Posts

Showing posts from September, 2020

* मुन्ना बाबू पंचतत्व में विलीन।*

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार संवाददाता की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ * मुन्ना बाबू पंचतत्व में विलीन।* ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- सिमरिया,30 सितम्बर 2020(एजेंसी)।जाने माने वरिष्ठ साहित्यकार उदय कांत पाठक"मुन्ना बाबू"का पार्थिव शरीर कल शाम पवित्र गंगा नदी के किनारे सिमरिया घाट पर पंच तत्व में विलीन हो गया। मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र अमरेन्द्र पाठक"हीरा बाबू"ने दी।इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके परिजन एवं अन्य लोग मौजूद थे।श्री पाठक का कल तड़के निधन हो गया था।

बडहरा विधानसभा क्षेत्र में आजादी के बाद से लेकर अभी तक के समस्या एक समान ।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बड़हरा से अश्वनी कुमार पिंटू की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ बडहरा विधानसभा क्षेत्र में आजादी के बाद से लेकर अभी तक के समस्या एक समान । -------"""""----------""""------------------""""""""----------------------------------------------------------- सिहेक्ट मीडिया--  बडहरा भोजपुर आरा-:बड़हरा में सड़क की स्थिति नाजुक , गंगा नदी के कटाव और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित अतिवृष्टि, ओलावृष्टि ,और सूखे के कारण बड़हरा क्षेत्र के सैकड़ो गांवो के किसान प्रभावित l बाढ़ के कारण हर साल कई गांवों का प्रखण्ड और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है।क्षेत्र के काजीचक ,चातर ,मीरगंज बभनगाँवा ,फूहाँ ,बिशुनपुर सबलपुर , सलेमपुर ,बलुआ पीपरपाती ,नेकनाम टोला ,सिन्हा त्रिभुवाणी सोहरा ,लालू के डेरा अचरज राय के टोला , लच्छू टोला, बरजा ,खवासपुर, केवटीया प्रभावित रहते हैं। बडहरा प्रखंड मुख्यालय पर आज हमें वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष (बीजेपी ) संतोष कुमार संटू ने बता

सी.बी.आई अदालत के फैसले से अक़्ल हैरान है कि दोषी कौन है

Image
  सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से रिज़वान रज़ा की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ सी.बी.आई अदालत के फैसले से अक़्ल हैरान है कि दोषी कौन है ************************************************************************ *अध्यक्ष जमीअत उलमा-ए-हिंद मौलाना सैयद अरशद मदनी ने बाबरी मस्जिद के दोषियों के सम्बंध में दिए गए फैसले पर आश्चर्य वयक्त किया ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- नई दिल्ली, 30 सितंबर 2020 सी.बी.आई. की विशेष अदालत ने 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद शहीद करने वाले सभी दोषियों को बाइज़्ज़त बरी कर दिया है जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अध्यक्ष जमीअत उलमा-ए-हिंद मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि दिन की रोशनी में बाबरी मस्जिद को शहीद किया गया, दुनिया ने देखा कि किन लोगों ने अल्लाह के घर को अपवित्र किया और उसे ध्वस्त कर दिया। दुनिया ने यह भी देखा कि किन लोगों के संरक्षण में मस्जिद शहीद हुई और कौन लोग उत्तर प्रदेश की सत्ता पर विराजमान थे, इसके बावजूद सी.बी.आई. ने जो फैसला सुनाया वह हैरा

गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा 1978 से निरन्तर आयोजित होने वाले गांधी जयन्ती समारोह

Image
सिहेक्ट मीडिया बाराबंकी से रिज़वान रज़ा की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ **बाराबंकी। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा 1978 से निरन्तर आयोजित होने वाले गांधी जयन्ती समारोह **: क्लब महात्मा गाँधी की 150वीं वर्षगांठ के रुप में हमेशा यादगार रहेगा। ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- बाराबंकी। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा 1978 से निरन्तर आयोजित होने वाले गांधी जयन्ती समारोह के संयोजक राजनाथ शर्मा ने एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 125वीं एवं 150वीं वर्षगांठ मनाने का अवसर प्राप्त हुआ। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट कई वर्षों से महात्मा गांधी का जन्मदिवस गाँधी सप्ताह के रुप में मना रहा है। विगत् वर्ष 150वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन वर्तमान उप राज्यपाल जम्मू कश्मीर राज्य मनोज सिन्हा ने किया था। जिसका समापन इस वर्ष 1 अक्टूबर 2020 को वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष मिश्रा करेंगे। जोकि वह गांधीवादी के अलावा एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं। श्री

गोरखपुर में जिंदगी बन गये हो तुम का भव्य मुहूर्त संपन्न

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से राम चन्द्र यादव की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ गोरखपुर में जिंदगी बन गये हो तुम का भव्य मुहूर्त संपन्न। ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- अमन फिल्म्स सिने विज़न बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म जिंदगी बन गये हो तुम का मुहूर्त विधिवत पूजा अर्चना करके किया गया है। इस फ़िल्म के मुहूर्त की पूजा प्रवीण महाराज जी द्वारा कराई गई। मुहूर्त के शुभ अवसर पर गोरखपुर के एडीएम श्री राकेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रमुख अतिथि के रूप सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि समरेन्द्र विक्रम सिंह एवं भाजपा नेत्री सुषिता पासवान मौजूद थे। साथ ही गोरखपुर के कई मानिंद व संभ्रांत दिग्गज हस्तियां फिल्म की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं देने फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए। फिल्म के मुहूर्त पर सभी जानी मानी हस्तियों ने फिल्म की सफलता की कामना की और पूरी टीम को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण पारिवारिक साफ-सुथरी भोजपुरी फिल्म जिंदगी बन गये हो तुम की पूरी शूटिंग

लता मंगेश्कर के जन्मदिवस पर संगीतमय संध्या “मेरी आवाज़ ही पहचान है” का हुआ आयोजन

Image
सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार से कुंदन कुमार की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ लता मंगेश्कर के जन्मदिवस पर संगीतमय संध्या “मेरी आवाज़ ही पहचान है” का हुआ आयोजन ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- पटना : संगीत की देवी लता मंगेश्कर के जन्मदिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देव कुमार लाल की अध्यक्षता एवं जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र श्रीवास्तव और राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर की देखरेख में ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ कार्यक्रम का आयोजन देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के सहयेाग से विटामिन एम म्यूजिक स्टेशन से किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने लता मंगेश्कर के गाये सुपरहिट गीतों के जरिये लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री राजीव रंजन प्रसाद मौजूद थे। कार्यक्रम में नंदिता चक्रवर्ती ने तुम्हें और क्या दूं मैं दिल के सिवा, तूलिका शरण ने लग जा गले, बरनाली विश्वास ने इक राधा इ

मैं हर तरह के रोल करना चाहती हूँ --अभिनेत्री अंजली सिंह

Image
सिहेक्ट मीडिया हजारीबाग झारखंड से काली दास पांडेय की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************           **फिल्म जगत *** इंटरव्यू           *********************** मैं हर तरह के रोल करना चाहती हूँ --अभिनेत्री अंजली सिंह ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया हजारीबाग झारखंड--   **   हर किसी की चाहत होती है कि उसे नेम एंड फेम मिले परंतु ये हसरत पूरी हो जाय ऐसा कम ही होता है खास कर फिल्म लाइन में। लेकिन लगन और मेहनत के साथ यदि तक़दीर का साथ मिल जाय तो सफलता मुट्ठी में आ जाती है। ऐसा ही कुछ नवोदित अभिनेत्री अंजली सिंह के साथ हुआ। फिल्मकार शम्भू पाण्डेय ने अंजली को अपनी भोजपुरी फिल्म-'मैं हूँ मजनूं तेरा' के लिए सेलेक्ट किया और ब्रेक मिलने के तुरंत बाद हिन्द म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले बनने वाली दो भोजपुरी फिल्म-'राम नगीना' और 'पति पत्नी और गायिका' के लिए अंजली सिंह को अनुबंधित कर लिया गया है। पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म-'मैं हूँ मजनूं तेरा' के सेट पर मुझे उनसे बातचीत कर

आर्या ग्रुप ने भेजा यशी फ़िल्म फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा के पास 20  करोड़ का लीगल नोटिस।

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली संवाददाता की खास रिपोर्ट- ************************************************************************ आर्या ग्रुप ने भेजा यशी फ़िल्म फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा के पास 20  करोड़ का लीगल नोटिस। ************************************************************************   सिहेक्ट मीडिया-- नई दिल्ली --आर्या ग्रुप के चेयरमैन दुर्गेश सिंह ने यशी फ़िल्म के निर्माता के ऊपर आरोप लगाते हुए 20 करोड़ का लीगल नोटिस भेजवाया।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यशी फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा ने मुझसे अनुमति लिए बिना हमारे कई फ़िल्म अपने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर डाल कर चला रहे है। जब मुझेइस संदर्भ में पता चला तो हमने उनसे अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म से अपना प्रोजेक्ट हटाने के लिए कहा,लेकिन उन्होंने हमारी बातों को अनसुनी करते हुए प्रोजेक्ट नही हटाया। आगे आर्या ग्रुप के दुर्गेश सिंह का कहना है,की हमें मजबूर होकर कोर्ट का सहारा लेते हुए अभय सिन्हा के ऊपर लीगली कानून करवाई करनी पड़ी।और उनके ऊपर लीगल नोटिस भेजवाना पडा।

अक्टूबर 1/09/2020 से जिदंगी में 8 बड़े बदलाव .

 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास रिपोर्ट- ************************************************************************ अक्टूबर 1/09/2020 से जिदंगी में 8 बड़े बदलाव . ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया--  एक अक्टूबर से आपकी जिदंगी में 8 बड़े बदलाव होने वाले हैं. इस नए महीने से ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही कोरोनाकाल में सरकार अनलॉक 5.0 की घोषणा करेगी. जो बदलाव इस बार होने जा रहे हैं उनमें हवाई यातायात, मिठाई, गैस सिलेंडर और स्वास्थ्य बीमा सहित कई सारी चीजें हैं जिनका असर आपकी जिंदगी में भी देखने को मिलेगा.                *** * रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें--          सबसे पहले बात रसोई से शुरू करते हैं. तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG रसोई गैस सिलेंडर और हवाई ईंधन की नई कीमतों की घोषणा करती हैं. पिछले कुछ महीनों से कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 1 अक्टूबर को भी LPG की कीमतों में बढ़ोतरी या फिर कटौती हो सकती है. इसके लिए आपको पहले से मानसिक और आर्थिक तौर पर तैयार रहना

1 अक्टूबर से ड्राइविंग लाइसेंस और RC रखने की झंझट खत्म

सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ 1 अक्टूबर से ड्राइविंग लाइसेंस और RC रखने की झंझट खत्म. ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया--  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने पिछले दिनों केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में किए गए संशोधनों के बारे में अधिसूचना जारी की है। ये बदलाव 1 अक्टूबर, 2020 से लागू होंगे। विभाग की जानकारी के अनुसार, आईटी सेवाओं और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के उपयोग से यातायात नियमों का बेहतर तरीके से पालन होगा और ड्राइवरों को उत्पीड़न से मुक्ति मिलेगी। अब वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। वे इसे DigiLocker या m-parivahan में सेव करके रख सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वैध पाए गए वाहनों के दस्तावेजों की जांच के लिए भौतिक रूप से मांग नहीं की जाएगी। लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा अयोग्य या निरस्त ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण पोर्टल में रिकॉर

नल जल योजना में हो रही है खूब धांधली,नही सुन रहा है वार्ड सदस्यों की बात।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विंकटेश शर्मा की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ नल जल योजना में हो रही है खूब धांधली,नही सुन रहा है वार्ड सदस्यों की बात। ************************************************************************         देवंती देवी(वार्ड सदस्य धौरी ग्राम) सिहेक्ट मीडिया--- भोजपुर जिला के सहार प्रखंड के खडाव चतुर्भुज पचायत के धौरी ग्राम के वार्ड न 14 के वार्ड सदस्य देवन्ती देबी, पति भुखन चौधरी ने बताया कि सात निशचय योजना के तहत सरकार द्वारा संचालित योजना नल जल के लिए 7 लाख 80 हजार की राशि मुझे मिला है, जब कि मेरे वार्ड के लिए 18 लाख 31 हजार 933 की राशि मिलना चाहिए । पंचायत सेवक अवधेश जी एवं मुखिया राज कुमार जी दोनों मिलकर राशि भुगतान नही कर रहे है। जिसके कारण धौरी वार्ड 13 के नल जल योजना आधा अधूरा है। राशि न मिलने के वजह से यहाँ की जनता को नल जल  योजना के द्वारा पानी की सुविधा नहीं मिल रहा है ।      आखिर क्यों ? प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सम्बधित अधिकारी भी इस संदर्भ में कोई उचित कानूनी कार्रवाई नहीं कर पा रहे है , आग

वरिष्ठ साहित्यकार उदय कान्त पाठक नहीं रहे,शोक की लहर।

Image
सिहेक्ट मीडिया से दरभंगा संवादादाता  की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ वरिष्ठ साहित्यकार उदय कान्त पाठक नहीं रहे,शोक की लहर। ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- दरभंगा,29 सितम्बर 2020 (एजेंसी)। जाने माने वरिष्ठ साहित्यकार उदय कान्त पाठक "मुन्ना बाबू" का आज रात यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया । वह 82 वर्ष के थे ।  अस्पताल सूत्रों ने बताया कि श्री पाठक ने रात पौने बारह बजे अंतिम सांस ली। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वह बिहार के मधुबनी जिले के भेजा ग्राम के रहने वाले थे। वह लोगों के बीच मुन्ना बाबू के नाम से प्रसिद्ध थे।    श्री पाठक अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन पुत्रों अमरेन्द्र पाठक , डॉ. समरेन्द्र पाठक, अरविन्द पाठक एवं पुत्री नीलम झा का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।  पेशे से शिक्षक रहे श्री पाठक मीडिया ग्रुप "लोक संगठन " एवं "यूनाइटेड बुलेटिन" ग्रुप के निदेशक एवं प्रधान संपादक थे। वह अर्से तक बिहार से प्रकाशित प्रमुख दैनिक इंडियन नेशन , आर

रिजर्वेशन की जन्मदाता प्राचीन गृहस्थाश्रम व्यवस्था:के. डी. पाठक

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से के डी पाठक की  रचना। ************************************************************************ रिजर्वेशन की जन्मदाता प्राचीन गृहस्थाश्रम व्यवस्था:के. डी. पाठक ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- नई दिल्ली/सुप्रसिद्ध कवि एवं सामाजिक विचारक के. डी. पाठक उर्फ मुन्ना पाठक ने रिजर्वेशन पर अपने एक रिसर्च शोध पर बताया कि हमारी सनातन संस्कृति में गृहस्थाश्रम व्यवस्था में प्राचीन काल से रोजगार में आरक्षण था. इस विषय में उन्होंने कहा कि एक आदर्श सनातनी परिवार अक्सर सँयुक्त परिवार ही हुआ करता है परिवार का मुखिया गृहस्थ कहलाता था जो धर्म परायण हुआ करता था कृषि और पशुपालन उसका मुख्य पेशा था श्रेष्ठ मनुष्य निर्माण के लिए वेदोक्त सोलह संस्कारों से श्रेष्ठ गृहस्थ का निर्माण होता था घर की गृहणी गृहलक्ष्मी हुआ करती थीं घर का मुखिया घर का गौरव, स्वामी पालन कर्ता विष्णु के समान होता था जो सम्पूर्ण परिवार के प्रत्येक सदस्यों की आवश्यकताओं का ध्यान रखता था. हर घर का अपना पुरोहित होता था अगर गांव में नहीं होता तो दूसरे गांव से भ

आपसी विवाद में दो गुटों में फायरिंग एक की मौत लगभग आधा दर्जन लोग घायल दो की हालत सीरियस पटना पीएमसीएच रेफर।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बड़हरा से अश्वनी कुमार की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ * आपसी विवाद में दो गुटों में फायरिंग एक की मौत लगभग आधा दर्जन लोग घायल दो की हालत सीरियस पटना पीएमसीएच रेफर। * बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में गोलीबारी की बड़ी वारदात आधा दर्जन लोग जख्मी एक कि मौत । ************************************************************************   सिहेक्ट मीडिया -- बडहरा भोजपुर : भोजपुर में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रहीं हैं । जिससे भोजपुर पुलिस की नींद उड़ गई है बीते दिन जेडीयू नेता को मारे जाने के बाद अपराधियों ने फिर से एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है जबकि करीब आधा दर्जन लोग इस बड़ी घटना में जख्मी हो गए हैं। जिसमें 2 की हालत सीरियस बताया जा रहा है सदरअस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। आज लगभग सुबह 10:00 बजे के करीब बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्जन चक गांव मे सामुदायिक भवन में बैठने को लेकर विवाद प

कहीं ये ‘लालू युग’ के खत्म होने का संकेत तो नहीं ?

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ कहीं ये ‘लालू युग’ के खत्म होने का संकेत तो नहीं ?  *********************************************************************** सिहेक्ट मीडिया-- बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाज़ी और पोस्टरबाजी कर रही है. जेडीयू ने लालू परिवार पर तंज कसते हुए पोस्टर राजधानी के विभिन्न चौराहों पर लगाया है. जदयू के पोस्टर में कहीं कहीं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को साथ में दिखाया गया है. दूसरी ओर आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव ही नजर आ रहे हैं. आरजेडी ऑफिस के बाहर लगे इस पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर है. इसमें न ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तस्वीर है और न ही तेजप्रताप यादव की. इस पोस्टर को लेकर लोगों के जेहन में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. लोगों ने यह सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि जो तेजस्वी अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, उनक

दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 में नाली की समस्या बेहद गंभीर, सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।

Image
सिहेक्ट मीडिया दिल्ली से रवि डालमिया व जगजीत सिंह की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ दिल्ली के मयूर विहार फेस वन में नाली की समस्या बेहद गंभीर सांस लेना मै दिक्कत हो रही है ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस वन के नाले की दिक्कत अब बड़ा रूप लेता जा रही है स्थानीय लोगों नाली के मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें उन्होंने अपनी दिक्कतों को प्रशासन तक पहुंचाने की मांग की है      पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस वन में नाली की समस्या बेहद गंभीर है जिसकी वजह से लोगों का सांस लेना मै भारी हो रहा है यह समस्या पिछले कई वर्षों से चलती आ रही है लेकिन इस पर ना तो शासन का कोई ध्यान है और ना ही प्रशासन का इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने शासन प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने की मांग की है  आपको बता दे की यह शाहदरा नाला है जोकि शाहदरा से आगे नोएडा तक जाता है जहां से यह नाला गुजरता है वहां आसपास के वातावरण को दूषित कर

* देश के अन्नदाता के मुंह से अन्ना ना छीने सरकार - परमजीत सिंह पम्मा

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जगजीत सिंह की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ * देश के अन्नदाता के मुंह से अन्ना ना छीने सरकार - परमजीत सिंह पम्मा * दिल्ली के शिरोमणि अकाली दल के सदस्य क्यों नहीं दे रहे निगम पार्षद इस्तीफा -पम्मा * किसानों को मिला नेशनल अकाली दल महिला विंग साथ ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- कृषि बिल के खिलाफ किसानों द्वारा हो रहे विरोध में अब नेशनल अकाली दल भी उनके समर्थन में उतर आया है वेस्ट दिल्ली में नेशनल अकाली दल की ओर से दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने दल के महिला विंग के सदस्यों के साथ मिलकर कृषि बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन इस अवसर पर महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा सहित अनेक महिलाएं शामिल थी। परमजीत सिंह पम्मा ने कहा बड़े दुख की बात है किसान पहले ही कर्जा से जूझ रहा है और यहां तक कि आत्महत्या तक कर रहा है और दूसरी ओर सरकार ने ऐसा बिल पास कर के किसान की कमर तोड़ने का काम किया है यह बिल विधेयक कृ

बड़ाहरा तथा कोईलवर को मिले दो एंबुलेंस एमएलसी रणविजय सिंह ने दी सौगात।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर आरा से अश्वनी कुमार पिंटू की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ बड़ाहरा तथा कोईलवर को मिले दो एंबुलेंस एमएलसी रणविजय सिंह ने दी सौगात। ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- बरहरा भोजपुर-: विधान सभा के संभावित एनडीए प्रत्याशी रणविजय सिंह ने बड़हरा और कोईलवर को दिए सौगात के रूप में आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस। आधुनिक सुविधाओं से लैस दो एंबुलेंस सिविल सर्जन आरा को सौंपा गया एक एंबुलेंस बडहरा के लिए तथा दूसरा कोईलवर के लिए आरा सदर अस्पताल में एमएलसी रणविजय सिंह और सिविल सर्जन भोजपुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर दोनों एंबुलेंस का उद्घाटन किया। एंबुलेंस बड़ाहरा और कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुपुर्द किया जाएगा मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन भोजपुर ने बताया कि एंबुलेंस की कमी के वजह से बड़हरा और कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था दोनों अस्पतालों का पोषित क्षेत्र विस्तृत होने की वजह से काफी समस्या थी। स्था

इंडिया गेट के पास किसानों ने ट्रैक्टर में लगाई आग, पुलिस ने पांच को हिरासत में लिया

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से रवि डालमिया व जगजीत सिंह की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ इंडिया गेट के पास किसानों ने ट्रैक्टर में लगाई आग, पुलिस ने पांच को हिरासत में लिया ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया--  नई दिल्ली सोमवार सुबह कुछ किसान प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर लेकर इंडिया गेट के पास पहुंच गए. यहां पर उन्होंने इस ट्रैक्टर को पलट दिया और उसे आग के हवाले कर दिया. वहीं जब पुलिस उनके पास पहुंची तो सभी मौके से फरार हो गए. पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों में 12 से 15 लोग शामिल थे. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इंडिया गेट पर ट्रेक्टर जलाने के मामले में पंजाब के रहने वाले पांच आरोपियों को तिलक मार्ग पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही उस इनोवा गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है जिसमें सवार होकर वह यहां आए थे. फिलहाल पूरे प्रकरण को लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार संसद से किसान से संबंधित बिल पास होने के बाद से लगातार किसानों मे

भोजपुर जिला ,सहार प्रखंड में पेरहाप व करवासिन के ग्रामीणों नही मिल रहा है नल जल योजना से कोई लाभ।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विंकटेश शर्मा की खास रिपोर्ट-- ******************************************************************** भोजपुर सहार प्रखंड में पेरहाप व करवासिन के ग्रामीणों नही मिल रहा है नल जल योजना से कोई लाभ। ********************************************************************** सिहेक्ट मीडिया-- भोजपुर जिला के सहार प़खण्ड के पेरहाप पंचायत के करबासीन ग्राम के वार्ड न 13 के वार्ड सदस्य हेवन्ती देबी पति त्रिलोकी राय ने बताया कि सात निशचय योजना के तहत सरकार द्वारा संचालित नल जल योजना के लिए मुझे राशि मिला है उससे हमने बोरिंग करवा दिया और मेन कनेक्शन करवाकर नल जल योजना चालू कर दिया है ,लेकिन करबासीन के ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना के अंतर्गत हमलोगों को पानी नहीं मिल रहा है ,कारण कि कोईलवर रजवाहा के चार्ट में नल जल योजना के बोरिंग तो हुआ है, जिस पर नहर बिभाग के अध्यक्ष अवध विहारी सिंह ने बोरिंग हटाने का मौखिक आदेश जारी कर दिया है ।           आखिर क्यों ? जब गांव के कुछ लोग कोईलवर रजवाहा के अध्यक्ष अवध विहारी सिंह से मिले तो अध्यक्ष अवध विहारी सिंह ने बताया कि नहर के चाट पर

* 29 सितम्बर से गोरखपुर में होगी भोजपुरी फ़िल्म "जिंदगी बन गये हो तुम" की शूटिंग

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से रामचंद्र यादव की खास रिपोर्ट-- *********************************************************************** 29 सितम्बर से गोरखपुर में होगी भोजपुरी फ़िल्म "जिंदगी बन गये हो तुम" की शूटिंग ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- गोरखपुर में आगामी 29 सितंबर को अमन फिल्म्स सिने विज़न प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म "जिंदगी बन गये हो तुम" की शूटिंग भव्य मुहूर्त करके शुरू की जाएगी। मारधाड़, हास्य, रोमांस व रोमांच से भरपूर इस भोजपुरी फिल्म में केंद्रीय भूमिका में शुभम तिवारी, ऋतू सिंह और गणेश गुप्ता नजर आने वाले हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों को खूब रोमाँचित करने वाली होगी। फिल्म निर्देशक व कोरियोग्राफर अरुण राज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माण में हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखा जा रहा है। यह सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म बनाई जा रही है, ताकि पूरा कुटुंब एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें। इस फिल्म के नायक-नायिका के साथ-साथ खलनायक व अन्य चरित्र भूमिका निभाने वाले कलाकारों का अभिनय दर्शकों का खूब मनोरंजन कर

संगीत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर आरा से अश्वनी कुमार पिंटू की खास रिपोर्ट-- ***************************************************************** संगीत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. **************************************************************** सिहेक्ट मीडिया--  27/9/2020 को जमीरा कोठी, मारूती नगर स्थित श्री शत्रुंजय संगीत विद्यालय कार्यालय में संगीत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन श्री शत्रुंजय संगीत विद्यालय व आरा रंगमंच ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती लीला सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. आगत अतिथियों का स्वागत श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने किया. मुख्य वक्ताओं में अशोक मानव (महासिचव आरा रंगमंच), नीरजा सिंह (केन्द्रधीक्षक श्री शत्रुंजय संगीत विद्यालय), अनिल तिवारी 'दीपू'(संयोजक आरा रंगमंच ), डॉ अनिल सिंह (सचिव आरा रंगमंच) आदि रहें.  इसी वर्ष मार्च में आरा रंगमंच द्वारा आयोजित भोजपुर नाट्य महोत्सव के सफल आयोजन में विशिष्ट भूमिका निभाने के लिए समाजसेवी,रंगकर्मी व भारत स्काऊट व गाइड के कार्यकर्ता श्री संजय सिंह व टीम को अंग वस्त्र, महोत्सव प्रतीक चिन्ह,उपह

बिहार में दोनों गठबंधनों में सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय,जल्द घोषणा

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से डॉ समरेन्द्र पाठक की खास रिपोर्ट- ********************************************************* * बिहार में दोनों गठबंधनों में सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय,जल्द घोषणा। ********************************************************* -------------------------------------------------------               डॉ.समरेन्द्र पाठक             वरिष्ठ पत्रकार एवं चिंतक। -------------------------------------------------------- सिहेक्ट मीडिया-- पटना,27 सितम्बर 2020(एजेंसी)।बिहार में विधान सभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने के साथ ही दोनों गठबंधनों जदयू-भाजपा-लोजपा-हम एवं राजद-कांग्रेस-वाम दलों के बीच सीट शेयरिंग का मसला अगले दो-तीन दिनों में क्लियर होने के संकेत है। इसके साथ ही ऐसा संकेत है, कि मुकेश सहनी की अगुवाई वाली पार्टी वीआईपी भी महागठबंधन से आउट होगी, जबकि चिराग पासवान की अगुवाई वाली पार्टी लोजपा एनडीए में बनी रहेगी। महागठबंधन का प्रमुख दल राजद उपेन्द्र कुशवाहा,मुकेश सहनी एवं पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की काट के लिए इन जातियों से कद्दावर चेहरे को उतारने में लगा है। स

आरा बड़ी मठीया के पास नाला का ढलाई अभी तरह से सुखा भी नहीं कि अतिक्रमण शुरु।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर आरा से अश्वनी  कुमार पिंटू की रिपोर्ट-- ************************************************ भोजपुरी में एक कहावत है कि पेड लागल ना मंगरा (वृक्ष में लगने वाला कीड़ा )डेरा डाल देलन, ********************************************** आरा बड़ी मठीया के पास नाला का ढलाई अभी तरह से सुखा भी नहीं कि अतिक्रमण शुरू ।  ********************************************** सिहेक्ट मीडिया-- भोजपुर आरा--:आरा शहर में जाम लगने का सबसे पहला कारण अतिक्रमण ही है, इस विषय पर सड़क पर चल रहे आम लोगों से बातचीत करमे पर मामला सामने आया कि सड़क के किनारे जितने भी दुकान ठेला इत्यादि आय दिन लगाया जाता है या स्थाई रूप से जो दूकान लगे हैं वही जाम के प्रमुख कारण है । तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से सड़क के किनारे अतिक्रमण करने कि तैयारी किया जा रहा है । जीलाप्रसाशन के द्वारा कोई ठोस कदम उठाना चाहिए इस संकट से निपटने के लिए । सिने आज कल सिएम इडिया टीवी से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट ।