Posts

Showing posts from October, 2021

ग्राम विकाश के लिए योग्य उम्मीदवार को ही अपना प्रतिनिधि चुने :-ममता चौहान।

Image
 सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर । सिहेक्ट मीडिया :- त्री स्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में नामांकन के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह वितरण का काम चल रहा है। सभी 11 पंचायत के जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के मतादाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाने में लगे हुए है। इसी क्रम में अहपुरा पंचायत मुखिया पद के उम्मीदवार ममता चौहान ने बताया मैं समाजिक कार्यकर्ता के रूप में दूसरे राज्यों में रहकर एनजीओ,के अलावे शिक्षण संस्थान रहकर विकास का काम किया है। पंचायत वासियों ने मेरे पति नरेंद्र सिंह को प्रेरित कर मुखिया पद संभालने के लिए कहा है। बताया क्षेत्र में विकास नाम का कोई चीज नही दिख रहा है। यहां शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल मैदान की कमी है। जन प्रतिनिधि इस पर ध्यान दिए होते तो क्षेत्र का विकाश कुछ और दिखता। चुनांव का रिजल्ट से पता चलता है कि लगभग 80 प्रतिशत पुराने जन प्रतिनिधि चुनांव  हार रहे हैं। मतदाता नए जन प्रतिनिधि में विकास करने की सम्भवना ढूंढ रहे है। जागरूक मतादाताओं से अपील करते हुए कहा मतदाता 15 नवम्बर को अपने मतदान क

सहार प्रखंड में सहार पंचायत के मतदाता सूची मे छेड़छाड़।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट। सिहेक्ट मीडिया :-  भोजपुर जिला के सहार प्रखंड में सहार पंचायत के मतदाता सूची मे छेड़छाड़  के मामला(प्रकाश में) सामने आया है। सहार पंचायत के मतदाता काफी आक्रोश में दिखाई दे रहे हैं। एवं जिलाधिकारी भोजपुर को अपने नाराजगी का आवेदन दिया है। मामला सहार पंचायत की है। जहां के ग्रामीण जनता ने आरोप लगाया है । कि सहार पंचायत के मतदाता सूची में छेड़छाड़ कर मुख्य ग्राम सहार के स्थान पर मथुरापुर कर देने का मामला उजागर हुआ है। ग्रामीणों की माने तो सहार पंचायत में कुल 14 वार्ड है। जिसमें राजस्व ग्राम अवगिला ,सहार एवं मथुरापुर है। जो 2016 तक के मतदाता सूची में अंकित है। मथुरापुर एक छोटा सा गांव है। जिसमें एक एवं 2 वार्ड हैं। जिन के कुल मतदाता 983 है। तथा अन्य वार्ड 3 से 14तक जो सहार में है। जिसमें 2021 की मतदाता सूची में मुख्य ग्राम सहार के स्थान पर मथुरापुर अंकित किया गया है। आखिर क्यों                  पूछता है सहार की जनता अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी (आर,ओ) से संपर्क कर पूछा तो प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी एवं (आर,ओ )

लखनऊ मेरी जान" से चमकेगा लक्की अली का लक ।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से समरजीत सिंह का खास खबर। सिहेक्ट मीडिया मुम्बई :- एक सैनिक जिस प्रकार पूर्णतः प्रशिक्षित होकर सीमा पर तैनात होता है, लखनवी नौजवान लक्की अली खान भी रजतपट पर पदार्पण की सारी तैयारियों से लैश हो गए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय से बी० कॉम०, एम० बी० ए० करने के पश्चात भातखण्डे संस्थान से अभिनय का प्रशिक्षण लिया। मुंबई में एक्शन की बारीकियां सीखी, स्टंट का दांवपेच सीखा। पहला म्यूजिक अलबम बीफॉरयू चैनल पर प्रक्षेपित हुआ। इसके बाद आधा दर्जन और म्यूजिक वीडियो में काम करने के पश्चात एक वेब सीरीज का भी ऑफर मिला। इसका लाभ मिला, लक्की अली को एक फीचर फिल्म का ऑफर मिल गया। फिल्म का शीर्षक है -- "लखनऊ मेरी जान"।                ताज ड्रीम्स एंटरटेनमेंट एंड ट्रैसर मीडिया द्वारा संयुक्त रूप में प्रस्तुत होनेवाली इस एक्शन कॉमेडी फिल्म को हामिद अली निर्देशित करेंगे। फिल्म का कथानक नवाबों के शहर लखनऊ का किस्सा बयान करता है। एक नहीं चार चार नवाब साहब होंगे "लखनऊ मेरी जान" में जिसके लिए राजपाल यादव, एहसान कुरैशी, दीपू श्रीवास्तव और सुनील पाल चयनित होने वाले हैं। फिल्म का ना

अरवल में जनकपुर के समीप पुलिस ने रेड लाइट एरिया में की छापेमारी।

Image
 सिहेक्ट मिडिया अरवल जिले से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट। सिहेक्ट मीडिया :-  अरवल जिला के एक बड़े रेड लाइट एरिया मे पुलिस ने छापेमारी की है। यह रेड लाइट एरिया अरवल थाना क्षेत्र में ही पड़ता है। जनकपुर के समीप काफी लंबे समय से सेक्स रैकेट के धंधे का संचालन किया जा रहा था । सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पटना पुलिस एक एनजीओ एवं स्थानीय थाना की एक बड़ी टीम ने मिलकर यह छपेमारी की है। इसमें लगभग 20 लड़कियों को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है। पटना एवं अरवल के पुलिस ने संयुक्त रुप से छपेमारी की है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। कुछ लड़कियों ने ऐसी शिकायत की है। की उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी। की हमारे इलाके में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रेड लाइट एरिया में दबीश  डाली एवं छापेमारी के दौरान कई लड़कियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान कई लड़कियों ने शिकायत दर्ज की है। लड़कियों का कहना है कि उनके उनसे जबरन देह व्यापार  कराया जा रहा है।  लड़कियां अपने मर्जी से इस धंधे में नहीं आ

'' पैबंद '' सिर्फ़ एक क़िताब नहीं समाज का सच है - संजय अमान

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से समरजीत सिंह की खास खबर:- सिहेक्ट मीडिया मुम्बई:-  बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजय ''अमान '' का जन्म १ अप्रैल सन १९७८ को चौरी चौरा जिला गोरखपुर में श्री रमाशंकर विश्वकर्मा के घर हुआ । शिक्षा बलरामपुर शहर में हुई है। बहुत ही कम उम्र से ही लेखनी और काव्य विद्या से जुड़े संजय ''अमान '' जी ने मात्र १६ वर्ष उम्र में ही अपना खुद का साप्ताहिक अखबार ''किंग टाइम्स ''शुरू किया था। महानगर मुम्बई में रह कर साहित्य , कला , सिनेमा , पत्रकारिता , में अपनी शक्रिय भूमिका निभाते हुए कलम के माध्यम से देश और समाज की सेवा कर रहे है। उनकी लिखी काव्य पुस्तक '' पैबंद '' का तीसरा संस्करण का प्रकाशन मुम्बई हिंदी साहित्य अकादमी के द्वारा किया जा रहा है   '' पैबंद '' काव्य पुस्तक Kअपने प्रकाशन के दिन से ही हिंदी साहित्य जगत में काफी चर्चा का विषय बना रहा है।  बड़े बड़े साहित्यकारों ने अपनी अपनी विभिन्न प्रतिक्रियाएं इस काव्य पुस्तक को ले कर व्यक्त किया और लिखा है।  दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष

रेशम गोल्ड दिल्ली के एक्सजिबिशन का समापन

Image
सिहेक्ट मीडिया पटना से कुंदन कुमार की खास खबर:- सिहेक्ट  मीडिया पटना बिहार : दो दिवसीय रेशम गोल्ड दिल्ली के एक्सजिबिशन का समापन होटल अंकुर, बोरिंग रोड में हुआ। रेशम गोल्ड दिल्ली के समापन समारोह में अशोक भट्ट मीडिया प्रभारी राज्य बीजेपी, अनुमति सिंह, मॉडल-एक्टर निहारिका कृष्णा अखौरी, वर्ल्ड रिकॉर्ड डांसर, फ़िल्म निर्माता, एक्टर, सिंगर, प्रवक्ता आर्ट कल्चर प्रकोष्ठ (भाजपा) उपस्थित थे। इस मौके पर सुश्री निहारिका ने बातचीत करते हुए बताया कि वक्त के बदलते हुए परिवेश में नित प्रतिदिन ज्वेलरी के क्षेत्र में लोगो की नई नई डिज़ाइन की चाहत रहती है। दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई के युग मे ज्वैलरी भी महंगी होती जा रही है। रोजमर्रा की पार्टियों और फेसबुक, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया पर महिलाओं और युवतियों को अपने नवीनतम डिज़ाइन की ज्वैलरी को प्रस्तुत करना भी बड़े अनुपात में बढ़ा है। वहीं अनुमति सिंह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि हाल ही में सोने के भावो में बेहताशा वृद्धि और डायमंड के बड़े आइटम्स की लाखों में कीमतों ने कही न कही सोने के खरीद बिक्री पर रोक लगाई है। इसके बाद में कोरोना के भयावक रूप और

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'प्लान - 1/2' मुहूर्त सम्पन्न।।

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर:-            सिहेक्ट मीडिया :- संजीवनी मीडिया एंड टेक्नोलॉजी प्रा० लि० की नवीनतम प्रस्तुति सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'प्लान - 1/2' का मुहूर्त पिछले दिनों बोध गया (बिहार) में सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही 15 दिनों की शूटिंग शेड्यूल के साथ इस फिल्म की शूटिंग बोध गया(बिहार) के निकटवर्ती खूबसूरत लोकेशनों में अनवरत जारी है। इसके बाद अगला शूटिंग शेड्यूल दिल्ली में आरम्भ होगा। अनुपम सिन्हा के निर्देशन में बन रही इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म के निर्माता नवीन सिन्हा व विक्रम हैं। लेखक संजय कुमार, कुंदन तथा अनुपम सिन्हा हैं जबकि कैमरामैन जमाल अफरोज़ खान हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार कृत्न अजितेश, अभिजीत सिन्हा, अपर्णा राज, लाडली राय एवं गुंजन आदि हैं। बकौल अभिनेता कृत्न अजितेश यह फिल्म मर्डर मिस्ट्री है जो एक लेखक के साथ एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर की मुलाकात के बाद लेखक की ज़िंदगी मे आये बदलाव और उथल पुथल को बयां करती है।

विदेश राज्यमंत्री ने अबू धाबी संवाद में श्रम और गतिशीलता के मुद्दों पर चर्चा की ।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से शाश्वत तिवारी   रिज़वान रज़ा की खास खबर - विदेश राज्य मंत्री (एमओएस) वीo मुरलीधरन ने यूएई की अपनी दो  दिवसीय आधिकारिक यात्रा आज पूरी कर ली। इस यात्रा के दौरान उन्होंने 26 और 27 अक्टूबर को दुबई के अबू धाबी डायलॉग (ADD) के छठे मंत्रिस्तरीय परामर्श में भाग लिया।                  ------------------------------- प्रवासी गतिशीलता और मजदूरी संरक्षण पर चर्चा करने के लिए सऊदी मंत्री के साथ आमने-सामने बैठकर की बातचीत।                 -------------------------------     सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली - ADD श्रम उपलब्ध कराने वाले 11 देशों का एक समूह है। इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, चीन, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, श्रीलंका, थाईलैंड और वियतनाम तथा श्रम प्राप्त करने वाले 07 देश: बहरीन, कुवैत, मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। श्रम संबंधी गतिशीलता और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इस समूह की यह पहली व्यक्तिगत बैठक थी। भाग लेने वाले देशों के मंत्रियों के साथ परामर्श के दौरान विदेश राज्यमंत्री ने प्रवासन से संबंधित समकालीन मुद्दों की बात की और

आचार संहिता के खिलाफ मुखिया प्रत्याशी श्रीभगवान साह पर प्राथमिकी दर्ज।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट । सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार:-भोजपुर जिला के सहार प्रखंड में चल रहे पंचायत चुनाव में पेरहाप मुखिया प्रत्याशी श्रीभगवान साह के समर्थकों ने बोलेरो गाड़ी से खैरा बाजार पर प्रचार कर रहे थे। उसी क्रम में आरा अनुमंडलाधिकारी ने जांच कर सहार अंचलाधिकारी स्नेही सोनल को आदेश दिए। कि गाड़ी को जप्त कर आचार संहिता के खिलाफ मुखिया प्रत्याशी श्री भगवान साह पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिए। अंचलाधिकारी स्नेही सोनल ने मुखिया प्रत्याशी श्री   भगवान साह एवं बोलेरो मालिक के खिलाफ सहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसका कांड संख्या 232/21 है। पेरहाप मुखिया प्रत्याशी श्री भगवान साह ने बिना अनुमति लिए बोलोरो गाड़ी से प्रचार प्रसार कर रहे थे। जोकि आचार संहिता के नियमों के विरुद्ध कार्य है। प्राथमिकी दर्ज के बाद बोलेरो गाड़ी को सहार थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने  जप्त कर लिया ।

सहार थाना मे लक्ष्मी पूजा को लेकर शान्ति समिति के बैठक।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।   सिहेक्ट मीडिया  :-    भोजपुर जिला के सहार थाना मे लक्ष्मी पूजा को लेकर शान्ति समिति के बैठक सहार थाना में अंचलाधिकारी स्नेही सोनल एवं थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार  के अध्यक्षता में हुई। सहार थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने जो पूजा कमेटी (शान्ति समिति)के सदस्य हैं । वो सभी सदस्य शान्ति समिति के बैठक में शामिल थे। अंचलाधिकारी स्नेही सोनल एवं थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं शान्ति समिति के बीच बैठक संपन्न हुआ । जिसमें यह निर्णय लिया गया कि लक्ष्मी पूजा मूर्ति विसर्जन बारी बारी से शांति ढंग से किया जाएगा। एवं सभी ग्राम के मूर्ति विसर्जन लिए अलग अलग रुठ चाट तैयार किया गया। जिससे भारी भीड़ जमा न  हो । यह निर्णय कोविड-19 को देखते हुए किया गया है।

अमेरिकी राज्यों में अक्टूबर ‘हिंदू माह’ घोषित।

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली  शाश्वत तिवारी व रिज़वान रज़ा की खास खबर:-     सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली:-   आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भारत की तैयारियां सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चल रही हैं। अब इस कड़ी में भारतीय त्योहार भी जुड़ गए हैं जो आजादी के अमृत महोत्सव को अनूठा रंग दे रहे हैं। दुनिया में भी भारतीय त्योहारों और परंपराओं को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। हाल ही में कनाडा के नियाग्रा जल प्रपात के पास भारतीय वाणिज्य दूतावास और भारत-कनाडा कला परिषद ने एक सांस्कृतिक समारोह मनाया गया।  ----------------------------- दीपावली के जश्न में डूबी दुनिया। ------------------------------ कनाडा में सांस्कृतिक कार्यक्रम: यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दीपावली के त्योहार को लेकर आयोजित किया गया, इसमें विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों ने भाग लिया साथ ही गीत, संगीत और नृत्य का बेजोड़ प्रदर्शन भी किया। दक्षिण भारतीय शैली के नृत्य और संगीत को लोगों ने खूब सराहा। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूत अपूर्व श्रीवास्तव ने इस दौरान कहा कि नियाग्रा वॉटर फॉल के सामने द

बोधगया में हिन्दी फिल्म "प्लान - १/२" का भव्य मुहूर्त सम्पन्न, शूटिंग आरम्भ ।

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई के समरजीत सिंह की खास खबर:                 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई:-  संजीवनी मीडिया एंड टेक्नोलॉजी प्रा० लि० के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म "प्लान ए - १/२" का गत दिनों बोधगया (बिहार) में मुहूर्त सम्पन्न हुआ। अभी इसकी शूटिंग बोधगया में ही चल रही है। यहाँ एक पखवाड़ा तक शूटिंग होगी इसके पश्चात अगला शूटिंग शेड्यूल दिल्ली में आरम्भ होगा। अनुपम सिन्हा के निर्देशन में बन रही इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म के निर्माता नवीन सिन्हा व विक्रम हैं। लेखक संजय कुमार, कुंदन तथा अनुपम सिन्हा हैं जबकि कैमरामैन जमाल अफरोज़ खान हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं -- कृत्न अजितेश, अभिजीत सिन्हा, अपर्णा राज, लाडली राय एवं गुंजन।                 "प्लान ए - १/२" फिल्म का नायक एक लोकप्रिय लेखक है। लेखक महोदय की मुलाकात एक पुलिस इंस्पेक्टर युवती से होती है, जो एक हत्या केस की जाँच में लगी होती है। मिलने का क्रम बनता है और यह मेलजोल प्यार में बदल जाता है। आगे क्या लेखक (नायक) हत्यारे का सुराग पाने में अपनी पुलिस ऑफिसर प्रेमिका (नायिका) की सहायता कर पाता हैं अथवा दोनों के प्रोफेशन एक

कोईलवर प्रखंड के भदवर पंचायत से समाजसेवी मंजीत आंनद ने कराया नामांकन। ।

Image
 सिहेक्ट मीडिया कोईलवर से आमोद कुमार की खास खबर:- सिहेक्ट मीडिया कोइलवर/भोजपुर नवें चरण में कोइलवर प्रखण्ड के लिए होने निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन 44 मुखिया प्रत्याशियों समेत  491 प्रत्याशियों ने मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए नाम निर्देशन किया.मंगलवार को 44 मुखिया, 32 सरपंच, 42 पंचायत समिति सदस्य, 87 पंच और 286 वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों ने नामांकन कराया.नामांकन को लेकर सुबह से ही प्रत्याशियों की भीड़ प्रखण्ड कार्यालय के समीप जुट जा रहा है.नामांकन के बाद चहेते प्रत्याशियों को जमकर अबीर गुलाल लगा अभी से ही विजय होने के दावे कर रहे है.मंगलवार को भदवर पंचायत से समाजसेवी मंजीत आंनद ने नामांकन कराया.जिसे भदवर पंचायत के विकास के लिए एक अलग ही मेनिफेस्टो बनाया है, उन्होंने बातचीत के क्रम में कहा नली गली तो बनते रहता है, स्वास्थ्य व शिक्षा पर उनका विशेष फोकस रहेगा। जिसके लिए वे कटिबद्ध है।

11 विभूतियों को मिला लाल बहादुर शास्त्री सम्मान 2021।

Image
 सिहेक्ट मीडिया पटना से कुन्दन कुमार की खास खबर:  वंदे मातरम फाउण्डेशन के द्वारा 11 विभूतियों को मिला लाल बहादुर शास्त्री सम्मान 2021             सिहेक्ट मीडिया  पटना, 25 अक्टूबर 2021 : सामाजिक संगठन वंदे मातरम फाउंडेशन के द्वारा 11 विभूतियों को लाल बहादुर शास्त्री सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। लाल बहादुर शास्त्री सम्मान 2021 सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजधानी पटना के बिहार हिंदी साहित्य सम्मलेन में किया गया। इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली ग्यारह विभूतियों को लाल बहादुर शास्त्री सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। सम्मानित लोगों में माधुरी सिन्हा, डॉ नम्रता आनंद, डॉ सुधा सिन्हा, अनुराग समरूप, विष्णु थापा, मुकेश कुमार, डॉ शोभा रानी सिंह, सपना राज, अनूप नारायण सिंह और अश्वनी कुमार सिंह शामिल हैं। वहीं इस अवसर पर प्रेम कुमार, पूजा चंद्रा, ज्योति दास, राजेश झा, जितेंद्र कुमार सिन्हा, चेतन थिरानी, प.जीतेन्द्र कुमार मिश्रा, मनोज कुमार( सनम वीडियो ), राजीव कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पू

भारतीय महिलाओं ने संयुक्त राष्ट्र के प्रभाव और शक्ति को बढ़ाने में निभाई बड़ी भूमिका ।

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से शाश्वत तिवारी व रिज़वान रज़ा की खास खबर:- सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली:-  भारतीय प्रतिनिधियों ने 1945 में ब्रिटिश शासन से पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त करने से पहले ही संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ संबोधन में राष्ट्र को संबोधित करते हुए, रविवार, 24 अक्टूबर को, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की स्थापना की 76वीं वर्षगांठ को याद किया। उन्‍होंने बीते वर्षों में संयुक्त राष्ट्र में भारत के योगदान पर विस्‍तार से चर्चा की और याद किया। प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के योगदान को लेकर एक अल्पज्ञात कहानी की चर्चा करते हुए, 1947-48 में मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा का मसौदा तैयार करने में श्रीमती हंसा मेहता द्वारा निभाई गई भूमिका को याद किया। इस घटना का वर्णन करते हुए उन्‍होंने कहा 1947-48 में, जब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा तैयार की जा रही थी, तो शुरुआत में इस घोषणा में लिखा गया था कि 'सभी पुरुषों को समान बनाया गया है।  लेकिन भारत के एक प्रतिनिधि, हंसा मेहता ने इस पर आपत्ति जताई और फि

बाबा ब्रह्मेश्वर का धाम मिनी काशी है।

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार बी के पांडेय की खास खबर:- सिहेक्ट मीडिया :- माँ आरण्य क्रिएशन के बैनर तले धार्मिक हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म त्रिदण्डीदेव का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।फ़िल्म के दो गानों की शूटिंग बनारस ,बक्सर,आरा समेत कई जगहों पर किया गया।यह फ़िल्म काफी ही मनोरंजक एवं पारिवारिक है।फ़िल्म के माध्यम से सनातन धर्म को किस प्रकार त्रिदण्डिदेव जी महाराज ने रक्षा करने का प्रयास कर समाज को एक जुट में बांधने का कार्य किया ,साथ ही उनके शिष्य श्रीलक्ष्मीपरपन्न जीयर स्वामी जी आगे बढ़ा रहे है,इस पर आधारित है।  फ़िल्म में मुख्य किरदार प्रांशु  ऋतु चौहान,निशा तिवारी,टुनटुन पांडेय,अनिल सिंह,बसन्त सिंह,सन्नी कुमार,प्रवीण कुमार,बाल कलाकार प्रीति कुमारी के अलावा दर्जनों कलाकारों ने काफी ही सराहनीय अभिनय किया है।      फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता राजेश तिवारी है, डॉ  पंकज कुमार  जबकि निर्देशन और डीओपी  रणजीत कुमार सिंह का है। संगीत बीरेंद्र पांडेय ने दिया है,जिसे स्वर दिया है पार्श्वगायक सुरेश वाडकर और पामेला जैन ।कोरियोग्राफर ऋतिक कुमार है वही लाईट एंड साउंड जयशंकर ने किया है।              दर्शकों को अगल

अपनी शर्तों पर राजनीति करने वाले ए.पी ज़ैदी को खिराजे अकीदत*

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से पाटेश्वरी प्रसाद व रिज़वान रज़ा की खास खबर:-     सिहेक्ट मीडिया  नई दिल्ली : -  ऐसी शख्सियत जो अपनी जिद्द और अपनी शर्तों पर राजनीति करते थे। वह कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते बल्कि उन्हें सम्मान देने वाले उनके सामने लाइन में खड़े रहते थे। जिनकी सियासत समाजवादी मूल्यों के उसूलों से काफी करीब थी। जो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल के राजनीतिक सलाहकार एवं सहयोगी रहे। जिन्होंने शरद यादव को राजनीति का ककहरा पढ़ाया और सियासत में लाने के लिए प्रेरित ही नहीं किया बल्कि देशभर में उनकी पहचान बनवायी। आज ऐसी ही एक शख्सियत की छठी बरसी का दिन है। जिन्हें सियासी जमात में लोग ए.पी जैदी के नाम से जानते। जिनका पूरा नाम आले पंजातन जैदी था। नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित विट्ठलभाई पटेल आश्रय गृह में उनका सादगी से रहना आम चर्चा थी। हरफनमौला अंदाज़ और बेलौस मोहब्बत के धनी ज़ैदी साहब अविवाहित थे।शायद इसीलिए एकदम निश्चिंत, कभी कोई चिंता नहीं परन्तु सामाजिक और राजनैतिक कार्य में दक्ष थे।  उनकी सबसे बड़ी खासियत या यूं कहें कि उनका शौक बीड़ी, सिगरेट, सिगार, हुक्का और काली चाय

श्रीलंका से 100 बौद्ध भिक्षुओं को लेकर आई उद्घाटन उड़ान।

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से शाश्वत तिवारी व रिज़वान रज़ा की खास खबर:- कुशीनगर हवाईअड्डे के उद्घाटन में 12 बौद्ध देशों के राजनयिकों के शामिल होने से भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ को मिला बढ़ावा -- नव विकसित कुशीनगर हवाई अड्डे के उद्घाटन से भारत की 'एक्ट ईस्ट नीति' को बढ़ावा मिलेगा और इसके पूर्वी पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में काफी मदद मिलेगी।  -------------------------------- श्रीलंका से 100 बौद्ध भिक्षुओं को लेकर आई उद्घाटन उड़ान। -------------------------------- सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली :- लुंबिनी (नेपाल), सारनाथ और बोधगया जैसे कई महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थ स्थलों के बीच में होने की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर का यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बौद्ध पर्यटन सर्किट का केंद्र है। नालंदा, श्रावस्ती और कपिलवस्तु आदि  अन्य महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल भी इसके करीब हैं।  धार्मिक तीर्थ यात्रा का यह सर्किट भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ का एक प्रमुख तत्व रहा है। वस्तुत: यह सर्किट बड़ी बौद्ध आबादी वाले दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से भारत के करीब लाने में म

डब्‍ल्‍यूएचओ से लेकर अमेरिका ने दी शुभकामनाएं

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से शाश्वत तिवारी व रिज़वान रज़ा की खास खबर:- भारत में 100 करोड़ से अधिक टीकाकरण पर लगा बधाइयों का तांता सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली:- भारत द्वारा गुरुवार को COVID-19 महामारी की रोकथाम के लिए 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार करने के बाद दुनिया भर से बधाइयों का तांता लग गया। भारत की 1.4 अरब आबादी में लगभग 93 करोड़ वयस्क हैं। भारत ने अब तक 75% से अधिक वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लगा दी है। नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने यहां मौजूद सभी पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक लगा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेबरियेसस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पोस्ट के जवाब में किए अपने एक ट्वीट में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और भारत के लोगों को, COVID-19 से संवदेनशील आबादी की रक्षा करने और वैक्सीन इक्विटी लक्ष्यों को प्राप्त करने के आपके प्रयासों के लिए बधाई। भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया आज भारत को COVID-19 वैक्सीन की अपनी o1 अरबवीं खुराक देने के लिए बधाई – वैश्विक महामारी से निपटने के लिए

25 नवंबर को रिलीज होगी सत्यमेव जयते 2

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई:-                            भूषण कुमार, कृष्ण कुमार की  टी-सिरीज़, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' 25 नवंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म 2018 की हिट फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है। लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में जॉन अब्राहम समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार से लड़ते हुए स्क्रीन पर दिखाई देंगे। एक्शन, मनोरंजन और डायलॉग से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के रिलीज के ठीक एक महीना पहले यानी 25 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा। मिलाप मिलन झवेरी द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित इस में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की मुख्य भूमिका है। प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

रानी मुखर्जी की नई फिल्म 'श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे

Image
  सिहेक्ट मीडिया मुम्बई :-                            मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली फिल्म  'श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे' में सिनेदर्शकों को अभिनेत्री रानी मुखर्जी का बिल्कुल ही नया लुक देखने को मिलेगा। आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी नार्वे में 2011 में भारतीय मूल के दंपति के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें नार्वे के अधिकारी सुखी सम्पन्न दंपति के बच्चों को उनसे अलग कर देते हैं। मूल रूप से यह फिल्म एक ऐसी माँ की कहानी है जो अपने बच्चों के लिए,जहाँ वो रह रही है उस देश की प्रशासनिक व प्रचलित व्यवस्था से लड़ती है। सच्ची घटना पर आधारित एस्टोनिया और भारत के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर फिल्माई गई इस फिल्म से रानी मुखर्जी को काफी उम्मीद है। फ़िलवक्त इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य तीव्रगति से पूर्णता की ओर अग्रसर है। बहुत जल्द ही इस फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा  कर दी जाएगी। प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

सुभाष चंद बोस के राइट हैंड लखनऊ के अमारत शिकोह को जानिए

Image
सिहेक्ट मीडिया लखनऊ से नवेद शिकोह व रिज़वान रज़ा की खास खबर:-                 अमारत शिकोह साहब (आजाद हिंद फौज के सिपाही)  आज़ाद हिंद फौज के स्थापना दिवस पर विशेष  सिहेक्ट मीडिया :-  ये तस्वीर लखनऊ के मूल निवासी स्वर्गीय अमारत शिकोह साहब की है। ये आज़ाद हिन्द फौज के सिपाही ही नहीं बल्कि नेता जी सुभाष चंद बोस का दाहिना हाथ कहे जाते थे। नेता जी इन्हें अपनी फौज का सबसे भरोसेमंद और वफादार सिपाही कहते थे। देश की आजादी के बाद श्री शिकोह सेना मे रहे। विश्व युद्ध में शामिल हुए। बाद में पुलिस में भर्ती हो गये। आगरा, फिरोजाबाद और अलीगढ़ में पोस्टिंग रही। नेता जी की बातें.. विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों की जांबाजी और पुलिस की चुनौतियों के किस्से मैंने भारत के इस जांबाज सपूत की गोद में बैठ कर सुने हैं। ये मेरे सगे बड़े चचा (ताऊ) थे। सरपरस्त थे।  लेकिन फ्रीडम फाइटर के परिजनों को मिलने वाला किसी भी तरह का एक टके का भी फायदा हमारे खानदान के किसी भी मेंबर ने नहीं उठाया। गौर तलब बात ये है कि हमारे बहुत बड़े खानदान की तीन पीड़ियों में चचा अमानत शिकोह साहब के बाद एक को भी सरकारी नौकरी नसीब नहीं हुई। दुनिया

बिहार में बुलेट ट्रेन का सपना जल्द हो सकता है पूरा, इन शहरों से गुजरेगी हाई स्पीड ट्रेन*

Image
सिहेक्ट मिडिया भोजपुर आरा से विनकटेश शर्मा/सरणधारी आजाद की खास रिपोर्ट । सिहेक्ट मीडिया - बुलेट ट्रेन का सपना हकीकत में बदलने वाला है। बिहार के लोगों का बुलेट ट्रेन का सपना अब जल्‍द पूरा होने की उम्‍मीद दिखाई दे रही है। बता दें कि वाराणसी-हावड़ा हाइ स्‍पीड रेल के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। बिहार सर्वे करने वाली कंपनी झारखंड के गिरिडीह जिले में अपना काम शुरू कर दिया है। गिरिडीह के बगोदर से होकर बुलेट ट्रेन को ले जाने की योजना बनाई गई है। यह रेल लाइन 760 किलोमीटर लंबी होगी, जो बिहार में पटना, झारखंड में धनबाद और बंगाल में बर्दवान से होते हुए गुजरेगी। आपको बता दें कि वाराणसी-हावड़ा के बीच यह रेल नेटवर्क 760 किलोमीटर लंबी होगी जो की उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बिहार, झारखंड होते हुए बंगाल तक जायेगी। वाराणसी से दिल्ली के बीच हाइ स्‍पीड रेल नेटवर्क का काम तो पहले से ही प्रगति पर है। इन दोनों रूटों का काम पूरा होने के बाद दिल्‍ली से हावड़ा का सफर कुछ घंटे में पूरा हो सकेगा। फिलहाल बिहार में रूट की बात करे तो खबर के मुताबिक बक्सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा में स्टेशन बनाए जा सकते

*विकास व परिवर्तन के लिए आप सभी सहयोग करे:मंजीत आनंद*।

Image
सिहेक्ट मीडिया कोईलवर भोजपुर बिहार से अमोद कुमार की खास खबर:- सिहेक्ट मीडिया  कोइलवर/भोजपुर - प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत भदवर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मंजीत आनन्द ने गुरुवार को पंचायत के विभिन्न गांवो में लोगों से सम्पर्क कर वोट की अपील की। क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होते हुए मौके पर उन्होंने कहा कि विकास व परिवर्तन के लिए आप सभी सहयोग करे। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि बिना भेद-भाव, जाति-धर्म से ऊपर उठकर जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करूंगा।  बच्चों की शिक्षा पर हमारा विशेष ध्यान होगा ताकि पंचायत में कोई बच्चा अशिक्षित ना रहे। इस दौरान उन्होंने पंचायत में सड़क, पेयजल, शिक्षा, वृद्धा पेंशन, नल जल योजना व मनरेगा योजना के तहत रोजगार मुहैया कराने सहित अन्य बुनियादी सुविधा पहुंचाने के वायदे के साथ समर्थन करने की अपील की। वहीं भदवर पंचायत के ग्रामीणो का कहना है कि मुखिया प्रत्याशी मंजीत आनन्द जो हमारे सुख दुख में रहते चले आ रहे हैं।  जनता की हर समस्याओ के लिए स्वयं तत्पर रहते हैं। पंचायत की जनता को ऐसे ही मुखिया चाहिए जो किसी बिना भेदभाव के जनता की समस्याओं को दूर करने मे अप

विद्यालयों में मनाया गया "आजादी का अमृत महोत्सव*

Image
 सिहेक्ट मीडिया कोइलवर भोजपुर से अमोद कुमार की खास खबर:- सिहेक्ट मीडिया कोइलवर/भोजपुर :-भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल- नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित विशेष कार्यक्रम का आयोजन कोईलवर प्रखंड के सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समारोह पूर्वक किया गया। प्रखंड के उमावि काजीचक, भदवर, दौलतपुर, भदवर, जलपुरातापा, बिशुनपुरा, बिशुनपुर, सकड्डी, कायमनगर, मवि पचैना बाजार, महम्मदपुर, पुराना हरिपुर, राजापुर, बालक कोईलवर, बालिका कोईलवर, धनडीहां, चांदी, नरही, प्रावि बड़का चंदा, उर्दू चांदी सहित सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रमके आयोजन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कोईलवर अरुण प्रकाश की भी सराहनीय भूमिका रही।           *आजादी का अमृत महोत्सव* कार्यक्रम के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक, कोईलवर में चेतनासत्र के दौरान उमावि चंदा काजीचक के प्रधानाध्यापक डॉ. दया शंकर प्रसाद ने विद्यार्थियों को बताया कि  नेताजी सुभाषचंद्र बोस का आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने भारतवासियों का आह्व

स्व राम स्वरूप सिंह यादव की चौथी पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रधांजलि *

Image
सिहेक्ट मीडिया कोइलवर/भोजपुर से आमोद कुमार की खास खबर:- (स्व रामस्वरूप सिंह यादव का फाइल फोटो) *गांव के विकास में पहली ईंट रखने वाले शख्स स्व राम स्वरूप सिंह यादव की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई* सिहेक्ट मीडिया :-  नगर पंचायत कोइलवर के समाज सेवी व सफल राजनीतिज्ञ स्व रामस्वरूप सिंह यादव का चौथी पुण्यतिथि बुधवार को उनके आवास पर मनाई गई। इस दौरान उनके चाहने वालों की भीड़ उनके आवास पर जुट उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया। तथा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छोटे भाई मोहन यादव ने नम आंखों से पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि इनकी कमी हम सभी परिवारों के साथ पूरे जिले वासियों को खलती है। इसके पूर्व पुण्यतिथि के मौके पर कोइलवर स्थित उनके पैतृक आवास पर स्व यादव के बड़े पुत्र रणजीत यादव सहित यादवेंद्र उर्फ विरमन्यु व अखिलेश यादव ने विधिवत पूजा-पाठ कर अपने पिताजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर नगर पंचायत के वार्ड पार्षद प्रभात कुमार, राजू यादव, कुल्हड़िया मुखिया सुरेंद्र यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बताते चलूं की कोइलवर नगर पंचायत के विकास

संदेश प्रखंड में जन प्रतिनिधियों ने नामांकन पर्चा किया दाखिल।

Image
 सिहेक्ट मीडिया :- संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर ।   सिहेक्ट मीडिया:  पंचायत चुनाव को लेकर संदेश प्रखंड के किशुन मध्य विद्यालय में जन प्रतिनिधियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह ने बताया जन प्रतिनिधियों को नामांकन प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो इसके लिए कुल 8 काउंटर बनाए गए हैं। जिसमें तीन काउंटर पर वार्ड सदस्य, दो काउंटर पर पंच पद, बाकी के तीन काउंटर में एक एक काउंटर पर मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति के सदस्य आसानी से नामांकन पर्चा दाखिल कराएंगे। बताया नामांकन प्रक्रिया में भीड़ को रोकने के लिए पांच ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। ताकि जन प्रतिनिधियों के समर्थक नामांकन काउंटर तक पहुंचकर भीड़ न कर सके। कहा शाम चार बजे तक जो जन प्रतिनिधि नामांकन क्षेत्र में प्रवेश कर जाएंगे, उनका नामांकन करा लिया जाएगा । यह प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगा। मालूम हो नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के 22, सरपंच पद के 24 , पंचायत समिति सदस्य के 19 , वार्ड सदस्य पद के 191 व पंच पद के 62 कुल 318 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा

एसबीआई होम लोन्स की ओर से पुणे में सबसे बड़े व भव्य प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से रमेश राव की खास खबर: :- सिहेक्ट मीडिया मुम्बई:- रेज़ीडेंशियल प्रॉपर्टी बाज़ार में घरों की बढ़ती मांग को देखते हुए रियल एस्टेट डेवलपर ख़रीदारों को नई व आकर्षक योजनाओं के ज़रिए लुभाने की कोशिशों में जुटे हैं, जिससे बाज़ार के तेज़ी से बढ़ने की संभावनाएं पहले से कई गुना बढ़ गईं हैं. ख़रीदारों को स्थिरता व निजी ज़रूरतों के हिसाब से घर उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देने के अलावा अभूतपूर्व रूप से कम ब्याज दरों  पर ऋण उपलब्ध कराने और त्यौहारों पर दी जानेवाली आकर्षक छूट पर ज़ोर दिया जा रहा है. बेहतरीन किस्म की सुविधाओं के साथ-साथ निजी स्पेस, स्वतंत्र फ़्लोर, विला और प्लॉट ख़रीदने को प्राथमिकता देनेवाले ख़रीदारों की बढ़ती संख्या और उपयोगकर्ताओं व निवेशकों दोनों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से पुणे में एसबीआई प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. शहर में आयोजित किया जानेवाला ये अपनी तरह का एक अनूठा आयोजन होगा. इसका आयोजन पुणे के कर्वे नगर स्थित महालक्ष्मी लॉन्स में 23 और 24 अक्तूबर, 2021 को किया जा रहा है. दोनों दिन ख़रीदार व इच्छुक सुबह

संन्देश प्रखंड में पंचायती चुनाव के लिए डेमो नामांकन का रिहल्सल ।

Image
सिहेक्ट मीडिया सन्देश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर:   सिहेक्ट मीडिया संदेश :- स्थानीय संदेश प्रखंड मुख्यालय स्थित किशुन मध्य विद्यालय में चुनावी नामांकन को लेकर डेमो नामांकन का रिहल्सल किया गया। जिससे जन प्रतिनिधियों को नामांकन में कोई दिक्कत न हो। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह ने बताया नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 19 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगा। इस बीच दिनांक 19 व 24 को छुट्टी है। जिसके चलते नामांकन 20 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। नामांकन में दिक्कत न हो इसके लिए 28 सेक्टर, 8 काउंटर,84 पीसीसी व 5 मजिस्ट्रेट सोहराब अंसारी, सूर्य नारायण चौधरी,संजय सिंह, पीयूष राज गुप्ता व सोनू कुमार सिंह को बनाया गया है। ये मजिस्ट्रेट ड्रॉप गेट पर रहकर केवल नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को अंदर जाने की इजात देंगे। बताया नामांकन की सारी प्रक्रिया सीसीटीवी के निगरानी में कराए जाएंगे।

वर्षा की वजह से फसल नष्ट होने से किसानों में मायूसी।

Image
 सिहेक्ट मीडिया :- संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर  सिहेक्ट मीडिया: - बीते रात करीब 3 बजे आई मूसलाधार वर्षा  के चलते चिल्होस रेपुरा गांव सहित कई गांव के खेतों में लगाई गई आलू व तेलहन की फसल में करोड़ो रूपये रुपये की क्षति हुई है। जिसके किसानों में मायूषी है। किसान बेचैन किसान कभी भगवान,  तो कभी आकाश की ओर टकटकी लगाए दिखाई दे रहे है। अंततः अपनी भड़ास सरकार व नेताओं पर निकाल कर चुप हो जाते हैं। चिल्होस गांव कई  किसान देव रतन सिंह, तेज नारायण सिंह, अशोक सिंह, तारकेश्वर तिवारी, लालदत सिंह ने बताया प्रति किसान  20 रुपये आलू बीज, इसमें डीएपी, पोटाश,यूरिया उर्वरक के साथ खेत की जोताई बुनाई समेत प्रति बीघा 25 हजार रुपया खर्च आया है। बीते  सोमवार की रात आई वर्षा ने किसानों की हालत खराब कर दी। माथे पर हाथ धरे किसानों ने बताया हथिया नक्षत्र में वर्षा की कमी रही जिसके चलते खंडोल, संदेश, तीर्थकॉल,नसरतपुर, नारायनपुर, पंडुरा, देउआर,अखगांव गांव के किसान आलू की ज्यादा खेती करते हैं। किसानों ने आलू व तेलहन की हुई क्षति को सरकार से मुआवजे की मांग की है।

अनुपमा सिंह का अहम योगदान रहा “ आज का कर्नवीर,, कार्यक्रम का पहला संस्करण में |

Image
  सिहेक्ट मीडिया :- आज का कर्मवीर पुरस्कार के पहले संस्करण को रविवार, 17 अक्टूबर, 2021 को मुंबई उपनगरों में एक भव्य कार्यक्रम के साथ हरी झंडी दिखाई गई। पुरस्कारों का उद्देश्य सिनेमा, खेल, कृषि, शिक्षा, सामाजिक, व्यापार, मीडिया, ट्रेड यूनियन, राजनीति, आईटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित करना है जिन्होंने सीमित संसाधनों और समर्थन के बावजूद उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज का उत्थान किया है। आज का कर्मवीर उन्हें वह मंच और पहचान देने का प्रयास करता है जिसके वे वास्तव में हकदार हैं। अभिनेत्री अदिति गोवात्रिकर ने शो की मेजबानी की, और इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री यशोमती ठाकुर, कृपाशंकर सिंह, अदिति सुनील तटकरे, भाई जगताप, राम कदम, डॉ रश्मी सिंह (सीनियर आईएएस), हज कमेटी के सीईओ मोहम्मद याकूब शेख (IRAS), चेयरमैन ICPR (मानवसंसाधन मंत्रालय) कमोडोर माइक भाडा, और राजनीति, सामाजिक, खेल और बॉलीवुड के अन्य लोकप्रिय दिग्गजों ने शिरकत की। संस्थापक आरपी सिंह कहते हैं, “आज का करमवीर पुरस्कार आयोजित करने का विचार मेरी अपनी जीवन यात्रा से आया है। सभी कर्मवीर क