजू फ़िल्म का ऑडियो हुआ लांच प्रवेश लाल व रत्नाकर द्वारा निर्मित भोजपुरी फ़िल्म बंसी बिरजू का ऑडियो लांच हुआ।इस अवसर पर रवि किशन , दिनेेेश लाल यादव मौजूद रहे। झा के निर्देशन में बनी फ़िल्म बंसी बिरजू के संगीतकार है आशीष वर्मा,नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी,कैमरा का कार्य डी के शर्मा ने नवीनतम तकनीकी के द्वारा फिल्माया है।मुख्य कलाकार की बात की जाए तो आदित्य ओझा,प्रवेश लाल यादव,काजल राघवानी,सपना गिल ,चाँदनी सिंह,अंशुमान सिंह राजपूत,आदि है।यह फ़िल्म जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमा घरों में देखने को मिलेगा।

 चंपू की सुहागरात में पहुंचे मुन्ना मोबाइल ----राहुल खन्ना ,सिने आजकल संवाददाता की खास रिपोर्ट

Image
मधुर फिल्म के बैनर तले बनने वाली लोकप्रिय कॉमेडी वेब सीरीज चंपू की सुहागरात में धमाकेदार एंट्री हुई पत्रकार राहुल खन्ना उर्फ मुन्ना मोबाइल की । चंपू की सुहागरात एक परिवारिक रोमांटिक वेब सीरीज है । बॉलीवुड एक्टर सिंगर प्रकाश तिवारी मधुर के साथ बॉलीवुड हॉट अदाकारा करिश्मा राव की सदाबहार जोड़ी है । सीरीज के शीर्षक डॉक्टर चंपकलाल " प्रकाश तिवारी मधुर "  एक सीधा साधा विचारधारा के व्यक्ति है जो पेशे से एक डॉक्टर हैं । और अपने जीवन में एक सीधी-सादी विचारधारा वाली पत्नी की ख्वाहिश रखते हैं ।  लेकिन होता है ठीक उसका उल्टा , उनके जीवन में वेस्टर्न कल्चर से लबालब भरा हुआ पत्नी नैना " करिश्मा राव " का आगमन होता है । किसी फिल्मी हीरोइन के जैसा हॉट मॉडल की तरह फैशनेबल मॉडल की विचारधारा रखने वाली पत्नी पाकर डॉक्टर चंपू के मन में हमेशा टेंशन बना रहता है । डॉक्टर चंपू के विचारधारा पत्नी नैना के विचारधारा से मेल नहीं खाता है । चंपू बहुत कोशिश करता हैं की हमारी पत्नी नैना हमारे विचार धारा पर चले । डॉक्टर चंपू एवं नैना के सुहागरात में हमेशा अड़चन पैदा होता रहता है । डॉक्टर चंपू सब कुछ

दिल्ली में पूर्वान्चल के दो प्रमुख नेताओं की बिहार के मसले पर चर्चा।

Image
नयी दिल्ली,25 फरवरी 2020(एजेंसी)।दिल्ली में पूर्वान्चल के दो प्रमुख नेताओं सर्वश्री अरविन्द पाठक एवं दिनेश प्रताप सिंह की आज बिहार के राजनीतिक स्थिति पर गंभीर चर्चा हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं की बिहार की राजनीतिक , सामाजिक एवं आर्थिक स्तिथि पर गंभीर चर्चा हुई।  प्रसिद्ध समाज सेवी श्री पाठक एवं दिल्ली भाजपा पूर्वान्चल के प्रभारी श्री सिंह  राजधानी दिल्ली में पूर्वान्चल वासियों के उत्थान एवं सम्मान के लिए साझा संघर्ष करते रहे है। 

इन दिनों गोरखपुर में फिल्म "तुमसे अच्छा कौन है" की शूटिंग में व्यस्त हैं फेयरलवली फेम "रितु सिंह" 

Image
सिने संवाददाता "आर्यन पांडे" की खास रिपोर्ट!  दिलचस्प : एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री "रितु सिंह" इन दिनों गोरखपुर में "गोरखपुर फेस फिल्म्स" के बैनर तले और निर्देशक "राकेश सिन्हा" के निर्देशन में बन रही फिल्म "तुमसे अच्छा कौन है" की शूटिंग में व्यस्त हैं! गोरखपुर में जोर शोर से चल रही है रितु सिंह स्टारर फिल्म "तुमसे अच्छा कौन है" की शूटिंग! फिल्म में अभिनेत्री "रितु सिंह" और अभिनेता "प्रतिक मिश्रा" मुख्य भुमिका में नजर आएन्गे एवं साथ ही साथ अभिनेत्री शालू सिंह, अभिनेता : शुभम तिवारी,देव् सिंह, राज प्रेमी,किरन यादव,नीलिमा,संजय सिंह,राज कुमार सिंह आदि भी अहम किरदार करते नजर आएन्गे! अभिनेत्री रितु सिंह की माने तो गोरखपुर में काम करना उनके लिए बेहद खास है क्युकि युवाओ की पहली पसंद बन चुकी अभिनेत्री रितु सिंह की जन्मभूमी गोरखपुर ही है! दिलचस्प बात ये भी है की अभिनेत्री रितु सिंह अपने अब तक के सफर में पहली बार भोजपुरी जगत के दिग्गज व मशहूर विलेन अभिनेता "राज प्रेमी&q

बैरी सेनुरवा फ़िल्म का फस्ट लुक जारी।

Image
मुम्बई-बी फ़ॉर यू भोजपुरी व निलाभ तिवारी फिल्म्स के बैैैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म बैरी सेनुरवा का फस्ट लुक जारी किया गया।इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक नीलाभ तिवारी है।जबकिनिर्माता संदीप सिंह व नीलाभ तिवारी है। मुख्य कलाकार की बात करे तो आदित्य ओझा, काजल यादव,के साथ देव सिंह के अलावा इंडस्ट्रीज के कई  जाने माने इस फ़िल्म में अपने अभिनय के द्वारा मनोरंजन करते नजर आएंगे।

यमुना ट्रॉफी 2020 पर दिल्ली पुलिस का कब्जा । अनूप कालिया की प्रतिज्ञा हुई पूरी, दिल्ली पुलिस ने जीती यमुना ट्रॉफी। अनूप कालिया अब यमुना ट्रॉफी जितने के बाद लेंगे क्रिकेट से सन्यास। यमुना व पर्यावरण की स्वच्छता  के प्रति जागरूकता लाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन  ।

Image
पूर्वी दिल्ली । यमुना को निर्मल और स्वच्छ पर्यावरण हेतु जन जागरूकता अभियान पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी खेल परिसर अक्षरधाम में यमुना ट्रॉफी के माध्य्म से किया जा रहा है। टॉस जीतकर दिल्ली पुलिस एकादश ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अपनी सधी हुई गेंदबाजी व बेहतरीन क्षेत्ररक्षण की बदौलत आईओसीएल की टीम को 20 ओवर में ऑल आउट करके 103 रन पर समेट दिया। दिल्ली पुलिस एकादश बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 13 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत अपने नाम की। दिल्ली पुलिस के खिलाड़ी हरेन्द्र सिंह ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। दूसरे नम्बर पर 34 रन रवि ने बनाए। प्रदीप ने 3 विकेट लिए तो कप्तान राजेन्द्र शर्मा और पंकज ने दो दो विकेट लिए। कप्तान राजेन्द्र शर्मा ने 4 ओवर में 16 रन दिए और 2 विकेट ली।  दिल्ली पुलिस को फाइनल में पहुचाने की पीछे क्वाटर फाइनल और सेमीफाइनल में कप्तान रहे अनूप कालिया का बहुत बड़ा योगदान रहा। अनूप कालिया ने पिछले बार की विजेता टीम एमसीडी को क्वाटर फाइनल में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था, तभी अनूप ने घोषणा की थी कि इस बार यमुना ट्रॉफी जीतकर वो क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे। आयोजक राज

'कहता है यह दिल' 28 फरवरी से सिनेमाघरों में

Image
     पिछले दिनों मुंबई के अंधेरी ओशिवारा स्थित व्यंजन बैंक्विट हॉल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन त्रिवेणी फिल्म्स द्वारा किया गया. त्रिवेणी फिल्म्स के बैनर तले एक फिल्म "कहता है यह दिल" का निर्माण किया गया है. इस प्रेस वार्ता में फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों के साथ फिल्म के मार्केटिंग इंचार्ज राकेश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को फिल्म 'कहता है यह दिल' का ट्रेलर और गाना दिखाया गया। इसके मार्केटिंग इंचार्ज राकेश श्रीवास्तव हैं। फिल्म के कैमरामैन विनोद शर्मा व अंशुमान, एडीटर प्रकाश झा और पोस्ट प्रोडक्शन हेड जेडी सिंह हैं।          'कहता है यह दिल' फिल्म एक खूबसूरत म्युजिकल लव स्टोरी है। फिल्म की कहानी में त्रिकोणात्मक रोमांस है। कॉलेज का एक लड़का अपने साथ पढ़ने वाली दो लड़कियों से रोमांस करता है, छेड़छाड़ करता है और इसमें एक लड़की कॉलेज के प्रोफेसर की बेटी है। पूरी फिल्म हास्य ढंग से  लिखी गई है। इसमें मुख्य भूमिका रणबीर कलसी, श्रावणी सहाय, अलीना टुटेजा और मतीन खान ने निभाई है।  इस फिल्म के लेखक निर्देशक और निर्माता आर के शर्मा

Nepali Filmo Ke Hit Mashin Nirdeshak - RAJU GIRI

Image

Sapno Ko Skar Kran Koi In Se Sikhe Geetkar or Sangeetkar - Kumar Chandra Bhushan

Image

धूमधाम से मनाया गया न्यू पटना सेन्ट्रल स्कूल का वार्षिकोत्सव

Image
पटना : राजधानी पटना के प्रतिष्ठित न्यू पटना सेन्ट्रल स्कूल का 10 वां वार्षिकोत्सव आज धूमधाम के साथ मनाया गया। राजधानी पटना के इंदिरा नगर स्थित न्यू पटना सेन्ट्रल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की प्राचार्या रंभा दुबे, डायरेक्टर कमल किशोर दुबे, श्री नवीन कुमार दास, मुकेश कुमार वर्मा, श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी, डॉ बी एन यादव, रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल, पार्श्वगायिका अपूर्वा प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से आगंतुक अतिथियों को बुके और मोंमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का सफल संचालन जाने माने एंकर रंजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान अपूर्वा प्रियदर्शी ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं टिवंकल कुमारी ने रंगोली मारो ढोलना गाने पर डांस प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों ने अतिथियों के आगमन पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया त

फेयर लवली फेम अभिनेत्री रितु सिंह,मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ।

Image
सिने संवाददाता "आर्यन पांडे" की खास रिपोर्ट!  दिलचस्प : इन दिनों सबके दिलो की धड़कन बन चुकी फेयर लवली फेम अभिनेत्री रितु सिंह को हाल ही में बस्ती में आयोजित "सरस सलिल सिने अवार्ड 2020" के प्रथम संसकरण में "बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड 2020" से नवाजा गया! इससे पहले भी अभिनेत्री रितु सिंह को कई अवार्ड शो में प्रोत्साहित किया जा चुका है! बीते कुछ सालो व महिनो से अभिनेत्री रितु सिंह का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा हैं! फिल्म "मेहदी लगाकर रखना" से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली ऋतु आज भोजपुरी सिनेमा मे चर्चाओ का केन्द्र बनी हुई हैं! एक के बाद एक सुपरहिट हिट फिल्मो से रितु उन चुनिंदा अभिनेत्रीयो में से एक हैं जिनकी मौजूदगी से ही फिल्म हीट हो जाती हैं! रितु की लगातार हीट फिल्मो व दमदार अभिनय ने रितु को दर्शकों की पहली पसंद बना दी है!जहाँ एक तरफ अधिकांश न्यू कमर इंडस्ट्री में टीके रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं तो दूसरी तरफ न्यू कमरो में से एक रितु एक के बाद एक फिल्मे करती चली जा रही हैं! साल 2019 की बात करें तो अभिनेत्री रितु की लगभग आधा दर्जन से ज्यादा फिल्म

एक बार फिर सी.पी भट्ट की बादशाहत कायम,मिला बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड

Image
सिने संवादाता आर्यन पांडे से एक खास रिपोर्ट  दिलचस्प : हाल ही में बस्ती में आयोजित "सरस सलिल सिने अवार्ड 2020" के प्रथम संसकरण में सिने स्टार सी.पी भट्ट को बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड 2020 से नवाजा गया! इससे पहले भी साल 2018 मे विनोद गुप्ता जी के अवार्ड शो में सिने स्टार सी.पी भट्ट को बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड से नवाजा गया था! 250 से ज्यादा फिल्मो का अनुभव ले चुके सिने स्टार सी.पी भट्ट का पिछला साल किसी सुनहरे दौर से कम नहीं था! साल 2019 में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मो में अभिनेता सी.पी भट्ट ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया! साल 2019 में सिने स्टार सी.पी भट्ट की लगभग एक दर्जन से ज्यादा फिल्मे सिनेमाघरो में दस्तक दिया और दिलचस्प बात ये रही की सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर जमकर चली! सी.पी भट्ट ने इस अवार्ड के लिए अपने सभी चाहने वालो का धन्यवाद दिए की आज वह यहाँ तक पहुँचने में कामयाब हुए हैं तो सिर्फ और सिर्फ अपने दर्शकों के चलते जिन्होंने उन्हें इतना प्यार और आशिर्वाद दिया! सिने स्टार सी.पी भट्ट के पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो सी.पी भट्ट भोजपुरी सिनेमा के लिए लकी कबूतर है,वे जिस भी

वॉइस ऑफ कॉप्स" द्वारा नोसाना बुलंदशहर में विशाल रागनी कंप्टीशन का हुआ आयोजन

Image
लवकुश कजानिया  (सचिव वॉइस ऑफ कॉप्स")की शादी की सालगिरह पर रागनी का रंगारग कार्यक्रम गांव नोसाना में रविन्द्र खालौर & पार्टी द्वारा किया गया जिसमें वतोर अतिथि डीएसपी रमन पाल सिंह , अनुराग चौधरी वॉइस ऑफ कॉप्स नेशनल चेयरमैन,अन्नू खान ने नेफोमा अध्यक्ष, कुमार समत (जी एम डी सिहेक्ट मीडिया व सीएम इंडिया टीवी एवं प्रधान संपादक सिने आजकल), भोपाल सैन जिलाध्यक्ष नोएडा, ठेकेदार महेंद्र गिरी ,चौधरी टेका गुर्जर, हरियाणा के सुपरस्टार लवी नगर, ठाकुर कुलदीप सिंह वॉइस ऑफ कॉप्स प्रभारी, राव पृथ्वी सिंह रैसलर सी डब्ल्यू ई ग्रेट खली शिष्य, सुरभि भाटी वर्ल्ड कंट्रीब्यूशन पार्लियामेंट एसोसिएशन ट्रेजर, राकेश गिरी , नाज़ खान, पूनम दक्ष, मनोज कटारिया, डी जे मूवीज के ओनर दीपक नागर, रामपाल कुशवाह,  आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम कोमल चौधरी द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया उसके बाद लोकेंद्र चौ., कल्पना शर्मा, अमित शर्मा, ज्योति भाटी, विनोद भाटी व राहुल गहना कार्यक्रम में अंतरास्ट्रीय सिंगर रविन्द्र खालोर व हरियाणा के सुपर स्टार लवी नागर, रेसलर राव पृथ्वी सिंह आकर्षण का केन्द्र बने रहे। ये प्रोग्राम ए जी मयू

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ रमपुरवा के प्रांगण में बिहार सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया

बेतिया से अविनाश कुशवाहा के साथ प्रदीप कुमार की रिपोर्ट बैरिया प्रखंड के मालाहि बलुआ पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ रमपुरवा के प्रांगण में बिहार सप्ताह समारोह का आयोजन किया गय जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार के द्वारा मलाही बलुआ पंचायत और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ रमपुरवा को  गोद लिया गया  यह कार्यक्रम 22/02/2020से 27/02/2020तक चलेगा जिसमें सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ए एसपी शिव कुमार राव डीएसपी अरुण कुमार सिंह मुख्यालय हेड क्वार्टर  बैरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार राणा प्रसाद  श्रीनगर थाना अध्यक्ष खालिद अख्तर सरपंच रजिया  तबस्सुम पूर्व अध्यक्ष  जिला परिसद अमर यादव उपाध्यक्ष जिला परिषद रेणु देवी  मुखिया पति योगेन्द्र चौधरी  उर्फ अनिल चौधरी  उप मुखिया बागेश्वर कुशवाहा पूर्व मुखिया दिलीप साह प्रधानाध्यापक सगीर अहमद  एवं ग्रामीण जनता मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर संचालक मनोज कुमार उर्फ पिंटू इत्यादि उपस्थित रहे पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस गांव को आदर्श बनाने का संकल्प लिया गया है और हाई स्कूल को बनवाने का कार्यक्रम जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाएगा बलुआ रमपुरवा गां

दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं गोपाल राय

Image
भोजपुरी सिनेमा में गोपाल राय का नाम उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्होंने तीन दशक से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनायी है। भोजपुरी फिल्म के भीष्म पितामह कहे जाने वाले गोपाल राय को फिल्म इंडस्ट्री में हुये तीन दशक हो गये हैं। गोपाल राय ने अपने दमदार चरित्र अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। 300 से अधिक फिल्मों और अलबम में काम कर चुके गोपाल राय की फिल्म लैला मजून हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। निरहुआ हिंदुस्तानी, कुली नंबर वन और पटना से पाकिस्तान समेत दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके गोपाल राय फिल्मों में विविधतापूर्ण किरदार निभाने की ख्वाहिश रखते हैं। गोपाल राय को भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, भोजपुरी फ़िल्म राजा बाबू के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। गोपाल राय के अनुसार एक अभिनेता के लिए यह अहम है कि वह जो भी काम करे उसे सराहा जाए। लेकिन, मेरे लिए अच्छी बात यह है कि लोगों ने मुझे सकारात्मक किरदार में पसंद किया। मेरा मानना है कि विविधतापूर्ण किरदार निभाना हर कलाकार के लिए अच्छा होता है। एक अभिने

आरक्षण से कथित छेड़छाड़ की कोशिशों के विरोध में रैली।

Image
नयी दिल्ली,22 फरवरी 2020(एजेंसी)।आरक्षण से कथित छेड़छाड़ की कोशिशों के विरोध में पूर्व सांसद उदित राज की अगुवाई में दलितों एवं पिछड़ों ने आज यहाँ मंडी हाउस से जंतर मंतर तक रैली निकाली। इस रैली में हिस्सा ले रहे दलित नेता संजय कनॉजिया ने बताया कि इस मार्च के माध्यम से समाज के लोगों ने यह संकेत देने का प्रयास किया है, कि अगर आरक्षण से किसी भी तरह के छेड़छाड़ की कोशिश की गयी तो इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम शीर्ष न्यायालयों में भी आरक्षण की मांग करते हैं।यह हमारा अधिकार है।

लवकुश कजानिया  (सचिव वॉइस ऑफ कॉप्स")की शादी की सालगिरह पर रागनी का रंगारग कार्यक्रम गांव नोसाना में रविन्द्र खालौर & पार्टी द्वारा किया गया

Image
लवकुश कजानिया  (सचिव वॉइस ऑफ कॉप्स")की शादी की सालगिरह पर रागनी का रंगारग कार्यक्रम गांव नोसाना में रविन्द्र खालौर & पार्टी द्वारा किया गय जिसमें वतोर अतिथि डीएसपी रमन पाल सिंह , अनुराग चौधरी वॉइस ऑफ कॉप्स नेशनल चेयरमैन,अन्नू खान ने नेफोमा अध्यक्ष, कुमार समत सीएम इंडिया टीवी, भोपाल सैन जिलाध्यक्ष नोएडा, ठेकेदार महेंद्र गिरी ,चौधरी टेका गुर्जर, हरियाणा के सुपरस्टार लवी नगर, ठाकुर कुलदीप सिंह वॉइस ऑफ कॉप्स प्रभारी, राव पृथ्वी सिंह रैसलर सी डब्ल्यू ई ग्रेट खली शिष्य, सुरभि भाटी वर्ल्ड कंट्रीब्यूशन पार्लियामेंट एसोसिएशन ट्रेजर, राकेश गिरी , नाज़ खान, पूनम दक्ष, मनोज कटारिया, डी जे मूवीज के ओनर दीपक नागर, रामपाल कुशवाह,  आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम कोमल चौधरी द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया उसके बाद लोकेंद्र चौ., कल्पना शर्मा, अमित शर्मा, ज्योति भाटी, विनोद भाटी व राहुल गहना कार्यक्रम में अंतरास्ट्रीय सिंगर रविन्द्र खालोर व हरियाणा के सुपर स्टार लवी नागर, रेसलर राव पृथ्वी सिंह आकर्षण का केन्द्र बने रहे। ये प्रोग्राम ए जी मयू्जीक व डी जे मूवीज द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे डीजे मूव

मधुबनी के कपलेश्वर स्थान में  शिवरात्रि पर दंगल ।

Image
मधुबनी,22 फरवरी 2020 (एजेंसी)।बिहार में मधुबनी जिले के कपलेश्वर स्थान में महाशिव रात्रि के अवसर पर महादंगल का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवडे एवं पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। दंगल का आयोजन सप्ता निवासी कल्लर यादव ने किया था।इस मौके पर पत्रकार अभय मिश्र ने पहलवान रतन दास को पराजित करने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की लेकिन उन्हें कोई पराजित नहीं कर सका।  

सरकार की उदासीनता से सड़कों पर उतरने को विवश हुए शिक्षक बिहिया में चौथे दिन भी प्रखंड  हड़ताल जारी स्कूलो में लटक रहे ताले

Image
बिहिया. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन गुरूवार को भी शिक्षक प्रखंड मुख्यालय बिहिया कार्यालय के समक्ष धरना पर जमे रहे. धरना की अध्यक्षता विजय सिंह ने तथा संचालन तनवीर ने किया. धरना कर रहे हड़ताली शिक्षकों ने चौथे दिन अपनी मांगों के सम्बन्ध में विभिन्न नारे लिखी हुई रंग-बिरंगी टोपी लगाकर तथा हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वक्ताओं ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार को समन्वय समिति से बातचीत कर समस्या के हल के लिए अल्टीमेटम दिये जाने के बावजूद गूंगी-बहरी सरकार काम में तेल डालकर सोयी रही जिससे विवश होकर उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा. कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि अभी उचित समय नहीं था हड़ताल करने का. वक्ताओं ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि संविधान बनने में 2 वर्ष, 11 माह व 18 दिन लगा था फिर शिक्षकों का सेवा शर्त बनाने में आज 5 वर्ष से उपर क्यों लग गया. वक्ताओं ने विभिन्न जगहों पर शिक्षकों की बर्खास्तगी की घोर निन्दा करते हुए कहा कि सरकार चाहे जितनी भी तानाशाही दिखा

फौजी जवान का पार्थिव शरीर आते हीं उमड़ा जनसैलाब

Image
फौजी जवान का पार्थिव शरीर आते हीं उमड़ा जनसैला सेना के जवानों ने दी सलामी, अधिकारियों, नेता समेत अन्य ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि महिलाओं के रोने से माहौल रहा गमगीन गूंजते रहे शहीद ज्ञान प्रकाश अमर रहे के नारे बिहिया. श्रीनगर में पदस्थापना के दौरान मृत आर्मी ग्रिप के जवान ज्ञान प्रकाश सिंह का तिरंगे में लिपटा हुआ पार्थिव शरीर सेना के जवानों की सुरक्षा में शुक्रवार को बिहिया स्थित पैतृक निवास स्थान इंग्लिशपुर गांव पहुंचा. इस मौके पर दानापुर सैन्य छावनी से आये सेना के सुबेदार विनोद थापर, गया स्थित आर्मी ओटीए के अधिकारी रितेश कुमार त्रिपाठी के अलावा जगदीशपुर एसडीएम अरूण कुमार, डीएसपी श्याम किशोर रंजन, बिहिया बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश, थानाध्यक्ष रामलखन प्रसाद तथा भारी संख्या में स्थानीय गांव व आसपास के गांवों के ग्रामीण मौजूद थे. आर्मी जवान के अंतिम दर्शन को लेकर जवान के घर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही. जवान के पार्थिव शरीर के गांव में आते हीं शहीद ज्ञान प्रकाश अमर रहे, वंदे मातरम, भारत माता की जय के जमकर नारे लगे. इस दौरान युवाओं द्वारा तिरंगा झंडा भी लहराया गया. वहीं शव पहुंचते हीं मृत