Posts

Showing posts from October, 2019

दिल्ली में होगा आइकोनिक अवार्ड्स 2019 का आयोज

Image
दिल्ली में आइकोनिक अवार्ड्स 2019 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमे भारत के सभी राज्यो से कलाकार हिस्सा ले रहे हैं, जिनको एक चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद  आइकोनिक अवार्ड्स 2019 से सम्मानित किया जाएगा, जिसमे चयनकर्ता के रूप में फ़िल्म इंडस्ट्रीज के जानेमाने और अनुभवी चेहरे नज़र आएंगे जो अपने अनुभव के आधार पर विजेताओं का चयन करेंगे, अभी तक आप समझ चुके होंगे कि यह केवल एक अवार्ड शो नही है बल्कि यह एक हंट शो के तर्ज पर आधरित है, जिनके अंदर कुछ नया करने और एक मुकाम हासिल करने की तमन्ना होगी वही लोग इस शो का हिस्सा बन सकते है, यह अवार्ड शो केवल फ़िल्म जगत से जुड़े व्यक्तियों के लिए है, इस शो में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले रेजिस्ट्रेशन कराना होगा, उसके बाद पब्लिक से अपने प्रोफाइल पर वोटिंग लेनी होगी, उसके बाद ज्यूरी मेंबर के द्वारा उनके प्रोफाइल की जांच होगी तब जाकर अवार्ड्स की घोषणा की जाएगी, इसी लिए यह अवार्डस एक कलाकार के लिए कितना महत्वपूर्ण है यह आप सब भी समझ सकते है, इस अवार्ड शो में फ़िल्म से जुड़ा कोई भी व्यक्ति (अभिनेता, गीतकार, संगीतकार, निर्माता, निर्देशक, डांसर, आदि) हिस्सा ले सकता है,

कला प्रदर्शनी में आठवीं क्‍लास छात्र शौर्य ने बनाया विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित मिग 21

Image
  कला प्रदर्शनी में आठवीं क्‍लास छात्र शौर्य ने बनाया विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित मिग 2 मुजफ्फरपुर। स्‍कूली बच्‍चों के बौद्धिक – क्षमताओं के द्वारा देश की कला, संस्‍कृति एंव विज्ञान को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी में आठवीं क्‍लास छात्र शौर्य ने विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित 'मिग 21' बना कर सबका दिल जीत लिया। शौर्य ने मिग 21 का निर्माण अपने शिक्षक विशाल सिंह के मार्गदर्शन में किया और प्रदर्शनी में शौर्य खुद विंग कमांडर अभिनंदन के वेशभूषा में नजर आये। आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के आदर्श ग्राम बैरिया में स्थित सेंट जेवियर इंटरनेशल स्‍कूल के प्रांगण में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जहां शौर्य की कृति ने सबों का दिल जीत लिया। इसके अलावा इस कला प्रदर्शनी में छात्रों ने मुख्‍य रूप से महात्‍मा गांधी जी का स्‍वच्‍छ भारत अभियान, शास्‍त्री जी द्वारा कथित जय जवान, जय किसान का नाट्य मंचन समेत कई कलाओं की मनमोहक प्रस्‍तुति हुई।    Regards,  Kundan kumar @P.R.O 7004142251

नाचे नॉनस्टॉप गाने की सफलता पर लांचिंग सक्सेस पार्टी में पहुंचे सितारें

Image
नाचे नॉनस्टॉप गाने की सफलता पर लांचिंग सक्सेस पार्टी में पहुंचे सितारें नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत में स्थित टॉक्सिक लाउंज एण्ड बार में नाचे नॉनस्टॉप गाने की लांचिंग सक्सेस पार्टी आयोजित की गई। इस अवसर पर गाने के गायक वी रांझा व शिकारी, विसाह एंटरटेंमेंट से निदेशक जतिन ऐलावाधी ने नाचे नॉनस्टॉप गाने से संबधित अपने अनुभव सांझा किए। इस लांचिंग पार्टी में लांचिंग, लेखक व रैपर आफत सिंह सहित गाने की पूरी स्टारकास्ट उपस्थित रही। इस सक्सेस पार्टी में सभी ने साथ मिलकर डांस किया। नाचे नॉनस्टॉप गाना एक पार्टी सॉन्ग है यह गाना आजकल के युवाओं के लिए बनाया गया है। यह गाना आने वाले शादी और पार्टी सीज़न के लिए लॉन्च किया गया है। इस अवसर पर गायक वी राझा ने कहा कि वह पिछले कई सालो से गाने गाते आ रहे हैं। नाचे नॉनस्टॉप यूट्यूब पर हिट हुआ है। जिसे लाखों जनता  पसन्द कर रही है । निर्माता जतिन ऐलावाधी ने कहा कि यह गाना संगीत की दुनिया में एक अलग धमाल मचा रहा हैं। वह भविष्य में वेब सीरिज़, नए गाने, फिल्म पर काम कर रहें हैं जिसको जनता पंसद करेगी | वहीं गायक शिकारी और वी राझा ने नाचे नानस्टॉप गाना भी गाया |

स्वराज अवार्ड MR & MISS INDIA 2019 विनर रहे हनी महाजन ओर नीतू सिंह

Image
स्वराज अवार्ड MR & MISS INDIA 2019 विनर रहे हनी महाजन ओर नीतू सिंह दिल्ली के लाजपत भवन ऑडोटोरियम में शुक्रवार को DKSD KAPOOR LADLI NOOR FOUNDATION ओर ARYAN M FILM PRODUCTION की ओर से स्वराज अवार्ड ओर फैशन एंड सिंगिंग का कार्यक्रम रखा गया जिसमे बच्चों से लेकर विकलांग बच्चों को भी मंच दिया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि रहे रोहित बासोया BJP DISTRICT PRESIDENT SOUTH DELHI,जन जन की माँ आस्था मा संजीव सूरी रत्नेश यादव  अशोक कौशिक  मुकेश मिश्रा  सुमित्रा सिंह ँ, मॉडल एंड एक्ट्रेस अंजलि शर्मा, आर्ची सिंह, ऋतु कटारिया, राजनूर वाईस चैयरमेन,अविनाश गोयल-AJI JEWELLERS, पूजा दुआ ओर रश्मि शर्मा,योगिता सिंह वाईस प्रेसिडेंट दिल्ली बीजपी,साथ ही कई बड़ी हस्सतिया मौजूद रही इन सभी को स्वराज अवार्ड से सम्मानित किया गया। आपको बता दे इस कार्यक्रम में सिंगर ऑफ दा वर्ल्ड सत्यम उपाध्य, वीर दहिया, अमित जैन इन सभी ने मंच पर अपने गानो से सबको झूमने पर मजबूर करदिया। इस कार्यक्रम के आयोजक रही सुल्ताना परवीन, आर्यन मिश्रा और राजिंदर कपूर इन सभी से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो इन्होंने बताया इस कार्यक्रम को कराने क