Posts

Showing posts from November, 2019

सुपरस्टार "यश कुमार" स्टारर फिल्म "कसम पैदा करने वाली की 2" में नजर आएन्गे अभिनेता "राधे कुमार"

Image
दिलचस्प : निर्देशक "संजय श्रीवास्तव" के निर्देशन मे बनने जा रही फिल्म "कसम पैदा करने वाली की 2" मे नजर आएन्गे सुपरस्टार यश कुमार के भाई "राधे कुमार" ! खास बात ये भी है की इस फिल्म में सुपरस्टार "यश कुमार" ही मुख्य भुमिका में नजर आएन्गी! फिल्म में अभिनेता "राधे कुमार" एक अहम किरदार करते नजर आएन्गे! आप सभी को बता देना चाहता हूँ की सुपरस्टार "यश कुमार" की अधिकांश फिल्मो में अभिनेता राधे कुमार नजर आते हैं! आप सभी को बता देना चाहता हूँ की अभिनेता राधे कुमार सुपरस्टार यश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं! फिल्म "दिलदार सांवरिया" से अपने फिल्मी सफर का आगाज करने वाले अभिनेता "राधे कुमार" आज लगभग दो दर्जन से ज्यादा फिल्मे कर चुके हैं! अभिनेता राधे कुमार अधिकांश फिल्मो में सोलो विलेन का किरदार करते नजर आते हैं! अभिनेता "राधे कुमार" ने "राजा जी आई.लव.यू , इच्छाधारी,रुद्रा,रंगदारी टैक्श,संघर्ष" जैसी सुपरहिट फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं!  पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत

अब जियो और एयरटेल ग्राहक बिना नेटवर्क के भी फोन से कर सकेंगे Call, 

Image
अगर आप जियो और एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि अब आप मोबाइल में नेटवर्क न होने पर भी फोन से Call कर सकेंगे। दरअसल दोनों कंपनियों ने अपनी VoWiFi यानी वॉयस ओवर वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है। बता दें कि अभी तक 4जी ग्राहक VoLTE यानी वॉयस ओवर एलटीई के जरिए कॉलिंग कर रहे हैं। VoWiFi क्या है? वॉयस ओवर वाई-फाई या VoWiFi वाई-फाई के जरिए काम करता है। इसके वॉयस ओवर आईपी VoIP भी कहा जाता है। VoWiFi के जरिए आप होम वाई-फाई, पब्लिक वाई-फाई और वाई-फाई हॉटस्पॉट की मदद से कॉलिंग कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप किसी वाई-फाई या किसी से हॉटस्पॉट लेकर फोन पर आराम से बात कर सकते हैं। VoWiFi का सबसे बड़ा फायदा रोमिंग में होता है, क्योंकि आप किसी भी वाई-फाई के जरिए फ्री में बातें कर सकते हैं। WiFi से कैसे करें फोन पर बात? यदि आपको अभी भी VoWiFi कॉलिंग को समझने में परेशानी हो रही है तो उदाहरण के तौर पर आप व्हाट्सएप कॉलिंग को ले सकते हैं। व्हाट्सएप के जरिए आप किसी से बात भी कर लेते हैं और आपका बैंलेस भी खर्च नहीं होता है, क्योंकि व्हाट्सएप कॉलिं

हीरा बाबू एम.बी.बी.एस बनकर विमल हो गए हीरो

Image
मुम्बई, 30 नवम्बर । इन दिनों उत्तरप्रदेश के देवरिया जनपद में भोजपुरी फ़िल्म हीरा बाबू एम.बी.बी.एस की शूटिंग बड़े ही जोर-शोर से चल रही है । जिसमें नवोदित यंगस्टार विमल पाण्डेय मुख्य भूमिका में विगत दिनों से धमाल मचाये हुए हैं । चिग्गी फिल्म प्रोडक्शन प्रेजेंट्स कृत भोजपुरी फिल्म 'हीरा बाबू एम.बी.बी.एस' का भब्य मुहूर्त पिछले सप्ताह गोरखपुर में धूमधाम से किया गया । इसके पश्चात पुनः देवरिया में भी प्रेसवार्ता आयोजित हुआ । जिसके दौरान फिल्म जगत के जाने-माने फाईनेंसर व प्रोड्यूसर दुर्गा प्रसाद मजूमदार उक्त फ़िल्म के सेट पर मुख्य नायक विमल पाण्डेय को विशेष सहयोग एवं आशीर्वाद देने मुम्बई से देवरिया आये थे । उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि विमल के काम को देखते हुए मैंने चिग्गी फिल्म्स को अपने बैनर आदिशक्ति इंटरटेनमेंट से जोड़ लिया है । बहुत जल्द हम विमल को लेकर आगे दो फिल्में करने जा रहे हैं । जिसमें हमारे गोरखपुर के माननीय सांसद और फ़िल्म स्टार रवि किशन जी का भरपूर सहयोग मिल रहा है । हम दोनों मिलकर नई प्रतिभाओं को उभारने और उत्तरप्रदेश में फ़िल्म उद्योग को बढ़ावा देने का काम जोरो

रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" ने पीआरओ "आर्यन पांडे" को अपना पर्सनल पीआरओ साइन कर लिया है! 

Image
बड़ी खबर :भोजपुरी जगत के रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" ने पीआरओ "आर्यन पांडे" को अपना पर्सनल पीआरओ साइन कर लिया है! जी हाँ सही सुना आपने इस खबर की पुष्टि खुद अभिनेता आनंद ओझा और पीआरओ आर्यन पांडे ने की हैं! आप सभी को बता देना चाहता हूँ की अभिनेता "आनंद ओझा" भोजपुरी जगत में रियल सुपरस्टार के नाम से जाने जाते हैं! भोजपुरी फिल्म "सबसे बड़ा मुजरिम" से अपने भोजपुरी पारी की आगाज करने वाले अभिनेता "आनंद ओझा" आज लगभग आधा दर्जन फिल्मे कर चुके हैं! जिसमे (हीरोगीरि,लव एक्सप्रेस,कुम्भ) जैसी बेहतरीन फिल्मे कर चुके हैं ! जो बहुत जल्द  सिनेमाघरो में दस्तक देगी !आपको बता देना चाहता हूँ की अभी हाल ही में अभिनेता "आनंद ओझा" भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म "रण" की शूटिंग पूरी की है! इस फिल्म में वह हर बार की तरह इस बार भी मुख्य भुमिका में नजर आएन्गे! तथा इस फिल्म में भी उनके विपरीत भोजपुरी सनसनी "काजल रघवानी" नजर आएन्गी! बहुत कम समय में ही ये नयी नवेली जोड़ी (आनंद-काजल) दर्शकों को जच्चने लगी है! अभिनेता आनंद ओझा भोजपुर

दिल्ली सचिवालय पर आज फिर  अभिभावकों ने दी गिरफ्तारी , शिक्षित रोजगार गारण्टी लागू करवाने के लिए । 

Image
दिल्ली सचिवालय पर आज फिर  अभिभावकों ने दी गिरफ्तारी , शिक्षित रोजगार गारण्टी लागू करवाने के लिए । राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में अभिभावक एसोसिएशन सहित कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने दी गिरफ्तारी । विदित हो कि राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी गत चार वर्षों से दिल्ली सरकार से दिल्ली के तेरह लाख शिक्षित युवाओं को भी मनरेगा की तर्ज पे कम से कम 120 दिन की रोजगार गांरटी की मांग कर रही है कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया परंतु लागू नही हुआ ।    आज से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में अभिभावक एशोसियेशन अध्य्क्ष भूषण जैन सहित तमाम अभिभावकों ने दिल्ली सचिवालय पर गिरफ्तारी दी , जिससे युवाओं का भविष्य बेहतर हो सके। पार्टी के महासचिव पवित्र श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली सरकार बजट का हवाला देकर रोजगार गारंटी सुनिश्चित नही कर रही है जबकि सरकार काम गिनाने और चेहरा चमकाने के लिए सैकड़ो करोड़ विज्ञापन में खर्च कर चुकी है । चाँदनी चौक लोकसभा से उम्मीदवार रहे पार्टी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल मिश्रा जी ने अपील किया गया है कि शिक्षित युवा अपनी गिरफ्तारी नहीं दें क्यूंकि बेरहम सर

अभिनेता "नरेन खडका" भोजपुरी फिल्म "रण" से कर रहे हैं भोजपुरी जगत मे डेब्यू!

Image
दिलचस्प : नेपाली फिल्मो के एक्शन स्टार अभिनेता "नरेन खडका" भोजपुरी फिल्म "रण" से कर रहे हैं भोजपुरी जगत में डेब्यू! जी हाँ सही सुना आपने भोजपुरी सिनेमा मे बदलाव की लहर तेज,भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म "रण" से अपने भोजपुरी पारी की आगाज कर रहे नेपाली फिल्मो के एक्शन स्टार "नरेन खडका" भोजपुरी सिनेमा मे डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है! आप सभी को बता देना चाहता हूँ की ये पहला मौका होगा जब कोई विदेशी अभिनेता किसी भोजपुरी फिल्म का हिस्सा बनेगा! सीधे शब्दों में कहे तो फिल्म "रण" भोजपुरी सिनेमा की बदलती तस्वीर बया कर रही हैं! ये फिल्म कई मायनो मे खास हैं क्युकि जहाँ एक तरफ ये भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है तो वही दूसरी ओर इस फिल्म में पहली बार कोई नेपाली या विदेशी अभिनेता डेब्यू कर रहा है! फिल्म "रण" मे अभिनेता "नरेन खडका" एक बहुत ही अहम किरदार निभा रहे हैं! फिल्म के निर्देशक "चन्द्र पंत" की माने तो इस फिल्म में अभिनेता "नरेन खडका" का लुक हॉलीवुड की मशहूर फिल्म "

उद्धव ठाकरे : एक फोटोग्राफर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी

Image
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवाजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पद व गोपनीयता की शपथ लेकर सूबे के 29वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। दादर में बालमोहन विद्यामंदिर से प्राथमिक शिक्षा व सर जेजे स्कूल आफ अप्लाईड आर्ट्स से आर्टस में स्नातक की डिग्री पाने के बाद उनका मन सिर्फ फोटोग्राफी में ही रमता था। उनके चित्रों को विश्व स्तर पर ख्याति मिल चुकी है। उद्धव ठाकरे: एक फोटोग्राफर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तक का सफर सिर्फ फोटोग्राफी में ही मग्र रहते थे, लेकिन… उनका मन कभी भी राजनीति में नहीं रमता था। वे तो सिर्फ फोटोग्राफी में ही मग्र रहते थे, लेकिन उन्होंने पिता बालासाहब ठाकरे को मदद करने के लिए न चाहते हुए भी 1997 व 2002 में मुंबई महानगरपालिका चुनाव में थोड़ा बहुत काम किया था। 2003 में लोनावाला में शिवसेना की बैठक में उनको कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गई। इसके बाद 2004 में बालासाहब ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। बालासाहब ठाकरे बीमार रहने लगे थे, इसलिए 2006 में शिवसेना के मुखपत्र दैनिक सामना की संपादकीय की जिम्मेदारी भी उनपर आ गई। इसी दौरान बालासाहब ठाकरे

Spiderman Far From Home ट्रेलर: अगर एवेंजर्स एंडगेम नहीं देखी तो यहां मत आईएगा

Image
Spiderman Far From Home ट्रेलर: अगर एवेंजर्स एंडगेम नहीं देखी तो यहां मत आईएग   स्पाईडरमैन एक बार फिर से आपको इंटरटेन करने आ रहा है और फिल्म का नया ट्रेलर बाहर आ चुका है लेकिन ट्रेलर शुरू होते ही फैन्स के लिए आ जाती है एक वार्निंग – अगर आपने एवेंजर्स एंडगेम नहीं देखी है तो ये ट्रेलर भी नहीं देखिएगा। दरअसल, इस ट्रेलर की शुरूआत ही होती है एवेंजर्स एंडगेम के क्लाईमैक्स के ज़िक्र से। इसलिए हम भी आपके लिए ये क्लाईमैक्स खराब नहीं करेंगे। इस बार स्पाईडरमैन, अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने गया है जहां वो निक फ्यूरी से मिलता है जो उसकी मदद मांगते हैं। इस बार स्पाईडरमैन के ज़रिए मार्वेल यूनिवर्स में एक और यूनिवर्स शामिल होने जा रही है। यानि कि अब ये दुनिया मल्टीवर्स हो चुकी है। स्पाईडरमैन देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं। दिलचस्प ये भी है कि इस मल्टीवर्स का कारण भी थानोस और उसके Infinity Stones ही हैं। यानि कि वाकई आप ये ट्रेलर, एवेंजर्स एंडगेम देखने के बाद ही देखिएगा। गौरतलब है कि पिछली एवेंजर्स Infinity War में थानोस ने छह Infinity Stone ढूंढकर आधी दुनिया को तबाह कर दिया था। साथ ही उसने ह

*ट्रैन से कट कर महिला की मौत, बचाने गया परिजन भी गम्भीर रूप से घायल*

Image
भोजपुर/आरा दानापुर रेल मण्डल के कोइलवर स्टेशन पर ट्रेन से कट कर एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक महिला बबुरा निवासी महेन्द्र सिंह की पत्नी मुन्नी देवी है. बताया जाता है कि मुन्नी देवी अपने भतीजा के साथ कोइलवर स्टेशन पर पटना जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इसी बीच ट्रैक पार कर मुन्नी देवी बाथरूम गई. जब वापस आ रही थी कि अचानक कोई मेल ट्रैन आ गई. और ट्रेन के चपेट में आने से मुन्नी देवी की मौत हो गई. बताया जाता है कि ट्रैन हादसे में महिला की शरीर क्षत-विक्षित हो गया. इस बीच उसका भतीजा नीरज कुमार जो पटना जिला के गौरी चक का निवासी है वो अपने बुआ को बचाने के क्रम में गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा कोइलवर अस्पताल लाया गया. जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. शव को जीआरपी ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आरा ले गई.

*भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा।*

Image
भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा है. बुधवार को लोकसभा में एक बहस के दौरान ठाकुर ने यह बयान दिया. दरअसल, लोकसभा में एसपीजी संशोधन बिल पर डीएमके सांसद ए राजा अपनी राय रख रहे थे. इस दौरान ए राजा ने गोडसे के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा, गोडसे ने कहा कि था कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा था.जब ए राजा बोल ही रहे थे, उसी समय प्रज्ञा ठाकुर ने बीच में दखल देते हुए उनसे कहा, आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते हैं.प्रज्ञा ठाकुर के इतना कहते ही लोकसभा में हंगामा मच गया. हालांकि इस बयान को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है. बयान पर विवाद बढ़ने के बाद जब प्रज्ञा ठाकुर से पत्रकारों ने सवाल किया तो उनका कहना था, पहले उसको पूरा सुनिए, मैं कल जवाब दूंगी. इस बयान को लेकर भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने एक समाचार चैनल से कहा कि पार्टी जल्द ही प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई कर सकती है.भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर इससे पहले भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त कह चुकी हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था, नाथूराम गोडसे एक देशभक्त थे, हैं और हमे

मोदी नहीं, इंदिरा गांधी थी सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री

Image
Ex  president प्रणब मुखर्जी ने कहा, ''लोकतांत्रिक देश की अब तक की सबसे स्वीकार्य प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हैं.'' मुखर्जी ने ये बात 'इंडियाज इंदिरा-ए सेंटेनियल ट्रिब्यूट' किताब के विमोचन के दौरान कही. मुखर्जी ने इंदिरा गांधी को 20वीं सदी में पूरी दुनिया और भारतीय लोगों के लिए सबसे प्रभावी हस्ती बताया. Ex  president मुखर्जी ने कहा, ''निधन के इतने सालों बाद आज भी इंदिरा गांधी लोकतांत्रिक देश में सबसे स्वीकार्य प्रधानमंत्री हैं. 1977 में कांग्रेस के हारने के दौर में मैं मंत्री था. इंदिरा ने मुझसे कहा- हार से निराश न हो, ये काम करने का वक्त है. राजनीति के सबसे ख़राब वक्त में इंदिरा ख़ुद को ज़्यादा कामों में व्यस्त रखती थीं.'' किताब विमोचन के इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और former vc prisident हामिद अंसारी भी मौजूद थे. मनमोहन सिंह ने भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बात से सहमति जताते हुए कहा, ''इंदिरा सिर्फ़ भारत की प्रधानमंत्री भर नहीं थीं. विकासशील देश भी उन्हें काफ़ी मानते थे. इंदिरा विश्व की शांति में यक़ीन र

बाबा साहब मानते थे अनुच्छेद 370 व 35 ‘ए‘ कश्मीर में अलगाववाद का कारण बनेगा

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान सभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की असहमति के बाद भी संविधान मंे अनुच्छेद 370 जोड़ दिया गया। जिसके बारे में बाबा साहब का मानना था कि यह अनुच्छेद कश्मीर में अलगाववाद का कारण बनेगा। सर्वविदित है कि कश्मीर से एक वर्ग को पलायन करना पड़ा। वह आंतकवाद की शरणगाह बन गया। भारत में पारित कानून जम्मू और कश्मीर में लागू नहीं होते थे। देश में 'एक विधान, एक निशान' के लिए डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बलिदान देना पड़ा।  563 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत का निर्माण करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पटेल का कहना था कि अनुच्छेद 370 वही हटा सकेगा, जिसके कलेजे में दम होगा। अब भारत के प्रत्येक नागरिक को जम्मू और कश्मीर में वैसा ही अधिकार प्राप्त हो गया है, जैसा जम्मू और कश्मीर के नागरिकों में भारत में प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के पूरी तरह से भारत गणराज्य का हिस्सा बन जाने से उसके तीव्र विकास का मार्ग प्रशस्त .

फिल्म "तू चोर मैं सिपाही" मे एक बार फिर एक्शन में होंगे नवोदित स्टार अभिनेता "कृष्णा लाल यादव"! दिलचस्प : जल्द् शुरू होने वाली है नवोदित स्टार अभिनेता " कृष्णा लाल यादव" स्टारर फिल्म " तू चोर मैं सिपाही" की शूटिंग! ये फिल्म "त्रिदेव टेलीफिल्म" के बैनर तले और निर्देशक " रविंद्र राज" के निर्देशन में बनने जा रही हैं! इस फिल्म के निर्माता " नीतू वर्मा" है! तथा फिल्म का संगीत "पप्पू गुप्ता", डीओपी "मनीष मुस्कान" हैं! फिल्म ( तू चोर मैं सिपाही) मे नवोदित स्टार अभिनेता "कृष्णा लाल यादव" मुख्य भुमिका में नजर आएन्गे! साथ ही साथ स्टार विलेन अभिनेता "अयाज खान", अभिनेत्री "सोनम ठाकुर",अभिनेत्री "प्रिया सिंह" भी अहम किरदार करती नजर आएन्गी! आप सभी को बता देना चाहता हूँ की अभी हाल ही में नवोदित स्टार अभिनेता " कृष्णा लाल यादव" फिल्म "कयामत" की शूटिंग पूरी की है! इस फिल्म में भी अभिनेता "कृष्णा लाल यादव" के विपरीत अभिनेत्री सोनम ठाकुर ही नजर आई थी साथ ही साथ अयाज खान भी इस फिल्म में आ चुके हैं! पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में नवोदित स्टार अभिनेता " कृष्णा लाल यादव" ने बताया की वे बहुत उत्साहित है अपनी इस फिल्म को लेकर! उन्होने बताया की फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प हैं! जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी! उन्होने पीआरओ आर्यन पांडे के बातो का जवाब देते हुए कहा कि ये फिल्म उनके कैरियर कि सबसे अच्छी फिल्मो में से एक होगी! उन्होने आगे कहा कि वे अपनी फिल्मो मे अपना सत् प्रतिशत देते हैं जिनका उन्हें परिणाम भी अच्छा ही मिलेगा! अभिनेता "कृष्णा लाल यादव" ने फिल्म के निर्माता और निर्देशन का आभार व्यक्त किया की उन्होंने इस फिल्म के लिए उनको चयनित किया!

Image
फिल्म "तू चोर मैं सिपाही" मे एक बार फिर एक्शन में होंगे  नवोदित स्टार अभिनेता "कृष्णा लाल यादव"! दिलचस्प : जल्द् शुरू होने वाली है नवोदित स्टार अभिनेता " कृष्णा लाल यादव" स्टारर फिल्म " तू चोर मैं सिपाही" की शूटिंग! ये फिल्म "त्रिदेव टेलीफिल्म" के बैनर तले और निर्देशक " रविंद्र राज" के निर्देशन में बनने जा रही हैं! इस फिल्म के निर्माता " नीतू वर्मा" है! तथा फिल्म का संगीत "पप्पू गुप्ता", डीओपी "मनीष मुस्कान" हैं! फिल्म ( तू चोर मैं सिपाही) मे नवोदित स्टार अभिनेता "कृष्णा लाल यादव" मुख्य भुमिका में नजर आएन्गे! साथ ही साथ स्टार विलेन अभिनेता "अयाज खान", अभिनेत्री "सोनम ठाकुर",अभिनेत्री "प्रिया सिंह" भी अहम किरदार करती नजर आएन्गी! आप सभी को बता देना चाहता हूँ की अभी हाल ही में नवोदित स्टार अभिनेता " कृष्णा लाल यादव" फिल्म "कयामत" की शूटिंग पूरी की है! इस फिल्म में भी अभिनेता "कृष्णा लाल यादव" के विपरीत अभिनेत्री सोनम ठाकुर ही नजर

"रण" की पुरी शूटिंग सफलता पुर्वक संपन्न

Image
दिलचस्प : बीती रात लखनऊ मे भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म "रण" का सफलता पुर्वक समापन हुआ यानी "रण" की शूटिंग समाप्त हुई! इस खास मौके पर टीम के अधिकांश सदस्य मौजूद रहे जिसमे फिल्म के मुख्य अभिनेता व रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा",स्टार विलेन अभिनेता "अयाज खान",सिने स्टार "सीपी भट्ट",अभिनेता "मनोज सिंह टाईगर",फिल्म के निर्देशक "चन्द्र पंत",निर्माता "अरूण मिश्रा",फैसन डिजाईनर "सृष्टि घिमिरे",अभिनेता "हर्षित श्रीवास्तव" आदि प्रमुख रहे! इस मौके पर सभी बहुत ही खुश और भावुक नजर आए! सभी सदस्यों की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी! लेकिन उन चेहरो में से कुछ चेहरे भावुक भी नजर आए!  आप सभी को बता देना चाहता हूँ की ये फिल्म (रण) भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है! जिसमे भोजपुरी जगत के रियल सुपरस्टार आनंद ओझा और भोजपुरी सन्शेसन काजल रघवानी मुख्य भुमिका में नजर आएन्गी एवं साथ ही साथ सिने स्टार "सीपी भट्ट",मनोज सिंह टाईगर,विलेन अभिनेता :देव सिंह और अयाज खान,हर्षित श्री

समाज सेवी प्रो.दिवा कान्त पाठक का निधन,शोक की लहर।

Image
भेजा,मधुबनी 26 नवम्बर 2019(तरुण/अभय)। प्रसिद्ध समाजसेवी प्रो.दिवा कान्त पाठक उर्फ बूदो बाबू का आज दोपहर निधन हो गया।वह 72 वर्ष के थे। यह जानकारी उनके भतीजे अखिल भारतीय क्षेत्रीय विकास एवं भाषा आंदोलन के अध्यक्ष अरविन्द पाठक ने दी है। प्रो.पाठक के परिवार में पुत्र राघवेन्द्र पाठक एवं तीन पुत्रियां है।इनके जेष्ठ भ्राता जाने माने  साहित्यकार उदय कान्त पाठक एवं छोटे भाई बाला कान्त पाठक डीपीओ रहे हैं। प्रो.पाठक के निधन का समाचार फैलाते ही सम्पूर्ण मिथिलांचल शोक में डूब गया है।वह राजनीति शास्त्र के अच्छे विद्वान थे।उन्होंने युवावस्था में ही अपने गांव में दयाराम उच्च विद्यालय की स्थापना की और तत्कालीन बिहार विधान सभा अध्यक्ष पं. राधानंदन झा के सौजन्य से सरकार से मंजूरी दिलायी। बिहार सरकार में महत्वपूर्ण विभागों में तैनात रहे इनके जेष्ठ भतीजे अमरेंद्र कान्त पाठक उर्फ हीरा बाबू ने बताया कि काका जी (प्रो.पाठक) मिथिला से जुड़े पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.जगन्नाथ मिश्र,जननायक कर्पूरी ठाकुर आदि राजनेताओं के अति निकट रहे। प्रो.पाठक के निधन पर भाजपा,कांग्रेस,जदयू,राजद एवं म

मैडी-लविशा की तीसरी फिल्म का भी फर्स्ट लुक पोस्टर जारी!

Image
दिलचस्प : बीती शाम गोरखपुर के पेंटालून PVR सिनेमा फूड कोर्ट हॉल में पुर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म "कौन तुझे यूँ प्यार करेगा" का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया।जिसके निर्माता "दिनेश जयसवाल" और निर्मात्री "कुसुम देवी" है! तथा ये फिल्म निर्देशक "एस बी श्रीवास्तव" के निर्देशन में तथा "पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन हाउस" के बैनर तले बनेगी! इस फिल्म में नवोदित स्टार अभिनेता "मैडी भाईजान" और अभिनेत्री "लविशा जयसवाल" मुख्य भुमिका में नजर आएन्गी एवं साथ ही साथ नितेश जयसवाल, जितेंद्र शर्मा,राजपाल यदाव,सुमन रस्तोगी,सुधीर सहाय,नयन जयसवाल, सुनीता पासवान, देव,अंकज शर्मा,इन्द्रशेन यादव,पंकज श्रीवास्तव,पंकज पांडेय भी अहम किरदार करते नजर आएन्गे! इस फिल्म के पीआरओ "आर्यन पांडे" हैं!  इस खास मौके के समय फिल्म के मुख्य अभिनेता मैडी,अभिनेत्री लविशा,निर्माता जयसवाल जी,मुख्य अतिथि भारतेन्दु यादव जी और विशिष्ट अतिथि अमित सिंह और भीम सिंह जी के साथ नितेश पांडेय,अभिनेता कृष्णा जी,विकास अग्रहरी जी, प्रवीण सिंह जी,रा

आज है संविधान दिवस

Image
आज है संविधान दिव  आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है. यह हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है. यह दिन भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक हैं. इसी दिन दो साल 11 महीने और 18 दिन की लंबी मेहनत के बाद आजाद भारत की वह कानूनी किताब तैयार हुई थी, जो देश के सभी नागरिकों को हर क्षेत्र में समानता का अधिकार देती है. ये किताब है भारत का संविधान. 26 नवंबर 1949 को ही भारत का संविधान तैयार हुआ था और साल 1950 में 26 जनवरी के दिन ही इसे लागू किया गया था. चूंकि 26 नवंबर को संविधान का मसौदा बनकर तैयार हो गया था इसलिए इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. साल 2015 में पहली बार भारत सरकार ने संविधान दिवस मनाया था. कई लोगों की मेहनत और बौद्धिक क्षमता की बदौलत संविधान का निर्माण हुआ. ऐसे ही एक व्यक्ति डॉ भीमराव अंबेडकर भी हैं. आज का दिन उन्हें सम्मान देने और देश के लोगों को संविधान के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. कैसे बना संविधान जब देश आजाद होने वाला था तो देश को एक ऐसी कानूनी किताब की जरूरत थी जिससे देश एकजुट हो और सभी लोगों को बिना किसी भेदभाव के सभी अधिकार मिले. इस

रे मिस्टीरियो ने लिया बेटे की पिटाई का बदला, ब्रॉक लेसनर को कुर्सी और डंडों से पीटा.

Image
रे मिस्टीरियो ने लिया बेटे की पिटाई का बदला, ब्रॉक लेसनर को कुर्सी और डंडों से पीटा. डब्लूडब्लूई सर्वाइवर सीरीज रविवार से शुरू हुआ। जिसमें डब्लूडब्लूई चैम्पियन ब्रॉक लेसनर का मुकाबला रे मिस्टीरियो से हुआ। दरअसल रे बेटे डोमिनिक का बदला लेने मैदान में उतरे थे। दिलचस्प मुकाबले में रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक ने ब्रॉक की कुर्सी और डंडों से पिटाई की। इसगके बाद दोनों ने ब्रॉक लेसनर पर 619 दांव मारा। फिर डोमिनिक हवा में उछलकर लेसनर पर गिर गए, इसके बाद भी लेसनर ने हार नहीं मानी। उन्होंने डोमिनिक पर पलटवार किया और सुप्लेक्स दांव मारा। रे मिस्टीरियो बीच में आए तो उनको F5 दांव लगाकर हरा दिया। इस तरह ब्रॉक लेसनर ने फिर जीत हासिल की और अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहे। लेकिन, रे मिस्टीरियो बेटे का बदला लेने में कामयाब रहे। दरअसल कुछ महीने पहले ब्रॉक लेसनरने रे मिस्टीरियो के बेटे की खूब पिटाई की थी। जिसके बाद से ही रे मिस्टीरियो अपने बेटे का बदला लेने की फिराक में थे।  जिस तरह ब्रॉक ने डोमिनिक को पीटा था, उस तरह मिस्टीरियो भी पीटते नजर आए। लेकिन डब्लूडब्लूई चैम्पियनशिप टाइटल नहीं जीत पाए। फैन्

An Icon of youthful, clean politics: Hans Bhalla by Jetender Attri 

Bharatiya Janata Party is a party based on cadre. A cadre that is loyal to the party, believes in its ideology and proud of its legacy and the symbols it stands for. Many of the national level leaders and state leaders of the party, as well as those who have taken up big constitutional posts, were at one time a simple karyakarta of the party. And, though they may occupy significant offices in the party and the Government, they never forget their roots of discipline and integrity. Hans Bhalla is one such Karyakarta, who rose to impressive heights in the nationalist party, but never forgot his loyalty to the strong foundations which taught him the essence of Bharatiyata. He is one of the thousands of foot soldiers who contributed to the stupendous victory of the Bharatiya Janata Party.  In an exclusive interview, Hans Bhalla speaks about his respect for the Prime Minister Narendra Modi, the achievements of the BJP Government at the Centre and his own journey as a BJP leader. "A lot

प्रियंका गांधी के फैसले के खिलाफ की बैठक, कांग्रेस ने 10 दिग्गज नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

Image
प्रियंका गांधी के फैसले के खिलाफ की बैठक, कांग्रेस ने 10 दिग्गज नेताओं को दिखाया बाहर का रास्त कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दस वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से निकाल दिया। इन नेताओं पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के फैसले के खिलाफ बैठक करने का आरोप है। इन पर गिरी गाज उप्र कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के आदेश के अनुसार पूर्व सांसद संतोष सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र सिंह सोलंकी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, पूर्व विधायक नेक चन्द्र पाण्डेय, उप्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्वयं प्रकाश गोस्वामी और गोरखपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। पार्टी में सब कुछ अच्छा नहीं दरअसल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन के बाद पार्टी में सब कुछ

कांग्रेस ने राजधानी पटना में महंगाई-बेरोजगारी के मुद्दे पर किया प्रदर्शन

Image
 बिहार की राजधानी पटना में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मंदी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन करते रहे. इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां चलाई. पटना में कांग्रेस पार्टी के इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सड़कों पर भगा-भगा के पीटा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने पानी की बौछारें चलाईं और आंसू गैस के गोले भी दागे. दूसरी तरफ, पटना के राजेन्द्र नगर में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, पटना जलजमाव और बेरोजगारी के मुद्दों पर प्रदर्शन किया. जाप के कार्यकर्ता राजभवन तक मार्च निकालने की तैयारी में थे. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई और आंसू गैस के गोले दागे.

जेएनयू की निधि त्रिपाठी को एबीवीपी ने बनाया राष्ट्रीय महामंत्री

Image
- डॉक्टर एस. सुब्बैया को एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया  - आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अनुषांगिक संगठन और विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी (एबीवीपी) ने पहली बार किसी महिला कार्यकर्ता को एक बड़ा दायित्व सौंपा है। राजनीति की नर्सरी कहे जाने वाले इस छात्र संगठन में किसी गैर-पूर्णकालिक कार्यकर्ता को पहली बार राष्ट्रीय महामंत्री बनाया जाना छात्र राजनीति में महिलाओं की सशक्त भूमिका की ओर इशारा माना जा रहा है। इसके अलावा डॉक्टर एस. सुब्बैया को एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।  जेएनयू से पीएचडी करने वाली निधि त्रिपाठी को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया बनाया जाना महिला राजनीति की दिशा मील का पत्थर साबित हो सकता है। राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को लेकर समय-समय पर तमाम तरह की बातें उठती रहीं हैं। महिलाओं को राजनीति में उचित स्थान और पर्याप्त हिस्सेदारी की बातें उठनी आम हैं। ऐसे में राजनीति की नर्सरी एबीवीपी का यह कदम जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एबीवीपी को संजीव

शेष भारत को पूर्वोत्तर राज्यों के पास लाना है : डॉ. जितेन्द्र सिंह. -आईआईटी बीएचयू में चार दिवसीय 'डेस्टिनेशन नार्थ-ईस्ट का आगाज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (आईआईटी बीएचयू) परिसर में शनिवार शाम चार दिवसीय 'डेस्टिनेशन नार्थ-ईस्ट 2019' का आगाज हुआ। उद्घाटन केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शेष भारत को पूर्वोत्तर राज्यों के समीप लाना और उन्हें पूर्वोत्तर क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति का अनुभव कराना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर पूर्व राज्यों के विकास को सरकार की प्राथमिकता में रखा हैं। उन्होंने कहा कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री ने स्वयं 30 बार से ज्यादा उत्तर पूर्व क्षेत्र का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत का इंजन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले पूर्वोत्तर की शक्ति को पहचाना। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में कनेक्टिविटी लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। नई संभावना तलाशने के लिए युवा उद्यमी भी उत्तर पूर्व की यात्रा कर रहे हैं। स्टार्ट अप्स के लिए उन्होंने वेंचर फंड और असम में स्थापित किए जा रहे बैम्बू यानी बांस पार्क का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि काशी को पूरा देश सांस्कृतिक नजरिये से देखता है। पूर्वोत्तर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व कलाएं भी इस मंच से देख सकेंगे। कार्यक्रम में मिजोरम के मुख्यमंत्री पीयू जोरामथंगा, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास विभाग के सचिव डॉ. इंद्रजीत सिंह और सचिव (एनईसी) के मोजेज चलाई, हिन्दी सिनेमा की अपने समय की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान, विश्वविद्यालय के कुलपति राकेश भटनागर, असम राइफल के डीजी सुखदीप संगवान की खास उपस्थिति रही। पूर्वोत्‍तर के परंपरागत उत्‍पादों का आकर्षण ‘डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट’ में पूर्वोत्तर के बांस और वनौषधि के साथ ही पूर्वोत्‍तर के परंपरागत उत्‍पादों का आकर्षण छाया रहा। स्टालों पर इन्हें खरीदने और देखने के लिए छात्रों की भ़ी जुटी रही। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के सहयोग से उत्तर पूर्वी क्षेत्र के उत्पादों के प्रचार प्रचार और उन्हें लोकप्रिय बनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में उत्तर पूर्व के सभी आठ राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के हस्तशिल्प, हैंडलूम, ऑर्गेनिक उत्पादों के साथ वहां के सांस्कृतिक दल भी इसमें शिरकत कर रहे हैं। केंद्र सरकार की एजेंसियां भी मौजूद कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की एजेंसिया नॉर्थ ईस्टर्न रीजन कम्युनिटी रीसोर्स मैनेजटमेंट प्रोजेक्ट (एनईआरसीओआरएमपी) उत्तर पूर्वी क्षेत्र समुदाय संसाधन प्रबंध परियोजना, केन एंड बैम्बू टेक्नालॉजी सेंटर (सीबीटीसी) बेंत और बांस प्रौद्योगिकी केंद्र, नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल एग्रीकल्चरल मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनईआरएएमएसी) उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय कृषि विपणन निगम लिमिटेड, नॉर्थ ईस्टर्न हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनईएचएचडीसी) यानी पूर्वोत्तर हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड ललित कला ऐकेडमी, इंटरनेशनल सेंटर फॉर कल्चरल रिलेशंस भी इस आयोजन में सहभागिता कर रही है।

शेष भारत को पूर्वोत्तर राज्यों के पास लाना है : डॉ. जितेन्द्र सिंह. -आईआईटी बीएचयू में चार दिवसीय 'डेस्टिनेशन नार्थ-ईस्ट का आगाज  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (आईआईटी बीएचयू) परिसर में शनिवार शाम चार दिवसीय 'डेस्टिनेशन नार्थ-ईस्ट 2019' का आगाज हुआ। उद्घाटन केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शेष भारत को पूर्वोत्तर राज्यों के समीप लाना और उन्हें पूर्वोत्तर क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति का अनुभव कराना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर पूर्व राज्यों के विकास को सरकार की प्राथमिकता में रखा हैं। उन्होंने कहा कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री ने स्वयं 30 बार से ज्यादा उत्तर पूर्व क्षेत्र का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत का इंजन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले पूर्वोत्तर की शक्ति को पहचाना। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में कनेक्टिविटी लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। नई संभ

अजित पवार को विधायक दल के नेता से हटाना इतना आसान भी नहीं जितना लोग समझ रहे हैं

Image
अजित पवार को विधायक दल के नेता से हटाना इतना आसान भी नहीं जितना लोग समझ रहे हैं । जब कोई प्रक्रिया चल रही हो उस बींच में आप किसी को हटा नहीं सकते जब तक कि वह स्वयं ही इस्तीफ़ा न दे कोर्ट इसे ग़ैरक़ानूनी मानेंगा इसीलिए शरद पवार चाहते थे अजित पवार विधायक दल के अध्यक्ष पद से स्वयं इस्तीफ़ा दें । लेकिन चतुर अजित पवार ने इस्तीफ़ा नहीं दिया है.. उन्हे पवार ने हटाया है जो कि ग़ैरक़ानूनी है ।जब विधानसभा में मत विभाजन होगा तब अजित पवार व्हिप जारी करेंगे जिसे मानना एनसीपी के विधायकों को अनिवार्य होगा अन्यथा उनकी विधायिकी चली जाएगी ।यह पेंच फँस गया है एनसीपी के लिए और अब बीजेपी की सरकार बनना तय है.. जिसे किसी भी तरीक़े से रोकना संभव नहीं है । यह कूटनीति पवार जानते हैं और अब उद्धव को बस लॉलीपॉप से ही संतुष्ट होना पड़ेगा।

महाराष्ट्र में जारी महासंग्राम।

Image
महाराष्ट्र में जारी महासंग्राम नयी दिल्ली/मुम्बई, 24 नवम्बर 2019(डॉ.समरेन्द्र पाठक)।  महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद भी महासंग्राम जारी है।सत्ता की खेल में राजनीतिक दल एक दूसरे को मात देने के लिए  जोड़ तोड़ में लगे हैं। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस एवं रांकपा के अजित पवार के कल सुवह मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। हालात यह हो गयी है,कि उच्चतम न्यायालय को आपात स्थिति में सुनवाई करनी पड़ रही है। न्यायालय ने समर्थन पत्र की मांग के साथ नोटिस जारी किया है। उधर दोनों पक्ष बहुमत के दावे के साथ अपने समर्थक विधायकों को एक जुट रखने में लगा है।इस ऊहापोह की स्थिति में सरकार की स्थिरता पर गहन लगा है। राज्यपाल ने कल सुवह  राष्ट्रपति शासन खत्म करने के साथ ही शपथ दिलाकर राज्य में महीने भर से जारी गतिरोध पर विराम लगा दिया था। महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव परिणाम गत 24 अक्टूबर को आया था।सरकार बनाने की स्थिति साफ नहीं होने के कारण वहां महीने भर से राष्ट्रपति शासन लगा था। शपथ ग्रहण के बाद उप मुख्यमंत्री श्री पवार ने कहा कि 24 तारीख को नतीजे आए और

आस्थाऐसे लोगों पर शनि की रहती है टेढ़ी नजर, कहीं आप पर तो नहीं शनि की छाया

Image
आस्थाऐसे लोगों पर शनि की रहती है टेढ़ी नजर, कहीं आप पर तो नहीं शनि की छाय शनि एक क्रूर ग्रह है। किसी व्यक्ति के ऊपर इसकी टेढ़ी नजर पड़ जाए तो उस व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का भंडार लग जाता है। इसकी चाल धीमी है इसलिए जातकों के जीवन पर इसका असर लंबे समय तक रहता है। जन्म कुंडली में शनि का स्थान यह बताता है कि उसके प्रभाव जातक के ऊपर शुभ पड़ेंगे या अशुभ। क्योंकि अगर कुंडली शनि का स्थान शुभ नहीं होता है तो यह जातक की कुंडली में शनि दोषों का निर्माण करता है जो व्यक्ति के लिए समस्याकारक होता है। कुंडली में 12 भाव होते हैं। ये भाव व्यक्ति के संपूर्ण जीवन की व्याख्या करते हैं। इन भावों में शनि कहां शुभ और कहां अशुभ होता है, ये जानने की कोशिश करते हैं। सबसे पहले कुंडली का चौथा भाव जिसे सुख भाव कहते हैं इस भाव में शनि का होना अच्छा नहीं माना जाता है। यानि यहां शनि की उपस्थिति से व्यक्ति के सुखों में ग्रहण लग जाता है। शनि का राहु और मंगल के साथ होने से दुर्घटना का प्रचंड दुर्योग बनता है। ऐसी स्थिति में जातक को संभल कर वाहन चलाना चाहिए और यात्रा करते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए । शनि का सूर्य के स

संसद के समक्ष जारी रहा धरना-प्रदर्शन

Image
संसद के समक्ष जारी रहा धरना-प्रदर्श । नयी दिल्ली,24 नवम्बर 2019(जीतेन्द्र/सुलतान)।संसद सत्र के शुरूआती दिन से ही विभिन्न संगठनों की ओर से यहाँ जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज विश्व वाल्मीकि धर्म  संसद,राष्ट्र उदय पार्टी एवं जन अधिकार मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर अलग अलग धरना-प्रदर्शन किया। धर्म संसद को पूर्व डीजीपी पृथ्वी राज एवं डीडीए संयोजक अशोक अज्ञानी सहित अनेक लोंगो ने संबोधित किया। इनकी 10 सूत्री मांगें थी। राष्ट्र उदय पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बाबू रामपाल ने संबोधित किया। जन अधिकार मोर्चा के आंदोलनकरी  जातिगत आरक्षण के खिलाफ आक्रोशित थे।इसी तरह कई अन्य संगठनों के लोग भी अपनी मांगों को लेकर सक्रिय रहे।एल.एस।

SBI ने दो ग्राहकों को दिया सेम खाता नंबर,

Image
SBI ने दो ग्राहकों को दिया सेम खाता नंबर   एक ने कराए जमा तो दूसरे ने मोदी जी भेज रहे समझकर निकाले  मध्य प्रदेश के भिंड में गजब का मामला सामने आया है। हालांकि, यह मामला काफी समय पहले का है, लेकिन अब मामले की जानकारी सामने आने के बाद ये चर्चा में बना हुआ है। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आलमपुर शाखा ने एक बड़ी लापरवाही कर डाली। बैंक ने दो अलग-अलग ग्राहकों को एक ही खाता नंबर दे दिया। बैंक की तरफ से दी गई पासबुक में ग्राहक संख्या भी एक है। इसका परिणाम ये हुआ कि एक ग्राहक खाते में पैसे जमा करता रहा और वहीं दूसरा ग्राहक (जिसका नंबर भी सेम ही था) उसे निकालता रहा। ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि पूरे छह महीने तक चलता रहा। नतीजा ये आया कि जमा करने वाले ग्राहक के 89 हजार रुपए, दूसरे खाता धारक ने निकाल लिए। जब इस बात का पता चला तो पीड़ित ने बैंक मैनेजर से बात की, जहां मामला सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन हक्का बक्का रह गया। आलमपुरु के रूरई गांव में रहने वाले हुकुम सिंह कुशवाह पुत्र हरविलास कुशवाह हरियाणा में काम करते हैं। हुकुम सिंह का खाता आलमपुर की एसबीआई शाखा में है। बैंक की ओर से उन्हें 12 नवंब

चोरों की भीड़ में फजीहत होते पत्रकार

Image
आज बिहार दिवस के मौके पर पत्रकार वार्ता के बाद गिफ्ट्स लेने के लिए नामी गिरामी पत्रकारों को लाइन में लगवाया गया ये सारी स्थति उन लोगों की वजह से है जो पत्रकार वार्ता में सिर्फ गिफ्ट्स लेने और चोरी करने आते है कुछ लोगों की वज़ह से सारी पत्रकार बिरादरी बदनाम होती है आयोजक को चाहिए ऐसे लोगो को गेट पर ही रोके, कुछ पत्रकार अपने ड्राईवर को भी गिफ्ट्स की लाईन में लगाकर 2-3 गिफ्ट्स ले रहे थे तो कुछ दूसरे की चाहत में दुबारा से भीड़ का फायदा उठा रहे थे , जो बेहद शर्मनाक है

सुप्रीम कोर्ट का आदेश प्रभु राम का आदेश, जल्‍द शुरू हो मंदिर निर्माण: निर्मोही अखाड़ा* 

  निर्मोही अखाड़ा के पंचों की बैठक में पंचों ने एकमत हो कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। निर्मोही अखाड़ा की अगली रणनीति पर इसके महंत दिनेंद्र दास से सीधी बात  महंत दिनेंद्र दास, निर्मोही अखाड़ा     अयोध्‍या  अयोध्‍या विवाद में प्रमुख पक्षकार रहे निर्मोही अखाड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के द्वारा गठित होने वाले ट्रस्ट की प्रबंधकीय व्यवस्था में जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया है। हालांकि इस समय नए ट्रस्ट में महत्वपूर्ण जगह बनाने के लिए तीन ट्रस्टों में जोर आजमाइश चल रही है। इसी को लेकर संतों में भी बयानबाजी व सिर-फुटौव्वल के हालात दिख रहे हैं। ऐसे में निर्मोही अखाड़ा, जो दावेदारी को लेकर पहले वीएचपी के खिलाफ था, अब फैसले के बाद उसका रूख बदला है। निर्मोही अखाड़ा के पंचों की बैठक में पंचों ने एकमत हो कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। निर्मोही अखाड़ा की अगली रणनीति पर इसके महंत दिनेंद्र दास से सीधी बात की। सवाल:निर्मोही अखाड़ा की भूमिका अब क्या है? जवाब: हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। सभी पंचों ने इसका स्वागत किया है। निर्मोही अखाड़ा को नए ट्रस्ट में महत्वपूर्

गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म हीरा बाबू एम.बी.बी.एस का मुहूर्त के साथ शूटिंग शुरू

Image
मुम्बई, 21 नवम्बर । नवोदित यंगस्टार विमल पाण्डेय स्टारर, चिग्गी फिल्म प्रोडक्शन प्रेजेंट्स कृत व अखिलेश पाण्डेय निर्देशित भोजपुरी फिल्म 'हीरा बाबू एम.बी.बी.एस' का भब्य मुहूर्त आज गोरखपुर में धूमधाम से किया गया । इस बेला पर निर्माता संजय कुमार जैन के कर-कमलों द्वारा पूजा-अर्चना के पश्चात इस फ़िल्म की जोरदार शुरुआत की गई ।  इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान निर्देशक अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि हमारी इस फ़िल्म की कहानी साफसुथरी,सम्पूर्ण पारिवारिक व हास्य-ब्यंग्य पर आधारित है । यह आपको गुदगुदाते हुए भरपूर मनोरंजन प्रदान करेगा । गीत-संगीत भी लाजवाब है । चूँकि यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है इसको मैने ही लिखा है । हमारा प्रयास उन दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों तक लाने का है । जिनकी उपस्थिति से कभी भोजपुरी सिनेमा गुलजार हुआ करता था । एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इसके पहले भी वह सामाजिक मुद्दों कई फिल्में बना चुके हैं । निर्माता संजय कुमार जैन ने कहा कि यह मेरी एक शुरुआत है । अगर ऐसे ही आपलोगों का प्यार-दुलार व सहयोग मिलता रहा तो मैं आगे भी भोजपुरी सिनेमा बनाने का निरंतर प्रयास जारी

युवा कांग्रेस ने किया पीएम का पुतला दहन

Image
युवा कांग्रेस ने किया पीएम का पुतला दह रक्सौल : गुरुवार को शहर के कौङिहार चौक स्थित चौधरी चरण सिंह गोलम्बर चौराहे पर रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले देश में बढ़ रही बेतहाशा मंहगाई गांधी परिवार से एसपीजी वापस लेने के खिलाफ बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्याज के दामों में लगातार वृद्धि देश के महिलाओं, मजदूरों और मध्यमवर्ग के लोगों को रूला रही है. भारत -नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्याज की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है. आज जब देश के लोग सरकार से सवाल पुछते है तो सरकार पड़ोसी देश पाकिस्तान के तरफ इशारा करते हुए कहती है. देखिये वहां प्याज 250 से 300 रूपये बिक रही है. प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिस गांधी परिवार ने देश की निःस्वार्थ सेवा करते हुए आतंकवादी हमले में अपनी जाने गवांई आज उसी गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हिटलरशाही सरकार ने हटा लिया है. रक्सौल युवा कांग्रेस सरकार से यह जानना चाहती है 1980 से वर्तमान समय तक कितने भाजपा के न

The 39th Indian International Trade Fair (IITF)?… It’s On!

Image
The 39th Indian International Trade Fair (IITF)?… It's On      The event of India Trade Promotion Organisation (ITPO), The fair will be inaugurated by Minister of Micro, Small, and Medium Enterprises (MSME) Nitin Gadkari. One of the much sought-after events for the business community, the India International Trade Fair (IITF) 2019 is all set to start from 14th  November and run till the 27th at Pragati Maidan, New Delhi. Entry Details, Tickets The first four days will be for traders, entrepreneurs only. In these four days the entry ticket will be INR 500 For general public visitors, tickets will be available at INR 60 for adults and INR 40 for children on weekdays. Ticket prices for the general public from November 14-27, on Saturday, Sunday will be INR 120 per adult INR 60 for children. Tickets for admission to the fair will be available on selected 66 metro stations except Pragati Maidan Metro Station. Trade fair tickets will not be sold at the entrance gate of Pragati Maidan Met

1914 में शुरू हुई आरा-सासाराम के बीच छुकछुक गाड़ी ने 1978 में पटरियों पर किया था अपना आखिरी सफर

Image
1914 में शुरू हुई आरा-सासाराम के बीच छुकछुक गाड़ी ने 1978 में पटरियों पर किया था अपना आखिरी सफ भारत में ब्रिटिश राज के दौरान यातायात संचार और व्यापार के साधन के तौर पर सड़कों के विकास के साथ साथ रेलमार्ग के जाल बिछाने पर पर्याप्त ध्यान दिया गया. इसी सिलसिले में बिहार के शाहाबाद जिले में दो लाइट रेलवे नेटवर्क की स्थापना बीसवीं सदी के शुरूआत में की गई. इनमें पहली आरा-सासाराम लाइट रेलवे थी तो दूसरी डेहरी-रोहतास लाइट रेलवे. कई दशक तक बिहार के पुराने शाहाबाद जिला जो अब भोजपुर और रोहतास जिला कहलाता है के लोगों के आंखों का तारा बनी रही आरा-सासाराम लाइट रेलवे अब इतिहास के पन्नों में समा चुकी है. 1914 में शुरू हुई इस छुकछुक गाड़ी ने 1978 में पटरियों पर अपना आखिरी सफर पूरा किया. लेकिन जिन लोगों का बचपन और युवावस्था के दिन इस रेल की छुक-छुक के साथ गुजरा है उनके जेहन में उसकी कई स्मृतियां ताजी हैं. किसी समय में ये रेल भोजपुरी समाज के लोकरंग का अंग बन गई थी. कई गांवों में तोइस महबूब रेल पर गीत भी रचे गए थे. आरा सासाराम लाइट रेलवे का सफर वीर कुअंर सिंह के आरा से शुरू होकर शेरशाह की नगरी सासाराम में

महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्तl

Image
महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त । देश के लिए फांसी पर चढ़ जाने वाले क्रांतिकारियों की लम्बी-सी लिस्ट भले ही आपको इतिहास में मिल जाये। पर ऐसे स्वतंत्रता सेनानी जो मरे तो नहीं लेकिन जिन्होंने देश को आज़ादी दिलाने के लिए मौत से भी भयानक कठिनाइयाँ झेली, ऐसे बस चंद ही लोगों के नाम आपको शायद पता हो।देश की आज़ादी के बाद जैसे इन क्रांतिकारियों का अस्तित्व ही खत्म हो गया। इन्हीं में से एक हैं बटुकेश्वर दत्त! वही बटुकेश्वर दत्त जिन्होंने भगत सिंह के साथ असेंबली में बम फेंका, उनके साथ गिरफ्तार हुए और जब भगत सिंह को सांडर्स की हत्या के लिए फांसी की सजा हुई तो इन्हें काला पानी की सजा मिली।भगत सिंह तो चले गये लेकिन लोगों के दिल में ऐसी जगह पा ली जो सदियों तक रहेगी। पर बटुकेश्वर, जिन्होंने आजीवन कारावास में जेल की प्रताड़नायें सही, और फिर जेल से बाहर आने के बाद भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान दिया, उन्होंने आजादी के बाद की ज़िन्दगी गुमनामी में जी। बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवम्बर 1910 को तत्कालीन बंगाल में बर्दवान जिले के ओरी गाँव में हुआ था। कानपुर में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उनकी भगत सिंह से भेंट ह