Posts

Showing posts from June, 2020

बलिया में वित्तविहीन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का मानदेय के लिए जिलाधिकारी को सौंपा पत्र।

Image
 सिहेक्ट मीडिया बलिया उत्तरप्रदेश-उत्तर प्रदेश बलिया जिले में वित्तविहीन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का मानदेय के लिए जिलाधिकारी को सौंपा पत्र। जिसमें उतर प्रदेश के माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षको के वेतन की बात कि अर्थात 6000 विद्यालयो के सापेक्ष लगभग 2200 सेल फाइनेस सचांलित है, जिनमें कार्यरत लगभग 3,50,000 शिक्षक प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा के लगभग 87 प्रतिशत परीक्षार्थियों को संचित करते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को कोचिंग पढ़ाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे परंतु इस महामारी में लॉडाउन हो जाने के कारण उनका कोचिंग भी बंद है और विद्यालय भी बंदे जिसे कि उनका परिवार भी चलाना कठिन हो गया है और जो भी प्रवासी मजदूरो अन्य समस्तगस्ता लोगों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा रही है जिसे के उन्हें कुछ आर्थिक मदद के लिए जिलाधिकारी के पास अपनी मांगों को लेकर पहुंचे और उनको एक पत्र भी दिया। साथ ही साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर उन्होंने बहुत नारे भी लगाये और उन्होंने यह बताया कि सरकार शिक्षकों को अनदेखी कर रही है। वही दूसरी तरफ मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार को इस

कौन कहता है, आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई- राजकुमार तिवारी भी ऐसे ही एक जुनूनी इंसान का नाम है। राजकुमार ने आसमान में सुराख भले न की हो, पर, पत्थर तो उछाल ही दिया। टाटा नगर से उम्मीदों का बंडल लेकर कामयाबी के सपनों को मूर्त रूप देने पहुंच गए युवा राजकुमार माया नगरी मुंबई। मुंबई की ज़िंदगी आसान नहीं होती। किन्तु, इस्पात की नगरी टाटा नगर .. जमशेदपुर में पले बढ़े इस नौजवान को परेशानियों ने हताश नहीं, मजबूत किया। * सन् 1997 में मुंबई पधारे राजकुमार तिवारी 1999 आते आते फिल्मकार सुनील दर्शन के प्रोडक्शन हाऊस का हिस्सा बन गए।  "जानवर", "एक रिश्ता - द बॉन्ड ऑफ लव" और  "हाँ, मैैंंनेे भी प्यार किया" तक उनके साथ रहे। * आरंभ से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़ा यह उद्यमी युवक कुछ अलग कर गुजरने की धुुन में लगा रहता था। बस 2007 मेें समाज सेवा के निमित्त एक स्वयंसेवी संस्था का गठन किया - "श्रीमती सरस्वती कामेेेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट"। कई शिविरों का संचालन किया।लेकिन, ये मंज़िल नहीं थी। * खुद्दार राजकुमार ने आय सुनिश्चित करने के लिए डिजाइनिंग का काम भी शुरू कर दिया। * पब्लिसिटी के इस युग

जर्जर हालत में बड़हरा मखदुमपुर फूहाँ भाया चातर मार्ग लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने पर मजबूर।

Image
स्थानीय निवासियों के अनुसार इस सड़क  की कोई भी  मरम्मती और रखरखाव  नहीं होता है कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन से गुहार लगाया गया, उसके बाद भी यह सड़क अत्यंत खतरनाक एवं जानलेवा है, जल्द से जल्द इसका मरम्मतीकरण या निर्माण होना अति आवश्यक है। सिहेक्ट मीडिया बिहार आरा -  बड़हरा: बड़हरा प्रखंड से मखदुमपुर भाया चातर से होकर जाने वाले मुख्य मार्ग जो लगभग 50 गांव की जीवन रेखा तय करती है उस सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी किसी वक्त बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इस सड़क को देखने पर यह पता नहीं चलता  कि गड्ढा भरकर रोड बना है कि रोड बनने के बाद गढ़ा हुआ है। यहां कुछ लोगों का कहना है कि लगभग 15/20 सालों से इस सड़क की यही स्थिति है पहले तो कुछ स्थिति अच्छा भी था पर जब से आरा छपरा फोरलेन चालू हुआ है उस समय से फोरलेन जाम होने के कारण बड़ी गाड़ियों का आवागमन इधर से होने लगा है नतीजतन यह है कि पूरा रोड   गड्ढे में तब्दील हो गया है जिसकी वजह से इधर से गाड़ियों का आवागमन बहुत कम हो गया है। अगर यही स्थिति रहा तो हम सभी लोग इस बार चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे नारा रहेगा रोड नहीं तो वोट नहीं। अश्वन

एक्ट्रेस कनक पाण्डेय और सैकत कुमार की कोशिशों से पूर्वांचल वासियों की घर वापसी संभव ।

Image
पूर्वांचल प्रवासी मिलन संस्था ने कराई मजदूरों की सकुशल देशवापसी। सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-स्वदेश वापसी अभियान के तहत सैकड़ों पूर्वांचल के भारतीयों को सयुंक्त अरब अमीरात से वापस भेजा गया ।पूरी दुनिया इस समय बहुत कठिन दौर से गुजर रही है, विश्व भर में लोग कोरोना की मार से बेहाल हैं, ऐसे में श्रमिकों का हाल किसी से छुपा नहीं है।  देश और विदेश में फैले पूर्वांचलवासी श्रमिक बहुत परेशान और बेहाल हैं। दुबई में लगभग ५ लाख पूर्वांचली श्रमिक कार्यरत थे, पर कोरोना की मार ने उनकी नौकरियां छीन ली, उसके बाद सभी घर वापसी के लिए परेशान हो गए। परदेस से अपने देश लौटने की बेचैनी बढ़ने लगी, पर कोई फ्लाइट न होने के कारण सभी अपने घर नहीं आ पा रहे थे और दर दर भटक रहे थे। ऐसे में दुबई की संस्था पूर्वांचलियों के दुःख-सुख की साथी "पूर्वांचल प्रवासी मिलन" और भोजपुरी अभिनेत्री कनक पांडेय एक मसीहा बनकर सामने आई। उनसे अपने देशवासियों का दुःख देखा नहीं गया और जुट गई मजबुर हिन्दुस्तानियों की सकुशल घर वापसी के अभियान से।   जबसे लॉक डॉउन शुरू हुआ कनक पांडेय काफी वर्कर्स को रोज़ खाना खिलाती आ रही हैं। वह इस नेक का

कल्याणपुरी थाने में आज वहां महिलाओं के लिए हाइजिन किट बांटा गया.

Image
सिहेक्ट मीडिया दिल्ली-कल्याणपुरी थाना मे आज संगिनी सेहली और एक प्रयास द्वारा महिलाओं के लिए सेनिटरी पैड , साबुन, मास्क और प्रोटीन के पैकेट भी वितरण किये गए. महिलाओं को  जागरुक करने के लिए इनकम टैक्स की असिस्टेंट कमिश्नर अमनप्रीत ने महिलाओं को बताया कि आप अगर अपने साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे तो आप कोरोना से बचेंगे और अपने परिवार को भी देख सकते हैं इसलिए आप अपनी हाइजीन  का   खुद ही ख्याल रखें और इससे शर्माना नहीं है  क्योंकि कुछ महिलाओं खुल के बात  नहीं  कर पाती है और   बीमारी हो जाती है इसलिए मैं यह कहना चाहती हूं महिलाओं से कि आप अपनी सब साफ सफाई का ध्यान रखें और अगर आपको और जरूरत पड़ेगी तो आप हमारे संस्थान में संपर्क कर सकते हैं या आप बाजार से भी  खरीद सकते हैं. बाइट....इनकम टैक्स  असिस्टेंट कमिश्नर अमनप्रीत

*बढ़े तेल के दामों को वापस ले सरकार : राजनाथ*।

Image
*गाँधी भवन में सामूहिक उपवास रखकर जताया विरोध* सिहेक्ट मीडिया यूपी- बाराबंकी। देश में लगातार 21वें दिन डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते रविवार को नगर के देवा रोड स्थित गाँधी भवन में गाँधीवादी राजनाथ शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास रखा गया।   श्री शर्मा ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से भी महंगी हो गई है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी निम्न स्तर तक गिर जाने के बावजूद भी केंद्र व प्रदेश सरकार देश में पेट्रोल व डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि कर रही हैं। इन बढ़ती कीमतों का असर खास तौर पर देश की आम जनता पर पड़ा हैं।  श्री शर्मा ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्ट का खर्च काफी बढ़ चुका है। जिस कारण व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। वहीं किसानों को सिंचाई के लिए डीजल महंगा मिलने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है। डॉ लोहिया ने कहा था कि वस्तुओं के दाम बाँधे जाए। जिससे कि खाद्य सामग्रियों के बढ़े मूल्यों को नियंत्रित किया जा सके। सरकार लॉक डाउन से पहले की स्थिति बहाल करे।  सोशल एक्टिविस्ट रिजवान रजा ने

बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा ने गाया खेसारी लाल यादव की लिट्टी चोखा के लिए गाना।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-बॉलीवुड की फेमस सिंगर स्वाति शर्मा ने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की मुख्य भूमिका वाली भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा के लिए गाना गाया है। हिन्दी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का सुपरहिट गाना बन्नो तेरा स्वैगर फेम सिंगर स्वाति शर्मा ने बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. बैनर के तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा के लिए स्वाति वर्मा की मधुर स्वर में रिकॉर्ड किया गाना बहुत ही कर्णप्रिय है। इस गाने का गीत संगीत संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है। गीतकार संतोष पुरी के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनंद ने। उल्लेखनीय है कि बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. बैनर के जाने माने फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा भोजपुरी में तीसरी बार फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। जिसका नाम लिट्टी चोखा है। केंद्रीय भूमिका में खेसारी लाल यादव हैं। इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर निर्देशक पराग पाटिल संभाल रहे हैं। उनके धमाकेदार डायरेक्शन में खेसारी लाल यादव काफी अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं, जिन्होंने काफी उम्दा पटकथा और चुटीले संवाद लिखे हैं।

बिहार के प्रवासीआईएएस नवीन चौधरी जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासी बने।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार- दरभंगा,26 जून 2020 (एजेंसी)।बिहार के प्रवासी आईएएस नवीन चौधरी जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासी बनने वाले पहले नागरिक बन गए है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 को समाप्त किये जाने के बाद किसी वाहरी व्यक्ति को पहली बार स्थायी निवासी का दर्जा प्रदान किया गया है। श्री चौधरी वर्ष 1994 बैच के जम्मू कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी है और वर्तमान में वहीँ पदस्थापित हैं।वह बिहार में दरभंगा जिले के मझौलिया गांव के मूल निवासी हैं। मझौलिया निवासी एवं जाने माने शिक्षाविद डॉ.अनिल कुमार झा ने श्री चौधरी के इस दर्जा हासिल करने पर प्रसन्नता जतायी है। एम्एलएसएम कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.झा ने कहा है कि इससे संपूर्ण मिथिला का गौरव बढ़ा है।

मुखिया सहित 125 लोगों स्वाब का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।

Image
सिहेक्ट मीडिया आरा सन्देश  बिहार- सन्देश -:-राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र कोरी में कोरोना संक्रमण सम्भावित लोगों को जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बहुत से प्रवासी मजदूरों एवं दुकानदारों का जांच हेतु स्वाब का सैंपल लिया गया । शिविर प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पंचायत कोरी के मुखिया रामईश्वर पासवान उर्फ बम पासवान की अध्यक्षता में आयोजन हुआ । जिसमें कोरोना संक्रमण के सम्भावित 125 प्रवासी मजदूरों एवं दुकानदारों का स्वाब का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया । इस सम्बंध रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बतलाया कि प्रखण्ड स्तर पर हर शुक्रवार को कोरोना जांच हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा । शुक्रवार को अतिरिक्त स्वस्थ केंद्र कोरी में सम्भावित कोरोना संक्रमण वाले 125 लोगों का जांच हेतु स्वाब लेकर भेजा गया । जिसमें ग्राम पंचायत मुखिया राम ईश्वर उर्फ बम पासवान सहित प्रवासी मजदूर उनके परिजन एवं कुछ दुकानदारों का जांच हेतु स्वाब लेकर भेजा गया । बहुत से लोग अपनी स्वेक्षा से स्वाब को जांच हेतु दिया गया । इसके पूर्व में 87

बलिया मे C M S के पद पर तैनात माधुरी को बर्खास्त करने कि मांग।

Image
सिहेक्ट मीडिया बलिया यूपी- यूपी के बलिया मे जिला महिला हास्पिटल के C.M.S डा० माधुरी सिंह पर डिलवरी मे लापरवाही पर मऊ मे मुकदमा दर्ज के बाद भी कार्वाई नही होने पर पिडित परिजनों ने आज मऊ से बलिया पहुंच कर जिलाधिकारी बलिया व मुख्य चिकित्साधिकारी डा० पी.के.मिश्रा को पत्रक देकर कार्वाई करने की बात कही पिडित परिजनों की माने तो डा० माधुरी सिंह के लापरवाही से गर्भस्थ शिशु की जान चली गई ।इस सम्बंध मे जिलाधिकारी मऊ ने जाच के लिये कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी जाचोपरान्त डा० माधुरी सिंह की लापरवाही सामने आने के बाद डा० माधुरी सिंह पर मऊ कोतवाली मे एफआईआर दर्ज कर लिया गया लेकिन कार्वाई नही हो रही है और वह बलिया मे जिला महिला अस्पताल मे काम कर रही है ।

बिहार के प्रवासीआईएएस नवीन चौधरी जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासी बने। दरभंगा,26 जून 2020 (एजेंसी)।बिहार के प्रवासी आईएएस नवीन चौधरी जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासी बनने वाले पहले नागरिक बन गए है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 को समाप्त किये जाने के बाद किसी वाहरी व्यक्ति को पहली बार स्थायी निवासी का दर्जा प्रदान किया गया है। श्री चौधरी वर्ष 1994 बैच के जम्मू कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी है और वर्तमान में वहीँ पदस्थापित हैं।वह बिहार में दरभंगा जिले के मझौलिया गांव के मूल निवासी हैं। मझौलिया निवासी एवं जाने माने शिक्षाविद डॉ.अनिल कुमार झा ने श्री चौधरी के इस दर्जा हासिल करने पर प्रसन्नता जतायी है। एम्एलएसएम कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.झा ने कहा है कि इससे संपूर्ण मिथिला का गौरव बढ़ा है।

Image

घरेलू हिंसा को भड़काने वाली वेब सीरीज को तत्काल बंद कर देना चाहिए-टाइगर यादव।

Image
सिहेक्ट मीडिया- रिश्ते को शर्मसार करने वाले वेब सीरीज को बंद कराने के लिए पहली बार आवाज उठाये टाइगर यादव ने ।मगर अभी तक न तो बॉलीवुड ना भोजपुरी ना पंजाबी अर्थात किसी ने भी किसी तरह से लोगों ने इसको सपोर्ट करने के लिए आगे नहीं आए। ऐसे वेब सीरीज को बंद किया जाए। जिन से रिश्ते का शर्मशार होता है। टाइगर यादव  भोजपुरी ,पंजाबी और बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।  आगे इनका कहना है कि फ़िल्म इंडस्ट्रीज़ के कोई भी व्यक्ति से मुझे किसी तरह से अभी तक सपोर्ट नही मिला।   हिंसा भड़काने वाले सभी वेब सीरीज को भारत सरकार को इस मुद्दे को आगे बढ़ कर उचित कार्रवाई कर  एक स्वच्छ भारत का निर्माण के लिए अति आवश्यक कदम कदम बढ़ाना चाहिये।अर्थात  ऐसे वेब सीरीज को बंद कर देना चाहिए जिससे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हो । टाइगर यादव इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि ऐसे वेब से प्रतिबंध लगा दिया जाए जिससे रिश्तो का शर्मसार होता है।

अंकुश राजा को मिला ईयरवा दुबराईल जाता को 1 मिलियन व्यू का प्यार।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुंबई- वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ फेमस सिंगर अंकुश राजा का मस्ती भरा सांग ईयरवा दुबराईल जाता को एक मिलियन का प्यार मिला है। जी हां, भोजपुरी गीत संगीत के दुनिया में अपनी आवाज का जादू चला रहे अंकुश राजा का गाना ईयरवा दुबराईल जाता को यूट्यूब पर एक मिलियन अधिक व्यूज मिला है। यह गाना यूट्यूब पर काफी धूम मचा रहा है। इस गाने को अपनी मधुर शैली  में कर्णप्रिय स्वर में अंकुश राजा ने गाकर संगीतप्रेमियों का मन मोह लिया है। यह गाना हर किसी को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को लिखा है गीतकार रोहित पाठक ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार रौशन सिंह ने। गौरतलब है कि अंकुश राजा ने अब तक जितने भी गाने गाये हैं, सभी गाने काफी हिट रहे हैं। उनके गाये हुए गानों को रिलीज होने का उनके फैंस को काफी इंतजार रहता है। उनके गानों को यूट्यूब पर मिलियन मिलियन व्यूज मिलने से यह पता चलता है कि वाकई अंकुश राजा की फैन फॉलोइंग की तादाद काफी बड़ी है। उनके चाहने वाले व श्रोताओं ने उनके हर एक गानों को सुपरहिट बनाया है। अंकुश राजा ने अपने फैंस, चाहने वालों

बी बी जायसवाल प्रोडक्शन की पहली भोजपुरी फिल्म मेरे रंग में रंगने वाली का फर्स्ट लुक लांच।

Image
सिहेक्ट मीडिया --भोजपुरी सिनेमा के बदलते परिवेश में साफ-सुथरी संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्माण होने जा रहा है, जोकि भोजपुरी सिनेमा की दशा और दिशा बदलने में सार्थक सिद्ध होगी। फिल्म प्रोडक्शन हाउस बी बी जायसवाल प्रोडक्शन की पहली भोजपुरी फिल्म मेरे रंग में रंगने वाली का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में लांच किया गया है। केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सुपरस्टार एवं यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे, सिनेस्टार जय यादव और नवोदित अभिनेता मुकेश जायसवाल हैं। उनकी भूमिका काफी चैलेंजिंग है। फिल्म के निर्माता बी बी जायसवाल हैं। निर्देशक प्रवीण गुडुरी हैं। लेखक अरबिन्द तिवारी हैं। संगीतकार श्याम देहाती हैं। कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं। नृत्य सुदामा मिंज हैं। इस फिल्म की शूटिंग संभवतः सितंबर या अक्टूबर महीने में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, प्रयागराज, भदोही, बनारस आदि जिलों के मनोरम स्थलों पर की जायेगी। गौरतलब है कि फिल्म निर्माता बी बी जायसवाल द्वारा निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म मेरे रंग में रंगने वाली की शूटिंग पन्द्रह अप्रैल से शुरू होने वाली थी, किन्तु कोरोना वायरस महामारी की वजह से शूटिंग की तारी

प्रशासन की नाक के नींचे उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ।

Image
तस्वीरें सीलमपुर थाने के पास में लगने वाला सप्ताहिक बाजार की है इस बाजार को वीरवार बाजार , ( जुम्मे रात बाजार ) भी बोला जाता हैं ..  सिहेक्ट मीडिया दिल्ली- उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हजारों की भीड़ को देख कर के आप हैरान रह जाएंगे ,और सोचेंगे के यहां कोरोना वायरस का कोई भी ख़ौफ़ लोगों में नहीं दिखाई दे रहा है .. प्रशासन की नाक के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। कुछ लोग तो बिना मास्क के ही बाजार में घूम रहे हैं, ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हालातों को बेकाबू करने के लिए इन बाजारों की अहम भूमिका होगी, अगर प्रशासन और शासन इस तरफ ध्यान नहीं देता तो हालत कैसे होंगे आप खुद ही समझ सकते हैं।आपको बता दें कि कोरोना महामारी में दिल्ली अब दूसरे नम्बर पर आ चुकी है ..

संघर्ष ने 70 मिलियन का बनाया रिकॉर्ड।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई- सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म संघर्ष फुल मूवी ने यूट्यूब पर 70 मिलियन व्यूज पार कर रिकॉर्ड बनाया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का समर्थन करने वाली भोजपुरी फिल्म संघर्ष वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है। वर्ल्डवाइड चैनल व जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत एवं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लि. कृत फिल्म संघर्ष ने इतिहास रच दिया है। भोजपुरी सिनेमा के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। सेंसर बोर्ड द्वारा बिना कट के यू/ए सर्टिफिकेट प्राप्त फिल्म संघर्ष की बहुत ज्यादा प्रशंसा की जा रही है। फिल्म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का मर्मस्पर्शी किरदार जहां मन को भावुक कर देता है, वहीं अवधेश मिश्रा का चरित्र समाज को सीख देता है। अवधेश मिश्रा ने लीक से हटकर किरदार निभाया है। सिनेतारिका ऋतू सिंह, देव सिंह, निशा झा, संजय महानंद, महेश आचार्य, दीपक सिन्हा, रीना राय आदि ने कमाल का अभिनय किया है। गौरतलब है कि कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा आयोजित सबरंग भोजपुरी फिल्म अवार्ड में भी एक दर्जन अवार्ड अलग अलग कैटेगरी क

भारतीय क्रांतिवीर पार्टी कार्यकर्ताओं किया पुतला दहन ।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार आरा- सन्देश -:-क्षेत्र के चिल्होस सोन नद में मंगलवार शाम मछली मारने गये सुरेंद्र चौधरी के डूबकर मौत पर भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्यराज कृष्णा पासवान के अध्यक्षता में वृहस्तिवार को सन्देश चौक पर ब्रॉडसन कंपनी एवं खनन विभाग के पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया । पुतला दहन में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा पासवान ने कहा कि ब्रॉसन कंपनी खनन विभाग के मिली भगत से कई वर्षों से सोन नद में मानक से बहुत ज्यादा बालू का खनन कर 60 से 70 फ़ीट गहराई का गढ्ढा कर दिया गया । जिसमें कई मछली मारने गये मछुआरे, बुढ्ढे, बच्चे, एवं जवानों को भी डूबकर मौत हो गई है । लेकिन नही कंपनी नही खनन विभाग के द्वारा मृतक के परिजन को किसी तरह का सरकारी मुआवजा दिया गया । उन्होंने मांग किया कि मानक से ज्यादा बालू खनन करने के खिलाफ ब्रॉडसन कम्पनी एवं खनन विभाग पर प्राथमिकी दर्ज किया जाये, पीड़ित परिवार को 70 लाख मुआवजा, बेटी की पढ़ाई एवं शादी का ख़र्च कंपनी एवं खनन विभाग दें ।पुतला दहन में देवेंद्र चौधरी, चंदन कुमार, तेजबल चौधरी, प्रमोद चौधरी, गोर

लोकतंत्र को झकझोर देने वाली घटना थी आपातकाल: बोस

Image
आपातकाल दिवस पर सम्मानित हुए वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जमुना प्रसाद बोस  सिहेक्ट मीडिया यूपी- बाराबंकी आपातकाल की घटना जिनसे लोकतंत्र को झकझोर दिया। जिसका काला अध्याय इतिहास के पन्नों पर अमिट छाप छोड़ गया। जिन्होंने भी आपातकाल को भुगता है वह और उनके परिवार के सदस्य आज भी यह शब्द सुनकर सहम जाते है। उनकी आँखों के सामने आज भी वह दृश्य आ जाता है और लगने लगता है कि सब ओर अंधेरा ही अंधेरा है, कहीं से कोई रोशनी की किरण नहीं दिखाई देती एक अनिश्चितता लगती है। क्या होगा? कैसे होगा? कोई रास्ता निकलेगा क्या? एक साथ कई सवाल खड़े हो जाते हैं?  यह बात आपातकाल दिवस की 45वीं वर्षगांठ पर 94 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आपातकाल के बंदी, वयोवृद्ध समाजवादी नेता जमुना प्रसाद बोस ने कही। इस मौके पर गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने जमुना प्रसाद बोस को माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया और उनका कुशल क्षेम जाना।  श्री बोस ने बताया कि 1 जुलाई 1975 को गिरफ्तारी हुई और आपातकाल की समाप्ति पर छोड़ा गया। मीसा के तहत पूरे 19 माह जेल में गुजारे। देश स्वतंत्र होने

*आकाश अजना टोबू* - जल्द ही रिलीज होने वाली एक क्लाउड शॉर्ट फिल्म। 4 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों के लिए नामांकित।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई- इस महामारी की स्थिति में जहां भारत COVID-19 के खिलाफ लड़ रहा है, ला पेलिकुला मोशन पिक्चर्स और अयानजीत सेन क्लाउड शॉर्ट फिल्मों की अनूठी अवधारणा के साथ आए हैं। इस बार दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवार्ड से सम्मानित, बीबीसी पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक और दुनिया के मशहूर तालवादक अभिषेक बसु ने एक रिश्ते के उतार-चढ़ाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक अनूठी अवधारणा की पटकथा को निर्देशित और किया है, जिसके माध्यम से एक विवाहित जोड़ा जाता है।कवि अलु बसु द्वारा लिखी गई कहानी एक बंगाली लघु फिल्म है, जो हमें पाखी की कहानी बताती है, जो अपने बचपन की दोस्त रागिनी पर शक करती है, वह अपने पति अर्जुन के साथ एक रिश्ते में है, जबकि दूसरी तरफ इस तरह का कोई संबंध नहीं है अर्जुन और रागिनी I अचानक पाखी के नजरिए से सारी चीजें बदलने लगीं, जब उसे रागिनी से पता चला कि अर्जुन फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित है। क्या पाखी अपने विवाहित रिश्ते को बचा पाएगी? आपको अपने जवाब खोजने के लिए *आकाश अजना टोबू* देखना होगा। फिल्म में अभिषेक ने खुद संगीत दिया है। जाने-माने फैशन डिज़ाइनर तेजस गांधी ने इस फ़िल्

कितना सच _ कितना झूट --- मीडिया ????

Image
सिहेक्ट मीडिया दिल्ली- हमारे लोकतंत्र के चार स्तंभ है 1- नयायपालिका, 2- कार्यपालिका , 3- विधायिका , 4-  मीडिया । पहले तीनो स्तंभों पर नजर रखने वाला चोथा स्तंभ मीडिया, जिसका कार्य इन तीनों पर नजर रखते हुए ये देखना की काम सुचारु रूप से हो रहा है या नहीं , जनहित की सूचनाएं दिखाना ओर लोकव्यावस्था का निर्माण कर समाज को एक सूत्र में बांधे रखना ।                            परंतु अब मीडिया वर्तमान समय में किस हद तक जा पहुंचा है किसी से छुपा नहीं है। TRP और पैसों  की अफीम खा कर राजनीतिकों के दफ्तर में बेसुध पड़ा है। चंद रुपए के खातिर अपना जमीर गंवा बैठा है।  इंसानियत , संवेदना , ईमान -  धर्म सब कुछ गिरवी रख दिया TRP और पैसों के लालच में आ कर।               कुछ दिन पहले भारत ओर चीन के सैनिकों की मुठभेड़ हुई , भारत के कुछ सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए, सरकार की जवाबदेही से पहले ही  न्यूज वालो ने सैनिकों पर उंगली उठा दी कि सीमा पर काम सैनिकों का है सरकार का नहीं ।  सीधे सरकार का बचाव करते हुए दिखे , जबकि जिम्मेदारी थी कि सरकार से सवाल करे ..........।                   नोटबंदी के समय कालेधन को पकड़वा

"बोला का भाव बा" को मिले 11 लाख व्यूज।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार लोकप्रिय सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव का रिलीज हुआ नया गाना "बोला का भाव बा" को मात्र 6 घंटे में 11 लाख से अधिक व्यूज यूट्यूब पर मिला है। जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर है। प्रमोद प्रेमी इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ यह मस्ती भरा गाना श्रोताओं को सुनने में बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। इस गाने को अपनी मधुर शैली में प्रमोद प्रेमी यादव ने एक नए अंदाज में गाया है, जो कि बार-बार सुनने का मन करता है। इस तरह से कहा जा सकता है कि वाकई श्रोताओं के बीच प्रमोद प्रेमी यादव यूथस्टार बने हुए हैं। उनका जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो दर्शक खूब पसंद करते हैं और उनके नये गानों का श्रोताओं को काफी इंतजार रहता है। प्रमोद प्रेमी यादव में इस गाने को अपनी मधुर शैली में गाया है, उनका साथ दिया है गायिका शिल्पी राज ने। गीतकार व संगीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं। म्यूजिक अरेंजर आर्या शर्मा हैं। निर्माता अशोक प्रेमी यादव हैं। इस गाने को मिल रहे भरपूर प्यार को लेकर प्रमोद प्रेमी यादव ने सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद दिया है और ऐसे ही अपना प्यार आशीर्वाद बन

सोन नद में मछली पकड़ने गये एक मछुआरे को नदी में डूबने से मौत। भोजपुर सन्देश से संवाददाता शिवनेश्वर सिंह की रिपोर्ट ।

Image
सोन नदी में मछली पकड़ने गए एक मछुआरे को नदी में डूबने से मौत। सिहेक्ट मीडिया भोजपुर संदेश- सन्देश थाना क्षेत्र के चिल्होस सोन नद में मंगलवार को मछली मारने गया एक व्यक्ति का डूबकर मौत हो गई । मृतक चिल्होस गांव रहने वाला स्व. बसावन चौधरी का (45) वर्षीय पुत्र सुरेंद्र चौधरी बतलाया जा रहा है । मृतक के दो बेटी (15) एवं एक (10) साल की बेटी  है । ग्रामीणों ने शव को जाल से खोजने का काफी प्रयास किया गया लेकिन रात हो जाने के कारण शव का कोई पता नही चल सका । बुधवार को भी ग्रामीणों ने सुबह से दोपहर तक कोइलवर तक शव को खोजने का प्रयास किया लेकिन दोपहर तक नही मिल पाया । वही थानाध्यक्ष एवं आँचलाधिकारी सन्देश ने बतलाया कि अपने स्तर से सभी वरीय पदाधिकारी को इस सम्बंध में सूचना दे दिया गया है । गोताखोर एवं एसडीआरएफ के टीम को भेजने का आश्वाशन मिला है । लेकिन दोपहर 2.30 बजे तक मौका पर कोई टीम नही पहुंची है । वही इस दुखद समाचार पाकर भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष वैद्यराज कृष्ण पासवान ने घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया और दुख व्यक्त करते हुए परिवार को दुख की घड़ी में ढ़ढास दिया । वही श्री प

अखगांव के समीप सड़क दुर्घटना के बाद सड़क जाम करते लोग एवं मौके पर सन्देश थाना पुलिस पदाधिकारी ।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार संदेश- सन्देश थाना क्षेत्र के खंडोल गांव में तिलक समारोह में आरा की ओर से वाईक से जा रहे पत्नी ट्रक ट्रक के चपेट में आ जाने से मौके पर मौत हो गई । मौत की खबर पर लोगों भीड़ इकट्ठा होकर शव के साथ सड़क जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे थे । वही मौके पर  सन्देश थाना के पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर लोगो को समझाने बुझाने का काम कर रही है ।   जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अखगांव बचरी गांव के समीप नासरीगंज-सकड़ी सड़क पर पण्डुरा मोड़ के पहले आरा के पकड़ी मुहल्ला निवासी सुनील ठाकुर अपनी पत्नी के साथ वाईक पर सवार होकर खंडोल निवासी आदित्य ठाकुर के पोते के तिलक समारोह में जा रहे थे कि अचानक ट्रक की चपेट में आने से पत्नी मीणा देवी गिर गई । जिसके ऊपर से ट्रक पार कर जाने से दर्दनाक मौत हो गई । मौत ऐसा हुआ कि शरीर से सिर अलग हो गया था । समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नही उठा पाई थी । दो पुत्र एवं एक पुत्री के सर से मां की ममता समाप्त हो गया । मृतक मीणा देवी खंडोल अपनी बहन के पोता के तिलक समारोह में शामिल होने जा रही थी ।

ऐसे वेब सीरीज को बन्द करवा देना चाहिए, जिसमें रिश्तों का सर्मसार हो ।मल्टीस्टार टाइगर यादव 

Image
सिहेक्ट मीडिया- भारत में बनने वाले ऐसे वेब सीरीज जिसमें सभी रिश्ते को शर्मसार किया जाता है, जैसे जीजा का रिश्ता साली के साथ, आंटी का रिश्ता भतीजे के साथ, भाभी का रिश्ता देवर के साथ, या फिर किसी अन्य प्रकार के रिश्ते को शर्मसार किया जाता हो, तथा एक दूसरे से बॉडी रिलेशन जैसी वीडियो बनाकर समाज को शर्मसार किया जाता है। ऐसे वेब सीरीज और वीडियो को सरकार को बंद करवा देना चाहिए, या फिर  कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। इस संदर्भ में खास करके सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिये,और मैं (टाइगर यादव) भारत सरकार से मांग करता हूं की  ऐसे वीडियो और वेब सीरीज की वजह से देश वाशियो के ऊपर गलत प्रभाव का असर पड़ता है । इसके लिए बॉलीवुड पालीवुड, भोजपुरी ,पंजाबी, गुजराती, मराठी, साउथ, इंडिया के सभी लैंग्वेज में काम करने वाले अच्छे  लेखक ,निर्देशक, निर्माता, कलाकार, और मीडिया आवाज उठाये । जिससे भारत के बच्चों ,वयस्क और सभी प्रकार के लोगों पर पड़ रहे  गलत प्रभाव से बचाया जा सके।

बिहार चुनाव में मिथिला के लोग दिशा तय करेंगे:पाठक।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार- मधुबनी-।प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कई राष्ट्रीय जनांदोलनों के अगुवा रहे अरविन्द पाठक ने आज कहा कि मिथिलावादी पार्टियां इस बार बिहार में सत्ता तय करेगी। श्री पाठक ने यह बात यहां एक इंटरव्यू में कही।उन्होंने कहा कि बाबू जानकी नंदन सिंह के बाद पहली बार मिथिलावादी पार्टियां  एक जुट होकर इस बार विधान सभा चुनाव में उतरने जा रही है और मिथिला की सभी 108 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।यह बहुत बड़ी चीज है।मैथिली भाषा को संवैधानिक दर्जा दिलाने से लेकर पृथक मिथिला राज्य की मांग को लेकर चल रहे आंदोलनों में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले श्री पाठक ने कहा कि मिथिलावादियों के चुनावी जंग में कूदने से मिथिला को वोट बैंक समझने वाले सियासी दलों का समीकरण गड़बड़ा गया है। वर्षो तक ऑल इंडिया यूथ आर्गेनाइजेशन के बैनर तले युवाओं को सत्ता में पर्याप्त भागीदारी देने की मांग को लेकर आंदोलन चलाने वाले श्री पाठक ने कहा कि मीडिया में आ रही खबरों के मुताविक मिथिलावादी दलों ने 50 से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों के नाम भी तय कर लिया है और उन्हें कई क्षेत्रीय दलों का समर्थन भी मिल रहा है।दिल्ली विधान सभा चु

मधु विहार थाना के SHO ने जीती कोरोना से जंग, रेड कार्पेट पर हुआ स्वागत।

Image
सिहेक्ट मीडिया दिल्ली- कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना के एसएचओ राजीव कुमार ने आज से ड्यूटी जॉइन कर ली है. इस दौरान थाना में राजीव कुमार का ढोल नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत किया गया. बता दें कि थाना परिसर में राजीव कुमार के स्वागत के लिए रेड कार्पेट भी बिछाया गया था. वहीं राजीव कुमार के स्वागत के लिए स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारी भी थाना पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर राजीव कुमार का फूल माला से स्वागत किया. आपको बता दें कि करीब 20 दिन पहले कोरोना का लक्षण सामने आने के बाद राजीव कुमार ने कोरोना जांच कराई थी. जिसके पॉजिटिव आने क बाद राजीव कुमार को दिल्ली पुलिस ने आइसोलेशन में भेज दिया था. फिलहाल राजीव कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

सीसीटीवी में कैद हुई सनसनी खेज हत्या की वारदात ।

Image
चाकुओं से गोदकर कि गई थी अरमान ली हत्या सारा मामला हुआ सीसीटीवी में कैद  तमाशबीन बनकर देखते रहे दिल्ली के बेदर्द लोग। बदमाशों ने दे दिया हत्या कि वारदात को अंजाम  सिहेक्ट मीडिया दिल्ली-दिल्ली के थाना नंद नगरी इलाके में दो दिन पहले अरमान की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है हत्या में शामिल इन बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश जारी है राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इस बात जा अंदाज़ा उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में लगे सीसीटीवी की इन तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है की कैसे कुछ बदमाश एक लड़के पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर रहे है जिससे घायल लड़का जिसका नाम अरमान बताया जा रहा है वो बेसुध होकर ज़मीन पर गिरा जाता है और अरमान लो हमलावर ही अस्पताल में भर्ती करा मौके से फरार हो जाता है दरअसल मामला दो दिन पहले का है जब अरमान नाम का लड़का अपने घर पर खाना खा रहा था उसी वक़्त अरमान का ही एक जानकार उसको बुलाकर ले गया बाद में मृतक अरमान के परिजनों को मोबाइल के जरिए पता लगा कि बदमाशों ने अरमान को चाकुओं से