Posts

Showing posts from April, 2021

महाराष्ट्र में पिछले साल की तरह सख्त लॉकडाउन लगेगा? - मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

Image
  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा पाबंदियों से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण में मदद मिली है और इस वजह से उम्मीद से कम एक्टिव केस हैं। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि राज्य में पिछले साल की तरह सख्त लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।  उद्धव ठाकरे ने कहा, ''बॉम्बे हाई कोर्ट ने कल कहा था कि क्या सख्त लॉकडाउन लगाने की जरूरत है, मेरे विचार से इसकी जरूरत नहीं है। मौजूदा पाबंदियों की वजह से प्रतिदिन आने वाले केसों में स्थिरता आई है। राज्य में 10 लाख एक्टिव केस हो गए होते, लेकिन हमने इन्हें 7 लाख से कम पर रोका है।'' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए भी तैयार है। कोरोना की दूसरी लहर की उम्मीद थी, लेकिन कोई नहीं जानता था कि यह इतना क्रूर होगा।'' राज्य में कोरोना संक्रमण के खिलाफ तैयारियों का ब्योरा देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में टेस्टिंग लैब्स की संख्या को 2 से बढ़ाकर 609 किया जा चुका है और प्रतिदिन 3 लाख सैंपल की जांच हो सकती है।  राज्य में ऑक्

AIIMS की लोगों को सलाह:आप थक सकते हैं, पर वायरस नही

Image
  कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देशभर के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह से देश में मिलने वाले मरीजों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में दुनिया में 8.92 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें से 3.86 लाख भारत से हैं। इस बीच केंद्र सरकार और AIIMS के डायरेक्टर ने कोरोना पर सलाह दी है। सरकार ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि लोगों को लगता है कि कोरोना एक स्कैम है और मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। लोगों को नियम मानने चाहिए, क्योंकि आप तो थक सकते हैं, लेकिव वायरस कभी नहीं थकता है। वहीं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस दिल्ली (AIMS) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया होम आइसोलेशन के बारे में विस्तार से बताया। होम आइसोलेशन में इन 8 नियमों का पालन करें - कोरोना मरीज को बीमारी के लक्षण आने के कम से कम 10 दिन बाद तक होम आइसोलेशन में रहना चाहिए। - होम आइसोलेशन से बाहर आने से 3 दिन पहले तक मरीज को बुखार नहीं आना चाहिए। - आइसोलेशन पीरियड खत्म होने के बाद मरीज को दोबारा कोरोना टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। - डॉक्टर की बताई दवाइयां लगातार लेते रहना चाहिए। बुखार, सर्दी औ

हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को दी जा सकती है यह दवा

Image
  नई दिल्‍ली,:-  देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। संक्रमण के शुरुआती लक्षण वाले मरीजों के लिए कई दवाएं भी इस्‍तेमाल में लाने की बातें कही जा रही है। इस बीच दवा निर्माता ऐपेक्‍स लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (Apex Laboratories Private Limited) ने कहा है कि शुरुआत में डेंगू के इलाज के लिए विकसित की गई उसकी एंटी वायरल दवा 'क्लेवीरा' को कोरोना से संक्रमित हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों के इलाज में सहायक इलाज के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस दवा को लगातार 14 दिन तक यदि भोजन के बाद एक गोली लिया जाए तो यह प्रभावी है। कंपनी के अनुसार इसे दिन में दो बार लिया जाना चाहिए। चेन्नई स्थित दवा निर्माता कंपनी ने बताया कि क्लेवीरा को हल्के से मध्यम लक्षण वाले कोरोना मरीजों को सहायक इलाज के तौर पर नियामकीय मंजूरी मिल चुकी है। यह मंजूरी आयुष मंत्रालय के नियामकों की ओर से दी गई है। देश में इस प्रकार की यह पहली मंजूरी है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक इस दवा को लिवर और किडनी के लिए सुरक्षित पाया गया है। कंपन

CM उद्धव रात 8.30 बजे करेंगे जनता को संबोधित

Image
  महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात साढे जनता को संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि राज्य सरकार की तरफ से नई पाबंदियों को लेकर सीएम उद्धव की तरफ से जानकारी दी जा सकती है. उनकी तरफ से राज्य की जनता को यह संबोधन ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब एक दिन बाद यानि 1 मई से वैक्सीनेशन के चौथे चरण की शुरुआत हो रही है. लेकिन राज्य सरकार ने वैक्सीन की कमी का हवाला देकर कल से शुरू करने में असमर्थता जताई है.   15 दिन के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई पाबंदियां  इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 15 मई तक बढ़ा दिया, ताकि राज्य में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर रोक लगाई जा सके. मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि पाबंदियां बढ़ाने का निर्णय किया गया है क्योंकि राज्य में कोविड- 19 का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि आपातकालीन उपाय जारी रखना अनिवार्य है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके. लोगों की आवाजाही और अन्य गतिविधियों पर पाबंदियां इस महीने की शुरुआत में लगाई गई थीं, जो एक मई सुबह सात बजे

हर दूसरा शख्स कोरोना संक्रमित, पॉजिटिविटी दर 50 पर्सेंट; लागू हुईं सख्त पाबंदियां

Image
  तटीय राज्य गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 50 प्रतिशत होने के बीच लागू किए गए चार दिवसीय लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को लोग घरों के अंदर ही रहे और सड़कें सुनसान दिखीं। लगभग 16 लाख की आबादी वाले इस छोटे से राज्य में महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। गोवा सरकार को चिंतित करनेवाला घटनाक्रम यह है कि राज्य में गुरुवार को संक्रमण दर 50 प्रतिशत रही क्योंकि 5,910 नमूनों में से 3,019 नमूने पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही राज्य में महामारी से एक दिन में 36 लोगों की मौत हो गई। कोविड-19 रोधी प्रतिबंध बृहस्पतिवार रात नौ बजे से लागू हो गए जो सोमवार (तीन मई) सुबह छह बजे तक जारी रहेंगे। राज्य सरकार ने कहा है कि इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिखे और पाबंदियों को लागू करने के लिए विशेषकर शहरी इलाकों में सख्त निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग सहयोग कर रहे हैं और वे अपने-अपने घरों के अंदर ही हैं। पर्यटकों को लुभाने वाले लोकप्रिय समुद्र तट सुनसान पड़े हैं। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंद न

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को भेजा संदेश, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद का दिया प्रस्ताव

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली संवाददाता की खास खबर-- ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया   नई दिल्ली  :  कोरोना के कहर के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद का प्रस्ताव दिया है. इस संबंध में भारत में चीन के राजदूत सुन वेईदोंग ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इससे पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में उनका देश भारत की हरसंभव मदद करेगा और कहा कि चीन में बनी महामारी रोधी सामग्री ज्यादा तेज गति से भारत पहुंचाई जा रही हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे पत्र में वांग ने कहा, ‘‘भारत जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनके प्रति संवेदना रखता है और गहरी सहानुभूति प्रकट करता है.’’ भारत में चीन के राजदूत सुन वेइदोंग ने इस पत्र को ट्विटर पर साझा किया जिसमें लिखा है, ‘‘ कोरोना वायरस मानवता का साझा दुश्मन है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट और समन्वयित होकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है. चीनी पक्ष भारत सरकार और वहां के लोगों का, महामारी

कोरोना से लड़ने के लिए संसाधन और तैयारियों में दिल्ली पूरी तरह फेल

Image
  सिहेक्ट मीडिया  दिल्ली  :-  राजधानी दिल्ली में बेकाबू ढंग से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने आज एक बार फिर आम आदमी पार्टी सरकार की खिंचाई की है। हाईकोर्ट ने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए संसाधन और तैयारी में दिल्ली पूरी तरह विफल है। कोर्ट ने कहा यहां पर ना बेड हैं, ना ऑक्सीजन, ना डॉक्टर और ना नर्स, सरकार का सिस्टम पूरी तरह विफल है। वकीलों के लिए इलाज की समुचित व्यवस्था की मांग पर हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने वकीलों से कहा कि हम आपके दुख और दर्द को समझते हैं, हम भी उसी दर्द से गुजर रहे हैं। किसी ने सोचा नहीं था कि कोरोना इस तरह से हमला करेगा, यहां धन मुद्दा नहीं है, यहां मुद्दा संशाधनों का है। जजों और वकीलो के लिए कोविड-19 बेड आरक्षित रखने का आग्रह गौरतलह है कि कई वकीलों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जजों, वकीलों और अदालत के कर्मचारियों के लिए कोविड-19 बेड आरक्षित रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि ये लोग यहां अस्पतालों में बेड के लिए संघर्ष कर रहे हैं। द्वारका अदालत की बार एसोसिएशन ने केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा कि वकीलों, अदालत

रेमडेसिविर की नहीं होगी किल्लत, अन्य देशों से आयात शुरू; 75000 शीशियों की पहली खेप आज भारत पहुंचेगी

Image
  नई  दिल्ली, एएनआइ।  देश में कोरोना से सभी परेशान है। कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी भी लगातार देश में बनी हुई है। इतना ही नहीं पिछले कई दिनों से इसकी कालाबाजारी की खबरे भी सुनने को मिली। अब भारत सरकार ने देश में रेमडेसिविर की कमी को दूर करने के लिए अन्य देशों से महत्वपूर्ण दवा रेमडेसिविर का आयात करना शुरू कर दिया है। भारत सरकार ने बताया कि 75000 शीशियों की पहली खेप आज भारत पहुंचेगी।  एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड, भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी ने 4,50,000 रेमडेसिविर शीशियों का ऑफ गिलियड साइंसेज इंक यूएसए और मिस्री फार्मा कंपनी, ईवा फार्मा को आर्डर दिया है।  भारत सरकार को उम्मीद है कि गिलियड साइंसेज इंक यूएसए अगले एक या दो दिनों में 75,000 से1 लाख तक शीशियां भारत भेज देगा। देश में कोरोना की तीसरी लहर बता दें कि देश इस वक्त बेहद ही बुरे हालात से गुजर रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से किसी ना किसी की जान जा रही है। पिछले कई दिनों से लगातार तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से देश में हर दिन रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र पर किए सवालों के बौछार, कहा- दिल्ली केे प्रति जवाबदेह है सरकार, करनी होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति

Image
  नई दिल्ली, एजेंसी।  सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को  कोरोना महामारी केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र से टेस्टिंग, ऑक्सीजन व वैक्सीनेशन को लेकर उठाए गए कदमों से जुड़े सवाल तो किए ही साथ ही सोशल मीडिया पर दर्द बयां कर रहे लोगों व डॉक्टर व नर्स का भी मुद्दा उठाया। कोर्ट में दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर अफरातफरी का सवाल किया गया जिसपर केंद्र ने जवाब दिया कि वहां ऑक्सीजन की सप्लाई की गई लेकिन उनके पास इतनी क्षमता ही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से भी केंद्र के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने को कहा। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए ऑक्सीजन और दवाइयां जुटाने के लिए मिल कर काम कीजिए। राजनीति चुनाव के समय होती है विपत्ति के समय नहीं। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली की क्षमता कम है ऐसा केंद्र को नहीं कहना चाहिए क्योंकि यह पूरे देश का प्रतिनिधित्व करती है इसलिए मदद की जानी चाहिए। यदि कुछ नहीं किया तो मौत का आंकड़ा बढ़ जाएगा। सॉलिसीटर जनरल ने कहा, ' दिल्ली को सप्लाई बढ़ाने के लिए कहीं और कमी करनी पड़ेगी। दिल्ली में कोविड से हो रही

हुमा कुरैशी की हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ़ द डेड' नेटफ्लिक्स पर 21 मई को रिलीज होगी

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर---********************************************************************हुमा कुरैशी की हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ़ द डेड' नेटफ्लिक्स पर 21 मई को रिलीज होगी ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई--       ज़ैक स्नायडर की  फिल्म  'आर्मी ऑफ़ द डेड' से बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेगी। इस फिल्म में वो 'गीता' की भूमिका निभा रही है। पिछले दिनों इस फिल्म का फर्स्टलुक जारी कर दिया गया है। यह फिल्म 21 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में डेव बोन्टिस्टा, एला पुर्नेल, ओमारी हार्डविक और एनाडीला रेगुएरा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 'आर्मी ऑफ़ द डेड' साल 2004 में आई फिल्म 'डॉन ऑफ़ द डेड'  का सीक्वल है। इस फ़िल्म को भी जैक स्नायडर ने ही बनाया था। इसके बाद से हॉलीवुड में कई जॉम्बी- थ्रिलर फिल्में बन चुकी हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली अपनी इस जॉम्बी थ्रिलर फिल्म से बहुमुखी प्रतिभा की धनी हुमा कुरैशी को काफी उम्मीद है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सस्पेंशन 31 मई 2021 तक बढ़ाया गया

Image
  नई दिल्ली:   कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का निलंबन 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया है. यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय ऑल-कार्गो ऑपरेशन और उड़ानों  पर लागू नहीं होगा. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर कुछ अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी के बाद उड़ानों को संचालित किया जा सकता है.  नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने आदेश जारी किया है कि  31 मई 2021 की रात 11.59 बजे (भारतीय समय) तक निर्धारित अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री सेवाएं निलंबित रहेंगी. अंतरराष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर मामले के आधार पर अनुमति दी जा सकती है. पिछले साल कोरोनो महामारी की पहली लहर के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद उड़ानों का संचालन बंद हो गया था और करीब दो महीन बाद फिर शुरू हुआ तब विमानन नियामक ने एयरफेयर कैप लगा दिया था. फरवरी में DGCA ने न्यूनतम प्राइस बैंड पर 10 प्रतिशत और मैक्सिमम प्राइस बैंड पर 30 प्रतिशत की लिमिट बढ़ा दी थी.  देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के अबतक के सर्वाधिक 3 लाख 86 हजार 452 नए मामले स

मुंबई में थमी कोरोना की रफ्तार, पहली बार सिंगल डिजिट में पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

Image
  देश भर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच मुंबई से राहत भरी खबर है। शहर में 45 दिन बाद पॉजिटिविटी रेट सिंगल डिजिट में आ गया है। बीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट शुक्रवार को 9.94 फीसदी पर पहुंच गया। शुक्रवार को बीएमसी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 43,525 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 4,328 पॉजिटिव केस निकले हैं। हालांकि शुक्रवार तक बीएमसी के इस आंकड़े में थोड़ा बदलाव भी हो सकता है। फिलहाल ये आंकड़े शुरुआती ही हैं। ऐसे में यह बदल भी सकता है।  इससे पहले 13 मार्च, 2021 को मुंबई में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 9.48 फीसदी था। इस तरह करीब डेढ़ महीने बाद एक बार फिर से पॉजिटिविटी रेट सिंगल डिजिट में आ गया है। हालांकि 13 मार्च के बाद तेजी से इजाफा हुआ था और 20 मार्च को यह आंकड़ा 15 फीसदी तक पहुंच गया था। इसके अलावा अप्रैल में भी आंकड़ा तेजी से बढ़ता रहा था। अप्रैल में यह डेटा 11 से 27 फीसदी के करीब ही बना था। शहर में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 4 अप्रैल को मिला था। तब शहर में 27.94 फीसदी पॉजिटिविटी रेट था। अब तक मुंबई में 53,80,473

टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन

Image
टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन हो गया है. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. कई पत्रकारों ने उनके निधन की खबर ट्वीट की है. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत स्तब्ध हो गाय है. कई पत्रकारों ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है. पत्रकारों के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई बड़े राजनेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.  यह भगवान की नाइंसाफ़ी है...। ॐ शान्ति।'   

तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने किया सहार पी एच सी अस्पताल का अचानक निरीक्षण।

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट।********************************************************************तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने किया सहार पी एच सी अस्पताल का अचानक निरीक्षण।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर --  सहार पीएचसी अस्पताल का अचानक निरक्षण करने पहुंचे तरारी विधायक सुदामा प्रसाद वहां जांच में पाया गया कि सहार पीएचसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी सहित कर्मचारी रोज नहीं आते है, सहार में कोरोना पीड़ित मरीज कितना है ये किसी भी डॉक्टर को पता नहीं हैं,  सहार पीएचसी में तीन आक्सीजन सिलेंडर है एक सप्ताह से आरा आक्सीजन लाने के लिए सिलेंडर भेजा गया है लेकिन अभी तक आक्सीजन नहीं आया है, आशा कार्यकर्ताओं को रहने के लिए हस्पताल में कोई रूम नहीं हैं, एम्बुलेंस ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी को सेनेटाईज नहीं किया जाता है उसी गाड़ी पर दूसरे मरीज को ले जाने को हमें जबरन कहा जाता है ऐसी स्थिति में दूसरे मरीज को संक्रमित होने का खतरा रहता है । यही स्थिति पूरे बिहार के सभी अस्पतालों की है आज जरूरत है कि, आक्सीजन, वेंटिल

* बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एडिटर वामन भोसले अब नही रहे --–----

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास की खास खबर---********************************************************************* बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एडिटर वामन भोसले अब नही रहे --–----********************************************************************  सिहेक्ट मीडिया मुम्बई--- बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एडिटर वामन भोसले का निधन हो गया है। पिछले कई माह से बीमार चल रहे 89 वर्षीय वामन भोसले ने मुम्बई में गोरेगांव स्थित अपने घर में 26 अप्रैल को सुबह 4 बजे आखिरी सांस ली। 1969 में प्रदर्शित राज खोसला निर्देशित 'दो रास्ते' बतौर एडिटर वामन का पहला बड़ा हिट प्रोजेक्ट था, जिसकी खूब सराहना हुई थी। वैसे वामन भोसले गोवा के रहने वाले थे। अपनी बेसिक शिक्षा पूरी कर 1952 में वे मुंबई आ गए थे। यहां उन्होंने एडिटर डी एन पाई की सानिध्य में 'बॉम्बे टॉकीज' में एडिटिंग की ट्रेनिंग ली और फिर 12 साल तक फिल्मिस्तान स्टूडियो में बतौर असिस्टेंट एडिटर काम किया था। 1977 में रिलीज हुई फिल्म 'इनकार ' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एडिटर के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। 1992 में रिलीज हुई दिलीप कुमार,

जीवन बचेगा तो फ़िल्म भी बन जाएगी-फ़िल्मकार जलज "।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से एस कुमार की खास खबर-- ********************************************************************"जीवन बचेगा तो फ़िल्म भी बन जाएगी-फ़िल्मकार जलज "।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली--  फ़िल्मकार आदित्य वर्मा 'जलज' आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फ़िल्म निर्माण के साथ,हर आपदा में लोगों की सहायता करना,उनकी हर संभव मदद करना,जलज जी की दिनचर्या में शामिल है।  कोरोना पर आधारित " क़ुदरत एक प्रेम कथा"  की शूटिंग स्टार्ट कर दी गई थी परन्तु आज देश में मौत का तांडव हो रहा है,देश रो रहा है,चारों तरफ लाशों का मंजर है,जलज जी बहुत दुःखी होकर बताते हैं,कि अगर जिन्दगी रही तो फ़िल्म भी बन जाएगी और शूटिंग बंद करके,लोगों को सहायता करने में जुट गए हैं,साथ में अपनी टीम से कई लोगों का सहयोग भी ले रहे हैं-डॉ.वी.बी.धुरिया,डॉ.इमरान,डॉ.प्रवीणसहगल,डॉ.अमीन,वरिष्ट पत्रकार सत्यप्रकाशसक्सेना,प्रियंकावर्मा जलज,अभिषेकभारद्वाज,मोनिका श्रीवास्तव,अभीषेक श्रीवास्तव,एडवोकेट राम जी शर्मा आदिजलज जी  के इस सामाजिक कार्यों म

Rakesh M Vishwakrama

Image
Rakesh M Vishwakrama Driver - Pancham S. Singh ( Mumbai East ) IDNo 12/163/CMG. Date of Dec 2021. Adhar Card No-×××× ×××× 0022. Contract-9322411270.  

Pancham S. Singh

Image
Pancham S. Singh Bureau Chief ( Mumbai East ) IDNo 12/162/CMG. Date of Dec 2021. Adhar Card No-×××× ×××× 5960. Contract-9820624383.  

SAMARTH PANDEY

Image
Samarth Pandey. Driver ( Ankit Pandey) IDNo 12/161/CMG. Date of Dec 2021. Aadhar Card No-×××× ×××× 5928. Contract-9702876507.  

Ankit Pandey

Image
Ankit Pandey. Bureau Chief ( Mumbai West ) IDNo 12/160/CMG. Date of Dec 2021. Adhar Card No-×××× ×××× 0320. Contract-9870140960.  

LAXMIKANT FUNDE

Image
Laxmikant Funde. Sound Recordist IDNo 12/164/CMG. Date of Dec 2021. Adhar Card No-×××× ×××× 0463. Contract-9892404220.  

कोरोना काल के बीच हुई दुनिया की सबसे बड़ा म्यूजिक काॅन्सर्ट ,

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास खबर--- ********************************************************************कोरोना काल के बीच हुई दुनिया की सबसे बड़ा म्यूजिक काॅन्सर्ट ,  **बिना मास्क के पहुंचे 50 हजार से ज्यादा लोग ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली--भारत के अलावा दुनिया के कई देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हालांकि न्यूजीलैंड एक ऐसा देश है जहां लोग कोरोना से जंग जीत चुके है और वहां कोरोना काल का सबसे बड़ा म्यूजिक काॅन्सर्ट भी हुआ। न्यूजीलैंड में 50 हजार से अधिक लोगों ने एक म्यूजिक काॅन्सर्ट में मौजूदगी दर्ज कराई है। इन लोगों ने ना तो मास्क पहना हुआ था और ना ही इस म्यूजिक फेस्टिवल में किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली। न्यूजीलैंड के बैंड सिक्स60 ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में एक शानदार परफॉर्मेंस दी। माना जा रहा है कि ये कोरोना महामारी के बीच में अब तक का सबसे बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल है। न्यूजीलैंड ने जिस हिसाब से कोरोना महामारी से डील किया है, उसके चलते इस देश की कई स्तर पर तारीफें हो रही हैं। इस देश मे

जीकेसी ने दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा की हत्या के आरोपी को कठोरतम सजा की मांग की दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा की हत्या से जीकेसी परिवार मर्माहत : राजीव रंजन प्रसाद पटना, 25 अप्रैल ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने राजधानी पटना में एक दवा व्यवसायी की हुयी हत्या के मामले में आरोपी को कठोरतम सजा देने की मांग की है। राजधानी पटना के गोविंद मित्रा रोड में शनिवार को दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा कोरोना वारियर्स बनकर अपनी जान की परवाह किए बगैर हम सब की हिफाज़त के लिए खड़े रहे हैं लेकिन उनकी हत्या किये जाने से हम सभी मर्माहत हैं। उन्होंने बताया कि जीकेसी, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और पुलिस महानिदेशक से हत्याकांड के इस मामले में आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की मांग करती है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीपक अभिषेक के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें जीकेसी पटना के जिलाध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास्तव और युवा संभाग के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अभिषेक शंकर शामिल होंगे। अनुसंधान एवं सम्बद्ध प्रक्रिया में मृतक के परिजनों के साथ जीकेसी मजबूती से खड़ा रहेगा। यदि शीघ्र हत्याकांड के आरोपी को सजा नहीं दिलायी जाती है तो जीकेसी राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। .

Image
 सिहेक्ट मीडिया पटना से कुंदन कुमार की खास खबर---********************************************************************** दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा की हत्या से जीकेसी परिवार मर्माहत : राजीव रंजन प्रसाद। ** जीकेसी ने दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा की हत्या के आरोपी को कठोरतम सजा की मांग की । ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार--पटना, 25 अप्रैल ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने राजधानी पटना में एक दवा व्यवसायी की हुयी हत्या के मामले में आरोपी को कठोरतम सजा देने की मांग की है।   राजधानी पटना के गोविंद मित्रा रोड में शनिवार को दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा कोरोना वारियर्स बनकर अपनी जान की परवाह किए बगैर हम सब की हिफाज़त के लिए खड़े रहे हैं लेकिन उनकी हत्या किये जाने से हम सभी मर्माहत हैं। उन्होंने बताया कि जीकेसी, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुम

ऑटोमोबाइल विज्ञापन में दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे शाहरुख खान.

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर--********************************************************************ऑटोमोबाइल विज्ञापन में दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे शाहरुख खान. ********************************************************************  सिहेक्ट मीडिया मुम्बई--         शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' (2018) की रिलीज को दो साल से ज्यादा का समय हो चुका है और उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है उनकी नई फिल्म का। सर्वव्यापी कोरोना महामारी ने तो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का बेड़ा गर्क कर रखा है। वैसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'पठान' शाहरुख खान के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगी। इसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान गेस्ट रोल में दिखाई देंगे। 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी होंगे।  शाहरुख खान की कथित तौर पे आखिरी फिल्म 'ज़ीरो' 2018 में आई थी, उसमें भी सलमान खान अतिथि भूमिका में नजर आए थे। शाहरुख खान के फैंस उन्हें एक नए ऑटोमोबाइल विज्ञापन में दोहरी भूमिका में देख पाएंगे। लंबे इंतजार को देखते हुए, कार

मराठी और हिंदी सिनेमा के चर्चित अभिनेता किशोर नांदलस्कर का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से दीपक वालिया की खास खबर-- ********************************************************************मराठी और हिंदी सिनेमा के चर्चित अभिनेता किशोर नांदलस्कर का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- मराठी और हिंदी सिनेमा के चर्चित अभिनेता किशोर नांदलस्कर का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। किशोर को कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के बाद ठाणे के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे उनका निधन हो गया। निर्देशक महेश माजंरेकर की फिल्म ‘जिस देश में गंगा रहता है’ में सन्नाटा का किरदार निभाकर पूरे देश में लोकप्रिय हुए अभिनेता किशोर नांदलस्कर का स्वास्थ्य पिछले कुछ वर्षों से ठीक नहीं चल रहा था। तमाम चिकित्सकीय उपचार के अलावा उनकी बाईपास सर्जरी होने की भी जानकारी उनके निकट संबंधियों ने दी है। किशोर नांदलस्कर ने अपने करियर में करीब 40 नाटकों, 30 फिल्मों और 20 धारावाहिकों में काम किया।

भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में सात निश्चय योजना के धज्जियां उड़ाई जा रही है।

Image
सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।  ********************************************************************भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में सात निश्चय योजना के धज्जियां उड़ाई जा रही है।********************************************************************  सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार--      भोजपुर जिले के सहार प्रखंड के धनछुहाॅ पंचायत में सात निश्चय योजना के धज्जियां उड़ाई जा रही है। वार्ड  नं 2 , 3 , 4 , 7 , 8 , 10, 11, 12 , 13 , 14 वार्ड में अभी तक नल जल योजना के शुद्ध पानी पीने को नही मिल रहा है। धनछुहाॅ पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना केवल कागज में ही है। धरातल पर नहीं है ।                              आखिर क्यों।                                       पूछता है बिहार की जनता ,क्या सात निश्चय योजना में सुशासन बाबू नितिश कुमार जी केवल लुट खसोट के योजना बनाये है।सात निश्चय योजना में धनछुहाॅ पंचायत में उच्च स्तरीय जांच के मांग ग्रामीण  कर रहे हैं। क्योंकि नल जल योजना से शुद्ध पानी पीने को नहीं मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। धनछुहाॅ पंचाय

कोरोना संक्रमण से100 में से 98 मरीज ठीक हो रहे हैं।मगर यह समाचार कोई भी सोशल मीडिया पर नहीं डालता।

Image
सिहेक्ट मीडिया लखनऊ से अरविंद तिवारी की खास खबर:---********************************************************************कोरोना संक्रमण से100 में से 98 मरीज ठीक हो रहे हैं।मगर यह समाचार कोई भी सोशल मीडिया पर नहीं डालता। ******************************************************************** कोरोना संक्रमण से100 में से 98 मरीज ठीक हो रहे हैं। यह समाचार कोई भी सोशल मीडिया पर नहीं डालता। सिर्फ 2 प्रतिशत की मृत्यु के समाचार डालने से उपचार ले रहे मरीजों का मनोबल कम होता है।इसे टाला जाना चाहिये। दुर्भाग्यवश यदि कोई मृत्यु को प्राप्त हो जाता है तो उसे मन ही मन श्रद्धांजलि अर्पित कीजिये। दो मिनट आंखे बंद कर ईश्वर से मृतक की सद्गति हेतु प्रार्थना कीजिये।मृतकों के शवों के फ़ोटो डालकर माहौल को भावुक मत बनाइये।हो सके तो सकारात्मकता बाँटिये।एक दूसरे को हौसला और हिम्मत दीजिये।स्वस्थ हुए मरीजों,अच्छे डॉक्टर,पेरामेडिकल स्टाफ के प्रयास के सकारात्मक समाचार दीजिये।कोरोना से सावधानी ज़रूरी है किंतु भय का वातावरण बनाने से बचिये।  मनोबल बढ़ायें। ग्रुप के *सदस्य गण* सभी मिलकर *शपथ* लें कि अभी  से बिना *मास्क* के को

भाकपा माले विधायक मनोज मंज़िल सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर (संदेश) से बबलू कुमार पटेल की खास खबर--- ********************************************************************** भाकपा माले विधायक मनोज मंज़िल  सदर  अस्पताल का किया औचक निरीक्षण। ** सदर अस्पताल के कोविड  वार्ड में 12 घंटे से मरीजों  का हाल बेहाल, नही लिया कोई सूद  प्रशासन  बेपरवाह , परिजन खुद  उठा रहे ऑक्सीजन सिलिंडर ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर (आरा,):--   भाकपा - माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल ने  कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुबह - सुबह सदर अस्पताल के कोविड वार्ड  का निरीक्षण व मरीजो का हाल चाल लेने पहुंचे।  जब विधायक पहुंचे कोविड वार्ड तो मरीजों के अटेंडेंट से बात कर जांच टीम का उड़ा होश । वहाँ लोगों ने बताया कि पिछले 12 घंटों से किसी ने मरीजों का कोई हाल - चाल नही लेने आया और जरूरत पड़ने पर अटेंडेंट खुद से ऑक्सीजन सिलिंडर कोविड वार्ड में ला कर मरीज को लगा रहे हैं और तो और सिलिंडर का फ्लोमिटर और फेसमास्क भी प्रसाशन द्वारा उपलब्ध नही कराया जा रहा है। मरीज के लोग खुद से

**********अपने संवैधानिक मौलिक अधिकारों को जानना अत्यंत जरूरी है- खुश्बू स्पृहा

Image
  सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार से सावन कुमार की खास खबर-- ********************************************************************अपने  संवैधानिक मौलिक अधिकारों को जानना अत्यंत जरूरी है- खुश्बू स्पृहा ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर आरा:- आज के समय में लोगों को  अपने क़ानूनी मौलिक अधिकारों को जानना अत्यंत जरूरी है। हमारे समाज में कई तरह के अपराध आँखों के सामने नाचते रहते है और हम ये नहीं समझ पाते है की आखिर इनमें  अपराध क्या है।  हमारे संविधान ने अपने स्वाभिमान को बचाने तक की आजादी दी है उसके बावजूद भी हम समाज के कई  तरह के अपराधों में शामिल होते है और उनसे शोषित होते रहते है। आज हमारे शहर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता  है कि अपराध क्या है और हम कौन से  अपराध से कैसे शोषित हो रहे हैं ।  इस बीच आरा में विनम्रता फॉउण्डेशन संस्था लोगों को अपने अधिकारों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए आगे आई है। इस फॉउण्डेशन की संचालिका खुश्बू स्पृहा ने समाज के सबसे निचले वर्ग और महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत करा