Posts

Showing posts from November, 2020

गायकी व गीतकार के बाद फ़िल्म निर्माण की ओर अग्रसर नेपाली बाला- मोनिका श्रीवास्तव।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से एस कुमार की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ गायक व गीतकार के बाद फ़िल्म निर्माण की ओर अग्रसर नेपाली बाला- मोनिका श्रीवास्तव। ************************************************************************   "कुदरत एक प्रेम कथा " ये फ़िल्म कोविड 19- कोरोना वायरस की वजह से आयी कठिनाई व मुसीबतों के ऊपर आधारित संदेशात्मक फ़िल्म है।  नेपाली बाला मोनिका श्रीवास्तव इस प्रोडक्शन हाउस में मुख्य मैनेजिंग डायरेक्टर के अलावा इस फ़िल्म में पार्टनर भी हैं,इसके अलावा इस ' क़ुदरत' फ़िल्म में एक गीत को अपना स्वर भी दे रही हैं। आदित्य वर्मा ' जलज' के कथनानुसार मोनिका श्रीवास्तव 2015 में एक फ़िल्म के सेट पर उनसे मिली थी और आज मोनिका आदित्य वर्मा 'जलज' के फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ, मिलकर काम कर रही हैं। वैसे मोनिका नेपाली भाषा की अच्छी गायिका है।जिसके वजह से इनका नेपाल में किसी पहचान की मोहताज नही हैं।लेकिन ये तो बॉलीवुड में जाना चाहती थी,मगर कोई सूत्र नहीं न मिलने के कारण सफल नहीं हो पा रहीं थी।इसी ब

आरा (भोजपुर) 28.11.2020 दिन शनिवार जैन समाज के धर्मगुरु चर्या शिरोमणि

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ आरा (भोजपुर) 28.11.2020 दिन शनिवार जैन समाज के धर्मगुरु चर्या शिरोमणि ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार-- आध्यात्म योगी आचार्य रत्न श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज सहित 24 पिच्छी दिगम्बर जैन संतों के जत्था का आज शनिवार को धर्मनगरी आरा में भव्य मंगल प्रवेश होगा।  प्राचीन शोध और इतिहासकारों के अनुसार जैन धर्म के अंतिम 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जन्मभूमि वैशाली में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ का श्री दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र वासोकुण्ड पर चातुर्मास उपरांत जैन समाज के निवेदन पर धर्मनगरी आरा के लिए मंगल विहार हुआ। हालांकि जैन धर्म में चातुर्मास चार माह का ही होता है लेकिन विषम परिस्थिति कोरोना जैसे महामारी के कारण में पांच माह से भी अधिक प्रवास हुआ। *जैन समाज को मिलेगा आचार्य विशुद्ध सागर महाराज का पावन सानिध्य* जैन समाज के मंत्री सुवीर चंद्र जैन ने बताया कि आरा वही धर्

बुढ़िया माई के धाम एकवारी  एलबम का हुआ बिमोचन।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार से अश्वनी कुमार पिंटू की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ बुढ़िया माई के धाम एकवारी  एलबम का हुआ बिमोचन। ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- बडहरा भोजपुर-: आज आरा के मौलाबाग में बड़हरा के भाजपा विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह जी के आवास पर , बुढ़िया माई के धाम एकवारी, एलबम का हुआ विमोचन। भाजपा कला संस्कृति भोजपुर के द्वारा तैयार किया गया एलबम।सिंगर शैलेश सिंह का स्वर है।संगीत विक्रांत सूरी का,और गीत विनय बेलाउर ने लिखा। विमोचन में श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह जी श्री कौशल विद्यार्थी जी ,श्री इंजीनियर धीरेन्द्र सिंह जी,श्री अभिषेक राय,जी, श्रीमती रानी राय, जी ,श्री करण सिन्हा जी,श्री धीरज सिंह जी और भाजपा कला संस्कृति भोजपुर के पदाधिकारीगण।जय बुढ़िया माई।            सिने आजकल सीएम इंडिया टीवी से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट

अहिरौली में हुई मां व बेटी की हत्या के दोनों मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार ।

Image
सिहेक्ट मीडिया बलिया से विवेक कुमार पटेल की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ अहिरौली में हुई मां व बेटी की हत्या के दोनों मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार । ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया-- उत्तर प्रदेश बलिया जिले में प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा व SOG/सर्विलांस टीम बलिया द्वारा दिनांक 26/27.11.2020 की रात्रि में भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में मां व बेटी के सिर पर वार करके हत्या करने वाले हत्यारे पुत्रों को गिरफ्तार करने में अहम सफलता प्राप्त हुयी।  उल्लेखनीय है कि दिनांक 26/27.11.2020 की रात्रि में भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में मां व बेटी के सिर पर वार करके हत्या कर दिया गया था। जिसके संबंध में थाना भीमपुरा पर (मृतिका के पुत्र) जयराम कुमार पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर अपने मां व बहन की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुये सत्यनारायण पुत्र स्व0 हरिकरन निवासी अहिरौली थाना भीमपुरा व 03 अन्य के विरुद्ध मु0अ0स0 159/20 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत

योगी सरकार को राज्यपाल बर्खास्त करे- राजमंगल यादव सपा जिलाध्यक्ष

Image
सिहेक्ट मीडिया बलिया से विवेक कुमार पटेल की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ योगी सरकार को राज्यपाल बर्खास्त करे- राजमंगल यादव सपा जिलाध्यक्ष। ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया बलिया उत्तरप्रदेश-- उत्तर प्रदेश बलिया जिले में राजमंगल यादव सपा जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता के दौरान बताएं कि बलिया में सेवानिवृत्त फौजी की गला काटकर हुई हत्या 24 घंटे में चौथी हत्या से मचा हड़कंप बलिया में फिर हुई चौथी दिल दहला देने वाली बुजुग की निर्मम हत्या 56 साल के व्यक्ति को उसी की घर में ही हत्या मृतक था रिटायर नेवी ऑफिसर पहले हत्यारों ने तार से दबाया गला फिर घर के गार्डेन में ले जाकर गला रेता हत्या कर दिया गया। दिन बलिया की कानून व्यवस्था व पुलिसिंग के लिये हाहाकारी रहा । शुक्रवार को दिन में हुई 3 हत्याओ के बाद रात में भी एक सेवानिवृत्त फौजी की हत्या ने बलिया पुलिस व योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है ।  हत्याओं का सिलसिला रूकने का नाम ही नही ले रहा है। सिकन्

सेवा शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही अध्यक्ष/ पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्रनाथ ने किया।

Image
सिहेक्ट मीडिया बलिया से विवेक कुमार पटेल की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ *सेवा शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही अध्यक्ष/ पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्रनाथ ने किया। ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया- *बलिया-- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को श्री गणिनाथ सेवाश्रम मंदिर के छात्रावास निर्माण समिति भृगु आश्रम बलिया एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा बलिया के संयुक्त तत्वाधान में कदम चौराहा स्थित श्री गणिनाथ मंदिर परिसर पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं हेतु सेवा शिविर का उद्घाटन श्री हरि प्रताप शाही अध्यक्ष/ जिलाधिकारी इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया,श्री देवेंद्रनाथ पुलिस अधीक्षक बलिया एवं डॉक्टर जितेंद्र पाल उपाध्यक्ष/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा बाबा गणिनाथ जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया ! इस अवसर जिलाधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गई की प्रशाशन का पूरा सहयोग करें अौर

कस्तूरबा गांधी स्वयं सहायता समूह के द्वारा सवरू बांध में बांटा गया बच्चों को निशुल्क कॉपी व किताबें* 

Image
सिहेक्ट मीडिया बलिया से विवेक कुमार पटेल की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ *कस्तूरबा गांधी स्वयं सहायता समूह के द्वारा सवरू बांध में बांटा गया बच्चों को निशुल्क कॉपी व किताबें*  ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया उतर प्रदेश-- *बलिया-- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजिक कार्यकर्ता जाकिर हुसैन के सहयोग से ग्राम सवरु बांध में कस्तूरबा गांधी स्वयं सहायता समूह सेवक की महिलाओं ने गांव के गरीब छात्रों में सी.बी.एस.ई.से संचालित पुस्तकों का वितरण किया गया! जिसमें बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई! इस अवसर पर जाकिर हुसैन ने कहा कि बच्चों के देश के भविष्य हैं तथा इसके वैदिक ज्ञान एवं विकास के लिए पुस्तकें इनके मार्गदर्शन तथा उत्तम शिक्षक प्राप्त करने में सहायक होगी इनका भविष्य उज्जवल होगा उन्होंने कहा कि दोहरी शिक्षा नीति ने अनुमति गरीबी की खाई को बढ़ा दिया है! जिसके चलते गरीबों के बच्चों आज के परिवर्तनकारी पूर्व की शिक्षा पर नहीं कर पाते हैं इसलिए जरूरत है कि हम व्यवस्था एक समान होता

कुदरत एक प्रेम कथा की क्रिएटिव डाइरेक्टर व गीतकार भी हैं - प्रियंका वर्मा जलज।

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से एस कुमार की खास रिपोर्ट--- ************************************************************************ *कुदरत एक प्रेम कथा *के क्रिएटिव डाइरेक्टर व गीतकार है प्रियंका वर्मा जलज। ************************************************************************ जलज एन्ड प्रिया क्रिएशन्स के बैनर तले,निर्माणाधीन हिंदी फ़ीचर फ़िल्म " कुदरत एक प्रेमकथा" की  निर्मात्री के अलावा तीन गीतों की गीतकार भी है प्रियंका वर्मा "जलज'। ये है तीन गीत जिसका मुखड़ा इस तरह है।. ● मैं तेरी बाहों में ज़िंदगानी गुजार दूँ.. ● प्यार तुझे मैं करूँ कितना,ये रब भी न जाने.. ● न जाने कहाँ से आये हो,ये प्यार की दुनिया लेकर.. दिल्ली की निवासी प्रियंका जी की मुलाकात  " पूजा के फूल " के सेट पर,फ़िल्मकार आदित्य वर्मा 'जलज' से 2007 में हुई थी,लेकिन आज ये आदित्य वर्मा "जलज"की लाइफ पार्ट्नर  हैं। इन  दोनों ने मिलकर एक बैनर बनाया ,और इस ने बैनर तले कई प्रोजेक्ट किये गए । आज लम्बे अंतराल के बाद,2 बड़े प्रोजेक्ट इस बैनर के तले बन रहे है।जो फिल्मी दर्शको को मनोरंजन के साथ

अमरेंद्र सिंह पुर्व हरियाणा लेबर वैलफेयर बोर्ड के चेयरमैन आगमन पर भव्य तरीके से जगह-जगह किए गए स्वागत एवं आम जनता में खुशी का लहर।

Image
सिहेक्ट  मीडिया उतर प्रदेश बलिया से विवेक पटेल की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ अमरेंद्र सिंह पुर्व हरियाणा लेबर वैलफेयर बोर्ड के चेयरमैन आगमन पर भव्य तरीके से जगह-जगह किए गए स्वागत एवं आम जनता में खुशी का लहर। ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया -- उत्तर प्रदेश बलिया जिले बांसडीह विधानसभा में अमरेंद्र सिंह पुर्व हरियाणा लेबर वैलफेयर बोर्ड के चेयरमैन आगमन पर जगह- जगह भव्य तरीके से स्वागत किया गया। श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ाना व बांसडीह विधानसभा में कमल खिले यह हमारे लिए सबसे प्रमुख लक्ष्य है इसलिए पुर्व हरियाणा लेबर वैलफेयर बोर्ड के चेयरमैंन पद से इस्तीफा दे दिया, इस बार बांसडीह विधानसभा 2022 के चुनाव में कमल खिले , बांसडीह से किसी कार्यकर्ता को टिकट मिले उसे जिताने का काम करूंगा। बांसडीह विधानसभा में कमल का नहीं खिला है पर अब खिलेगा। अमरेन्द्र सिंह ने रामगोविन्द चौधरी नेता प्रत

अराजक तत्वो ने भागीपुर गांव मे डाक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोडी

Image
सिहेक्ट मीडिया उतर प्रदेश बलिया से विवेक कुमार पटेल की खास  रिपोर्ट--- ************************************************************************ अराजक तत्वो ने भागीपुर गांव मे डाक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोडी ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया उतर प्रदेश---   मनियर बलिया । अराजक तत्वों ने मनियर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सुबह ग्रामीणों ने देखा की मूर्ति गिरी पड़ी हुई है इसकी सूचना किसी ने थानाध्यक्ष मनियर को दिया ।मौके पर पहुंची मनियर पुलिस ने उस स्थान पर पुन :दूसरी मूर्ति लगवाई।  मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत में गांव से पश्चिम व उतरी छोर पर रोड के किनारे डा० भीम राव अम्बेडकर की मुर्ती पहले स्थापित थी । इसी बीच गुरूवार की रात अराजक तत्वों ने सामने से धक्का देकर मूर्ती गिरा दिया ।शुक्रवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने गिरी मूर्ति को देखा ।यह बात जंगल मे आग की तरह फैल गयी ।गांव मे तनाव की स्थिती उत्पन्न हो गयी ।इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस को द

सिर फिरे युवक ने किशोरी की गला रेत कर की हत्या व मचा हड़कंप।

Image
सिहेक्ट मीडिया उतर प्रदेश बलिया से विवेक कुमार पटेल की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ सिर फिरे युवक ने किशोरी की गला रेत कर की हत्या व मचा हड़कंप। ************************************************************************  सिहेक्ट मीडिया बलिया उत्तरप्रदेश--- उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव के नारायणपुर मठिया में शुक्रवार की शाम खेत में साग निकालने गई नाबालिक 16 वर्षीय किशोरी का दूसरे समुदाय के युवक ने निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दिया।   मौके से फरार हो गया।  भागते समय कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने  दौड़ाकर आरोपी युवक को पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया।  पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव  मे अपने ननिहाल में रह रही रितिका उम्र 16 वर्ष पुत्री सुरेश साहनी निवासी बघोता थाना  मनियर शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे गांव से कुछ दूरी पर कुछ लोगों के साथ साग खोट रही  थी इसी दौरान गांव के ही सैयद पुत्र मोईद्दीन वहां पहु

फिल्म "जुग जुग जिया हो ललनवा" का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 28 नवम्बर शाम सात बजे बी4यू भोजपुरी चैनल पर होगा।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से राम चन्द्र यादव की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ शुभम तिवारी की फिल्म "जुग जुग जिया हो ललनवा" का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 28 नवम्बर शाम सात बजे बी4यू भोजपुरी चैनल पर होगा ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-- पिता पुत्र के अनोखे रिश्ते को दर्शाती इस दर्द भरी कहानी को आप 29 नवम्बर दोपहर एक बजे भी बी4यू भोजपुरी चैनल पर देख सकेंगे। बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत और यू एस एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शुभम तिवारी स्टारर भोजपुरी फिल्म "जुग जुग जिया हो ललनवा" का ट्रेलर जबसे छठ पूजा के महापर्व के अवसर पर रिलीज़ हुआ है, दर्शको को यह पूरी पिक्चर देखने का इंतजार और उत्सुकता है। लेकिन अब यह इंतेज़ार खत्म होने जा रहा है। जी हां बी4यू भोजपुरी चैनल पर इस फैमिली फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होगा। तो तैयार हो जाएं इस महान फैमिली फिल्म को अपने टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए। फिल्म "जुग जुग जिया हो ललनवा" का वर्ल्ड टेलीविज़न

भोजपुरी फिल्‍म ‘जय माँ विंध्‍यवासिनी" में मुख्य भूमिका भी निभा रही हैं अंजना सिंह 

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से राम चन्द्र यादव की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ अंजना सिंह ने किया माँ विंध्यवासिनी का दर्शन  * भोजपुरी फिल्‍म ‘जय माँ विंध्‍यवासिनी" में मुख्य भूमिका भी निभा रही हैं अंजना सिंह  ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-- भोजपुरी की सबसे चर्चित एक्ट्रेस अंजना सिंह ने माँ विंध्यवासिनी का दर्शन किया और माँ चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। माँ विंध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद बेहद खुश अंजना सिंह ने कहा "जी हां मैंने माँ विंध्यवासिनी का दर्शन किया, उनका आशीर्वाद लिया। मुझ पर माँ विंध्यवासिनी जी की ही कृपा है। मैंने सोचा था कि एक दिन मै अपनी माता जी को माँ विंध्यवासिनी के दर्शन करवाने के लिए लाऊंगी। वह सौभाग्य आज मुझे प्राप्त हुआ। माँ विंध्यवासिनी के दर्शन करके जो सुकून और शांति मिलती है, वह अद्भुत है। वैसे भी माँ के पास जब भी कोई आता है तो एक अजीब तरह के इत्मीनान और संतुष्टि के एहसास से भर जाता है। जैसे उसके सारे दुःख दर्द मिट जाते

अरविन्द अकेला कल्लू की दिल धक धक करे को बिहार में मिली शानदार ओपेनिंग

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से राम चन्द्र यादव की  खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ अरविन्द अकेला कल्लू की दिल धक धक करे को बिहार में मिली शानदार ओपेनिंग ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया मुम्बई युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला अभिनीत भोजपुरी फिल्म दिल धक धक करे को बिहार के सिनेमाघरों मे शानदार ओपेनिंग मिली है। दर्शकों फिल्‍म का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म के नायक अरविन्द अकेला कल्लू और नायिका तनु श्री की रोमांटिक जोड़ी परदे पर खूब धमाल मचा रही है। साथ ही साथ कल्लू के संग प्रियंका महाराज की केमिस्ट्री भी दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट कर रही है।  सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म के निर्माता बीएम राय हैं तथा कुशल निर्देशन किया है निर्देशक मेराज खान ने। कथा संतोष कश्यप, पटकथा व संवाद राजेश पांडेय ने लिखा है। संगीतकार श्याम देहाती ने गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, श्याम देहाती, आजाद सिंह के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है। छायांकन जहांगीर सैयद, नृत्य रामदेवन, प्रवीण से

बिहार में फिर धूम मचा रही है भोजपुरी फिल्म ‘पवन पुत्र’

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से राम चन्द्र यादव की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ बिहार में फिर धूम मचा रही है भोजपुरी फिल्म ‘पवन पुत्र’ ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया मुम्बई--- भोजपुरी सिनेमा के गायकी के सिरमौर व एक्शन किंग सुपरस्टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म पवन पुत्र एक फिर से बिहार के सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। लॉकडाउन के बाद जैसे ही बिहार के सिनेमाघर खुले वैसे ही यह पर पवन सिंह का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। वर्ल्डवाइड रिकार्डस भोजपुरी द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को एक बार फिर से बिहार में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में दर्शकों को पवन सिंह के कई सैड देखने को मिले थे। फिल्म में उनके साथ प्रियंका पंडित और नवोदित अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी नजर आई हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित की गई फिल्म पवन पुत्र की शूटिंग भव्य पैमाने पर की गई है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं। पवन सिंह के साथ प्रियंका पंडित रोमांटिक भूमिका में हैं। इस फि

ग्लोरी मोहंता ने संजय पांडेय के साथ किया लहू के दुश्मन के स्पेशल सांग की शूटिंग  

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से राम चन्द्र यादव की खास रिपोर्ट-- ************************************************************************ ग्लोरी मोहंता ने संजय पांडेय के साथ किया लहू के दुश्मन के स्पेशल सांग की शूटिंग   ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया मुम्बई- भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक और अभिनेता दीपक दिलदार स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘लहू के दुश्मन’ की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से की जा रही है। इस फिल्म के एक स्पेशल गाने की शूटिंग सिनेतारिका ग्लोरी मोहंता ने हार्डकोर विलेन संजय पांडेय के साथ किया। फिल्म निर्माता सद्दाम खान और निर्देशक संतराम की इस परिवारिक फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों मुंबई के मड आइलैंड में की गई जहां ग्लोरी मोहंता और संजय पांडेय पर यह विशेष गीत का फिल्मांकन किया गया। सना मूवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है फिल्म लहू के दुश्मन के प्रोड्यूसर सद्दाम खान, डायरेक्टर संतराम हैं। प्रोडक्शन मैनेजर आशीष दूबे हैं। फिल्‍म की अधिकतर शूटिंग उतर प्रदेश के गोरखपुर की सुंदर लोकेशन पर की गई है। यह एक संपूर्ण सामाजिक फिल्‍म है। फ

भारत सरकार की नीतियों के विरोध में आज ट्रेड यूनियनों की देशभर में हड़ताल।

Image
सिहेक्ट मीडिया कोइलवर/भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास रिपोर्ट- ************************************************************************ भारत सरकार की नीतियों के विरोध में आज ट्रेड यूनियनों की देशभर में हड़ताल। ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार-- भोजपुर में भी इसका असर देखने को मिला। यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ राजद गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार सुबह आरा कोइलवर मुख्य सड़क मार्ग के गीधा में लकड़ी व कुर्सी-बेंच लगाकर सड़क यातायात बाधित कर भारत सरकार की नीतियों का विरोध प्रदर्शन किया। हलाकि मौके पर तत्काल कोइलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। भोजपुर के गीधा के पास आरा-पटना सड़क मार्ग को आंदोलनकारियों ने वाहनों को रोककर घंटों विरोध प्रदर्शन किया। 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनकारी सुबह से ही सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि वे सरकार से समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, अनिवार्य सेवा निवृत्