Posts

Showing posts from July, 2020

शौक पूरा करने के लिए देते थे अपराधिक वारदातों को अंजाम पुलिस ने दो को धर दबोचा।

Image
सिहेक्ट मीडिया दिल्ली-पूर्वी दिल्ली की थाना पांडव नगर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके ऊपर लूटपाट, चोरी, झपटमारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है। आरोपियों की पहचान शहजाद उर्फ आजाद जो कि पांडव नगर थाने का बीसी भी है और मोबीन उर्फ मोनिब के रूप में हुई हैं। पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई को पुलिस को पीसीआर पर एक कॉल मिली थी कि दो लुटेरे एक बाइक और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए हैं। जिसके बाद एसआई नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने लुटेरों का पीछा भी किया मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने शिकायतकर्ता संजय से पूछताछ की जिसमें संजय ने बताया कि जैसे ही वह संजय झील के अंदर पास के पास पहुंचे दो युवकों ने उनकी बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद थाना पांडव नगर मैं एक मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग। पुलिस ने मामला दर्ज कर पांडव नगर थाने की एसीपी डॉ सचिन कुमार सिंगला की देखरेख में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सबसे पहले वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिय

शाहदरा हत्या और अपहरण जैसे संगीन वारदातों में वांटेड एएटीएस ने किया गिरफ़्तार।

Image
सिहेक्ट मीडिया दिल्ली-शाहदरा थाने की एएटीएस टीम ने कई अपराधिक मामलों में वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अनुज उर्फ शक्ति के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से अत्याधुनिक पिस्टल 12 जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक बरामद की है। इस अपराधी के पकड़े जाने से हत्या का प्रयास और किडनैपिंग जैसे मामलों का खुलासा हुआ है। अपहरण जैसे संगीन मामले दर्ज़। शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए लगातार पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। उसी के चलते शाहदरा एएटीएस के इंस्पेक्टर प्रसून की देखरेख में टीम में शामिल लोग क्षेत्र में जगह-जगह पेट्रोलिंग कर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। जिसके तहत पुलिस ने अपराधी अनुज उर्फ़ शक्ति को पकड़ा है। पूछताछ में पता चला कि अनुज उर्फ़ शक्ति के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है। 12 जिंदा कारतूस अत्याधुनिक पिस्टल बरामद। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए अपराधी अनुज उर्फ़ शक्ति सिंह पर कृष्णा नगर थाने के अंतर्गत हत्या का प्रयास करने के दो मामले और एक अपहरण करने का मामला का खुलासा हुआ है। वहीं

क्राइम ब्रांच ने आनंद विहार लूट के मामले को सुलझाया, 3 लुटेरे गिरफ्तार।

Image
सिहेक्ट मीडिया दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में 12 जुलाई को हीरा स्वीट के मालिक को बंदूक की नोक पर हुई 5 लाख की लूट को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपियों की पहचान मयंक शर्मा, वरुण चौधरी, आशीष गोस्वामी के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से 87 हजार नगद व लूट के रुपये से खरीदा हुआ 1 लाख 6600 रुपये का फोन बरामद किया हैं।  पुलिस के मुताबिक हीरा स्वीट के मालिक विजय किशन 12 जुलाई की रात तकरीबन 11 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर वापस घर आ रहे थे. जैसे ही सूरजमल विहार  पहुचे तो स्कूटी सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उनकी स्कूटी की डिग्गी में रखे 5 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि लूट के बाद इन्होंने महंगे फोन खरीदना शुरू किया और अपने शौक पूरे करने में जुट गए. लेकिन इन्हें नहीं पता था की जल्द ही यह सलाखों के पीछे होंगे. जिसके बाद शकरपुर क्राइम ब्रांच की स्टार 2 की टीम ने 3 लूटेरो को गिरफ्तार कर उनके पास से 87000 हजार नगद व 1 लाख 6600 का मोबाइल बरामद किया जो लूटी गई रकम से खरीद गया था.

बीती शाम सिने स्टार सी.पी भट्ट (C.P Bhatt) ने अनाथालय में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

Image
गोरखपुर l इस कोरोना काल में सिने स्टार सी.पी भट्ट (C.P Bhatt) के लाखों फैन्स के लिए महिनो बाद जश्न मनाने का मोका मिला,मौका था उनके जन्मदिन का,भले ही "सी.पी भट्ट" के फैन्स ने उनका जन्मदिवस बड़े ही धुम धाम से अपने अपने स्तर पर मनाया लेकिन सिने स्टार "सी.पी भट्ट" ने सोशल दूरी का पालन करते हुए अपना जन्मदिन अनाथालय के बच्चों के साथ मनाया l बड़े ही सादगी के साथ सी.पी भट्ट ने अपने जन्मदिन के मौके पर अनाथालय के बच्चों  व कर्मचारियों मे कपड़े,मास्क सैनिटाइजर,भोजन आदि बांटते नजर आये l आप सभी को बता देना चाहता हूँ की सिने स्टार सी.पी भट्ट फिल्मो में अभिनय करने के साथ साथ समाज सेवा भी करते हैं जो इन्हो औरो से खास बनाती हैं l जहाँ इस साल सी.पी भट्ट ने अनाथालय में कपड़े,भोजन,सैनिटाईजर आदि  बांटे तो वही पीछले साल अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होने हजारो पौधे लगाकर अपना जन्मदिन मनाया था l अभी हाल ही में उन्होने रक्त दान भी किया था,और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया था l  लगभग 250 से ज्यादा फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके सुपरस्टार कॉमेडियन "स

आज अभिनेत्री मुमताज़ का जन्म दिन 31 जुलाई पर खास खबर।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई- **सुपर स्टार राजेश खन्ना की फिल्म- 'दो रास्ते' बनी लाइफ का टर्निंग पॉइंट              बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में शुमार मुमताज का आज जन्मदिन है। मुमताज 60-70 के दशक में सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती थीं। उन्होंने उस दौर में नाम कमाना शुरू किया था, जब लोग बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री को अछूत मानते थे। लेकिन आज मुमताज को लोग भूल चुके हैं। आज उनके बर्थडे के अवसर पर हम आपको मुमताज से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं। **बचपन से ही था एक्टिंग का शौक...... 31 जुलाई 1947 को जन्मी मुमताज को एक्टिंग का शौक बचपन से ही था। महज 12 साल की उम्र से ही बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वाली मुमताज ने अपने कॅरियर में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं। उनमें से ज्यादातर सुपरहिट रहीं। मुमताज पहली बार 1952 में आई फिल्म 'संस्कार' में नजर आई थीं । इसके बाद उन्होंने 1958 में आई 'लाजवंती' और 'सोने की चिड़िया' में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। ***दारा सिंह के साथ 10 सुपरहिट फिल्में....... ये वो दौर था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस उस समय के पहलवान दार

बिहार में शराबबंदी हुई तो मोटा मुनाफा कमाने की चाह में दिल्ली से पार्सल बुक कर बिहार भेजता था शराब, गिरफ्तार।

Image
सिहेक्ट सिहेक्ट दिल्ली-मध्य दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने अंतरराज्य शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 144 अड्डा शराब के बरामद किए हैं। यह शराब बिहार सप्लाई की जानी थी जबकि बिहार में शराबबंदी हो चुकी है आरोपी तस्कर की पहचान मोहम्मद यूसुफ 40 वर्ष के रूप में हुई है। जोकि जिला मधुबनी बिहार का रहने वाला है। सड़क मार्ग से हरियाणा से दिल्ली सप्लाई। मध्य दिल्ली पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि हमारी टीम को एक गुप्त सूचना मिली की रेलवे स्टेशन के आसपास एक शराब तस्कर बिहार के लिए शराब तस्करी करने वाला है। स्पेशल स्टाफ के एसीपी ओ पी लेखवाल की टीम ने तस्कर के खिलाफ जानकारी जुटानी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली की इस शराब को हरियाणा से सड़क मार्ग से फरीदाबाद होते हुए दिल्ली लाया गया है। जिसके बाद इसे बिहार पार्सल किया जाना था। पुलिस ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के एसआई सतवीर को 8:45 पर एक युवक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 के पास भभूति मार्ग के पास खड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान मोहम्मद यूसुफ को पकड़ लिया। जोकि मधुबनी बिहार का रहने वाला है। पुलिस न

वर्चुअल राखी के साथ भाई बहन एक दूसरे से दूर रहकर ही मनाएंगे रक्षाबंधन का त्यौहार।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार भोजपुर -रक्षाबंधन का पर्व भारतीय संस्कृति का ऐसा रत्न है जिसकी रश्मियों में सुंदर रिश्ते झिलमिलाते हैं। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इसे आमतौर पर भाई-बहनों का पर्व मानते हैं लेकिन, अलग-अलग स्थानों एवं लोक परम्परा के अनुसार अलग-अलग रूप में रक्षाबंधन का पर्व मानते हैं। कुछ जगहों पर कर्मकांडी ब्राह्मण अपने जजमान लोगों को रक्षा सूत्र भी बांधते हैं और उसके बदले जजमान के द्वारा कुछ उपहार दिया जाता है। वैसे इस पर्व का संबंध रक्षा से है। जो भी आपकी रक्षा करने वाला है उसके प्रति आभार दर्शाने के लिए आप उसे रक्षासूत्र बांध सकते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने रक्षा सूत्र के विषय में युधिष्ठिर से कहा था कि रक्षाबंधन का त्योहार अपनी सेना के साथ मनाओ इससे पाण्डवों एवं उनकी सेना की रक्षा होगी। श्रीकृष्ण ने यह भी कहा था कि रक्षा सूत्र में अद्भुत शक्ति होती है। रक्षाबंधन से संबंधित अनेक कथाएं हैं।  यही कारण है कि पूजा पाठ के समय संकल्प रक्षा सूत्र से ही कराया जाता है। इसका अर्थ यह होता है कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता है। रक्षा बंधन पर्व मनाने की विधि :   रक्

*अस्थाई जेल की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपीं जिम्मेदारी*।

सिहेक्ट मीडिया यूपी बलिया: सीएचसी सुखपुरा में बनाए गए अस्थाई जेल की व्यवस्था के सम्बंध में जिलाधिकारी एसपी शाही ने अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी है। साथ ही प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नामित करते हुए बेहतर ढंग से संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। यहां निर्बाध बिजली आपूर्ति का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अस्थाई जेल पर सुरक्षा बल व आवश्यकतानुसार पीएसी की तैनाती तथा संचार व्यवस्था के लिए आरटी सेट लगाने की जिम्मेदारी एसपी को दी है। होमगार्ड कमांडेंट जरूरत के हिसाब से होमगार्ड तैनात करेंगे। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया है कि आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती करें तथा अपने स्तर से हमेशा पर्यवेक्षण करते रहेंगे। जेल में आने वाले नए बन्दियों का थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर आदि से मेडिकल चेकअप भी करते रहेंगे। जरूरत के हिसाब से जेल प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे। नगरपालिका के ईओ व डीपीआरओ को निर्देश दिया है कि जेल में पानी की आपूर्ति, सेनेटाइजेशन, सफाई कर्मियों की तैनाती व समय-समय पर इन व्यवस्थाओं की

प्रमोद प्रेमी यादव और राकेश पांडेय की वीर अर्जुन फुल मूवी का 5 मिलियन व्यूज पार।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-  भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार राकेश पांडेय स्टारर भोजपुरी फिल्म वीर अर्जुन को यूट्यूब पर 5 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। यानि पांच मिलियन का भरपूर प्यार मिला है। यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने पर सफलता का परचम लहरा चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर रही है इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। बिहार के सिनेमाघरों में यह फिल्म 51 दिन पूरे करने का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। इस फिल्म में सबसे खास बात यह है कि प्रमोद प्रेमी यादव और राकेश पांडेय दोनों सितारे एक साथ पहली बार रुपहले परदे पर धमाल मचाकर अब यूट्यूब पर भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। उन दोनों फिल्म स्टार की युगलबंदी वीर अर्जुन के रूप में दर्शकों में छा गई है। इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव की नायिका प्रियंका राय हैं और राकेश पांडेय की नायिका नमिता पांडेय हैं। यह फिल्म एक्शन, इमोशन, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा से भरपूर है, जिसे हर वर्ग के दर्शकों का खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की

राम मंदिर से जुड़ी सारी कागजात को टाइम कैप्सूल में सुरक्षित रखा जाएगा मंदिर के गर्भ गृह में।

Image
सिहेक्ट मीडिया -राम मंदिर के संघर्ष से जुड़े सारे ऐतिहासिक तथ्यों को एक टाइम कैप्सूल में पृथ्वी के 2000 फीट भीतर गाड़ा जाएगा ताकि सारी जानकारियां सुरक्षित रह सकें। चमचों,मोदी की समझ वहाँ से शुरू होती है जहाँ तुम सोचना खत्म करते हो ! टाइम कैप्सूल’ एक बॉक्स होता है, जिसमे वर्तमान समय की जानकारियां भरी होती हैं। देश का नाम, जनसँख्या, धर्म, परंपराएं, वैज्ञानिक अविष्कार की जानकारी इस बॉक्स में डाल दी जाती है। कैप्सूल में कई वस्तुएं, रिकार्डिंग इत्यादि भी डाली जाती है। इसके बाद कैप्सूल को कांक्रीट के आवरण में पैक कर जमीन में बहुत गहराई में गाड़ दिया जाता है। ताकि सैकड़ों-हज़ारों वर्ष बाद जब किसी और सभ्यता को ये कैप्सूल मिले तो वह ये जान सके कि उस प्राचीन काल में मनुष्य कैसे रहता था, कैसी भाषाएं बोलता था। टाइम कैप्सूल की अवधारणा मानव की आदिम इच्छा का ही प्रतिबिंब है। अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर की नींव में एक टाइम कैप्सूल डाला जाएगा। पाषाण युग से ही मानव की सोच रही है कि वह भले ही मिट जाए लेकिन उसके कार्यों को आने वाली पीढ़ियां याद रखे। इसी सोच ने मानव को इतिहास लेखन के लिए प्रेरित किया

धर्मद्वेषी कितना भी विरोध करें, तब भी राम मंदिर का भव्य निर्माण अवश्य होगा !

Image
सिहेक्ट मीडिया न्यूज़ दिल्ली- ‘राम मंदिर निर्माण का अब विरोध क्यों ?’, इस विषय पर परिसंवाद में विविध मान्यवरों का सहभाग !– प.पू. स्वामी गोविंददेवगिरीजी महाराज, कोषाध्यक्ष, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास प्राचीन आक्रामक और उनकी वर्तमान संतान राममंदिर को ही नहीं, अपितु हिन्दू संस्कृति को ही पूर्णतः नष्ट करने का एजेंडा रखकर काम कर रही है । इसके लिए अनेक संगठन, दल और व्यक्ति कार्यरत हैं । राममंदिर के निर्माण से हिन्दुआें की शक्ति का जागरण होनेवाला है । इसलिए इन शक्तियों का विरोध बढ रहा है; परंतु धर्मद्वेषी कितना भी विरोध करें, भव्य राममंदिर का निर्माण अवश्य होगा,  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष प.पू. स्वामी गोविंददेवगिरीजी महाराज ने ऐसा दृढ प्रतिपादन किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘चर्चा हिन्दू राष्ट्र की’ ‘ऑनलाइन’ परिसंवाद माला में ‘राममंदिर निर्माण का अब विरोध क्यों ?’, इस विषय पर हो रहे ‘विशेष संवाद’ में बोल रहे थे । इस परिसंवाद मेें अयोध्या संत समिति के महंत पवन कुमार दास शास्त्रीजी, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारु

जाकिर नाईक का नया पैंतरा-आर.के. सिन्हा।

Image
सिहेक्ट मीडिया-अपने को इस्लामिक विद्वान बताने वाला ढोंगी और खुराफाती जाकिर नाईक बाज आने से रहा। वह सुधरने की कोशिश भी नहीं कर रहा।  यह उसकी फितरत ही नहीं है। भारत में अपने विवादास्पद बयानों से समाज को बांटने का कोई भी मौका न छोड़ने वाले नाईक ने अब मलेशिया से यह कहा है कि पाकिस्तान सरकार को इस्लामाबाद में हिन्दू मंदिर निर्माण की इजाजत नहीं देनी चाहिए।  अगर यह होता है तो यह गैर-इस्लामिक होगा। अब कोई उससे पूछे कि तुम्हें इस बात से क्या मतलब कि पाकिस्तान मंदिर के निर्माण की अनुमति दे या ना दे? पर नाईक को तो सारे वातावरण को विषाक्त करना है।  एक जहरीले शख्स से आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं।  उसके तो खून में हिन्दू-मुसलमानों के बीच खाई पैदा करना है। लगता है जैसे उसके बाप-दादा भारतवंशी हैं ही नहीं। सीधे ऊपर से मुंबई में आ टपके थे। जाकिर नाइक लगभग चार साल से भारत से भागकर मलेशिया जाकर बसा हुआ है।  उसे वहां के तत्कालीन प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने शरण दे दी थी। अब महातिर सत्ता से बाहर हो चुके हैं।  कथित उपदेशक जाकिर नाइक पुत्रजया शहर में रहता है।  इसका शाब्दिक अर्थ है जय के पुत्र का बसाया शहर।

राम मंदिर भूमिपूजन में मुझे नहीं बुलाया गया तो भगवान राम की तरह सरयू में जल समाधि ले लूँगा: आजम खान।

भूमिपूजन को लेकर आजम खान ने रखी पीएम मोदी से माँग। सिहेक्ट मीडिया- मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मौके पर एक अनोखी माँग रखी है। उन्होंने कहा कि यदि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में उनको आमंत्रित नही किया गया तो वह उसी दिन सरयू में जल समाधि ले लेंगे। आजम खान ने शनिवार (25 जुलाई, 2020) को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन के दौरान यह शपथ लिया है। उन्होंने कहा कि हमने भी राम मंदिर के लिए आंदोलन किया है और हम भी भगवान राम को मानने वाले हैं। हम भी राम भक्त हैं। आजम खान ने कहा कि राम को किसी जाति या धर्म में नहीं बाँधा जा सकता। उन्होंने कहा कि वो इस दिन वहाँ उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते हैं। आजम खान ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने आंदोलन किया है, वह भगवान राम को मानने वाले हैं। वे भी भगवान राम के भक्त हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम कारसेवक मंच ने राम मंदिर आंदोलन के लिए जागरूकता अभियान चलाया है। मंच ने ईट सहित विभि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित होकर समाजसेवी बने निरंजन सिंह राजपूत।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के गृह जिला के एकंगरसराय प्रखंड के बड़की धावा गांव के रहने वाले समाजसेवी निरंजन सिंह राजपूत इन दिनों खुब चर्चा में है , निरंजन सिंह राजपूत ने सीएम इंडिया टीवी के संवाददाता राहुल खन्ना से बातचीत करते हुए बताया की मुझे पेड़ देवता , गरीब असहाय बच्चों की सेवा भाव एवं स्वछता अभीयान साफ सफाई करना मेरा कर्तव्य है , मन को सुख शांति और सकुन मिलता है ,  एकंगरसराय प्रखंड के बड़की धावा निवासी समाजसेवी निरंजन सिंह अपने माता-पिता के पांचवें सबसे छोटा संतान है , पिता स्व बैकुंठ सिंह राजपूत , माता सुहागो देवी के पांच सपुत्र है , राजकुमार सिंह राजपूत , भुषण सिंह राजपूत , मनोज सिंह राजपूत , अशोक सिंह राजपूत , एवं निरंजन सिंह राजपूत , निरंजन सिंह राजपूत के पिता स्व बैकुंठ सिंह बिहार के प्रशासनिक विभाग में पुलिस हवलदार पद पर आश्रीत थे , निरंजन सिंह झारखंड रांची के एक आइएस अधिकारी की गाड़ी चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं , निरंजन सिंह के भी दो बच्चे हैं , बेटी कुमकुम सिंह राजपूत , बेटा कुनाल सिंह राजपूत , अपने बच्चों के अलावा बड़की धावा गांव के आ

रितेश पांडे ने ओम्कारेश्वर महादेव और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग का किया दर्शन

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे ने ओम्कारेश्वर महादेव और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया और वहां इस कोरोना काल में कोविड19 वायरस से निजात पाने के लिए प्रार्थना किया। रितेश पांडे ने कहा कि "मेरे आराध्‍य देव सबका दुःख हरते हैं और दुनियां में आये कोरोना से भी बाबा निजात दिलायेंगे। हमारी आस्‍था उनके लिए बेहद है। हमें उन पर विश्वास है कि वह हमे इस मुसीबत की घड़ियों से बाहर निकाल लेंगे। " आज कल कोरोना का कहर बिहार में भी बढ़ रहा है। ऐसे हालात में मशहूर भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने बिहार के लोगों से कोरोना वायरस से बचने की भी अपील की और कहा कि आज हम सब घर में सुरक्षित रहे, तो आने वाले कई सावन हम बाबा की पूजा कर पायेंगे। इसलिए अपने घरों में रहें। मास्‍क लगाएं। साबुन से बार बार हाथ धायें। सोशल डिस्टेंस सिस्टम का पालन करें, साफ सफाई का ख्याल रखें तो हम सब इस वायरस से जीत पाएंगे।" उन्होंने बिहार में आये बाढ़ से पीड़ित लोगों की सलामती के लिए भी बाबा से प्रार्थना किया। आपको बता दें कि हाल ही में राम मंदिर निर्माण पर सुपरस्टार रितेश पांडेय का गीत भगवा रंग रिलीज

भाजपा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है - अखिलेश यादव।

Image
सिहेक्ट मीडिया -सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नीति नीयत और नेतृत्व में भाजपा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है मुख्यमंत्री जी ने वादा किया था की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे लेकिन उनका रिजल्ट कार्ड शून्य है सड़कों को गड्ढा मुक्त के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं। लेकिन जब सड़कें बदहाल हैं तो बजट की धनराशि का बंदरबांट होना स्वाभाविक है। भाजपा सरकार जनहित की एक भी योजना लागू नहीं कर सकी साढ़े 3 साल के अब तक के कार्यकाल में विकास की सभी योजनाओं पर काम रुका है। सपा सरकार के कामों पर अपना नाम लगाने वाली भाजपा पर जनता उपहास कर रही है लोगों का विश्वास भाजपाई वादों पर नहीं रहा। सपा सरकार ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 2 साल से कम समय में बना कर तैयार किया ,केंद्र की भाजपा सरकार 6 साल में एक भी सड़क नहीं बना सकी।           भाजपा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है - अखिलेश यादव सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नीति नीयत और नेतृत्व में भाजपा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है मुख्यमंत्री जी ने वादा किया था की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे लेकिन उनका रिजल्ट कार्ड शून्य ह

कोरोनावायरस को लेकर  समीक्षा बैठक।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार भोजपुर- आज दिनांक 27.07.2020 को माननीय विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री श्री आर. के.सिंह ने भोजपुर के जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, आरा एवं अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक की।                                                                                                                                                      जिला अस्पताल में Covid treatment के लिए उपकरणों की सूची जिला/सिविल सर्जन के द्वारा मंत्री महोदय को उपलब्ध कराया गया I मंत्री महोदय के द्वारा उक्त उपकरण , जिसमें पोर्टेबल एक्स-रे , पोर्टेबल ईसीजी,कार्डियेक मॉनिटर,  कार्डियक बेड, इनफ्यूज़न पम्प, सक्शन मशीन , न्यूबिलज़र मशीन,सीपीएपी मास्क और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट आदि  सम्मलित हैं, उपलब्ध कराने की व्वयवस्था करा दी गयी है I

आरा-कोईलवर-छपरा सड़क दो दिनों से जाम, लोग हलकान

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार भोजपुर- आरा-छपरा पुल से छपरा शहर की ओर जाने वाले सड़क की जर्जरता के कारण भोजपुर में भी यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। इसका असर सिर्फ आरा-कोईलवर पथ पर ही नहीं, बल्कि कोईलवर-छपरा पथ पर भी देखा जा रहा है।  शुक्रवार की रात से ही छपरा से आरा तक आवागमन बाधित है। कोईलवर में जाम का असर आरा-पटना पथ पर भी पड़ा। लॉकडाउन के बाद भी आरा से पटना जाने में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। छपरा की ओर ज्यादा सड़क खराब होने की मुख्य वजह भोजपुर जिले से बालू की ओवरलोड ढुलाई बताई जाती है। बालू लदे ट्रकों की ओर से लगाये गये जाम ने बबुरा के रास्ते कोईलवर होते आरा के बीच आवागमन को खासा प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार की रात से ही सड़क जाम में बालू लदे ट्रक दिनभर फोरलेन की दोनों लेन में दो लाइनों में खड़े रहे तो चारपहिया वाहनों को आगे निकलने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आरा शहर की ओर आने जाने वाले वाहनों का आलम यह था कि आरा से लेकर कोईलवर होते छपरा तक सड़क पर जगह ही नहीं बची थी जहां छोटे वाहन जा सकते। कायमनगर से गीधा-सकड्डी तक महाजाम बालू लदे ट्रकों के बीच छोटी गाड़ियों व इंडस्ट्रियल एरिया से

फल-फूल और अक्षत से हुआ बाबा का महाश्रृंगार।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार-मुजफ्फरपुर/बंदरा : प्रखंड के मतलुपुर में अवस्थित अति प्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन के चौथी सोमवारी पर बाबा खगेश्वरनाथ का फल-फूल व अक्षत से भव्य महाश्रृंगार किया गया। इसके पूर्व मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित राजन झा ने जल, गंगाजल व पंचामृत से बाबा का अभिषेक कराया। तत्पश्चात मंत्रोचारण के साथ जनेऊ, अक्षत, भस्म, चंदन, बेलपत्र, धतूरा एवं भांग से बाबा की पूजा-अर्चना की गई। सौ किलो चावल व नाना प्रकार के फल-फूलों से महाश्रृंगार कर बाबा की महाआरती की गयी। इस दौरान उपस्तिथ पंडा समाज ने वैश्विक महामारी कोरोना के साथ मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों के प्रति महादेव से विनम्र आग्रह  करते हुए जल्द से जल्द इस आपदा से छुटकारा को लेकर प्रार्थना की। मौके पर राजन झा, गणेश झा, आशीष रंजन निक्की, परशुराम झा, प्रशांत कुमार, अजीत कुमार, प्रकाश कुमार, विकास कुमार, लक्की कुमार, मोहन कुमार, अजित कुमार, रामलाल आदि मौजूद थे।

अपने बच्चों से कभी न कहें ये 5 बातें, उनके दिमाग पर बुरा असर डालती हैं आपके द्वारा कही गई ये 5 बातें।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार भोजपुर- अपने बच्चों से कभी न कहें ये 5 बातें, उनके दिमाग पर बुरा असर डालती हैं आपके द्वारा कही गई ये 5 बातें अगर आप भी कहते हैं अपने बच्चों से गुस्से या प्यार में ये 5 बातें तो सावधान हो जाएं क्योंकि इन बातों का बच्चों के अवचेतन पर बुरा असर पड़ता है।   कहते हैं बच्चे कोरे कागज की तरह होते हैं, जिनमें माता-पिता, समाज और परिवार के लोग रंग भरते हैं। बच्चे अपने आसपास की चीजों से बहुत जल्दी सीखते हैं। इसलिए बच्चों की सही परवरिश के लिए घर, परिवार और समाज का माहौल सही होना बहुत जरूरी है। दूसरी सभी बातों की अपेक्षा बच्चों पर मां-बाप की बातों का असर सबसे ज्यादा पड़ता है। कई बार मां-बाप अपने बच्चों को अंजाने में कुछ ऐसी बातें कह देते हैं, जिसका उनके अवचेतन मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ता है। लंबे समय में ऐसी बातें बच्चों के व्यवहार और क्षमता को भी प्रभावित करती हैं। इसलिए आपको अपने बच्चों से कुछ भी कहते समय अपने शब्दों और वाक्यों पर ध्यान देना चाहिए। हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे वाक्य जो अक्सर लोग अपने बच्चों से कहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं कहना चाहिए। अगर आप भी बच्चों को डांटते या स

आयुष मंत्रालय ने काढ़ा पीने की दी सलाह, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए है कारगर, जानें बनाने की विधि।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार भोजपुर- कोरोना वायरस  से छुटकारा पाने के लिए विश्व स्तर पर सभी देश इसके वैक्सीन की खोज में लगे हुए हैं। भारत में भी वैक्सीन की खोज जारी है। अब तक के अध्ययन से यही सामने आया है कि कोरोना से बचाव के लिए शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होना जरूरी है। इसके लिए आयुष मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी किया है और लोगों को  रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा पीने की सलाह दी है। आयुष मंत्रालय ने कहा की कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए अभी तक कोई दवा नहीं है और ना ही कोई वैक्सीन है, ऐसे में यह अच्छा होगा कि हम एहतियाती कदम उठाए जो इस वक्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए। हर्बल चाय इसके लिए आयुष मंत्रालय ने कहा कि दिन में एक या दो बार हर्बल चाय गालियाँ, तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च,  अदरक और किशमिश का काढ़ा पीने की सलाह दी है इसके अलावा आयुष मंत्रालय ने कहा है कि सुबह और शाम दो बार नाक के दोनों नाथूनों में सरसों  का तेल  लगाने जैसे कुछ आसान आयुर्वेदिक उपाय भी किए जा सकते हैं। काढ़े को लेकर आयुष मंत्रालय का कहना है कि यह हर्बल काढ़े का सेवन करने से कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरक्ष

*इस अस्थाई जेल में शिफ्ट होंगें जेल में संक्रमित बंदी व बंदीरक्षक*

Image
बलिया। जिले में अस्थाई जेल के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुखपुरा को चिन्हित किया गया है। जेल स्टाफ की कमी को देखते हुए जिलाधिकारी एसपी शाही ने महानिरीक्षक कारागार, उत्तर प्रदेश को पत्र लिख इस अस्थायी जेल में आवश्यक स्टाफ की तैनाती का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में शीघ्र जगह चिन्हित कर संचालित करने के निर्देश दिए थे। दरअसल, जिला जेल में बड़ी संख्या में बंदियों व स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नए बंदियों के लिए अस्थाई जेल बनाया जाना था। इसके लिए डीएम, एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट तथा कारागार अधीक्षक ने सोमवार को कई स्थलों का निरीक्षण किया, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुखपुरा को फाइनल किया गया। अब यहीं पर नए व हल्के अपराधी वाले बंदियों को कुछ सामान्य परिवर्तन के साथ रखा जाएगा।  जिलाधिकारी ने बताया कि सीएससी सुखपुरा पर अस्थायी जेल संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा बल, पुलिस कांस्टेबल आदि उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन, कारागार अधीक्षक ने आंतरिक व्यवस्था के रूप में एक उप कारापाल, एक प्रभारी हेड जेल वार्डर, तीन गेटकीपर, 7 पुरुष जेल वार्डर व 3 महिला जेल

गुलाब सहनी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति : पंकज सिंह।

Image
शोक सभा आयोजित कर भाजपाईयों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि सिहेक्ट मीडिया बिहार - मुजफ्फरपुर/बंदरा : भाजपा बंदरा मंडल द्वारा मंगलवार को रतवारा शक्तिकेन्द्र के बैंगरा में मंडल अध्यक्ष विपुल कुमार की अध्यक्षता में एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमे मंडल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गुलाब सहनी की असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। गुलाब सहनी मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक थे वहीं वर्तमान में हत्था शक्ति केंद्र प्रभारी भी थे, जिनका सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। इस मौके पर भाजपा नेता पंकज सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए गुलाब सहनी के मौत को अपना व्यक्तिगत क्षति बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान हो या अन्य कार्यक्रम वे सदैव पार्टी के कार्यों में लगे रहे। अपने अभिभावक के इस प्रकार चले जाने से मैं अत्यंत मर्माहत महसूस कर रहा हूं। पार्टी को उनकी कमी हमेशा खलेगी। इस मौके पर विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार, जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी बैद्यनाथ पाठक, मंडल महामंत्री बिमल किशोर त्रिवेदी, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, युवा मोर्चा के

पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़े 3 आरोपी।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई- बीएसईएस के बकाया बिजली के बिलों की वसूली करने वाली पूर्व कंपनी डीएसवाई के तीन कर्मचारियों लॉक डाउन की वजह से बेरोजगार हो गए। तीनों ने गैंग बनाकर बीएसईएस ग्राहकों को डराकर उनसे वसूली शुरू कर दी। कभी घरेलू उपभोकता को लोड ज्यादा आने पर डराकर तो कभी कमर्शियल की जगह डोमैस्टिक मीटर लगाने का डर दिखाकर आरोपियों ने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पिछले पंद्रह दिनों में गैंग ने गाजीपुर और न्यू अशोक नगर में पांच वारदातों को अंजाम ‌दे दिया। जिले के स्पेशल स्टॉफ ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बीएसईएस के फर्जी आईकार्ड व एक बाइक बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह (31), जितेंद्र कुमार (29) और मनोज कुमार (30) के रूप में हुई है। मनोज आगरा यूनिवर्सिटी से एमए किए हुए हैं। जीडी फार्म, मयूर विहार फेज-3 निवासी संजीव कुमार ने बताया कि 14 जुलाई को वह अपने घर में ही बनी दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान चार-पांच युवक सादे कपड़ों में पहुंचे। आरोपि

अंकुश राजा का कांवर गीत भोला है भंडारी की धूम।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई- एक बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाकर फेमस सिंगर अंकुश राजा ने श्रोताओं मन मोह लेते हैं। भोजपुरी संगीत के दुनिया में उनकी आवाज का जादू खूब चल रहा है। इसी क्रम में अंकुश राजा ने कांवर गीत भोला है भंडारी गाकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गाने को यूट्यूब पर लाखों में व्यूज मिला है। यह गीत यूट्यूब पर काफी धूम मचा रहा है। लोग इस गाने को सुनकर भोले बाबा की भक्ति के रस भाव विभोर हो जाते हैं। कांवर गीत भोला है भंडारी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गीत को लिखा है गीतकार पवन बंजो ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार शिशिर पांडेय ने। रिकॉर्डिंग श्री म्यूजिक प्रकाश ने किया है। गार्जियन लखन बाबा हैं। इस गीत का ऑडियो जितना अच्छा है, वीडियो भी उतना ही बेहतरीन है। वीडियो में अंकुश राजा भगवा रंग के पोशाक में शिव भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। गाने के बोल के अनुरूप ही लोकेशन का चयन किया गया है, जोकि काफी मनोहारी लगता है। यह वीडियो सांग एक बार देखने पर बार बार देखने व सुनने का मन करता है। अंकुश राजा ने अब तक ज

KUMAR SAMAT

Image
Kumar samat.-12/100/CMG Expire Date-Dec 2021. GMD..Cihect Media Group Editor & Chief - Cm India tv.    Real Star News Cine Aajkal Adress-28,B/Ganga Vihar. Post-Gokal puri Delhi 11094. 950816300/7210726300.

गोकुलपुर गोल चक्कर के फ्लाई ओवर पुल पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा, ड्राइवर की मौत।

Image
ज्योति नगर इलाके में गोकुलपुर गोल चक्कर के फ्लाई ओवर पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली का संतुलन इस कदर खराब हुआ कि ट्रैक्टर फ्लाईओवर पर लटक गया । जिसके चलते और कई वाहन आपस में टकरा गए हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई मृतक पप्पू 45 है वह मूल रूप से बागपत यूपी का रहने वाला है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ओवर लोडिंग हादसे की वजह। जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बागपत यूपी का रहने वाला पप्पू गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आ रहा था जैसे ही वह लोनी गोल चक्कर पर पहुंचा कभी उसके ट्रैक्टर का संतुलन खराब हो गया ऑल ट्रैक्टर ग्रिल पर सहारे फ्लाईओवर पर नीचे लटक गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक पप्पू की मौत हो गई घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों में जाम को खुलवाया पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अधिकारियों और आर डब्ल्यू ए के साथ गाज़ीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया ।

Image
सिहेक्ट मीडिया दिल्ली- पुर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भाजपा सांसद क्रिकेटर गौतम गंभीर निरक्षण करने पहुचे गौतम गंभीर ने कहा पिछले डेढ़ साल में 40 फीट कूड़े का निस्तारण किया गया केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा झूठ की राजनीति करते है केजरीवाल पुर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद ने चुनाव लड़ने के समय ही कहा था कि उनका सबसे बड़ा मुद्दा है गाजीपुर कूड़े के पहाड़ से पुर्वी दिल्ली के लोगो को निजात दिलाना जितने के बाद से ही गौतम गंभीर इसके लिए प्रयासरत भी दिखे चुनाव जीतने के बाद से लगातार गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा कर रहे है आज सातवी बार गंभीर गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुचे ओर कहा कि उन्होंने शुरू से गाजीपुर के लिए काम किया है जिसकी वजह से आज कूड़े के पहाड़ को टर्बो मशीन के माध्यम से 40 फ़ीट तक कम कर दिया है ओर आने वाले समय मे मशीनों को ओर भी बढ़ाया जाएगा गंभीर ने केजरीवाल के इस सवाल पर की आने वाला कूड़ा कम हुआ है ना कि पहले वाला गंभीर ने कहा कि केजरीवाल को सिर्फ और सिर्फ झूठ और क्रेडिट लेने की राजनीति करनी आती है गाजीपुर कूड़े को फ़ैलाया नही गया ना ही आने वाला कूड़ा कम हुआ है बल्कि 8 ट्रो

बिहार में स्वास्थ्य विभाग के प्र.सचिव कुमावत हटाये गए।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार पटना-28 जुलाई 2020(एजेंसी)।बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को हटा दिया है।उनके स्थान पर प्रत्यय अमृत को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्री अमृत आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की शिकायत पर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने गत दिनों कुमावत के खिलाफ गहरी नाराजगी जताते हुए यह फैसला लिया है।कोरोना संकट के बीच विभाग के प्रमुख को हटाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार श्री अमृत के जिम्मे लंब समय से रहे ऊर्जा विभाग की कमान अब संजीव हंस को दे दी गयी है। श्री कुमावत को बिहार राज्य योजना पर्षद का परामर्शी बनाया गया है।वहीं वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्दार्थ को उद्योग विभाग के का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उधर राज्य सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे मिहिर कुमार सिंह को श्रम संसाधन विभाग का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया है।वहीं श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर कुमार को बिहार राज्य योजना पर्षद का मुख्य परामर्शी बना दिया गया है। वे सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त का

बदल गयी सूरत झंझारपुर के रजिस्ट्री ऑफिस का।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार- झंझारपुर-27 जुलाई 2020(एजेंसी)।वर्षो से खंडहर में तब्दील बिहार में झंझारपुर के रजिस्ट्री ऑफिस का जीर्णोद्धार किया गया है। इससे इस पुराने रजिस्ट्री ऑफिस में नए सिरे से रौनकता छा गयी है।कंप्यूटरिकृत किये जाने से जरूरत मंदों की परेशानियां भी कम होने लगी है। अवर निबंधक एम. मंडल ने बताया कि पहले ऑफिस का हाल जर्जर था।आधुनिक सुविधा नहीं होने के कारण कार्य निष्पादन में अनावश्यक विलंब होता था।श्री मंडल ने बताया कि लगभग 18 लाख रुपये खर्च कर इस ऑफिस का जीर्णोद्धार कराया गया है।अब यहां आने वालों को कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ता है।

फिल्मकार शम्भू पाण्डेय की भोजपुरी फिल्म- 'राम नगीना' और 'पति पत्नी और गायिका' की शूटिंग शुरू होगी।

Image
 सिहेक्ट मीडिया बिहार नालन्दा-  फिल्मकार शम्भू पाण्डेय अपनी दो भोजपुरी फिल्म राम नगीना तथा पति पत्नी और गायिका की शूटिंग करोना महामारी के समाप्त होने के बाद बिहार के नालंदा व उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के विभिन्न लोकेशनों में शुरू करेंगे। हिन्द म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले बनने वाली इन दोनों फिल्मों के निर्माता उदय सिंह व शंभू पांडेय हैं। फिल्म निर्देशक रुस्तम अली हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार गुंजन सिंह, शमीम खान, मनोज, अंकिता भट्टाचार्य, भारती सिंह, पलक तिवारी, अली खान, संजय पांडेय, अयाज खान, इंद्रसेन, जे रोहित सिंह, पुष्कर सिंह, डॉ गोविंदा, श्रीराज पंडित तथा कुणाल सिंह हैं। इन दोनों फिल्मों के लिए अन्य कलाकारों का चयन अभी बाकी है। इन दोनों फिल्मों में स्थानीय कलाकारों को बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों के साथ काम करने का  मौका मिलेगा। भोजपुरी फिल्म दर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए इन दोनों फिल्मों की कथावस्तु में रोमांस,एक्शन,कॉमेडी व ट्रेजडी का समावेश किया गया है। वैसे राम नगीना फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के ही एक आपराधिक घटना से जुड़ी है। जिसे फिल्मी कैनवास पर उतारन