Posts

Showing posts from January, 2022

ठंड की कहर से एक नवजात बच्ची की मौत व दूसरीको रेफर

Image
  सिहेक्ट मीडिया सहार से विंकटेश शर्मा की खास खबर-- सहार (भोजपुर)- स्थानीय सहार थाना क्षेत्र के सहार टोला निवासी छोटू राम के 2 माह की बच्ची संध्या की मौत शनिवार की सुबह में हुई है। दूसरे राकेश राम के दो माह की बच्ची दीक्षा को सहार पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया। जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची की मौत ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण बताया जा रहा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मौत की खबर मिलते ही सहार मुखिया बसंत कुमार राम ने परिजनों से मिलकर संताव्ना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा जताया है।

सहार थाना एवं प्रखंड कार्यालय में कोविड़-19 की जांच के साथ ही टीकाकरण

Image
  सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट। सहार थाना एवं प्रखंड कार्यालय में कोविड़-19 की जांच के साथ ही टीकाकरण  भोजपुर जिला के सहार सी,एच,सी के प्रभारी हरिश्चंद्र चौधरी ने सहार थाना एवं सहार प्रखंड कार्यालय में  कोविड-19 का जांच एवं टीका भी दिलवाये । जांच के क्रम में सहार थाना में  एक यक्ति पॉजिटिव पाया गये। यह जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी स्नेही सोनल ने स्वयं के साथ ही सभी अंचल कर्मियों को कोविड-19 का जांच कराई।   प्रखंड  एवं अंचल कार्यालय एवं प्रखंड प्रमुख ने सभी कर्मी को कोविड-19 की जांच कराये सभी नेगेटिव पाये गए। सहार थाना में पॉजिटिव की सूचना मिलते ही सहार प्रखंड के जनता में भय से अफरातफरी मच गया। आनन-फानन में सभी लोग मास्क पहने। चिकित्सा पदाधिकारी हरिचंद्र चौधरी ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से आग्रह किये।

एक्ट्रेस वीना सेंड्रे बनीं किसान कल्याण संघ की स्टार प्रचारक।

Image
    सिहेक्ट मीडिया रायपुर से रिज़वान रज़ा की खास खबर-- रायपुर- किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ‌व छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव ने एक्ट्रेस वीना सेंड्रे को स्टार प्रचारक नियुक्त किया है। मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव ने वीना सेंड्रे को नियुक्ति पत्र सौंपा और स्टार प्रचारक बनने पर बधाई भी दी।  स्टार प्रचारक बनने पर एक्ट्रेस वीना सेंड्रे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे देश के अन्नदाताओं पर हमेशा से गर्व रहा है। उनके प्रति सम्मान की भावना रही है। आज किसान कल्याण संघ द्वारा स्टार प्रचारक के तौर पर जो दायित्व दिया गया है यह मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैं इस दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगी। साथ ही उन्होंने इस दायित्व के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव का आभार व्यक्त किया।  आपको बता दें कि वीना सेंड्रे  Miss International Queen  Miss India Transqueen  Miss central India Chhattisgarh  Official model of Chhattisgarh tourism भी है। हाल ही में उनकी फिल्म प्रेम युद्ध को छत्तीसगढ़ में दर्शकों ने खूब सराहा है।

बी डी ओ ने वैक्सीनेशन को लेकर आंगनबाड़ी के सेविका,के साथ की अहम बैठक

Image
सिहेक्ट मीडिया सुगौली से दुर्गा प्रसाद की खास खबर - सुगौली,पू.च: बुधवार को प्रखंड के समेकित बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज रजक व सीडीपीओ समीमा प्रवीण ने वैक्सीनेशन को लेकर सेविका के साथ की अहम बैठक.वही सेविका को अपने अपने पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों से निकले बच्चे जिनका उम्र 15,17 वर्ष के किशोर और किशोरी को कोविड़19 को देखते हुए वैक्सीनेशन करने को कहा गया.बढते संक्रमण को देखते हुए यह अहम बैठक की गई.इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज रजक ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने को लेकर बुधवार को प्रखंड में बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका  के साथ बैठक की गई। कोरोना संक्रमण के विस्तार को नियंत्रित करने की दिशा में हो.आंगनबाड़ी के सेविका भी अपनी अहम भूमिका निभाएं।कोरोना संक्रमण के रोकथाम के अलावा कोरोना टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए सेविका को आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सेविका भी कोरोना वारियर के रूप में सामने आए। टीकाकरण के साथ-साथ समय पर कोरोना जांच करवाने और टीका लगवाने के लिए भी लोगों को जागरूक क

सीमांकन के कारण महत्वकांक्षी योजना लंबित।

Image
सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट-- भोजपुर जिला के सहार प्रखंड क्षेत्र के बरूही पंचायत में सीमांकन के कारण बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजना अटकी हुई है।  एमएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत न्यू ब्रिज से नवादा गांव पथ का सीमांकन नहीं होने के कारण लंबे समय से योजना लंबित होते नजर आ रही है। बरूही पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार मिश्रा मुकेश कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला लंबे समय से शिकायत लोक अदालत में चल रही है। लेकिन सहार अंचलाधिकारी के लापरवाही के कारण अभी तक मामला अटकी हुई है।  पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र मिश्रा ने फिर से अंचलाधिकारी को आवेदन शनिवार को देकर विनती किया है। की समस्या को जल्द से जल्द निपटाया जाए ताकि कार्य बाधित ना हो और सीमांकन नहीं होने के कारण योजना अधूरी पड़ी हुई है। जिससे आने वाले समय में रिफंड होने का डर  है। इससे विकास कार्य बाधित होगी।

प्रो.रंजन यादव फिर जदयू में।

Image
सिहेक्ट मीडिया पटना ,16 जनवरी 2022(एजेंसी)।राजद में कभी किंग मेकर रहे पूर्व सांसद प्रो.रंजन यादव फिर जदयू से जुड़ गए हैं। प्रो.यादव जदयू से एक बार लोस सदस्य भी रह चुके हैं,लेकिन जदयू का राजद से गठबंधन होने पर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। राजद शासनकाल में प्रो. यादव ऐसी हस्ती थे किउनकी मर्जी के वगैर पत्ते भी नहीं हिलते थे,लेकिन समय के साथ लालू एवं रंजन की राह अलग हो गए। प्रो.यादव कल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की वर्चुअल मौजूदगी में पार्टी से फिर से जुड़े।कहा जा रहा है कि उन्हें पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जायेगी।एल.एस।

छपमारी के दौरान मिले 7200.81 लीटर शराब को थाना परिसर में किया विनिष्ट।

Image
  छपमारी के दौरान मिले 7200.81 लीटर शराब को थाना परिसर में किया विनिष्ट। सिहेक्ट मीडिया सुगौली से दुर्गा भास्कर की खास खबर-- सुगौली:पू.च.नशे के जहर पर पुलिस जोरदू कहर शुरू थाना परिसर में देसी शराब किया गया विनिष्ट, थाना परिसर में शुक्रवार को देसी  शराब को विनिष्ट किया गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल व स्क्यूटिव मजिस्ट्रेट सदर अनुमंडल राजीव रंजन के उपस्थिति में कूल 7259 लीटर स्प्रिट और 22 लीटर देशी चुलाई शराब कूल 7281लीटर शराब को विनिष्ट किया गया.इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया की जप्त शराब 7200 सौ 81 लीटर शराब विनिष्ट कर दिया गया है,और आगे छापेमारी की जा रही है, शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी लगातार चल रही है कारोबारीयो में हड़कंप मचा हुआ है,शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाई जा रही है, रात्रि गशती को और तेज कर दिया गया है किसी भी कीमत पर कारोबारी बक्से नहीं जाऐगे,और जल्द सलाखों के पीछे नजर आएंगे,पकड़े गए शराब को नष्ट की जा रही है, लगातार कारोबारीयो के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जा रही है, जल्द व्यवसाय करने वाले लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे,लगातार सघंन जांच

आरा रेलवे स्टेशन परिसर में बन रहे कार्यो को अधिकारियों ने लिया जायजा

Image
  सिहेक्ट मीडिया भोजपुर से सारणधारी आजाद के खास रिपोर्ट-- आज दिनांक 14 जनवरी दिन शुक्रवार को आरा रेलवे स्टेशन परिसर में एडीआरएम विभूति भूषण गुप्ता आरा स्टेशन परिसर में बन रहे प्लेफॉर्म नंबर 4 , वाशिंग पीट , प्लेटफार्म नंबर 4 पर बन रहे दो मंजिला बुकिंग काउंटर भवन और माल गोदाम का विस्तृत रूप से जायेजा लिया । इधर गोधना रोड से सटे हुए इलाके का रेलवे परिसर बेरिकेटिंग और प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य का भी जाए लिया। इधर रेलवे प्रशासन के भी कार्य शैली का भी ब्योरा लिया । रेलवे क्वाटर , प्लेटफार्म नंबर 1,2,3, आरपीएफ , जीआरपीएफ , रेलवे परिसर की साफ सफाई  के साथ साथ और भी बहुत सी कार्यों का जाएजा लिया ।  इधर वासिंग पीट  सिकलाइन  का भी जायेजा लिया । एडीआरएम बी बी गुप्ता जी का कहना है की आरा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 से बहुत ही जल्द गाडियां रुकने और खुलने लगेगी ।  उपस्थित पदाधिकारियों में सीनियर डी ओ एम , सिनियर डी ई ई जी , सिनियर डी ई एन 3, एल ई न के साथ साथ आरा स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार  , डिप्टी स्टेशन मैनेजर पिंटू कुमार  तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

भोजपुर में संदेश प्रखंड के कई गांव के अति वृष्टि व ओला गिरने रवि फसलो की काफी नुकसान।

Image
 भोजपुर में संदेश प्रखंड के कई गांव के अति वृष्टि व ओला गिरने रवि फसलो की काफी नुकसान। सिहेक्ट मीडिया:-संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर-  स्थानीय संदेश प्रखंड के कई पंचायत में अति बृष्टि व ओला गिरने से रवि फसल का भारी नुकसान।जिसको लेकर किसानों ने सकडडी नासरीगांज स्टेट हाइवे 81 पर संदेश टोला गांव के समीप सड़क जाम किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के बागा, रामासाढ़, खंडोल , संदेश व चिल्होस पंचायत में बुधवार की देर शाम आई वारिश व ओला ने किसानों के खेत व खलिहान में रखी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। चिंतित किसान नितेश कुमार, धनन्जय ओझा, सियाराम यादव, रितेश कुमार, रिपु कुमार ने बताया वर्षा व ओला वृष्टि ने खेत मे लगी मसूर, चना,सरसो, मटर, आलू की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गया है। वही गेंहूँ की फसल 50 प्रतिशत बर्बाद होने के कगार पर है। बताया खलिहान में रखी धान व पशु चारा को बहुत नुकशान पहुंचाया है। अधिक बर्फ बारी से चिंतित किसानों ने सकडडी नासरीगांज स्टेट हाइवे 81 पर संदेश टोला गांव के समीप सड़क जाम कर दिया। देर बाद पंचायत समिति सदस्य माना देवी के आश्वासन पर सड़क जाम हटवाया गया।

चक्रवर्ती सम्राट अशोक के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी को भारत की जनता कभी स्वीकार नहीं कर सकती।

Image
सिहेक्ट मीडिया अरवल से बिनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट--   अरवल जिला में महात्मा फुले समता परिषद द्वारा भारत के स्वाभिमान गौरवशाली भारत के निर्माता चक्रवर्ती सम्राट अशोक के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी को भारत की जनता कभी स्वीकार नहीं कर सकती है अपने पराक्रम और समाज सुधार के कार्यों से भारत को पूरी दुनिया में गौरव दिलाया ।सम्राट अशोक ने दुनिया भर में शांति के संदेश फैलाया उनके ऊपर  नाटककार दया प्रकाश सिन्हा ने अपनी रचनाओं में और इस संदर्भ में दिए गए साक्षात्कार में उन महान शख्सियत के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी उनके विरुद्ध आधारहीन तक योग नहीं है इसके खिलाफ अरवल जिला में महात्मा फुले बैनर तले दया प्रकाश सिन्हा का पुतला दहन किया गया जिसमें सम्मिलित पप्पू वर्मा सुभाष चंद्र रामकिशोर वर्मा मिथलेश कुशवाहा कुशवाहा केदार प्रसाद सिन्हा शैलेंद्र कुमार धीरज सिंह निरंजन कुशवाहा रामप्रवेश यादव संजय वर्मा महेंद्र सिंह प्रीतम कुशवाहा शशि भूषण सिंह बबलू कुशवाहा रामविलास पासवान रमेश कुशवाहा उपेंद्र कुमार परमानंद सिंह झलकदेव सिपाही दिलीप कुमार राजू कुमार सुधीर कुशवाहा मिथलेश कुशवाहा भूषण सिन्हा विनोद राम

भोजपुर जिला के सहार थाना में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रिया शीला ने योगदान की।

Image
सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट- --प्रिया शीला ने सिहेक्ट मीडिया सीएम इंडिया टीवी सीने आजकल के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताई कि इसके पहले मैं नवादा थाना आरा में कार्यरत थी। प्रिया शीला के योगदान करते समय सहार थाना के कोरन डिहरी  पंचायत के मुखिया राम सुभाग सिंह, पंचायत समिति बरुही अजय कुमार सिंह, एवं विद्यानंद प्रसाद एवं कुछ व्यक्ति मौजूद थे। प्रिया शीला ने बताई की मैं पुलिस की नौकरी सत्य, निष्ठा से एवं महिलाओं के समस्याओं को लेकर ही पुलिस की नौकरी ज्वाइन की है। आगे उनका कहना है महिलाओं को किसी तरह का समस्या में मैं महिलाओं के साथ खरा उतरूंगी । सहार के जनता को विश्वास दिलाती हूं। मैं सहार की जनता को निष्ठा पूर्वक सहयोग करूंगी। एवं समस्याओं का समाधान करूंगी।

एम जे के स्टेडियम में ट्रेंनिग सेन्टर का उदघाटन व राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

Image
  सिहेक्ट मीडिया सुगौली प चंपारण से दुर्गा भास्कर की खास खबर- सुगौली,पू.च: बुधवार को एम जे के युथ क्लब द्वारा स्टेडियम सुगौली में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।और  ट्रेंनिग सेन्टर का उदघाटन  सुगौली प्रखंड प्रमुख्य प्रतिनिधि एवं एम जे के युथ क्लब के उपाध्यक्ष मनोज साहनी के द्वारा किया गया।युवा दिवस के अवसर पर क्लब द्वारा सोलह सौ मीटर दौड़ की प्रतियोगिता दो ग्रुप में  कराया गया। जिसमें प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहे जमाल खान 4.42 सेकेंड, द्वितीय प्रिंस कुमार 4.52 सेकेंड, तृतीय गोलू कुमार 5.05 सेकेंड के समय लिए द्वितीय ग्रुप में प्रथम स्थान पर गोलू कुमार 4.48, द्वितीय राणा कुमार 4.49, तृतीय स्थान पर रहे नितेश कुमार 4.54 सभी विजेता खिलाड़ियो को मैडल दे कर पुरिस्कृत किया गया।प्रतियोगिता में 250 बच्चो ने भाग लिया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुगौली प्रखंड प्रमुख्य प्रतिनिधि मनोज साहनी, मुख्य रूप से शामिल अतिथि जनजागरण मंच के सचिव मधुरेद्र,आजाद क्लब के अध्यक्ष राज सिंह, समाज सेवी जितेंद्र तिवारी,वार्ड पार्षद नेसार अहमद,वार्ड पार्षद मोहम्मद साबिर आलम ,उपेन्द्र साहनी, देवधारी यादव ,क्लब के सचिव

पांच राज्यों में वि.स.चुनाव,उत्तर प्रदेश में भाजपा को टक्कर।

Image
मीडिया नई दिल्ली से डॉ.समरेन्द्र पाठक (वरिष्ठ पत्रकार )की खास खबर-- देश के पांच राज्यों में चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किये जाने के तुरंत बाद से राजनीतिक पारा आसमान पर चढ़ गया है।सबसे बड़े राज्य यूपी में पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है।पंजाब में प्रधानमंत्री सुरक्षा मसला हावी है।गोवा,उत्त्तराखंड  एवं मणिपुर में भी पारा चढ़ने लगा है।यूपी मेंकभी बसपा के प्रमुख चेहरा रहे भाजपा सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अपने दल बल के साथ सपा का दामन थामने जा रहे हैं।चर्चा यह भी है,कि कई और दिग्गज पाला बदल सकते हैं।इस घमासान के बीच कौन कितने पानी में हैं?यह देखना बाकी है। इस बीच सभी दल प्रथम एवं दूसरे चरण के लिएप्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने में लगे हैं।भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह कमान थाम चुके हैं।शाह की कप्तानी में यूपी में पार्टी के लिए संकट पैदा कर रहे बिहार में राजग के घटक जदयू,जीतन राम मांझी की पार्टी हम एवं मुकेशसहनी की पार्टी वीआईपी की तेवर ढीले पड़ गए हैं,किन्तु दल बदल से यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा की संकट फिर बढ़ गयी है। मौर्य के भाजपा छोड़ने से जहां पिछड़ों के वोट पर असर पड़ेगा वही

सहार में मास्क चेकिंग अभियान तेजी।

Image
सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट-- भोजपुर जिला के सहार प्रखंड में करोणा संक्रमण के तीसरी लहर के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए। सहार प्रखंड के अंतर्गत प्रत्येक चौराहे पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी के द्वारा 8 लोगों से ₹400 की जुर्माना वसूली एवं अंचल पदाधिकारी के द्वारा 15 लोगों से  ₹750 की जुर्माना राशि वसूली किया गया। जिलाधिकारी के आदेशानुसार  मास्क जांच  कार्यक्रम अभियान बराबर चलाया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड स्तरीय सहार थाना अध्यक्ष, चौरी थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी को मास्क जांच करने का आदेश मिला है।

सुगौली मझौलिया रेल खंड पर स्थित बहुचर्चित रेल ढाला जो वर्षों से कई दुर्घटनाओं का गवाह रहा है

Image
सिहेक्ट मीडिया सुगौली मोतिहारी बिहार से दुर्गा भास्कर की खास खबर- सगौली मझौलिया रेल खंड पर स्थित बहुचर्चित  रेल ढाला जो वर्षों से कई दुर्घटनाओं का गवाह रहा है जहां लंबे समय से मानव सहित रेलवे फाटक स्थापित करने के लिए कई बार जन आंदोलन भी हुआ है क्योंकि रेल के नजर में यह अवैध रुप से बिना अनुमति के बनाया गया रास्ता था जो संरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं था रेल द्वारा बंद करने का कई बार असफल प्रयास भी हुआ ,अंततः जनता के सामने रेल झुकी और यहां रेल अंडर पास बनाना शुरु हुआ। रेल अंडर पास बनकर तैयार हो गया है एप्रोच रोड का काम अभी बाकी है जो जल्द ही तैयार होने की संभावना है जैसा कि रेलवे सूत्रों ने बताया। आज 11बजे दिन से 4 बजे शाम तक इस लिमिटेड हाईट सब्वे पर एक मेगा ब्लाक लिया गया और गर्डर पर ट्रैक बिछा कर जो सतर्कता पूर्वक गाड़ियों को पास कराया जा रहा था उसे हटाकर ब्रिज के उपर ट्रैक को बिछाकर ब्लास्ट की पैकिंग कर सतर्कता आदेश हटा कर सामान्य गति से ट्रेन परिचालन को अनुमति दी गयी । आज के इस मेगा ब्लाक की मानिटरिंग इंजीनियरिंग ,विद्युत तथा परिचालन विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से किया ग

प्रमुख प्रतिनिधि को लड्डू से तौल ग्रामीणों ने मनाया जीत का जश्न ।

Image
सिहेक्ट मीडिया सुगौली मोतिहारी बिहार से दुर्गा भास्कर की खास खबर--- सुगौली  प्रखंड के शुकुल पाकड़ पंचायत के लाल परसा मे पंचायत वासियों ने प्रभु सहनी के स्थानीय आवास पर प्रमुख प्रतिनिधि सह सहकारिता निदेशक मनोज सहनी को लड्डू से तौलकर जीत की जश्न व खुशी मनाई गई। पंचायत समिति द्वारा चुनाव मे पहली बार रीना कुँअर मनोज सहनी के अथक प्रयास से प्रमुख की जीत हासिल की।जिसके बाद रविवार को लड्डू तौल कार्यक्रम रखा गया। सैकड़ो  पंचायत वासी इस खुशी के माहौल में शामिल हुए। शुकुल पाकड़ के लाल परसा में यह दृश्य  देखने को मिला। युवा,महिला एवं बुजुर्गों ने मिलकर स्थानीय प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सहनी को आशीर्वाद दिया।वहीं 80 किलो लड्डू से तौला गया,और लोगों के बीच मिठाईयां बाटी गई। ग्रामीणों ने एक दुसरे को लड्डू खिलाएं। प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सहनी ने  बताया कि आने वाले योजना का लाभ सभी को मिलेगा,लाभ से कोई वंचित नहीं होगा।शिक्षा, स्वास्थ,एवं सभी महत्वपूर्ण कार्य पर ज्यादा तर ध्यान दिया जाएगा। सब जानता और का प्यार आर्शीवाद है हमारा हर संभव प्रयास रहेगा की जनता की सेवा करना।   उनके समस्याओ से निजाद दिलवाने का काम कर

उत्तर प्रदेश में कब और कहां चुनाव ?

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से उषा पाठक वरिष्ठ पत्रकार की खास खबर---- नयी दिल्ली,9 जनवरी 2022(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में राज्य विधान सभा का कब और कहां चुनाव होंगे,इसकी घोषणा कल चुनाव आयोग ने की।राज्य में 403 सीटों पर चुनाव होना है।कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है।विवरण इस प्रकार है:- पहला चरण- 58 सीट ----------------------------- 14 जनवरी को अधिसूचना 21 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि। 10 फरवरी को मतदान 11 जिले-  शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और अलीगढ़ दूसरा चरण-  55 सीट -------------------------------- 21 जनवरी को अधिसूचना 28 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि। 14 फरवरी को मतदान 9 जिले- सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर तीसरा चरण-  59 सीट ------------------------------ 25 जनवरी को अधिसूचना  1 फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि। 20 फरवरी को मतदान 16 जिले- कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललि

रक्सौल एसडीओ आरती व एएसपी चंद्र प्रकाश ने किया सैनिक रोड का निरीक्षण

Image
 सिहेक्ट मीडिया रक्सौल से जितेंद्र कुमार की खास खबर-- रक्सौल : शहर में लगने वाले जाम की समस्या के निदान को लेकर शनिवार को एसडीएम आरती व एएसपी चंद्रप्रकाश के द्वारा शहर के सैनिक रोड का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम आरती ने बताया कि मेन रोड से जाम खत्म करने के लिए फुटकर दुकानदारों को सैनिक रोड में शिफ्ट करने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होने बताया कि फूटकर दूकानदारो को सैनिक रोड में शिफ्ट किया जायेगा. वहीं बाजार के अंदर दुकानदारों के द्वारा बोर्ड लगाकर जो सड़क का अतिक्रमण किया गया है. इसे भी हटाया जायेगा ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके. उन्होने बताया कि कोरोना के देखते हुये भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है ताकि बाजार में भीड़-भाड़ न हो. वहीं एएसपी चंद्रप्रकाश ने बताया कि तीन पहिया वाहनों के रूट निर्धारण किया जा रहा है. जिससे की मेन रोड में जाम की समस्या उत्पन्न न हो. इस दौरान अधिकारियों के द्वारा सैनिक रोड के दोनो साइड का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एएसपी चंद्रप्रकाश ने मास्क नहीं पहनने वाले लोगों की क्लास भी लगायी गयी. वहीं सैनिक रोड में किये गये अवैध अतिक्रम

कोविड 19 वैक्सिनेशन का दूसरा डोज लेने के बाद पुरस्कार।

सिहेक्ट मीडिया:-संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर-- स्थानीय संदेश रेफरल अस्पताल में केयर इंडिया व बिहार सरकार के सहयोग से कोविड 19  वैक्सिनेशन का दूसरा डोज लेने के बाद पुरस्कार पाकर खुश हुए। रेफरल अस्पताल के प्रबंधक शिव शंकर कुमार ने बताया जो लोग 27 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक 84 से 90 दिन तक जो लोग वैक्सीन का दूसरा डोज लिए हैं , उनके लिए जिलाधिकारी के द्वारा अंतिम लॉकी ड्रॉ निकाला गया है। इस लॉकी ड्रॉ में 11 लोग को चयन किया गया था। जिसमे दस लोग सरिता कुमारी, ललिता कुमारी, नन्दिनी कुमारी, बिभा कुमारी, विश्वनाथ हलवाई,सुभान्ति देवी, दिलीप सिंह, तिलेसरी कुंवर,अंजू देवी को सांत्वना पुरस्कार में टिफिन केरियर,दिया गया। केयर इंडिया प्रबंधक उमेश चौबे ने बताया दुलारो देवी को बम्फर फ्राइज में कम्बल दिया गया है। बताया आज प्राइज वितरण का अंतिम दिन है। आज के बाद प्राइज वितरण का काम बंद हो जाएगा। मौके पर राम बचन पांडेय,,तकनीक सलाहकार अविनाश कुमार पांडेय,नन्द जी पांडेय के अलावे कई लोग थे।

अवैध बालू खनन रोकने गई पुलिस पर रोड़ेबाजी।

  सिहेक्ट मीडिया:- भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर--- स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के सरीपुर बालू घाट पर बालू का अवैध खनन रोकने गयी, संदेश थाना की पुलिस पर बालू कारोबारियों ने रोड़ेबाजी की। जिसमें थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। बालू कारोबारी फायरिंग कर पुलिस कब्जा से चार ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। संदेश थाना के छोटा दरोगा अरबिंद कुमार ने बताया संदेश थाना की पुलिस थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा के नेतृत्व में अवैध बालू खनन की रोकथाम करने के लिए सारीपुर बालू घाट तरफ गयी थी। जहां चार ट्रैक्टर पर अवैध बालू लोड कर ले जाते देखा। जिसको पुलिस कब्जे में ले लिया। पुलिस को ट्रैक्टर ले जाते देख अवैध बालू कारोबारी उग्र हो गए। कारोबारी पुलिस टीम पर भारी मात्रा में रोड़ेबाजी करने लगे। जिसमें थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। इस दरम्यान कारोबारी के तरफ से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे , जिसमें सभी पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। उग्र कारोबारी पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिला से पुलिस बल को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान,10 मार्च को परिणाम,आचार संहिता लागू।

Image
सिहेक्ट मीडिया से डॉ.समरेन्द्र पाठक व(रिष्ठ पत्रकार) की खास खबर --नयी दिल्ली,8 जनवरी 2022(एजेंसी)।चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में आज चुनाव कराये जाने के तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किये जाने की घोषणा की।इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आशय की घोषणा की।सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 7, मणिपुर 2 तथा पंजाब ,उत्तराखंड एवं गोवा में 1चरण में मतदान होंगे।इन राज्यों में विधान सभा की कुल 690 सीटें है। श्री चंद्रा ने कहा कि तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए व्यापाक समीक्षा की गयी है।मतदान 10 फरवरी से विभिन्न चरणों में होगा और 10 मार्च को परिणाम घोषित किये जायेंगे।आयोग के अनुसार मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट डाले जायेंगे तथा पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।यूपी में 10,14, 20, 23एवं 27 फरवरी 3 एवं 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे।इन 5 राज्यों में 18.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रय

सहार प्लस टू उच्च विद्यालय एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में कोविड-19 के वैक्सीनेशन का कैंप लगाकर छात्र एवं छात्राओं को वैक्सीन दिलवाए।

Image
सिहेक्ट मीडिया से विंकटेश शर्मा की खास खबर----- भोजपुर जिला के सहार प्रखंड के सीएचसी प्रभारी हरिश्चंद्र चौधरी ने सहार प्लस टू उच्च विद्यालय एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में कोविड-19 के वैक्सीनेशन का कैंप लगाकर  छात्र एवं छात्राओं को वैक्सीन दिलवाए। प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृज कुमार साह के नेतृत्व में छात्र एवं छात्राएं ने कोविड-19 का वैक्सीन लिया। जहां पर सीएससी के प्रभारी हरिश्चंद्र चौधरी, लेखापाल सिद्धेश्वर नाथ, बीसीएम शिवनाथ कुमार, एएनएम संगीता कुमारी, प्रधानाध्यापक बृज कुमार साह, के देखरेख में प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीन समरीन कौसर, अमृता कुमारी, अस्मिता कुमारी, कोमल कुमारी, शिवम कुमारी, नेहा कुमारी, संध्या कुमारी, एवं प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कोविड-19 वैक्सीन लिया। यह जानकारी सीएचसी के प्रभारी हरिश्चंद्र चौधरी ने सिहेक्ट मीडिया सीएम इंडिया टीवी सीने आजकल के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताये कि आज दिनांक 8 /1/ 2022 को कोविड-19 का वैक्सीन प्लस टू उच्च विद्यालय एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में दिया जा रहा

नई दिशा परिवार का 26 वां स्थापना दिवस सह- सम्मान- समारोह संपन्न

Image
सिहेक्ट मीडिया से कुन्दन कुमार की खास खबर---- पटना,05 जनवरी : जन चेतना एवं जन शिक्षा पर केंद्रित स्वयंसेवी संस्था नई दिशा परिवार का 26 वां स्थापना दिवस सह पटना साहिब कला महोत्सव 2022 पटना सिटी के गिरिराज उत्सव पैलेस में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान- समारोह के साथ संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण में सामाजिक सांस्कृतिक- संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। कोरोना महामारी से आप डरे नहीं बल्कि उसे लड़ने की जरूरत है।  पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू ने नारी चेतना एवं जन शिक्षा के क्षेत्र में संस्था के कार्यों की सराहना की। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि किसी भी संस्था का 26 वर्षों तक लगातार सक्रिय रहकर कार्यरत रहना महत्वपूर्ण होता है। समारोह की अध्यक्षता श्री राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव व संचालन राजेश राज ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री डॉक्टर (प्रोफेसर) आर०पी० सिंह, कमलनयन श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, शिवप्रसाद मोदी, राजेश राज ने अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन

गांव में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है।

Image
 संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर--- प्रखंड क्षेत्र के लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। सरकार के द्वारा कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए गाइड लाइन तैयार किया गया है। इसका अनुपालन प्रखंड के किसी भी क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह ने बताया दुकानदारो से अपील करते हुए कहा, वे स्वयं मास्क पहने व ग्राहकों को भी मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा गया है। कार्यालय आनेवाले वैसे कर्मी,या लाभुक जिन्होंने मास्क नहीं पहन रखा होगा,वैसे लोगो से फाइन वसूल किया जाएगा। मालूम हो संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने अंचलाधिकारी, पत्रकार, शिक्षक समेत दस लोगों से मास्क नहीं पहनने के जुर्म में 500 रुपये की वसूली की गयी। लोगों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई। संदेश रेफरल अस्पताल में 130 लोगों का कोरोना जांच में अंचलाधिकारी उमेश चौधरी कोरोना पोजेटिव पाए गए। इन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी गयी है। मालूम हो शुक्रवार को प्रखण्ड के छह केंद्रों पर 15 से 18 वर्ष उम्र के 426 लड़के लड़कियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा

पेरहाप पंचायत मे किया गया ग्राम सभा का आयोजन।

Image
  सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट--- भोजपुर जिला के सहार प्रखंड क्षेत्र के पेरहाप पंचायत में समुदायक भवन के प्रांगण मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा का अध्यक्षता एवं संचालन पेरहाप मुखिया महेंद्र प्रसाद ने किया। सभा में योजना संबंधित, वृद्धा पेंशन लक्ष्मीबाई पेंशन एवं आवास योजना सहित विकास मुख्य बिंदु पर चर्चा किया गया है। मौके पर पंचायती जेई सुधांशु कुमार ,ग्राम सेवक हरेराम कुमार ,कार्यपालक सहायक सोनू कुमार, रोजगार सेवक अर्जुन सिंह, कृषि सलाहकार संतोष कुमार, टोला सेवक सहित स्थानीय ग्रामीण जनता ने भाग लिया।

,सुगौली क्षेत्र के नयका टोला के समीप पिकप की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई मौत

Image
  सिहेक्ट मीडिया सुगौली मोतिहारी बिहार से दुर्गा भास्कर की खास खबर---- सुगौली  थाना क्षेत्र के नयका टोला के समीप वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत शुक्रवार को हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के छपवा बेतिया जाने वाली पथ में नयका टोला के समीप पीकप के ठोकर से फुलवरिया के पांडेय टोला निवासी 58 वर्षीय बबन पांडेय की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि मृतक नयका टोला में सड़क पार कर रहे थे इसी बीच बेतिया की ओर से आ रही तीव्र गति से पीकप ने ठोकर मार दी।जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना को देख आसपास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।लोगो ने पीकप का पकड़ लिया। मृतक पूजा पाठ कराने का काम कर रहे थे।मृतक को चार पुत्री है।घटना की खबर मिलते ही परिजन घटना स्थल पर  पहुंचे और रोने बिलखने लगे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल ने बताया कि पुलिस आवश्यक करवाई में जुटी हुई है।

सभी को साथ लेकर जिला में विकास योजनाओ का होगा संचालन

Image
सिहेक्ट मीडिया  रक्सौल मोतिहारी से जितेंद्र कुमार की खास खबर------ रक्सौल : शहर के लक्ष्मीपुर स्थित कांग्रेस नेता रामबाबू यादव के आवास पर शुक्रवार को जिला परिषद‍् अध्यक्ष ममता राय का स्वागत किया. कांग्रेस नेता श्री यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष श्रीमती राय व उनके पति शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, उप पार्षद गीता देवी व उनके पति अखिलेशवर प्रसाद सहित अन्य को स्थानीय लोगों के द्वारा फूल माला व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये गप्पू राय ने कहा कि जिला के एक-एक जनता के मान, सम्मान को ध्यान में रखते हुये जिला में चौमुखि विकास करने के लिए प्रयास किया जायेगा. उन्होने कहा कि अभी जिला परिषद‍् के सदस्य के साथ बैठक के बाद सभी क्षेत्र की समस्याओ को कलमबद्ध कर उसपर काम किया जायेगा. उन्होने कहा कि हमलोगों की पहली प्राथमिकता में शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल है. विद्यालय में शिक्षको की कमी है, जिस कारण बच्चो की पढ़ाई प्रभावित होती है. जिला परिषद‍् के अंतर्गत शिक्षक रिक्ती को पूरा किया जायेगा. मौके पर पूर्व विधायक राजेन्द्र राम, गूड‍्डू कुमार,

उत्तरी सुगांव पँचायत के सरहरी चौक पर सभा भवन में मुखिया रंजीत कुमार झा के अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया।

Image
सुगौली प्रखंड के उत्तरी सुगांव पँचायत के सरहरी चौक पर सभा भवन में मुखिया रंजीत कुमार झा के अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया। सिहेक्ट मीडिया सुगौली मोतिहारी बिहार से दुर्गा भास्कर की खास खबर-- सुगौली प्रखंड के उत्तरी सुगांव पँचायत के सरहरी में सभा भवन में मुखिया रंजीत कुमार झा के अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने पीएम आवास योजना में हो रही गड़बड़ी  की बात कही। वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड व राशन वितरण सहित कई बातों को रखा। पंचायत में होने वाले विकास कार्यो से संबंधित योजनाओं का चयन किया गया। मुखिया श्री झा ने सबसे पहले नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों को आभार प्रकट की। उन्होंने कहा कि जनता जिस उम्मीद व विश्वास के साथ चुना है,उसपर सभी लोगों को खरा उतरने की जरूरत है। जिस वार्ड में जो सबसे जरूरी विकास योजना करवाना हो उसे चिन्हित कर बताए। कोई भी योजना पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को हर हालत में धरातल पर उतारा जाएगा। जो भवनहीन व्यक्ति है उन्हें सबसे पहले पीएम आवास की योजना के तहत मकान दिलवाया जाएगा। गांव की सड़कों को म

सरपंच संघ के अध्यक्ष बने ओमप्रकाश सिंह

Image
  सिहेक्ट मीडिया सुगौली बिहार से दुर्गा भास्कर की खास खबर ----सुगौली प्रखंड के सिसवनिया टोला स्थित राजद अकलियत प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुल हक मुन्ना के आवास पर राजद प्रखंड अध्यक्ष व सरपंच पति अरविंद यादव की अध्यक्षता में सरपंचों की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड सरपंच संघ का अध्यक्ष शुकुल पाकड़ पंचायत नवनिर्वाचित सरपंच ओमप्रकाश सिंह तथा दक्षिणी श्रीपुर पंचायत के निर्वाचित सरपंच दिवाकर मिश्र उपाध्यक्ष चुने गए। वहीं, उत्तरी छपरा बहास के नवनिर्वाचित सरपंच महेंद्र सहनी व बगही सरपंच माला देवी को सचिव,जबकि उत्तरी श्रीपुर पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच चंदा देवी को महासचिव, संगठन सचिव नईम अख्तर,कोषाध्यक्ष उत्तरी सुगावं के सरपंच रूपेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक का संचालन कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुन्ना ने नवनिर्वाचित सरपंचों व अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह एवं दिवाकर मिश्र को माला देकर सम्मानित किया।मौके पर पूर्व राजद युवाध्यक्ष अफरोज,रामनरेश सिंह,दीपक कुमार मिश्रा,अवधेश सिंह,मोहम्मद लालबाबू,अजय यादव,शेख अफरोज आलम,पूर्व सरपंच पति अंगद चौधरी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौज

मकर संक्रांति पर बन रहे 3 खास संयोग ए काम करने से बदल सकती है किस्मत

Image
सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट- -हिंदू धर्म में मकर संक्रांति पर्व का खास महत्व है।  सूर्य देव जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं । तो मकर संक्रांति मनाई जाती है। इस बार मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा। ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार मकर संक्रांति का पर्व विशेष रहने वाला है। भरोसा इस दिन कुछ विशेष योग पर्व को खास बना रहे हैं।   मकर संक्रांति के दिन बन रहा है। खास संयोग ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस साल मकर संक्रांति पर  शुक्र एवं रोहिणी  नक्षत्र का खास संयोग बन रहा है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन रोहिणी नक्षत्र शाम 8 बज कर 18 मिनट तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोहिणी नक्षत्र को बेहद शुभ माना गया है। इस दौरान स्नान दान एवं पूजा करना शुभ फलदायक होता है। इसके अलावा मकर संक्रांति के दिन अनदादि एवं ब्रह्मा योग बनने वाला है। ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक शुभ काम शुरू करने के लिए ब्रह्मा योग बहुत शुभ होता है। जबकि आनदादि योग  हर तरह की सुख सुविधाओं की प्राप्ति के लिए शुभ है। इस योग्य में शुरू किए गए किसी भी कार्य में बिध्

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार (आपदा प्रबंधन समूह/Crisis Management Group) की बैठक में निम्नांकित निर्णय लिए गए है:-

Image
  सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार से शारणधारी आज़ाद की खास खबर-- 1. आवश्यक सेवाओ को छोड़ कर सभी दुकाने 8 बजे  तक खुली रहेंगी। 2. रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगी। 3. क्लास 9, 10, 11 एवम 12 की क्लास एवम सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।  ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता देंगे। 4. क्लास 8 तक के सभी क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे। 5. कोचिंग क्लास 9, 10, 11, 12 के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।  6. सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खुलेंगे। किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा। 7. सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बन्द रहेंगे। केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे। 8. सिनेमा हॉल/ जिम/पार्क/ क्लब/ स्टेडियम/ स्वीमिंग पूल पूर्णतः बन्द रहेंगे। 9. रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे। 10. शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी। 11. सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी। परंतु इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होग

लड़की के साथ छेडख़ानी के मामले को लेकर दो गुटों में मारपीट।

  सिहेक्ट मीडिया:- संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर--  स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के पिंजरोईं गांव के खेत में धनिया के पता तोड़ने गयी 18 वर्षीय लड़की से छेड़खानी का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया आया है।इसके बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हुई।इस मारपीट में एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए। इलाज रेफरल अस्पताल में कराने के बाद डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया। संदेश थाना को आवेदन दिया गया है। संदेश थाना को दिए आवेदन में लड़की के भाई संजय कुमार साह ने लिखा है कि मेरी बहन घर के बगल के खेत में धनिया के पता तोड़ने गयी थी। गांव व दूसरे पक्ष के महमूद अंसारी व हमीद अंसारी मेरी बहन से छेड़खानी करने का प्रयास करने लगे। मेरी बहन भागकर घर आई। सारी बात परिजनों को बताई। ऐसी बात सुनकर मैं अपने चाचा बिनोद साह के साथ पूछने गए। इस पर  दूसरे पक्ष के महमूद अंसारी, मकसूद अंसारी,रवि रसूल अंसारी,जमालुद्दीन अंसारी, हमीद अंसारी लाठी, भाला, गड़ासा लेकर आए व मारपीट करने लगे। मारपीट में प्रथम पक्ष के संजय कुमार, विनोद साह व राज कुमार साह जख्मी हो गए। जिनका इलाज रेफरल अस्पताल संदेश में कराया

डीआरएम के सामने आरा से छपरा और माई मुंडेश्वरी को रेललाईन से जोड़ने की मांगों को लेकर धारना – प्रदर्शन

Image
  सिहेक्ट मीडिया  खगौल पटना से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर--| भोजपुरिया जन मोर्चा की ओर से दानापुर डीआरएम कार्यालय,दानापुर के समक्ष आरा से छपरा और धार्मिक स्थान माई मुंडेश्वरी को रेललाईन से जोड़ने समेत आदि कई  मांगों को लेकर धरना – प्रदर्शन कर संबन्धित रेलवे अधिकारी को ज्ञापन सौंपा | इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम अयोध्या ने ,आरा से छपरा और आरा से धार्मिक स्थान माई मुंडेश्वरी को रेललाईन से शीर्घ जोड़ने की पुरजोर मांग की | प्रदेश अध्यक्ष डॉ॰कुमार शीलभद्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरेश प्रसाद ,रामजी सिंह,चंद्रशेखर पांडे,अनिल सिंह  आदि ने रेल यात्रा में पूर्व की तरह सीनियर सिटीजन को रेल यात्रा में रियायत देने , डीएमयू और सवारी गाड़ियों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने ,प्लेटफॉर्म टिकट का दाम पूर्व कीमत पर करने ,आरा को टर्मिनल बनाने,बक्सर से डिहरी लाईन को शीर्घ चालू करने की मांग किया है | वक्ताओं ने कहा अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इसके लिए चरणबध आंदोलन किया जाएगा | इस में उषा यादव,सीता देवी,रामव्रत शर्मा ,विन

वार्ड सचिव संघ सुगौली ने बीडीओ को दिया ज्ञापन

Image
  सिहेक्ट मीडिया सुगौली से दुर्गा भास्कर की खास खबर---- वार्ड सचिव संघ  द्वारा सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता के नेतृत्व मे प्रखंड कार्यलय  परिसर मे बैठक किया गया जिसमे उपस्थित सारे वार्ड सचिव भाई ने निर्णय लिया की वार्ड सचिव के सेवा विस्तार के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज बैठा  को ज्ञापन दिया जाय  दिवाकर गुप्ता ने कहा की पिछले पाँच वर्षो से हमलोग मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल, गली नली, का कार्य बिना स्वार्थ किये फिर भी सरकार हम वार्ड सचिव को हटाकर नय वार्ड सचिव का बहाल करने जा रही है इसी को लेकर पुरे वार्ड सचिव मिलकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन दिये जिसमे मेरा मांग है की पिछले 13/12/21 को जो लेटर जारी हुआ है उस लेटर को निरस्त किया जाय और अनुभव के आधार पर पुराने वार्ड सचिव को रखा जाय मौके पर चुनु सिंह, पवन चौरसिया, ललित मिश्रा, बिकास साह, सोनू सिंह, बिकेश यादव, राम कुमार, शैलेश प्रसाद, म. शालाऊदीन, अमीन साहब, प्रमोद यादव, अमर लाल बैठा, सन्देश पासवान, सनोज पासवान, मुन्ना सिंह, टुन्ना कुमार, सुजीत झा सैकड़ो वार्ड सचिव भाई और बहन मैजूद थे

मुखिया अशफाक ने पंचायत भवन में की महत्वपूर्ण बैठक,दिए कई दिशा निर्देश

Image
 सिहेक्ट मीडिया सुगौली बिहार से दुर्गा भास्कर की खास खबर--- सुगौली:प्रखंड अंतर्गत  पँचायत शुकुल पाकड़ में पंचायत भवन में हुई आम सभा की बैठक,यह बैठक  मुखिया के अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों की बैठक बुधवार को हुई। मुखिया अशफाक ने सबसे पहले नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता जिस उम्मीद व विश्वास के साथ चुना है,उसपर सभी लोगों को उस कसौटी पर खरा उतरने की जरूरत है। जिस वार्ड में जो सबसे जरूरी विकास योजना करवाना हो उसे चिन्हित कर बताए। कोई भी योजना पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को हर हालत में धरातल पर उतारा जाएगा। जो भवनहीन व्यक्ति है उन्हें सबसे पहले पीएम आवास की योजना के तहत मकान दिलवाया जाएगा। गांव की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया जाएगा।कोई भी वार्ड सड़क विहीन नही रहेगा। पंचायत के चौमुखी विकास के लिए आप सभी लोगो के सहयोग की जरूरत है। मौके पर सभी वार्ड सदस्य,इरशाद अनवर, सुलेमान मियां, एहसानुल हंक,अजय ठाकुर, स्वरुप सहनी, मदन साह, नेयाज अहमद सहित कई मौजूद थे।

मारवाड़ी सम्मेलन शाखा के सौजन्य से सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन लगाया गया

Image
   सिहेक्ट मीडिया सुगौली बिहार से दुर्गा भास्कर की खास खबर-- सुगौली:पू.च.नप के पंडित दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय में बिहार मारवाड़ी सम्मेलन शाखा सुगौली के सौजन्य से बुधवार को सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और निष्पादन मशीन लगाई गई। अध्यक्ष सुरेश मोदी ने कहा कि देश में सैनिटरी नैपकिन का मुद्दा महिलाओं के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। महिलाएं इसका इस्तेमाल न करने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं को सस्ते में नैपकिन मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य के विद्यालयों में सरकार और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वेंडिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मशीन लगने से बालिकाओं की हाइजीन संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सकेगा। इस बाबत दिवाकर शर्मा ने मशीन की उपयोगिता के बारे में बताया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश मोदी,सचिव कन्हैया शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, दिवाकर शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

भारत मुखिया के साथ पंचायत वाशियों की बैठक सम्पन्न ।

Image
  सिहेक्ट मीडिया:-संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर -- संदेश प्रखंड के खंडोल पंचायत के सामुदायिक भवन सरैया में पहली बार स्थानीय मुखिया भरत सिंह की अध्यक्षता में पंचायत वासियों के साथ बैठक की। संबोधित करते मुखिया भरत सिंह ने पंचायत वासियों से कहा प्रखंड में किसी भी कार्य योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास,कबीर अंत्येष्ठि योजना,डीजल अनुदान , सुखाड़ राशि,फसल बीमा का लाभ बिना घुस के दिलवाया जाएगा। राशन कार्ड से वंचित कार्डधारियों का कार्ड बिना घुस के बनवाया जाएगा।  अगले वितीय योजना के लिए, नाली, गली, आहार, पोखर के उड़ाही सम्बंधित कार्य योजना लिया गया, बताया अगला आम सभा 6 जनवरी को करवाया जाएगा। जिसमें बाकी के छूटे योजना का आवेदन पंचायत वासियों से लिया जाएगा । बैठक में उप मुखिया दीपक कुमार,आवास सहायक आसिफ इकबाल,पंचायत सचिव नागेंद्र शर्मा, पंचायत समिति सदस्य अनु कुमारी,सरपंच ददन पासवान, वार्ड सदस्य गंगाजली कुंवर,अंजू देवी,शांति देवी,सुषमा देवी,कांति देवी,कामेश्वर पंडित,सत्येन्द्र साह, सुनीता देवी,रंजन राम,पुष्पा देवी,नुनु सिंह,पम्मी देवी,ममता देवी के अलावे कई लोग थे।

जिला पार्षद अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न ।

Image
  सिहेक्ट मीडिया भोजपुर से सारणधारी आजाद के खास रिपोर्ट--- आज दिनांक 3 जनवरी को आरा डीएम ऑफिस में जिला पार्षद अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ । जिसमे आशा देवी बिहिया पूर्वी जिला पार्षद सदस्या को ही जिला पार्षद अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया । शान्ति पूर्ण ढंग से निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण हुई। यह निर्वाचन प्रक्रिया जिलाधिकारी के नये कार्यालय भवन में संपन्न हुआ । जिसमे की सभी संबधित विभाग के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे।

डॉ.पाठक यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बने।

Image
  सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से खास खबर---- नयी दिल्ली,3 जनवरी 2022(एजेंसी)।जाने माने वरिष्ठ पत्रकार डॉ.समरेन्द्र पाठक को यूनाइटेड इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (UIJA) राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेन्द्र दाधीच ने आज यहां इस आशय की जानकारी दी।डॉ.पाठक लंबे समय से संगठनात्मक कार्य से जुड़े थे और उत्तर भारत में संगठन को नयी पहचान दिलाने में अहम् भूमिका अदा की थी। पिछले तीन दशक से अधिक समय से राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता में सक्रिय डॉ.पाठक पीआईबी  मान्यता प्राप्त पत्रकारों के संगठन प्रेस एसोसिएशन के सदस्य एवं देश की एक प्रतिष्ठित समाचार एजेसीं के अस्तित्व की रक्षा आंदोलन से संबद्ध संगठन "सेव् यूएनआई मूवमेंट"के समन्वयक हैं।इसके साथ ही दर्जनों सामाजिक सरोकार से जुड़े आंदोलनों एवं  संस्थाओं से जुड़े हैं। अपने धारदार भाषण के लिए प्रसिद्ध डॉ.पाठक की पहचान कुशल संगठनकर्ता एवं बेहत्तर चुनावी रणनीतिकार के रूप में रही है और कई राजनीतिक दल भी इनके इन अनुभवों से लाभान्वित होते रहे हैं।एल.एस।

भोजपुर जिला में ठंड के कारण स्कूल बंद, 8 जनवरी तक के लिए डीएम का आदेश ।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट-- भोजपुर जिला में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। भोजपुर जिला के सभी स्कूलों में ठंड के कारण छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।. भोजपुर जिला के  जिलाधिकारी (समाहर्ता) रोशन कुशवाहा ने जो आदेश जारी किया है। उसके मुताबिक अब आठवीं तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे। भोजपुर जिलाधिकारी का यह फैसला जिले के अंदर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। भोजपुर जिलाधिकारी ने जो आदेश जारी किया गया है उसमें कहा गया है। कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए आठवीं तक के बच्चों का स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेगा।  इससे पहले ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था। बता दें कि बिहार के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।. मौसम वैज्ञानिक का कहा है कि अगले 10 दिनों तक भोजपुर में कड़ाके की ठंड रहेगी। इसके बाद हल्की राहत मिलने की संभावना है।वहीं अब ठंड की वजह से स्कूल बंद होने से स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। वहीं