Posts

Showing posts from December, 2020

वरिष्ठ साहित्यकार उदय कान्त पाठक की जयंती मनायी गयी।

Image
 सिहेक्ट मीडिया  नई दिल्ली से सनंत ,नजीम की खास खबर-- ********************************************************************वरिष्ठ साहित्यकार उदय कान्त पाठक की जयंती मनायी गयी। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- नयी दिल्ली-दरभंगा-मधुबनी,31 दिसंबर 2020(एजेसीं)।वरिष्ठ साहित्यकार उदय कान्त पाठक की जयंती पर आज उन्हें याद किया गया एवं भावभीनी श्रधांजलि दी गयी। राजधानी दिल्ली के बाबा खड्ग सिंह मार्ग स्थित पीपलेश्वरी काली मंदिर प्रांगण एवं वसुंधरा आवास पर आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत साहित्यकार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी। स्व.पाठक के बेला,दरभंगा एवं पैतृक निवास स्थान बिहार के मधुबनी जिले के भेजा ग्राम में भी उन्हें भावभीनी श्रधांजलि दी गयी।एल.एस।
Image
 सिहेक्ट मीडिया उत्तरप्रदेश से यह खास कविता। ********************************************************************धरतीपुत्र कहे कुछ तो,सुना उसे जाना चाहिये। ********************************************************************              रमन सिसौनवी (एक्स डी एस पी) सिहेक्ट मीडिया-- भूख मिटाने वालो का यूँ, खून बहाना ना चहिये।। धरतीपुत्र कहे कुछ----------- जिसकी खातिर कानून बना,कोई शंका है अगर उसे!                                                            है अन्नदाता नाराज अगर,करना होगा सन्तुष्ट उसे!! जय जवान और जय किसान,नारा भूलना ना चाहिये!!! धरतीपुत्र कहे कुछ--------- अपनी अरदास सुनो साहिब,करने आये तकरार नही! ऐसा नही कि इस पीडा का,कोई भी उपचार नही!! बीमारी को ठीक करो,नासूर बनाना ना चाहिये!!! धरतीपुत्र कहे कुछ----------- एमआरपी ना माने जो,फिर उसकी सजा कडी ही हो! बहकाए जो किसानो को,अवसर मिल जाए ना उनको!! समाधान मे अपना हित,उन्हे समझ मे आ जाना चाहिये!!! धरतीपुत्र कहे कुछ---------- जिस जगह पे वो आ बैठे है,खेतो को जाती राह नही! टाटा अम्बानी बनने की,लगती उनकी कोई चाह नही!! उनकी मेहनत का फल
Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा की खास रिपोर्ट - *******************************************************************   सभी देशवाशियों को नव वर्ष 2021 मंगलमय हो।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया-    सहार प्रखंड भोजपुर बिहार के जन वितरण प्रणाली के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री नन्दकेशवर सिह एवं राम लला राय, एवं राम एकवाल चौधरी के तरफ से सभी देशवाशियों को नव वर्ष 2021 की ढेर सारी हार्दिक बधाई।

खेशारी लाल का नया धमका अब *धमका होई आरा में ..

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से विराट शर्मा की खास  खबर-- ********************************************************************लंदन से आने के बाद गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव ने दिया अपने दर्शको को एक सुपर डुपर हिट सॉन्ग गाने का बोल है ... धमाका होई आरा में .. ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया-- इस गाने को खेसारी लाल यादव के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं ।खेसारी लाल  यादव ने बताया इस  गाने  को जो भी  प्यार आशिर्वाद हमारे दर्शक दे रहे हैं उसका हकदार मैं नही हूँ ,इसके पीछे जितने भी मेरे साथ काम करने वाले हैं, उनका हम से ज्यादा मेहनत लगा है, इस ने टीम बहुत मेहनत की है । और सबसे ज्यादा जो मेनहत किया हैं वो है हमारे डांस मास्टर लक्की विश्वकर्मा जी हैं । आगे खेशारी लाल ने ये भी बताए कि लक्की जी बहुत मेहनती हैं,और दिल के भी बहुत अच्छे इंसान हैं ।मैं इनके साथ कई सारी एल्बम किया हूँ। मुझे इनके साथ काम कर के बहुत अच्छा लगता है , लक्की जी काम के प्रति बहुत उत्साहित रहते हैं और एक बहुत अच्छे डांस मास्टर  भी हैं  । ये देखकर बहुत अच्छा लगता है ।  खेसारी लाल ने

खिद़मत जनसेवा ट्रस्ट संस्थान के द्वारा हजारों गरीब दलित महादलित परिवारों को कंबल वितरण किया गया

Image
 सिहेक्ट मीडिया(सिने आजकल व सीएम इंडिया टीवी बिहार से राहुल खन्ना की खास खबर-- ********************************************************************खिद़मत जनसेवा ट्रस्ट संस्थान के द्वारा हजारों गरीब दलित महादलित परिवारों को कंबल वितरण किया गया ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया बिहार / जहानाबाद / बंन्धूगंज -- :  खिद़मत जनसेवा ट्रस्ट के संस्थापक मो.असलम बाबा के सहयोग से आज दिनांक 30/20/2020 को बिहार के जहानाबाद जिला स्थित बंन्धूगंज बाजार में भोजन के साथ साथ कंबल तकिया वितरण किया गया । इस मौके पर खिद़मत जनसेवा ट्रस्ट के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे , मिडिया प्रभारी राहुल खन्ना ( मुन्ना मोबाईल ) , श्री आलोक मेहता (विधायक एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रधान महासचिव ) ,  श्री अनिल कुमार (भाजपा संयोजक ) , कामरान हुसैन ( लोकसभा कांग्रेस युवा अध्यक्ष जहानाबाद ) , मो. कैश साहब , प्रमोद यादव (प्रभारी भाकपा माले पटना ) , श्री छत्रधारी प्रसाद ( किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जहानाबाद ) , डॉ रविकान्त कुमार अधिवक्ता , खुर्शीद आलम (भाकपा माले नेता पटना ) , शाहिन ता

रत्नाकर कुमार ने पवन सिंह को लेकर दो मेगा फ़िल्म बनाने की कि घोषणा की।

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से राम चंद्र यादव की खास रिपोर्ट-- ********************************************************************पवन सिंह और रत्नाकर कुमार ने दो मेगा फिल्मों के लिए मिलाया हाथ, 2021 में होगी शूटिंग******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई--भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह 2021 में कई बहुत बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगे, यानि कई मेगा बजट की भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं। हाल ही में म्यूज़िक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार ने पवन सिंह के साथ दो मेगा बजट मूवी की घोषणा की है। जी हां, पवन सिंह स्टारर मेगा बजट दो भोजपुरी फिल्में फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार बनाने जा रहे हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्मित की जाने वाली पवन सिंह के साथ पहली फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज होंगे जबकि पवन सिंह के साथ सेकंड मूवी डायरेक्ट करेंगे सोनू खत्री। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया कि हमारी संगीत कम्पनी ने पवन सिंह को दो फिल्मों के लिए साइन किया है। पवन सिंह भोजपुरी

Toyota ने लॉन्च की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार C+pod!

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की ख़ास खबर-- ********************************************************************  Toyota ने लॉन्च की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार C+pod!  ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली- सिंगल चार्ज में चलती है 150Km. दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट इस सेग्मेंट में नित नए मॉडलों को लॉन्च कर रही हैं। अब जापानी कार कंपनी Toyota ने बाजार में अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार Toyota C+pod को लॉन्च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस कार को फिलहाल कॉर्पोरेट यूजर्स और स्थानीय प्रशासन के लिए लॉन्च किया गया है। आकार में यह कार बेहद ही छोटी है। इस कार की लंबाई महज 2,490mm, चौड़ाई 1290 mm और उंचाई 1,550 mm है। इस कार में केवल दो लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस कार के एक्सटीरियर पैनल्स को प्लास्टिक से बनाया गया है, ताकि कार के वजन को कम से कम रखा जा सके। इस कार का कुल वजन महज 690 किलोग्राम है। Toyota C+pod की

अभिनेता मेजर आनंद की बायोग्राफी का लोकार्पण समारोह संपन्न

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से अरुण कुमार शास्त्री की खास रिपोर्ट-- ********************************************************************अभिनेता मेजर आनंद की बायोग्राफी का लोकार्पण समारोह संपन्न ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई --     पिछले दिनों बी एफ सी पब्लिकेशन्स(लखनऊ) द्वारा प्रकाशित बायोग्राफी 'मेजर आनंद- ख़्वाबों की मंज़िल का नायक' (सफरनामा फौज से फिल्मों तक) का लोकार्पण समारोह आदर्श नगर, अंधेरी(मुम्बई) स्थित शाकुंतलम स्टूडियो में वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के महा सचिव दिलीप दलवी एवं अन्य पदाधिकारी राजेश मित्तल, सुभाष दुर्गारकर, वरिष्ठ फिल्म पत्रकार अरुण कुमार शास्त्री,शामी एम इरफान, फिल्मकार आकाश जैन, फिल्म एडिटर राजीव प्रसाद, शंकर माही, और भारतीय सिनेमा के पहले सुपर स्टार के सचिव रह चुके अश्वनी ठक्कर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।                     इस किताब में मेजर आनंद के फिल्मी कैरियर से जुड़े अनछुए पहलुओं को शामिल किया गया है। साथ ही साथ फिल्म विधा में रुचि रखने वाले नवोदित कलाकारों व फिल्म निर्माताओं

सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर--

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर-- ********************************************************************29 दिसम्बर... भारतीय सिनेमा के पहले और आखरी सुपर स्टार राजेश खन्ना के जन्मदिन को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय ने....** ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-- 19 81 से फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में क्रियाशील काली दास पाण्डेय सुपरस्टार राजेश खन्ना के उन फैंस में से एक हैं जिनका सम्बंध काका के साथ व्यक्तिगत था। 'आशीर्वाद' उनके बंगले का नाम है और विगत 35 वर्षों से हजारीबाग(झारखंड) सिविल कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत काली दास पाण्डेय उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने यहाँ आते रहे हैं। राजेश खन्ना को बॉलीवुड में लोग काका के नाम से पुकारते थे क्योंकि उनकी मुस्कान बच्चों जैसी थी--' सरल स्वभाव छुआ छल नहीं....' बच्चों के बारे में यही कहा जाता है। काका जी की मुस्कुराहट का क़ातिलाना अंदाज़ अच्छे अच्छों के दिल में नश्तर की तरह उतर जाता था। 70 क

स्वास्थ्य लाभ के लिए हुआ हवन-पूजन

Image
 सिहेक्ट मीडिया बलिया से विवेक कुमार पटेल की खास खबर-- ******************************************************************** स्वास्थ्य लाभ के लिए हुआ हवन-पूजन ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया बलिया उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश बलिया जिले में सीएमओ डा. जितेंद्र पाल के बारे में विभाग के अन्य कर्मियों को  जानकारी हुई। इसके बाद उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए जिला अस्पताल स्थित कार्यालय में चिकित्सकों संग अन्य कर्मचारियों ने हवन पूजन कर ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जनपद में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना की तमाम व्यवस्थाओं की कमान संभालने वाले मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जितेंद्र पाल भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं।  इस बात की जानकारी होते ही विभाग में खलबली मच गई। सीएमओ के साथ और भी कई लोग रहते थे। कार्यालय में भी लोग उनसे दिन भर मिलते रहते थे। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उनका बलिया में ही उपचार चल रहा था लेकिन मंगलवार को अचानक आक्सीजन लेवल गिरने लगा। इसके बाद वह पीजीआई लखनऊ के लिए निकल गए। इस संबंध में पूछने पर अपर मुख्य चिकित्साधिका

बाइक और पिकअप गाड़ी में तककर से एक कि मौके पर मौत तो दूसरे हालत गम्भीर।

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा की खास रिपोर्ट --  *******************************************************************       बाइक और पिकअप गाड़ी में टक्कर से एक कि  मौके पर मौत तो दूसरे हालत गम्भीर। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर--                 सहार थाना क्षेत्र के अनुआॅ गाॅव के समीप वाईक एवं पिकप के सिधा टक्कर में एक की मौत और एक कि चिन्ता जनक हलात है दोनों को सहार पी एच सी लाया गया                                          जहाँ पर डाक्टर ने एक को मृत धोषित किये और दुसरे को पी एम सी एच में रेफर किया गया मृत कि पहचान सुनिल कुमार सिन्हा उर्फ मन्टु लाल पिता स्व कृपाशऺकर सहाय ग्राम नवादा के रूप में किया गया । मृतक की उम्र करीवन 32 वर्ष एवं दुसरे को राजू सिन्हा पिता जयमऺगल सिन्हा ग्राम पतरिहाॅ जिनकी उम्र करीवन 29 वर्ष है मृत को अऺचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी ने मुवावजा में 400000 चार लाख रुपये देने की धोषणा किए

घंटी बजाओ ,किसान का संकट भगाओ*

Image
 सिहेक्ट मीडिया बलिया से विवेक कुमार पटेल की खास खबर-- *********************************************************************घंटी बजाओ ,किसान का संकट भगाओ* ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया -- *बलिया*  रविवार  रतसर ग्राम पंचायत  के गांधी आश्रम  चौक पर किसान फोर्स  ने घंटी,घंट,थाली एवम ताली बजाकर किसान  मजदूर पर आए संकट को महामारी  बताकर भगाने का अनोखा  प्रदर्शन  किया ।  दिल्ली बार्डर  पर केन्द्  सरकार का घेराव कर  रहे देश व्यापी  किसान आंदोलन  द्वारा तीन कृषि कानून को वापस करने तथा स्वामीनाथन आयोग आधारित  msp कानून बनाने जैसे मुद्दों का पुरजोर समर्थन किया ।  किसान फोर्स  के कार्यकारी अध्यक्ष  देवेन्द्र यादव  ने कहा कि प्रधान  मंत्री  के मन की बात  अब करोना  से भी भयंकर महामारी बन गयी है । उसे उन्ही के बताये अंदाज मे ताली थाली बजाकर भगाया जा सकता है जब तक कोई भैक्सिन न बन जाए।    प्रशिक्षक  जय किशन ने घंट , बीरबल  ने घंटी ,सचिव  संजय राम  ने ताली एवम कृष्ण राय  ,लक्षमन राय, टुन्नू  ,सुरेंद्र  सिंह,  संतोष ,ओमप्रकाश  राम, बी पांडेय  राजकुम

राऊडी हीरो प्रेम सिंह की फिल्म "बांध के दुपट्टा में दिल ले गईल" की शूटिंग कंपलीट

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से राम चन्द्र यादव की खास खबर ****************************************************************************************************************** राऊडी हीरो प्रेम सिंह की फिल्म "बांध के दुपट्टा में दिल ले गईल" की शूटिंग कंपलीट ****************************************************************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- राऊडी हीरो प्रेम सिंह की मुख्य भूमिका से सजी त्रिपुर सुंदरी फिल्म्स के बैनर तले बन रही एक सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म "बांध के दुपट्टा में दिल ले गईल" की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बलिया में पूरी कर ली गई है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखक समीर सिंह हैं। समीर सिंह एक अनुभवी और सुलझे हुए फिल्म मेकर हैं। उन्होंने शानदार ढंग से फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद लिखे हैं। इस फिल्म का तानाबाना हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बुना गया है। इस मूवी में केंद्रीय भूमिका में राऊडी हीरो प्रेम सिंह हैं। उनकी भूमिका इस फिल्म में काफी अलग है, जोकि दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाला है

अक्षय कुमार ने बढ़ाई अपनी फीस.

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास खबर-- *****************************************************************************

आर.सी.पी.सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।

Image
 सिहेक्ट मीडिया पटना से ई मुकेश व नजीम की खास खबर-- ******************************************************************** आर.सी.पी.सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडियापटना,27दिसंबर 2020(एजेंसी)।सांसद राम चंद्र प्रसाद सिंह(आर.सी.पी.सिंह)को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्थान पर पार्टी प्रमुख बनाये गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी रहे श्री सिंह को आज यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष बनाया गया।वह वर्षो से श्री कुमार के साथ जुड़े हुए हैं।वर्तमान में श्री सिंह राज्य सभा के सदस्य हैं।एल.एस।

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम् फैसले।

Image
 सिहेक्ट मीडिया पटना से ई मुकेश,सनंत, नजीम की खास खबर-- ********************************************************************जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम् फैसले।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया -पटना,26 दिसंबर 2020(एजेंसी)।बिहार में सत्तारूढ़ जदयू की कल हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम् मसलों पर फैसले लिए जाने के संकेत है।  कार्यकारिणी की बैठक से पूर्व आज पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की हुई बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा से ऐसे ही कयास लगाये जा रहे हैं। हालांकि इस बैठक के बाद पार्टी महासचिव के.सी.त्यागी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कई चीजों को स्पष्ट कर दिया।उन्होंने कहा कि जदयू अरुणाचल प्रदेश की ताजा घटनाक्रम से आहत है।पार्टी का बिहार छोड़कर कहीं गठबंधन नहीं है।जदयू देशभर में अपने संगठन को मजबूत करेगा और बंगाल में चुनाव लड़ेगा। ऐसे कई अहम् मसले हैं। श्री त्यागी के इन कथनों से बहुत कुछ साफ हो गया है  कि बिहार में सत्तारूढ़ जदयू एवं भाजपा के बीच सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है।पार्टी के प्रदेश

नव वर्ष की ढेर सारी हार्दिक बधाइ-कामख्या नरायन सिंह।

Image
 सिहेक्ट मीडिया खैरा सहार से विंकटेश शर्मा के सौजन्य से-- *******************************************************************  नव वर्ष के ढेर सारी हार्दिक बधाई। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार -- नव वर्ष के शुभ अवसर पर कोरन डिहरी पंचायत के सभी जनता व आभिभावक एवं सभी देशवासियों को कामख्या नारायण सिंह, सहायक शिक्षक मिडिल स्कूल कोरन डिहरी सहार भोजपुर बिहार की तरफ से आने वाला नव वर्ष 2021,मकरसंक्रांति,एवं गणतंत्रता दिवस की सिने आजकल व सीएम इंडिया टीवी के माध्यम से ढेर सारी हार्दिक बधाई।        प्रेषक-कामख्या नारायण सिह -          कोरन डिहरी साहार भोजपुर।

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से उषा पाठक व प्रीति चौधरी की खास खबर--********************************************************************पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली- नयी दिल्ली,25 दिसंबर 2020(एजेंसी)।पूर्व प्रधान मंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज उन्हें याद किया गया एवं भावभीनी श्रधांजलि दी गयी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविद,उप राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक नेताओं ने उन्हें श्रधांजलि दी।इस मौके पर देशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजधानी के कर्नाट पैलेस में अटल मिथिला इंटरनेशनल ब्रदरहुड के प्रमुख प्रो.अमरेन्द्र झा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अनेक लोगों ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं उन्हें भारतीय लोकतंत्र का महा नायक बताया। श्रधांजलि देने वालों में प्रो.झा के अलावा मिथिला आंदोलन से जुड़े सर्वश्री राजेश नLझा,सजल झा,रमन झा,मिहिर झा,नीलाम्बर कुमार,हीरा प्रधान,मोहन ठाकुर,विश्वनाथ

जदय ने बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा की तो भाजपा ने छह विधायकों को तोड़ा -----डॉ.समरेन्द्र पाठक वरिष्ठ पत्रकार। नयी दिल्ली,25 दिसंबर 2020(एजेंसी)।बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व कर रहे जदयू एवं भाजपा के बीच सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है।इसी वजह से राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार तथा विधान परिषद में रिक्त पदों को भरने का मामला लंबित है। उधर जदयू कोई मौका खोना नहीं चाहता है।इसी क्रम में उसने पश्चिम बंगाल में 75 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की,तो जवाबी कार्रवाई में भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में उसके सात में से छह विधायकों को अपने पाले में मिला लिया। अब वहां जदयू के पास केवल एक विधायक रह गया है।हालांकि वहां सरकार भाजपा की है और जदयू को विपक्ष का दर्जा मिला हुआ था। अरुणाचल प्रदेश की विधान सभा में कुल 60 सीट हैं। विधायकों के पार्टी बदलने के बाद अब भाजपा के पास 48 विधायक हो गए हैं,जबकि जदयू का सिर्फ एक विधायक रह गया है। कांग्रेस और नेशनल पीपल्स पार्टी के चार-चार विधायक हैं। ताज़ा राजनीतिक घटनाक्रम पर जदयू प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। दो दिन बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है और उसमें इस बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। हालांक

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से डॉ  समरेन्द्र पाठक की खास खबर-- ********************************************************************जदयू ने बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा की तो भाजपा ने छह विधायकों को तोड़ा । ********************************************************************            डॉ.समरेन्द्र पाठक वरिष्ठ पत्रकार। सिहेक्ट मीडिया --नयी दिल्ली,25 दिसंबर 2020(एजेंसी)।बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व कर रहे जदयू एवं भाजपा के बीच सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है।इसी वजह से राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार तथा विधान परिषद में रिक्त पदों को भरने का मामला लंबित है। उधर जदयू कोई मौका खोना नहीं चाहता है।इसी क्रम में उसने पश्चिम बंगाल में 75 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की,तो जवाबी कार्रवाई में भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में उसके सात में से छह विधायकों को अपने पाले में मिला लिया। अब वहां जदयू के पास केवल एक विधायक रह गया है।हालांकि वहां सरकार भाजपा की है और जदयू को विपक्ष का दर्जा मिला हुआ था। अरुणाचल प्रदेश की विधान सभा में कुल 60 सीट हैं। विधायकों के पार्टी बदलने के बाद अब भाजपा के पास 48 विधायक हो
Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास खबर--- ******************************************************************** प्रधान मंत्री (PM) ने विपक्ष को दिया जवाब. ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी की। उन्होंने एक बटन दबाकर नौ करोड़ किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। इस योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6,000 रुपये भेजे जाते हैं। किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है। प्रधानमंत्री ने इस योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष किसानों के नाम पर अपनी विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है और उनके बीच भ्रम फैला रहा है।  **जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की दस खास बातें…  1. प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के साथ बातचीत करते हुये कहा कि कुछ लोग यह भ्रम और झूठ फैला

वरिष्ठ नागरिकों ने याद किया अटल जी को।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से के डी पाठक की खास खबर-- ******************************************************************** वरिष्ठ नागरिकों ने याद किया अटल जी को ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली--बाबरपुर/अटल बिहारी वाजपेयी जी जन मानस के नायक थे और भारत राष्ट्र के सच्चे सपूत के रूप में युग युग याद किये जायेंगे. त्याग, समर्पण, सेवा ,अध्यात्म,के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचार न सिर्फ भारत बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए उपयोगी एवं लोककल्याण कारी है. उक्त बातें भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ दिल्ली के प्रभारी नीरज तिवारी जी बाबरपुर क्षेत्र में गोरखपार्क स्थित वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा आज अटल जयन्ति समारोह में बोल रहे थे. वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा युवा नेता नीरज तिवारी जी को सम्मानित किया गया और लोककल्याण के प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष हरिराम शर्मा ने कहा कि आज ही के दिन अटल जी, मदन मोहन मालवीय जी का जन्मदिन है इसलिए ये दोनों महापुरुष हमें प्रेरित करने का काम क

नया कृषि कानून देश के किसानों के लिए एक काला कानून है और पूंजीपतियों को लाभ पहुचाने वाला है ।

Image
 सिहेक्ट मीडिया बलिया से विवेक कुमार पटेल की खास रिपोर्ट-- ******************************************************************* *समाजवादी पार्टी के घेरा डालो कार्यक्रम के दौरान "लक्ष्मण गुप्ता" ने कहा* ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया बलिया--- *बलिया*। समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी किसान घेरा डालो कार्यक्रम के तहत आज पार्टी के  विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता जी ने ग्रामसभा टघरौली में किसानों के बीच जाकर उन्हें नए कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे बताया! और कहा कि नया कृषि कानून देश के किसानों के लिए एक काला कानून है और पूंजीपतियों को लाभ पहुचाने वाला है। जब कि वास्तविकता यह है कि भारत मे किसान जबतक सुखी नही रहेगा तबतक हमारा देश तरक्की नही कर सकता हमारे देश की रीढ़ है कृषि।  आज एक महीने से देश के किसान सड़क पर आंदोलन कर रहे है और अडानी,अम्बानी परस्त केंद्र सरकार के नेता उर मंत्री उन्हें देश विरोधी बता रहे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे नेताओं पर कर्यवाही होना चाहिए।

प्रसिध्द सामाजिक विचारक विजय सिंह पिछले बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल.

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से एस कुमार की खास रिपोर्ट- ******************************************************************* प्रसिध्द सामाजिक विचारक विजय सिंह पिछले बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल.  ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली--      जनता के लिए सदैव परोपकारी आवाज़ पहुंचाने वाले पिछले दस दिनों पूर्व एक सड़क दुर्घटना मे घायल हो गये अब स्वास्थ्य उपचार होने के बाद अपनों व सभी शुभचिंतक सदस्यों को हार्दिक आभार व्यक्त किये श्री विजय कुमार सिंह अपने जीवन काल मे तीस दसक से अधिक समय से अनेको प्रदेश के मुख्यमंत्री आदि से जनोपयोगी योगदान के प्रार्थना पत्र प्रेषित कर पूरे कराये जिसका लाभ जनहित मे सभी को प्राप्त हो रहा है

धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म-'जुग-जुग जियो' की शूटिंग कंप्लीट

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास रिपोर्ट- ********************************************************************* धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म-'जुग-जुग जियो' की शूटिंग कंप्लीट ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-               धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही 'जुग-जुग जियो' के स्टार कास्ट में शामिल अभिनेत्री नीतू कपूर(सिंह) के अलावा वरुण धवन, मनीष पॉल और डायरेक्टर राज मेहता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे इसलिए फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी। सबों के स्वस्थ होने के बाद पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है।  राज मेहता (फिल्म--'गुड न्यूज') द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है। इस फिल्म में पहली बार वरुण धवन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक जोड़ी नज़र आएगी। यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी।

भूमि से अवैध कब्जा हटाने के संबंध में जिलाधिकारी को सौपे गये पत्र

Image
सिहेक्ट मीडिया बलिया से विवेक की खास खबर- *********************************************************************भूमि से अवैध कब्जा हटाने  के संबंध में जिलाधिकारी को सौपे गये पत्र****************************************************************** सिहेक्ट मीडिया बलिया-- *बलिया* गांव सभा व मौजा बहुदुरा, परगना खरीद, तहसील सिकन्दरपुर, जिला बलिया की भूमि है! जिसमें स्वर्गीय राम नारायण गुप्ता शिवनारायण गुप्ता लक्ष्मी शंकर गुप्ता पुत्रगण हरी गुप्ता  निवासी गण बहदुरा परागना खरीद तहसील सिकंदरपुर जिला बलिया के नाम से अलग-अलग 01-1/3 डि0 भूमि दिनांक 25-08-1994 को  आवास हेतु पट्टा तीनों प्रार्थीगण के नाम से विधि पूर्वक किया गया है ।प्रार्थी गण पैमाइश कराने व कुछ भूमि से रामचंद्र यादव, पवन यादव ,लल्लन यादव ,ओम प्रकाश यादव पुत्र गण रमापति यादव निवासी बहदुरा परगना खरीद तहसील सिकन्दरपुर जिला बलियाकि अवैध कब्जा हटवाकर पैमाइश कराने के  लिए उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर व तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया  गया किंतु तहसील के अहलाकार कब्जादारियों के  दबाव के कारण मौके पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से हीला

प्रियंका गांधी जी के गिरफ्तारी के विरोध में अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला फुंकने

Image
 सिहेक्ट मीडिया बलिया से विवेक कुमार पटेल की खास रिपोर्ट-- ******************************************************************** *प्रियंका गांधी जी के गिरफ्तारी के विरोध में अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला फुंकने* ******************************************************************* सिहेक्ट मीडिया बलिया-- *बलिया* किसानों के समर्थन में मैं हस्ताक्षर पत्र सौंपने जा रही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी जी के गिरफ्तारी के विरोध में बलिया के कांग्रेसी जनों ने अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला टी डी कालेज चौराहे पर फुंकने का कार्य किया इस अवसर पर जैनेंद्र पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आवाजों को दबाने के लिए उनको समर्थन दे रही प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी एक तरफ से लोकतंत्र का हत्या का प्रयास है लोकतंत्र में सभी राजनीतिक दल किसी भी आंदोलन को समर्थन दे सकते हैं और किसान भारत का अन्नदाता है और उसको उसके फसल की सही मूल्य केंद्र सरकार की नैतिक जिम्मेदारी होती है मगर सरकार अदानी अंबानी के दबाव में अपने मूल्य नैतिक कर्तव्य से भाग रही है किसानों को नक्सली और खालि