Posts

Showing posts from March, 2020

बिहार सरकार संवेदनशील होती तो बिहारियों को भटकना नहीं पड़ता:आजाद।

Image
सिहेक्ट मीडिया:-नयी दिल्ली,31 मार्च 2020(डॉ.रमण/नजीम/तरुण)।दिल्ली में बिहार वासियों के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय प्रवासी मिथिला विकास संगठन के संस्थापक विजय झा आजाद ने आज कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई  वाली सरकार अगर संवेदनशील होती तो वहां के लोगों को दर दर भटकना नहीं पड़ता। श्री आजाद ने यह बात यहाँ मुलाकात के दौरान कही है।उन्होंने कहा कि बिहार खासकर मिथिला से साल 1990 से हुए पलायन के लिए कौन जिमेददार है?क्या नीतीश बाबू उस समय लालू बाबू के साथ नहीं थे? पिछले 15 वर्षो से सत्ता इनके हाथ में है,इन्होंने पलायन रोकने तथा राज्य में उद्योग लगाने की दिशा में क्या किया? कोरोना से उत्पन्न स्थिति का जिक्र करते हुए श्री आजाद ने कहा कि आज जो बिहार के लोग भटक रहे हैं,यह राज्य सरकार की ही देन है। श्री आजाद ने कहा कि अगर मान लिया जाय कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने यह समस्या खड़ी की है ,तो महाराष्ट्र,गुजरात,बंगाल,पंजाब ,हरियाणा, राजस्थान आदि स्थानों से बिहार के लोग घर वापसी के लिए क्यों विवश  हैं? सामाजिक कार्यकर्ता श्री आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने लोगों के लिए व्यवस्था की,

कोरोना मामले में बिहार सरकार  ने 1लाख से अधिक व्यक्तियों की समस्याओं पर कार्रवाई की।

Image
सिहेक्ट मीडिया:- नई दिल्ली, 30 मार्च 2020 (एजेंसी) कोरोना मामले में बिहार सरकार  ने यहां स्थिति नियंत्रण कक्ष के माध्यम से 1लाख 15 हजार से अधिक व्यक्तियों की समस्याओं पर कार्रवाई की है।  राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान नियंत्रण कक्ष को 2575 फोन काल मिले एवं 1लाख 15 हजार व्यक्तियों की समस्याओं पर कल शाम तक कार्रवाई  गई।    विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिहार सरकार प्रवासी श्रमिकों एवं लोगों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है । राज्य सरकार के स्थानीय आयुक्त विपिन कुमार के नेतृत्व में यह कार्यवाही की जा रही है। 

कोरोना से बेघर लोगों की सेवा में लगे हैं कई तरह के लोग।

Image
सिहेक्ट मीडिया:-नयी दिल्ली,29 मार्च 2020 (नजीम/तरुण)।संक्रामक रोग कोरोना के कहर से बेघर एवं असहाय हुए लोगों की मदद में न सिर्फ सरकारें आगे आ रही है वल्कि समाज के अन्य लोग भी सामने आ रहे हैं। देश में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली के आनंद विहार अड्डे पर अपने घर वापसी के इंतजार में खड़े लोगों के बीच पानी के बोतल एवं अन्य जरुरी सामान बांटते कई मिल जायेंगे। इन्ही में से एक हैं प्रो.योगेश कुमार।पेशे से दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक रहे है और इन दिनों स्किल योजनाओं से जुडी निजी कंपनी जे आई आई एम के प्रमुख हैं।ये केला तथा अन्य फल बांटते नजर आएंगे। बिना किसी सेफ्टी के प्रो.कुमार भीड़ में जाकर लोगो को फल पकड़ाते हैं।पूछने पर बताते हैं कि "क्या करना है?आखिर एक दिन सबको जाना है।" भारतीय समाज में सेवा भाव क्या होती है?इसका नजारा दिल्ली के जरूरतमंद लोगों के बीच किन्नरों द्वारा राहत सामग्री वितरित किए जाने से भी सीखा जा सकता है। उधर कुछ ऐसे भी लोग मिलेंगे जो कालाबाजारी में लगे हैं।जरुरी सामान दोगुने -तिगुने भाव में बेच रहे हैं।

भोजपुरी खलनायक जय सिंह का फिल्म टेक्नीशियन्स के लिए पिघला दिल 

Image
सिहेक्ट मीडिया:-फिल्म इंडस्ट्री में उत्तर भारत से काम की तलाश में आये हुए मुंबई से सटे मीरा रोड, भायंदर, नायगांव, नालासोपारा, वसई, विरार में भाड़े के घरों में रह रहें लाखों टेक्निशियन्स, आर्टिस्टस, बैक स्टेज वर्कर्स जिनका पेट हथेली पर हैं, जो दिहाडी मजदूरी से ही पैसा कमाते हैं। वे रोजाना ₹2000-2500 हजार बमुश्किल से कमा पाते हैं, उन सबका कोरोना वायरस महामारी की वजह से आय नहीं हो पा रही है। बंद पडी फिल्म इंडस्ट्री से उन सभी का काफी आर्थिक नुकसान हो रहा हैं। उन सभी की हालत को जानकर भोजपुरी फिल्मों खलनायक व सोशल वर्कर जय सिंह का दिल पिघल गया है। उन्होंने मांग की है कि सभी टेक्निशियंस, आर्टिस्टस, बैक स्टेज वर्कर्स नालासोपारा, वसई, विरार आदि जगहों पर भाड़े से घर लेकर रह रहे हैं। उनका जो भी नुकसान हो रहा हैं, उसकी मदद भारत सरकार/महाराष्ट्र सरकार को "स्पेशल पॅकेज" के जरिये करना चाहिए।  फिल्म इंडस्ट्री से भारत सरकार/महाराष्ट्र सरकार को महीने में लाखों, करोडों रूपया का रेव्हन्यू मिलता हैं। जो बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं, प्रस्थापित अभिनेता, अभिनेत्रियां हैं, प्रस्थापित टेक्निशियनस आ

आर सी एम म्यूजिक के निर्माता व निर्देशक राकेश कुमार ने खुल कर किया मदद।

Image
आर सी एम म्यूजिक के निर्माता व निर्देशक राकेश कुमार ने खुल कर किया मदद सिहेक्ट मीडिया/कुमार समत/सिने आजकल। सिहेक्ट मीडिया:-जी हां,आर सी एम कम्पनी के निर्माता व निर्देशक राकेश कुमार ने मंडावली थाना के एस ओ अजित जी व उनके सहयोगी के साथ मंडावली स्टेशन के नजदीक में हल्दी राम के 350 पैकेट का गुजिया और करीब 1200  केला वितरण किया।और आगे भी इस तरह के कार्य मे अपना योगदान देने के लिये कार्य करते रहेंगें।इनके इस पुण्य कार्य मे भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक अवधेश प्रेमी यादव, मिठू मार्शल,धनंजय धड़कन,शैलेश प्रेमी,के अलावा आर सी एम कम्पनी के मैनेजर राज मंगल भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।सभी ने एक साथ परमात्मा से प्रार्थना भी किये की जल्दी देशवाशियों को कोरोना जैसे बीमारियों से मुक्ति दिलाये। आधा रोटी खाएंगे देश को बचाएंगे धन्यवाद,।

प्रवासी लोकनि कें घर वापसीक व्यवस्था कअ योगी जीक होइछ प्रशंसा आ नीतीश जीक थू-थू--।

Image
सिहेक्ट मीडिया:-नयी दिल्ली,28 मार्च 2020(डॉ.समरेन्द्र पाठक)।प्रवासी लोकनि कें  घर वापसीक व्यवस्था कअ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जीक प्रशंसा होइछ आ  बिहारक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीक सर्वत्र थू-थू भअ रहल अछि। संक्रामक रोग कोरोना कें डर सं दिल्ली आ अन्य शहर सं पलायन कें मजबूर यूपी सीमा पर अपन गाम वापसीक कें प्रतीक्षा में हजारों लोकनि एखन धरि दर दर भटैक रहल छथि। इ प्रवासी लोकनि कतेको दिन सं अपन परिवारक संग गाम जेवाक  इंतजार में छथि। यूपी सरकारक तरफ सं अपन लोकनिक वापसीक लेल नहि केवल एक हजार सं अधिक बस लगायल गेल,बल्कि हुनका लोकनिक भोजन आदिक  प्रवन्ध सेहो कयल जेल,मुदा बिहार सरकारक तरफ सं कोनों ठोस व्यवस्था नहि कयल गेल।ऊपर सं सोशल मीडिया में नीतीश कुमार जीक चलि रहल टटका कथित वयान सं हुनक सर्वत्र थू-थू भअ रहल अछि। आनंद विहार बस अड्डा पर परिवारक संग बिहार जेवाक लेल ठाढ़ रंजीत कहलाह जे हमर मुख्यमंत्री कें योगी जी सं सीख लेवक चाही। एकर बदला में आयल हुनक टटका वयान शर्मनाक  अछि। वो कहला जे एहन सोच अगर हुनक विदेश सं आबय वाला प्रवासी लोकनिक बारे में होइत तय आई  स्थिति किछु आओर रहैत। एकर घाटा हुनका च

विपत्ति के इस समय में लोगों के मसिहा बन के उभरे है रियल सुपरस्टार आनंद ओझा 

Image
सिनेआजकल संवाददाता "आर्यन पांडे" की खास रिपोर्ट  सिहक्ट मीडिया : इन दिनों पूरा देश कोरोना जैसे भयंकर वैश्वीक महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है! जिसको रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश के अन्दर 21 दिनो का लॉक डाउन लगा दिया हैं,जिसके कारण देश मे कोई भी व्यक्ति अपने घरो से निकलना नहीं चाहता हैं,सभी अपने आप को इस महामारी से बचाना चाहते हैं !इन सब के बीच हमारे देश के डाक्टर,नर्स,पुलिस,आर्मी,सफाईकर्मी आदि अपने जान की परवाह किए बीना देश की सेवा में लगे हुए है! जिसमे एक नाम आगरा जोन के आगरा ट्रैफिक इन्सपेक्टर व भोजपुरि फिल्मो के मशहूर अभिनेता "आनंद ओझा" का नाम भी शुमार हैं! जो इन दिनों लोगों के मसिहा बनके उभरे है! जो इन तस्वीरो में साफ देखी जा सकती हैं! लोगों की मदद मे दिन रात लगे हैं रियल सुपरस्टार आनंद ओझा,आगरा में फंसे लोगों के लिए दिन रात मदद के लिए तत्पर आनंद ओझा इन दिनों आगरा के चप्पे चप्पे पर अपनी नजर बनाये हुए हैं,ताकी कोई बेसहारा खाली पेट न सो पाये,इन पलायनकर्ताओ के लिए अभिनेता आनंद ओझा ने आगरा के विभिन्न भागों में खुद जाकर राहत सामग्री प्रदान कर रहे हैं तथा उनको सही सल

उ.प्र.के लाखों लोगों की घर वापसी की व्यवस्था कर योगी हीरो बने,नीतीश की थू-थू--।

Image
सिहेक्ट मीडिया:-  नयी दिल्ली,28 मार्च 2020(डॉ.समरेन्द्र पाठक)।उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों की घर वापसी की व्यवस्था कर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ हीरो बन गए हैं,जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सर्वत्र थू-थू हो रही है। संक्रामक रोग कोरोना के डर से दिल्ली एवं अन्य शहरों से पलायन को मजबूर यूपी सीमा पर अपने गांव वापसी के इंतजार में हजारों लोग अभी भी दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। ये प्रवासी कई दिनों से अपने परिवार एवं बच्चों के साथ गांव जाने के इंतजार में हैं। यूपी सरकार ने अपने लोगों की वापसी के लिए न सिर्फ एक हजार से अधिक बसें लगाई,बल्कि उनके खान पान का भी प्रवन्ध किया,लेकिन बिहार सरकार की ओऱ से अभी तक ऐसी कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी।ऊपर से सोशल मीडिया में नीतीश कुमार का चल रहा हालिया कथित वयान से उनकी सर्वत्र थू-थू हो रही है। आनंद विहार बस अड्डे पर परिवार के साथ बिहार जाने के इंतजार में खड़े रंजीत ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री को योगी जी से सबक लेनी चाहिए।इसके बदले उनका हालिया वयान शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि यही सोच अगर उनकी विदेश से आने वाले प्रवासियों के बारे में होती तो आज ऐसी

919 लोगों की कोरोनावायरस से मौत

Image
  सिहेक्ट मीडिया:-  जी हां चौंकिए मत यह आंकड़े भारत के नहीं बल्कि इटली के इटली में रिकॉर्ड आज के दिन 919 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो गई जिससे इटली में मरने वालों का आंकड़ा 9134 पर पहुंच गया यह आंकड़े उन पर जरूर पहुंचाना चाहिए जो आज भी भारत की सड़कों पर गलियों में घूमते हुए दिख जाते हैं और उन्हें आगाह भी करना चाहिए अभी तो यह आंकड़े इटली में और अगर हम ऐसे ही गलियों में घूमते रहे अर्थात नहीं सुधरे तो भारत जनसंख्या घनत्व के मामले में इटली से कहीं अधिक है भारत में एक बार कोरोनावायरस ने पहचान लिया तो इसे रोकना कितना कठिन होगा यह इटली इटली का स्वास्थ्य मंत्रालय ही बता सकता है इटली हमारे देश के स्वास्थ्य मंत्रालय से कहीं अधिक ताकतवर स्वास्थ्य मंत्रालय रखता है जहां विश्वस्तरीय चिकित्सक होते हैं जिनकी देखरेख में इटली का यह हाल है तो सोचो भारत का क्या होगा इसलिए भारतीयों अभी समय है रह लो घरों में क्योंकि घर में रहना अस्पतालों में रहने से कहीं बहुत बेहतर है यह आंकड़े में आपको डराने के लिए नहीं बता रहा लेकिन डरना भी लाजिमी है क्योंकि जब इटली जैसे छोटे देश में 1 दिन में मरने वालों की संख्या 919 ह

कुछ तो गड़बड़ है,/चीन में एक भी नेता,अभिनेता,मंत्री,आर्मी को नही हुआ कोरोना | Corona Virus Update

Image

कुछ तो गड़बड़ है,, चीन में एक भी नेता व मिनिस्टर तथा आर्मी ऑफिसर को कोरोना नही हुआ।आखिर क्यों नही हुआ।    

सिहेक्ट मीडीया:-  भले आज भारत लॉक डाउन है, पर चीन के सभी शहर खुले हुए है और तो और 8 अप्रैल से चीन वुहान को भी खोलने की घोषणा कर चूका है, चीन में एक भी नेता को, एक भी मिलिट्री लीडर को, 1 भी बड़े आदमी को कोरोना नहीं हुआ है कोरोना वायरस ने दुनिया भर में इकॉनमी को बर्बाद कर दिया है, हजारों की जान जा चुकी है, लाखों को ये बीमारी हो चुकी है और अनगिनत लोग घरों में बंद कर दिए गए है, कई देशों में लॉक डाउन हो चूका है जिसमे भारत भी एक है कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से निकला है, और अब ये दुनिया के कोने कोने में पहुँच चूका है, पर ये वायरस वुहान के ही पास चीन की राजधानी बीजिंग और आर्थिक राजधानी शंघाई तक नहीं पहुंचा आज पेरिस बंद है, न्यू यॉर्क बंद है, बर्लिन बंद है, रोम बंद है, दिल्ली बंद है, मुंबई बंद है, टोक्यो बंद है, दुनिया के प्रमुख आर्थिक और राजनतिक केंद्र बंद है पर बीजिंग और शंघाई खुले हुए है, वहां कोरोना ने कोई असर ही नहीं दिखाया, गिने चुने केस सामने आये पर एक तरह से बीजिंग और शंघाई पर कोरोना का कोई असर ही नहीं हुआ। बीजिंग वो शहर है जहाँ चीन के सभी नेता रहते है, यहाँ मिलिट्री लीडर रहते है, ची

कनक पांडेय ने लॉक डाउन पर लोगों से घर पर ही रहने की किया अपील

Image
सिहेक्ट मीडिया:-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम व लोगों को महफूज रहने के लिए भारत सरकार ने बहुत ही ठोस कदम उठाया है। भारत की जनता को एक दिन के जनता कर्फ्यू के बाद इक्कीस दिन का लॉक डाउन की अपील की गई है, जिसके तहत सभी लोग अपने अपने घरों में ठहरे रहें। घरों से बाहर ना निकलें, जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के अपील पर पूरा देश उनके साथ खड़ा दिख रहा है। देश भर से लोगों ने इस कदम की तारीफ की है। भारत के बाहर कई देशों सहित दुबई में भी पीएम नरेंद्र मोदी के इस कदम की सराहना हुई है। भोजपुरी ऐक्ट्रेस कनक पांडेय ने दुबई से पीएम मोदी के लिए जनता कर्फ्यू के दिन इस खास कदम के लिए आभार जताते हुए गुलाब के फूलों साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। यह तस्वीर शेयर करते हुए कनक पांडेय ने पीएम नरेंद्र मोदी के कदम की तारीफ भी की है और फैंस से अपील की है कि वे सुरक्षित रहें। लोगों से भी घर में ही बने रहने की अपील की है। बता दें कि कनक इससे पहले भी प्रकृति को बढ़ावा देती रही हैं। पिछले दिनों भी उनकी ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह तुलसी और

दरभंगा में लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटा प्रशासन।

Image
सिहेक्ट मीडिया:-पटना-दरभंगा,27 मार्च 2020(अरविन्द/मुकेश)।मिथिला के दरभंगा शहर में लॉकडाउन को सफल बनाने में जिला प्रशासन पूरी तत्परता से लगा हुआ है। कई इलाके सुनसान बना है।लोग घरों में दुवाके हुए हैं।सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है।टावर चौक एवं बस अड्डे पर कुछ चलकदमी देखी जा सकती है,जहाँ पुलिस एवं  प्रशासन के लोग पूरी तरह मौजूद दिखाई देगें। इन तीन दिनों में जनजीवन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है,लेकिन आने वाले समय में जरुरी चीजों पर असर पड़ सकता है। हालांकि राज्य के एक आला अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस को इन चीजों पर खास तौर से नजर रखने के लिए कहा गया है ताकि किसी को परेशानी नहीं हो।

समर सिंह का रैप सांग पुलिया  रिलीज होते ही हुआ वायरल 

Image
सिहेक्ट मीडिया:-अपनी खास मधुर शैली में अलग अलग विधा में भोजपुरी गीत गाकर यूट्यूब किंग का खिताब हासिल कर सिनेस्टार समर सिंह ने अलग मुकाम बनाया है। उन्होंने जहां अलग अंदाज में पारंपरिक व धोबी गीत गाकर भोजपुरी अल्बम के गीतों की गायकी का ट्रेंड चेंज किया है, वहीं नया चैता रैप सांग पुलिया गाकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह गाना सोनी म्यूजिक रीजनल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ऑडियो के साथ-साथ गाने वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो का फिल्मांकन काफी अलग हटकर किया गया है, जोकि काफी रिच है। इस गाने में समर सिंह का एक नया अंदाज सामने आया है। गीतकार आजाद सिंह के लिखे इस गीत को संगीतकार विनय विनायक ने काफी मधुर संगीत से सजाया है। वीडियो निर्देशक राकेश ठाकर राका हैं। कोरियोग्राफर अलीना शेख, डीओपी तन्मय विचारे हैं। संकलन व डीआई फैज अहमद का है।

विदेशों में संक्रामक रोग कोरोना से कोहराम।

Image
सिहेक्ट मीडिया:-नयी दिल्ली,27 मार्च 2020(उषा पाठक)।संक्रामक रोग कोरोना से चीन,अमेरिका,इटली,इंग्लैंड, जापान आदि देशों में कोहराम मचा है।मौतों का सिलसिला जारी है। एक आंकड़े के मुताविक इस रोग से दुनियां भर में अभी तक 20 हजार लोग मारे गये हैं तथा लाखों लोग संक्रमित हैं,जिनका इलाज चल रहा है। वैज्ञानिक इस रोग का सटीक इलाज ढूंढने में लगे हैं,लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। चीन के वुहान से पूरे संसार में फैला कोरोना इटली और अमेरिका को तवाही में डाल दिया है।वहां कोहराम मचा है।इन देशों में ऐसी हालत आज तक कभी नहीं देखी गयी थी। जानकार बताते हैं,कि इस महामारी की आहट गत वर्ष अक्टूबर- नवम्बर में चीन के वुहान से शुरू हो गयी थी,लेकिन इसे दवाये रखा गया।जो अब विश्व के लिए बड़ा संकट बन गया है। भारत पहले इन देशों से अपने लोगों को जहाज भेजकर बेरोकटोक लाता रहा। हर आने वालों की समुचित जाँच भी नहीं की गयी,जो अब यहाँ के लिए गंभीर समस्या बन गयी है।

कोरोना के मसले पर रक्षा मंत्री ने बैठक की,संकट की इस घड़ी में ममता लोगों के बीच।

Image
कोरोना के मसले पर रक्षा मंत्री ने बैठक की,संकट की इस घड़ी में ममता लोगों के बीच। नयी दिल्ली,27 मार्च 2020(अरविन्द/मुकेश/बिपिन/सनंत)।कोरोना के मसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीएसडी) विपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की है। उधर संकट की इस घड़ी में लोगों के बीच पहुंचने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी पहली नेत्री बन गयी है। इस बीच देशभर में लॉकडाउन  जारी है और आमलोगों ने घरों से निकलना प्रायः बंद कर दिया है।केवल अत्यंत जरुरी सेवा के लिए ही लोग निकल रहे हैं।ऐतिहासिक लाल किला सूनसान है। देश के कुछ स्थानों पर लॉक डाउन को कारगर बनाने के लिए प्रशासन और पुलिस हलके बल का भी प्रयोग कर रही है। इस लॉकडाउन से सर्वाधिक कठिनाईयां मजदूरों, प्रवासियों ,गरीबों आदि को होने लगी है,जो वेघर होकर सड़क पर आ गए हैं।इनके नाम पर राहत एवं सहायता अभी तक सिर्फ दिखावा है। उधर कालाबाजारी भी शुरू हो गयी है। जरुरी सामानों के दाम आसमान छूने लगे हैं ।हालाँकि प्रशासन ने इसे रोकने के लिए अलग अलग स्थानो पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं।   रक्षा सूत्रों के अ

कोरोना के खिलाफ इस जंग में बहादुरी से डटे हैं रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा"

Image
कोरोना के खिलाफ इस जंग में बहादुरी से डटे हैं रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" सिनेआजकल संवाददाता "आर्यन पांडे" की खास रिपोर्ट  सिहक्ट मीडिया : जहाँ एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसे वैश्वीक महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है जिसको गम्भीरता को समझते हुए सरकार ने देश के अन्दर 21 दिनो का लॉक डाउन लगा दिया जिसके कारण देश मे कोई भी व्यक्ति अपने घरो से निकलना नहीं चाहता हैं,सभी अपने आप को इस महामारी से बचाना चाहते हैं चाहे वह सामन्य व्यक्ति हो या विशेष, चाहे वह अभिनेता हो या व्यपारी!इन सबो के बीच हमारे देश के डाक्टर,नर्स,पुलिस,आर्मी,सफाईकर्मी आदि अपने जान की परवाह किए बीना देश की सेवा में लगे हुए है! जिसमे एक नाम आगरा जोन के आगरा ट्रैफिक इन्सपेक्टर व भोजपुरि फिल्मो के मशहूर अभिनेता "आनंद ओझा" का नाम भी शुमार हैं! जो इन दिनों कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी जान हथेली पर रख बहादुरी से डटे हुए हैं! जहाँ एक तरफ सभी अभिनेता अभिनेत्रीयो अपने आप को अपने अपने घरो मे सुरक्षित रखा है वही एक ओर अभिनेता आनंद ओझा है जो पुरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का आवाहन कर रहे हैं! तथा लोगों के लिए एक

रितेश पांडे ने मदद के लिए बनाया मां विंध्यवासिनी सेवा ट्रस्ट ,

Image
कोरोना वायरस रोकने के लिए लोग हों  जागरूक : रितेश पांडे सिहेक्ट मीडिया:-भोजपुरी सिनेस्टार रितेश पांडे ने  कोरोना वायरस को लेकर सभी भोजपुरी भाषा से जुड़े लोगों को और सभी देशवासियों को घर से ना निकलने की अपील की है। यह वायरस जानलेवा महामारी है और सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घर में 21 दिन तक ठहरे रहें। महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए यही उपाय है।  विदित हो कि रितेश पांडे ने मां विंध्यवासिनी सेवा ट्रस्ट बनाकर सराहनीय कदम उठाया है। ट्रस्ट के महामंत्री संगीतकार आशीष वर्मा और कोषाध्यक्ष फिल्म निर्देशक आशीष यादव हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष रितेश पांडे ने बताया कि अगर भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी व्यक्ति कहीं फंसा है तो वह वहीं रहे और आपात स्थिति में हमसे मोबाईल नंबर 9372881918 पर संपर्क करें। उनकी उचित मदद की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रस्ट से मदद के लिए संपर्क करने का समय दिन में 2 बजे से 4 बजे तक का रखा गया है।    उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव की इस मुश्किल घड़ी में सभी भोजपुरी कलाकारों को एकजुट होकर लॉक डाऊन का पालन करना है। कोरोना को हराना है और भारत

आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें और फैक्ट्रियां 24 घंटे खुल सकती है, सरकार ने दी अनुमति, कोई अतिरिक्त लाइसेंस नहीं चाहिए -   श्री अरविंद केजरीवाल 

Image
सिहेक्ट मीडिया:-दिल्ली में ई-काॅमर्स कंपनियां आवश्यक वस्तुओं की कर सकती हैं होम डिलीवरी, कर्मचारियों के आईकार्ड होंगे मान्य -  श्री अरविंद केजरीवाल  -  एसडीएम और एसीपी को अपने क्षेत्र में जरूरी सामान, सब्जी, किराना, राशन, दवा की दुकान और उन्हें बनाने वाली फैक्ट्रियों को खोलना सुनिश्चित करना होगा -  श्री अरविंद केजरीवाल - दिल्ली पुलिस को कहा गया है कि जरूरी सामान लेकर जा रहे व्यक्ति को बिना ई-पास के भी जाने दिया जाए-  श्री अरविंद केजरीवाल - अभी तक दिल्ली में 36 कोरोना के मरीज, 26 विदेश से आए और 10 लोगों को उनके संपर्क में आने से फैला -  श्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली, 26 मार्च, 2020 दिल्ली सरकार ने कोरोना के मद्देनजर किए गए लाॅक डाउन के दौरान लोगों तक आवश्यक सेवाओं से जुड़ी वस्तुएं आसानी से पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण फैसले ली है। मुख्यमंत्री  श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों की सुविधा के मद्देनजर आवश्यक सेवाओं से जुड़ी ई-कामर्स कंपनियों को होम डिलीवरी करने की अनुमति दे दी गई है। ऐसी कंपनियों के कर्मचारी अपना आईकार्ड दिखा कर सेवा दे सकते हैं। डीएम, डीसीपी, एसडीएम और एसपीपी को अपने क्षे

- भारत पर निर्भर है कोरोना का भविष्य, पहले भी ऐसे दुश्‍मनों को हराया

Image
सिहेक्ट मीडिया:-WHO के निदेशक डॉ. माइकल जे रायन ने कहा है कि कोरोना वायरस(COVID19) का भविष्य में कैसा असर रहेगा यह भारत जैसी बड़ी जनसंख्या वाले देशों की कार्रवाई पर तय होगा।...  कोरोना वायरस को हराने में भारत समेत सभी देशों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। भारत में अभी तक कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन की स्‍टेज नहीं आई है। इस बीच विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के निदेशक डॉ. माइकल जे रायन ने कहा है कि कोरोना वायरस(COVID19) का भविष्य में कैसा असर रहेगा यह भारत जैसी बड़ी जनसंख्या वाले देशों की कार्रवाई पर तय होगा। उन्होंने कहा, 'चीन की तरह भारत बहुत बड़ी जनसंख्या वाला देश है। कोरोना वायरस के दूरगामी परिणाम इस बात पर निर्भर करेंगे कि बड़ी जनसंख्या वाले देश इसे लेकर क्या कदम उठाते हैं। यह बहुत जरूरी है कि भारत जनस्वास्थ्य के स्तर पर कड़े और गंभीर निर्णय अपनी लोगों के लिए लेना जारी रखे।' रायन ने कहा कि भारत ने दो मूक हत्यारों- स्मॉल पॉक्स और पोलियो के उन्मूलन में दुनिया का नेतृत्व किया। भारत में जबरदस्त क्षमता है, सभी देशों में जबरदस्त क्षमता है। जब समुदायों और समाजों को जुटाया जाता है, तो कोई

करोना वायरस का देसाी इलाज घर घर में 

Image
009  टीवी नेटवर्क मीडिया समूह एवं सिने आजकल मासिक पत्रिका दिल्ली & TV सिहेक्ट मीडिया:-दिल्ली - पूरी दुनिया में करोना वायरस एक दहस्त का महौल बना दिया है । अभी तक इस वायरस की कोई दवाई नहीं बनी है लेकीन अगर थोड़ी दिमाग लगाकर कुछ घरेलू नुक्से का इस्तेमाल करें तो शायद करोना वायरस पर कंट्रोल हो सकता है। करोना वायरस होने की पहचान करना चाहते है तो एक लम्बी सांस लेकर कुछ पल के लिए अपनी सांसों को रोके और एक से पचास तक गिनती शुरू करे । पचास तक गिनती के दरम्यान अगर आपके गले में खुशकी खासी , सीने में जलन , या सीने में दर्द महसूस नहीं हुआ तो समझो की आप करोना वायरस के चपेट से बाहर है । और अगर हल्का फुल्का गले में खुशकी खासी , सीने में दर्द या जलन महसूस हुआ तो समझना करोना का लक्छन है लेकिन घबडाना या डरना नहीं । उसका घरेलू उपाय एक बार ज़रूर करके देखे । नंबर 1- आधा लिटर  गुनगुने गर्म पानी में एक चमच नमक डालकर दिनभर में  5 - 6 बार गरारा करे , और गरम पानी ही पीय ।  नंबर 2- दिनभर में कम से कम तीन - चार बार गरम दूध में एक चमच हल्दी डालकर पिये । नंबर - 3 , अदरक वाली चाय पिएं , नंबर - 4, गरम पानी में हल्द

दयानंद स्वामी(डॉ पाताल नाथ वैदिक तन्त्र शिरोमणि ने आपातकालीन स्थिति से निकलने के लि आशिर्बाद दिए।

Image
सिहेक्ट मीडिया:-दयानन्द स्वामी (डॉ पाताल नाथ वैदिक तंत्र शिरोमणि अवधूत) ABHM सभा व संत महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने हिन्दू नववर्ष पर  सभी विश्व के कल्याण हेतु सभी देवताओं से प्रार्थना की और सभी प्राणियों के मंगल व रक्षा हेतु मन्त्रों द्वारा हवन कर मा भगवती से भी नीचे लिखे मंत्र का जाप कर सर्वे भवन्तु सुखिनह,सर्वे शांतू निर्मह्या सर्वे भद्राणि पैश्यंत्यू,मा कश्चित दुख भग्भ्वेत पूरे विश्व के जीव जंतुओं के सुख की कामना करते हुए पूरे विश्व में शांति हो सुख समृद्धि की कामना करते हुए मोदी जी के नेतृत्व में वह देश की तरक्की की कामना की और सभी देश वासियों को जल्दी ही इस आपातकालीन स्थिति से निकलने का आशीर्वाद दिया

देश प्रधानमंत्री के साथ,अब उनसे खड़े उतरने की अपेक्षा:डॉ.झा।

Image
सिहेक्ट मीडिया:-  पटना,23 मार्च 2020(एजेंसी)।बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा ने आज कहा कि संकट की इस घडी में पूरा देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा है और अब उनसे जनता के साथ खड़े होने की उम्मीद है। डॉ.झा ने यह बात एक सन्देश में कही है।उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान देश की जनता एवं उनकी पार्टी कांग्रेस ने यही संदेश दिया है और अब उनसे उम्मीद करती है कि वे इस संकट से लोगों को उबारे तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भूखा न रहे। कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.झा ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा करते हुए अपने सामर्थ के मुताविक सहयोग करने के अपील की।

न्यू अशोक नगर थाने के विष्णु यादव नामक कान्स्टेबल ने मीडिया से की बदतमीज़ी 

न्यू अशोक नगर थाने के विष्णु यादव नामक कान्स्टेबल ने मीडिया से की बदतमीज़ी सिहेक्ट मीडिया:-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र मे 23 मार्च को सुबह से जहाँ न्यू अशोक नगर थाने के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी दिल्ली / यू पी बार्डर पर सरपंच मार्केट में बहुत सम्मान जनक और सराहनीय थी वहीं एक विष्णु यादव नामक कान्स्टेबल ने सरपंच- मार्केट चौराहे पर यू पी /दिल्ली बार्डर मे मीडिया से झडप एवम बदतमीजी करके बदसलूकी का परिचय देकर A ब्लाक की बीट पर पुलिसकर्मियो के दिनभर की मेहनत पर धब्बा लगाने और बदनाम करने का काम किया है सरकार ने मीडिया को बार्डर पर प्रवेश की छूट दी थी तो ये जनाब एन्ट्री से मना कर रहे थे जब कार्ड दिखाया गया तो भी मीडिया के लोगो से रौब और धौन्स दिखाते हुए लड़ने को तैयार हो गये न्यू अशोक नगर थाने मे इस तरह के विष्णु यादव जैसे कान्स्टेबल को "शान्ति - सेवा -न्याय"  का पाठ पढाया जाना जरूरी है ताकि भविष्य मे दोबारा से ये शख्श पुलिस और थाने के नाम को बदनाम न कर सके.

बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेत्री है शुभेच्छा थापा।

Image
बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेत्री है शुभेच्छा थापा सिहेक्ट मीडिया/नेपाली फ़िल्मी खबर/सिने आजकल सिहेक्ट मीडिया:-ऐसे तो भारत के पड़ोसी देश नेपाल में नेपाली व हिंदी के अलावा कुछ राज्यों एवं जिलों में भोजपुरी भाषा भी बोली जाती है।जिसके वजह से नेपाल के कई अभिनेता -अभिनेत्री नेपाली, हिंदी के अलावा भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा रहे है।वैसे ही नेपाल की राजधानी काठमांडू के   ललितपुर संखु गांव में जन्मी अभिनेत्री का नाम है शुभेच्छा थापा।जिसने  200 से ज्यादा वीडियो एलबम कर फ़िल्म इंडस्ट्रीज में एक अलग पहचान बनाई।इन्होंने 6 भोजपुरी और एक बंगाली शोना मुद्रा फ़िल्म के अलावा नेपाली फ़िल्मों में करीब 15 फिल्मों में अभिनय कर नेपाल के सबसे अब्बल , सुपर पॉपुलर अभिनेत्री बन गई। इनकी हिट फिल्में है 1.कब्जा,2.बिंदास 3,3.टाईगर द रियल हीरो,4.ध्रुवतारा,5.मखमली,6.निर्जला,7.मखमली-मखमली,8.क्रोध,9.अग्रिज्वाला,10.प्रहार,11.कन्यादान,12.को हु म , 13.मिस नेपाल फिल्मों के अलावा शुभेच्छा थापा ने कई टीवी चैनलों के लिये धरावाहिक व टेली फ़िल्म- देवी सहयात्री,पथभ्रष्ठ,हिजो आजको कुरा,खुशीपल में अभिनय करके एक नेपाल के साथ

छैला संदु के रीयल किरदार में दिखेंगे राहुल सिंह

Image
सिहेक्ट मीडिया:-भोजपुरी सिनेमा के बदलाव की कड़ी में शामिल रीयल घटना पर आधारित भोजपुरी फिल्म छैला संदु के वास्तविक किरदार में राहुल सिंह नजर आने वाले हैं। उनका एक फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे ग्रामीण परिधान पहने हुए हैं और हरी पत्तियों से आच्छादित ढोलक गले में लटकाए भाव विभोर दिख रहे हैं। गौरतलब है कि रीबेल हीरो राहुल सिंह सुपरहिट भोजपुरी फिल्म प्लेटफार्म नंबर 2 के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। वह एक ऐसे किरदार को जीवंत कर रहे हैं, जोकि छैला संदु का वास्तविक ऐतिहासिक किरदार है। छैला संदु - ए ट्राईबल लव स्टोरी के केंद्रीय पात्र छैला संदु के जीवन पर आधारित यह फिल्म है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में राहुल सिंह काफी अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ तनु श्री अपनी मोहक अदा से दर्शकों का मन मोह लेंगी। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु बनाई की गई है। यह फिल्म पूरी तरह से साफ सुथरी व संपूर्ण पारिवारिक है। उल्लेखनीय है कि जय श्रीकृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म छैला संदु - ए ट्राइबल लव स्टोरी  का ट्रेलर जल्द ही लांच

रितेश पांडे का गाना हैलो कौन का 400 मिलियन व्यूज का बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Image
सिहेक्ट मीडिया:-सिनेस्टार व लोकप्रिय गायक रितेश पांडे का गाया हुआ पहला रैप सांग हैलो कौन हर वर्ग के संगीतप्रेमियों में काफी पसंद किया जा रहा है, जिससे यह गाना काफी वायरल हो गया है और काफी पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि किसी भोजपुरी सिंगर का खास शैली गाया हुआ गाना हैलो कौन का कम समय में 400 मिलियन व्यूज का बहुत बड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया है। भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने गाना गाकर जहाँ सभी भोजपुरी गानों का रिकॉर्ड ब्रेक किया है, वहीं कम समय में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर नया इतिहास रच दिया है। सोशल मीडिया नेटवर्किंग के कई साईट्स व एंड्रॉयड ऍप्स पर वायरल हुआ यह गाना हेलो कौन रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह गाना मात्र तीन महीने में 400 मिलियन से अधिक व्यूज पार कर लिया है। साथ ही वर्ल्ड में इंग्लिश गानों की सर्चिंग में वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे साथ पर हेलो कौन गाना सर्च में आ चुका है। रितेश पांडे के साथ इस गाने में मधुर स्वर में स्वर मिलाया है सिंगर स्नेह उपाध्या ने। मस्ती भरा इस गाने के वीडियो में रितेश पांडे और स्नेह उपाध्या ने काफी बेहतरीन परफार्में

पाखी हेगड़े चली अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर

Image
पाखी हेगड़े चली अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम प सिहेक्ट मीडिया:-वर्सेटाइल एक्ट्रेस पाखी हेगड़े जब कुछ करती हैं तो काफी अलग और धमाल भरा होता है। जब फिल्मों की बात आती हैं तो पाखी हेगड़े बहुत ही चुनौतीपूर्ण स्क्रिप्ट चुनने के लिए जानी जाती हैं। पाखी को हमेशा महिला प्रधान फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा गया है। जब काम की बात आती है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देने से कभी नहीं चूकती हैं। वह अपनी आगामी फिल्म प्यारी दादी माँ में एक 65 वर्षीय महिला की भूमिका प्रस्तुत कर रहीं हैं। उनका यह जूनून उनका किरदार देखकर लगता है कि अभिनेत्री पाखी महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर चल रही हैं, जिनके साथ उन्होंने फिल्म द ग्रेट लीडर में स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म द ग्रेट लीडर में पाखी हेगड़े के ससुर की भूमिका में अमिताभ बच्चन थे और सासू की भूमिका में जाया बच्चन थीं। लंबे अंतराल के बाद जिस तरह अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्म गुलाबो सीताबो के लिए बड़े बदलाव के दौर से गुजरकर 95 वर्ष के बुजुर्ग का किरदार निभाया है तो उनसे प्रेरित होकर पाखी हेगड़े फिल्म प्यारी दादी माँ में एक 65 वर्षीय महिला की भूमिका निभा

पहली बार एक साथ तीनों सुपरस्टार निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल किसी होली प्रोग्राम में

Image
सिहेक्ट मीडिया:-भोजपुरी चैनल के इतिहास में पहली बार किसी होली के प्रोग्राम में एक साथ तीनों सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह और खेसारीलाल यादव एक साथ धमाल मचाते हुए नजर आये। भोजपुरी की यह सबसे बड़ी होली पार्टी बी4यू भोजपुरी चैनल पर 9, 10 मार्च को मनाई गई। तीनों सुपरस्टार को एक साथ एक मंच लाने का ऐतिहासिक कार्य यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा ने किया। वृहद पैमाने पर अभय सिन्हा ने टीवी चैनल के लिए सबसे बड़ी होली पार्टी जोगीरा सारारारारारा आयोजित करके वाकई मिसाल कायम की है। भोजपुरी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भोजपुरी सिनेमा के तीनों दिग्गज फिल्म स्टार जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, पावर स्टार पवन सिंह और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक साथ खूब होली धमाल किये हैं। साथ ही साथ युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, सिनेस्टार रितेश पांडे, यूट्यूब क्वीन अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, मधु शर्मा, अंजना सिंह, शुभी शर्मा, अनारा गुप्ता, शहर अफ्शा, यामिनी सिंह, संजना राज, सोनालिका प्रसाद, निकिता जयसवाल, गरिमा आदि ने भी खूब होली का हुड़दंग मचाया है। भोजपुरी की सबसे बड़ी होली पार्टी फिल्मी सितारों के साथ

पवन सिंह ने किया माँ को समर्पित माँ अम्मा फिल्म्स का आगाज

Image
सिहक मीडिया:-भोजपुरी सिनेमा के गायकी के सिरमौर व एंग्रीयंगमैन पवन सिंह ने नये प्रतिभावान गायक कलाकारों को सपोर्ट के लिए माँ को समर्पित करते हुए माँ अम्मा फिल्म्स म्यूजिक  कंपनी की शुरुआत किया है। इस म्यूजिक कम्पनी का ऑफिसियल चैनल यूट्यूब पर खोला गया है, जिस पर पहला गाना शादी में जरूर आना पवन सिंह की मधुर शैली में गाया हुआ रिलीज गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। माँ अम्मा फिल्म्स म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर नवोदित प्रतिभाशाली गायक एवं गायिकाओं के अच्छे गानों को रिलीज करके उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाएगे और उन्हें विशाल मंच मुहैया कराएंगे। इसी क्रम में पवन सिंह अपने गृह जनपद आरा में जल्द ही सांग रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी खोलने वाले हैं, ताकि जो प्रतिभाशाली गायक कलाकार मुंबई नहीं पहुँच पाते हैं, उन्हें वहीं सारी सुविधाएं प्राप्त हो और उनका सपना साकार हो सके। पवन सिंह के इस सराहनीय पहल की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सहित हर कोई काफी सराहना कर रहा है। कई फिल्म स्टार कलाकार उनके इस पहल को प्रोत्साहन देने एवं जन जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीड

संदेशपरक फिल्म-'लख्मीपुर के लुक्खे' के दो नए पोस्टर जारी

Image
      सिहेक्ट मीडिया:-  दक्ष एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित बनी संदेशपरक फिल्म 'लख्मीपुर के लुक्खे' के दो नए पोस्टर पिछले दिनों मुम्बई में जारी किया गया।लेखक, निर्माता व निर्देशक देशराज सौरोत की इस नवीनतम फ़िल्म के मुख्य कलाकार अनाया सिंह, देशराज सौरोत, गुलशन वालिया, सुरेन्द्र शर्मा, डा, प्रशांत शुक्ला, राजू मान, जोगेन्दर कुन्द्रू, आर्या सिंह, वीना चौधरी, ईना वोरा, मनोज राठी, संजय कुमार,ममता सोनी,डॉ सुषमा चौधरी और मतीन खान  आदि हैं। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की हसीन वादियों में शूट की गई इस फिल्म के गीतकार सतीश अत्रि,संगीतकार नरेश कारवाला,नृत्य निर्देशक राजू नायडू, कला निर्देशक राज डागर और छायाकार आर के दास हैं। युवा पीढ़ी को केन्द्र में रखकर बनाई गई इस संदेशपरक फिल्म को सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म कोे यू / ए सर्टिफ़िकेट दिया ।

सोनभद्र से गौरव झा और यामिनी सिंह की तस्वीरें हुईं वायरल

Image
सिहेक्ट मीडिया:-भोजपुरी अभिनेता गौरव झा और यामिनी सिंह की कुछ तस्‍वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इस तस्‍वीर में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस के मूड में नजर आ रहे हैं, इसलिए इन तस्‍वीरों के चर्चे इंडस्‍ट्री में खूब हो रही है। एक तस्‍वीर में तो यामिनी सिंह से गौरव झा बचते भी नजर आये हैं। ऐसे में तस्‍वीर के बारे में चर्चा होना तो लाजमी है। मगर ये सभी तस्‍वीरें उनकी फिल्‍म ‘अपनापन’ के सेट से है, जिसकी शूटिंग इन दिनों यूपी के सोनभद्र में चल रही है। फिल्‍म के निर्देशक आलोक दीक्षित हैं और निर्माता सुभाष तिवारी हैं। फिल्‍म में गौरव झा लीड रोल में हैं और उनके अपोजिट यामिनी सिंह नजर आने वाली हैं। फिलहाल दोनों फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। लेकिन जब ये तस्‍वीरें सोशल मीडिया में आयीं, तब उन्‍होंने मीडिया से बात की और मजाकिया अंदाज में कहा – ‘जोड़ी अच्‍छी लग रही है ना।‘ गौरव झा ने कहा कि फिल्‍म ‘अपनापन’ एक पारिवारिक सिनेमा है, जिसको लेकर मैं बेहद एक्‍साइटेड हूं। फिल्‍म में यामिनी सिंह के साथ हमारी केमेस्‍ट्री काफी जम रही है। यह फिल्‍म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाली है।

अपने किरदार में रच - बस जाना ही है एक अभिनेता का धर्म : अभय तिवारी

Image
  सिहेक्ट मीडिया:-  रुद्रा फिल्म्स के बैनर की भोजपुरी फ़िल्म 'दिल तुझ पर क़ुर्बान' से अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता अभय तिवारी का मानना है कि सिनेमा हो या रंगमंच, अपने किरदार में रच - बस जाना ही एक अभिनेता का धर्म होता है। एक न्‍यूकमर के नाते उन्‍हें इस बात की बखूबी समझ है। अभय तिवारी कहते हैं कि फ़िल्म 'दिल तुझ पर क़ुर्बान' उनके लिए खास है। पहली ही फिल्‍म में रितेश पांडेय जैसे इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक और अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिला है और राजू चौहान के निर्देशन में बहुत कुछ सीखने को भी मिला। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म में उनकी भूमिका नकारात्‍मक है, लेकिन उन्‍होंने इस फिल्‍म को सहर्ष स्‍वीकार किया और  अब उन्‍हें फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। वे कहते हैं कि फ़िल्म दर्शकों के दिल को छू लेने वाली फिल्म है। फ़िल्म के गाने और संवाद भी बेहद रोमांटिक ही है। फ़िल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले दर्शकों को फ़िल्म से जोड़ने का काम करेगी। इसलिए उम्मीद है दर्शक इस फ़िल्म को खूब प्यार देंगे। उन्‍होंने रुद्रा फिल्म कंपनी को बनाने के मकसद के बारे में भी बताया - भोजपुरी सिनेम

किसान का बेटा बना रंगमन्च के सफल  निर्देशक।

Image
सिहेक्ट मीडिया/नेपाली फ़िल्मी खबर/सिने आजकल। सिहेक्ट मीडिया:-जहां चाह ,वहां राह वाली कहावत को सत्यार्थ किया है नेपाल के एक फूल खर्क गांव के रहनेे वाले ठंड बहादुर अधिकारी।इनका जन्म 1974 में शेडिंग में हुआ था।इनके पिता का मुख्य कार्य खेती है। ठंड बहादुर अपने पिता जी  के  कार्यो में जोर शोर से हाथ बटाते थे।लेकिन बचपन जी मन मे इनकी इच्छा  थी की मैं एक सफल कलाकार बनें।रात दिन  खेती करने के बावजूद पढ़ाई लिखाई में भी ध्यान देते रहे।प्राथमिक शिक्षा के बाद  उच्च शिक्षा पाने के लिये काठमांडू में पढ़ाई के साथ ही साथ कलाकार बनाने के लिये कड़ी मेहनत के साथ संघर्ष करना पड़ा।फलस्वरूप सफलता मिलना तो निश्चित था।और मिला भी। अर्थात रंग मंच के माध्यम से मंच पर नॉटंकी में निर्देशन करना शुरू कर दिया।जिसमें सपना के देश नेपाल,बिर  बहादुर गोरखे,बेहुला बेहुली  नाङ्गो  बस्ती,रमा प्यारी के अलावा करीब 20 नाटकों मे निर्देशन करके एक सफल निर्देशक बन गए।इनके निर्देशन सभी नाटक नेपाल में सुपर डुपर हुआ।इसी लिये कहा गया है कि ईश्वर देता है तो छप्पर फाड के देता है।ऐसे नेपाल और पड़ोसी देश भारत के कुछ इलाके भी  ठंड बहादुरअधिकारी क