Posts

Showing posts from May, 2021

भारत विश्व का इकलौती महाशक्ति के रूप में उदय हुआ है:

Image
              *#ब्रेकिंग_न्यूज *              🔥🔥🔥🔥🔥 सिहेक्ट मीडिया संवाददाता विंकटेश शर्मा की खास खबर--********************************************************************    भारत का विश्व शक्ति  के रूप में उदय ********************************** सिहेक्ट मीडिया  -- 48 घंटे पहले तक रूस भी यही बोल रहा था कि जो देश चीन में जांच की बात करेगा रूस उस देश की भी जांच करेगा। लेकिन अमेरिका ने जहां एक तरफ से अपने सारे सहयोगी देशों को एकजुट किया वही रूस को मनाने की जिम्मेदारी भारत को दी गई और आज की बैठक में रूस ने चीन के कदमों के नीचे से जमीन हटा दी और जांच से संबंधित ऑस्ट्रेलिया के प्रस्ताव का Co_Sponsor बन गया .......   बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है भारत की इसकी कल्पना भी असंभव थी और अमेरिका समेत सारे पश्चिमी देश भारत की इस बात के लिए प्रशंसा कर रहे हैं, और आज भारत दुनिया की इकलौती वह महाशक्ति है: जिसके अमेरिका और रूस से एक समान घनिष्ट संबंध है जो अपने दम पर इन दोनों देशों की विदेश नीति बदलवाने की क्षमता रखता है। क्या कभी आपने कल्पना की थी कि भारत उसी स्थिति में होगा जहां रूस जैसा देश अपनी विदेश

ई - उद्यान चौपाल' बिहार कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े अभिनेता राजन कुमार।

Image
 सिहेक्ट मीडिया पटना  बिहार  संवाददाता की खास खबर---********************************************************************'ई - उद्यान चौपाल' बिहार कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े अभिनेता राजन कुमार।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार--            बिहार कृषि विश्वविद्यालय (सबौर) भागलपुर की ओर से जन जागरूकता अभियान के तहत 28 मई को आयोजित वेविनार (ज़ूम मीटिंग) 'ई - उद्यान चौपाल' के साथ जुड़ कर अभिनेता राजन कुमार ने अपने विचारों को साझा किया। इस आयोजन केे मुख्य वक्ता और संयोजक डॉ अभय मानकर (उपनिदेशक प्रशिक्षण, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर भागलपुर) थे। इसमें कई वक्ता साइंटिस्ट भी थे। डॉ विकास दास, डॉ अमरेंद्र कुमार और डॉ तमोघणो साहा के साथ साथ मुख्य संरक्षक डॉ आरके सोहाने, संरक्षक डॉ आर एन सिंह ने भी इस 'ज़ूम मीटिंग' अपने विचारों को शेयर किया। बॉलीवुड में बतौर लेखक, निर्माता व अभिनेता क्रियाशील मुंगेर (बिहार) की धरती से जुड़े  राजन कुमार अपने विचारों को रखने के क्रम में डॉ अभय मानकर (उपनिदेशक प्रशिक्षण, बिहार कृषि विश

श्री माचा स्वामी सेवा संस्थान समिति का हुआ गठन:-

Image
सिहेक्ट मीडिया बडहरा/ भोजपुर बिहार से अश्वनी कुमार सिंह पिंटू Kई खास खबर--- ********************************************************************श्री माचा स्वामी सेवा संस्थान समिति का हुआ गठन:-******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार------ बड़हरा प्रखंड के एकवना कुईया, स्थित श्री माचा स्वामी समाधि स्थल एवं श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के साथ संस्था के देख रेख करने के साथ समाजिक चहुमुखी विकास कार्यो को करने के लिए तथा आने वाला गुरू पूर्णिमा कि तैयारी हेतु गांव के कुछ माननीय लोगों द्वारा सोसल डिस्टेंस को देखते हुए वर्चुअल टेलिफोनिक कान्फ्रेंस के द्वारा विचार विमर्श करके श्री माचा स्वामी सेवा संस्थान, नामक समिति का गठन किया गया!  जिसके अध्यक्ष राधेश्याम सिंह कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता कुमार अजय सिंह सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह व्यवस्था प्रमुख देवनारायण सिंह उपाध्यक्ष जय राम सिंह टुन टुन सिंह सदस्यों में बब्लु सिंह पंकज सिंह मुlन्ना सिंह नंदजी सिंह मुरलीधर सिंह विक्की सिंह भिरगु सिंह श्री राम सिंह रामायण सिंह गुडडु पाठक रामाशंकर पाठक राम बहादुर

ज्यादातर राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन, UP-दिल्ली, महाराष्ट्र में पाबंदियों में छूट

Image
  नई दिल्ली, एजेंसियां।  देश में कोरोना संक्रमण में जैसे-जैसे कमी आ रही है, वैसे-वैसे राज्य सरकारें बंदिशें कम करने लगी हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने राहत की घोषणा की है। हालांकि कोई भी राज्य ढिलाई के मूड में नहीं है और पूरी एहतियात बरती जा रही है। गोवा, कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना और सिक्किम समेत दक्षिण और उत्तर-पूर्वी भारत के अधिकतर राज्यों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। हालांकि, उत्तर प्रदेश , दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गई है। आइए जानते हैं देशभर के राज्यों ने लॉकडाउन को लेकर क्या-क्या फैसला लिया है, किन राज्यों में छूट मिली है। यहां जानिए पूरी अपडेट.. बिहार में आठ जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। लेकिन राज्य में व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। उत्तराखंड में 8 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू उत्तराखंड में आठ जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। अब सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक आवश्यक सामानों की दुकानें खुलेंगी। अब एक और पांच जून को परचून की दुका

महारानी हुमा कुरैशी की जमकर तारीफ की ट्विंकल खन्ना ।

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई--      भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की पुत्री और अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज ‘महारानी’ में मुख्य किरदार रानी भारती को अपनी अदायगी से जीवंत करने वाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी की जमकर तारीफ करते हुए दर्शकों से सोनी लिव  एप पर इस सीरीज का लुत्फ उठाने की सलाह भी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना इस बात को स्वीकार करती हैं कि सर्वव्यापी महामारी कोरोना की वज़ह से उत्पन्न लॉकडाउन में जहाँ एक तरफ सभी सिनेमा घर बंद पड़े हैं तो लोगों के पास अब मनोरंजन के लिए ऑनलाइन मूवी का ही ऑप्शन बचा है। अनपढ़ और राजनीति से अनभिज्ञ एक महिला की व्यथा और उसकी कार्यक्षमता को परिभाषित करती संदेशपरक वेब सीरीज 'महारानी' का ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव के माध्यम से लोगों तक पहुँचना आने वाले दिनों के लिए शुभ संकेत है।                                      सोनी लिव  एप पर उपलब्ध वेब सीरीज 'महारानी' फ़िलवक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। अभिनेत्री हुमा कुरैशी

********हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जाकिर हुसैन ने पत्रकारों को किया सम्मानित*

Image
  सिहेक्ट मीडिया बलिया उतर प्रदेश से विवेक पटेल की खास खबर---*********************************************************************हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जाकिर हुसैन ने पत्रकारों को किया सम्मानित* ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया बलिया-- *बलिया* उत्तर प्रदेश क्षेत्र के बलिया में स्थित चंद्रशेखर उद्यान के पार्क में जाकिर हुसैन ने पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बलिया के तमाम पत्रकारों को सम्मानित किया! उन्होंने सरकार से  मांग किया कि पत्रकारों को भी सुरक्षा की कड़ी में रखा जाए! साथ ही उनके परिवारों को भी ध्यान में रखकर पत्रकारों को सम्मान किया जाए !आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं इस पर सरकार कड़ी से कड़ी कानून बनाये! इसी दौरान रोशन जयसवाल जी ने इस पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बताया कि हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पं. जुगल किशोर शुक्ल ने तब शायद कल्पना भी नहीं की होगी कि हिंदी पत्रकारिता  का जो पौधा उन्होंने रोपा है, वह एक दिन विशाल वटवृक्ष बन जाएगा! साथ ही उन्होंने बलिया के प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पोटल मीडिया, क

सीआईओ पावर लिस्ट 2021 में आनंद सिन्हा को आईओटी आइकॉन से सम्मानित।

Image
 सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार संवाददाता की खास खबर-- ******************************************************************** सीआईओ पावर लिस्ट 2021 में आनंद सिन्हा को आईओटी आइकॉन से सम्मानित। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार-- पटना,  : ओसीएस ग्रुप इंडिया के सीआईओ और निदेशक आईटी आनंद सिन्हा को सीआईओ पावर लिस्ट 2021 के 7वें संस्करण में आईओटी आइकॉन के रूप में सम्मानित किया गया है। आनंद सिन्हा मूल रूप से पटना के निवासी हैं और अभी बैंगलूरू में ओसीएस ग्रुप इंडिया के सीआईओ और निदेशक आईटी के पद पर कार्यरत है।  इस साल सीआईओ पावर लिस्ट ने तीन मुख्य समूहों में 150 सीआईओ को सम्मानित किया, जिसमें बिजनेस आइकॉन, टेक्नोलॉजी आइकॉन और स्पेशल आइकॉन शामिल हैं। आनंद सिन्हा ने कहा "प्रौद्योगिकी निरंतर प्रगति के साथ लगभग हर क्षेत्र को प्रभावित कर रही है जो उद्यमों के प्रदर्शन में मौलिक सुधार करती है। डिजिटल परिवर्तन की कुंजी यह है कि 'यह केवल तकनीकी के बारे में ही नहीं, इसका व्यवहार चाहे वह ग्राहकों, कर्मचारियों, आधार या अपेक्षाओं से संबंधित हो।

भाजपा किसान मोर्चा भोजपुर रक्तदान किया गया।

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर/ बडहरा से अश्वनी कुमार सिंह पिंटू की खास खबर-- ********************************************************************भाजपा किसान मोर्चा भोजपुर रक्तदान किया गया। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार-- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जे पी नड्डा जी द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा किसान मोर्चा भोजपुर द्वारा रक्तदान किया गया ।जिसमें रक्तदान करने वाले में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीरंगबहादुर यादव,ग्राम+पोस्ट  एकौना, बड़हरा भोजपुर निवासी समाजिक कार्यकर्ता श्री रविश कुमार सिंह एवं अन्य साथियों द्वारा किया गया। जिसमें भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता बिहार श्री मधुरंजन कुमार सिंह"किरण", भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राजेन्द्र तिवारी जी, समाजिक कार्यकर्ता श्री अरविन्द पाण्डेय जी एवं अनेकों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। सिने आजकल सीएम  इंडिया टीवी से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट।

देश में कोरोना के साथ आंधी -तूफान से जनजीवन बेहाल।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से अरविंद पाठक की खास खबर-- ********************************************************************देश में कोरोना के साथ आंधी -तूफान से जनजीवन बेहाल। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- नयी दिल्ली,29 मई 2021(एजेंसी)।देश में कोरोना की दूसरी लहर के साथ तटीय राज्यों में आयी भीषण आंधी -तूफान एवं वर्षा से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसका असर तटीय राज्यों से जुड़े झारखंड एवं बिहार पर भी पड़ा है।इन इलाकों में भी बड़े पैमाने पर हानि होने की खबर है। तटीय राज्यों ओडिसा,पश्चिम बंगाल,आंध प्रदेश एवं केरल के अलावा झारखंड एवं बिहार में भी तवाही हुयी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ राज्यों का सर्वेक्षण एवं हालात का मौके पर जायजा भी लिया है। उधर पिछले दो महीने से देश में जारी कोरोना का कहर अभी भी बरकरार है।अस्पतालों एवं श्मशान स्थलों में कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है।गली-मोहल्लों में सन्नाटा पसरा हुआ है।हर जगह लोग अपनों को खोने से गमगीन हैं। हालांकि देश में आज पहली बार 45 दिनों में सबसे कम कोरोना के1.73 लाख नये म

"क़ुदरत एक प्रेमकथा" की शूटिंग जल्दी ही पूरी की जाएगी-जलज"

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से एस कुमार की खास खबर---********************************************************************"क़ुदरत एक प्रेमकथा" की शूटिंग जल्दी ही पूरी की जाएगी-जलज" ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली - "मंज़िलें क़दम चूमेंगी,                 रास्ता खुद बन जायेगा, हौसला कर बुलन्द तू,                     आसमां भी झुक जाएगा !"     इस कहावत को युवा फ़िल्मकार आदित्य  वर्मा ' जलज' जी ने चरितार्थ किया है।  "वैश्विक महामारी कोरोना और लॉकडाउन पर आधारित 'कुदरत एक प्रेमकथा' एक कालजयी फिल्म का निर्माण हो,यही फिल्म निर्माता आदित्य वर्मा जलज जी का अथक प्रयास है। " लखीमपुर-खीरी,उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जलज,किसान पुत्र होते हुए,बॉलीवुड के लिये 2005 से ये संघर्ष भरी यात्रा तय की है,अपने गृह जनपद लखीमपुर और लखनऊ से छोटे स्तर से कार्य का शुभारंभ किया,स्टार्टिंग में- डॉक्यूमेंट्री,टेली फ़िल्म और वीडिओ फिल्में बनाईं-देयर ड्रीम लैंड, एक संत की ज़मीन, देवकली,रिटर्न टू नेचर आदि का निर्माण किय

कोरोना के मामले कम होने के बाद हो सकता है पंचायत चुनाव की प्रक्रिया।

Image
 सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट । ********************************************************************, कोरोना के मामले कम होने के बाद हो सकता है पंचायत चुनाव की प्रक्रिया।********************************************************************  सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार-- PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 15 जून से पहले शुरू हो सकती है. दरअसल 15 जून को बिहरा के लगभग ढ़ाई लाख पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. अगर इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो सरकार को अध्यादेश लाकर पंचायती राज कानून में संशोधन करना होगा. लेकिन सरकार के स्तर पर अभी अध्यादेश लाने की कोई तैयारी नहीं की गयी है. लिहाजा संभावना इस बात की बन रही है कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. **कोरोना के मामले कम होने से बढी संभावना दरअसल कोरोना के बढते संक्रमण के कारण ही बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया टाल दी गयी थी. लेकिन अब बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आयी है. कोरोना के मामले लगातार कम होते

करोना से संक्रमित 15 मरीजों को यूथ फॉर सेवा के द्वारा कोरोना कीट का वितरण किया गया।

Image
 सिहेक्ट मीडिया बडहरा /भोजपुर से अश्वनी कुमार सिंह पिंटू की खास खबर-- ********************************************************************करोना से संक्रमित 15 मरीजों को यूथ फॉर सेवा के द्वारा कोरोना कीट का वितरण किया गया।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार-- आज बडहरा मे युथ फॉर सेवा के द्वारा करोना से संक्रमित 15 मरीजों को कोरोना कीट दिया गया। जिसमें बडहरा प्रखंड के अवदान राय के टोला ,रमई राम के टोला, गुंडी ,पडरिया, फुहा  गांव मे लोगों को कोरोना कीट दिया गया । कोरोना कीट के बारे में जब हमने शैलेश कुमार गुड्डू से बात किए तो उन्होंने बताया कि इस कीट में लगभग  ₹3000 का समान है जैसे ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर ,एक पॉकेट  मास्क सेनेटाइजर एक डब्बा, तथा कोरोना  से संक्रमित मरीज के लिए 10 दिनों की दवा निशुल्क वितरण किया गया । प्रांत संयोजक पर्यावरणविद आनंद कुमार जी के देखरेख में कीट का वितरण किया गया ।  वितरण करने वाले में,राजू चौरसिया, , भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह संटु ,आदित्य सिंह आदि ,संदीप सिंह ,छोटू सिंह आदि लोगों का काफी सराहनीय प्

कथक गुरु बक्शी विकास को मिला डुमरांव घराना का सर्वश्रेष्ठ सम्मान

Image
 सिहेक्ट मीडिया आरा भोजपुर बिहार से सावन कुमार की खास खबर-- ********************************************************************कथक गुरु बक्शी विकास  को मिला डुमरांव घराना का सर्वश्रेष्ठ सम्मान ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया आरा भोजपुर बिहार:-  बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रोफेसर श्याम मोहन अस्थाना द्वारा लिखित चर्चित नृत्य नाटिका बुद्धम शरणम गच्छामि के वर्चुअल प्रदर्शन ने इस कोरोना महामारी में लोगों को मानवता की ओर आकर्षित किया। इस नृत्य नाटिका का निर्देशन मशहूर कथक गुरु बक्शी विकास ने किया। कलाकारों में अमित कुमार, रविशंकर, राजा कुमार, सोनम कुमारी, सृष्टि प्रिया, पुष्पांजली राज, शालिनी, हर्षिता विक्रम व शिवानी सिंह ने अपने नृत्य व अभिनय से श्रोताओं को खासा आकर्षित किया। इस नृत्य नाटिका में  सामाजिक कुरीतियों व चांडालिका की व्यथा को बखूबी दिखाया गया है। वहीं चांडालपुत्री व राजकुमार के प्रेम प्रणय ने आंनद विभोर किया। इस नृत्य नाटिका ने बुद्ध के संदेशों के माध्यम से मानवता एक उदारता उभर कर सामने आया। इस गुरु बक्शी विकास ने कहा कि वर्तम

स्कूल में लड़कियों के लिए 'हीरो' बन गये थे विवेक ओबेरॉय

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से खास खबर--******************************************************************** संजय दत्त की वजह से विवेक मेयो कॉलेज में लड़कियों के सामने हीरो बन गये थे। ************************************************************************ सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- नई दिल्ली,।  शूटआउट एट लोखंडवाला विवेक ओबेरॉय के करियर की एक अहम फ़िल्म है। इस फ़िल्म में उन्होंने माया डोलास नाम का नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। इस फ़िल्म में विवेक ने पहली बार संजय दत्त के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था और यह उनके लिए बेहद ख़ास मौक़ा था। संजय दत्त की वजह से विवेक अपने स्कूल के दिनों में लड़कियों के सामने हीरो बन गये थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, विवेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू  यह क़िस्सा बयां किया। एक्टर ने बताया कि वो अजमेर के मशहूर मेयो कॉलेज के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहे थे। एक बार की बात है विवेक के पिता सुरेश ओबेरॉय जयपुर में किसी फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने विवेक से मिलने का प्लान बनाया और उनके स्कूल पहुंच गये। अपने पिता को अचानक सामने देख

एसपी भोजपुर राकेश कुमार दुबे की बड़ी करवा

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर/ आरा से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर-- ******************************************************************** एसपी भोजपुर राकेश कुमार दुबे की बड़ी करवाई। ********************************************************************      भोजपुर बिहार एस पी राकेश कुमार दुबे सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार--- ट्रक  से अवैध रूप से बालू ले जाने के वाइरल वीडियो की  गहन जांच के बाद बड़हरा थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह समेत 3 पुलिस पदाधिकारियों और 2 सिपाही को किया निलंबित। जांच के बाद भोजपुर एसपी राकेश दुबे ने की करवाई। इस अविलंब कार्रवाई से बड़हरा में अवैध रूप से चल रहे और बहुत से मामलों में गिरावट आने की लोग उम्मीद कर रहे हैं। सीने आजकल सिएम इंडिया टीवी से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट

कोरोना काल मे सभी नियमो को पालन करते हुए भाई बहन ने किया नए घर में गृह प्रवेश।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट।  ********************************************************************कोरोना काल मे सभी नियमो को पालन करते हुए  भाई बहन ने किया नए घर में गृह प्रवेश।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया आरा भोजपुर---     भोजपुर जिले के धनछुहाॅ ग्राम निवासी बीणा शर्मा पति ऋषिकेश निराला ने आरा सूर्य नगर भेलाई रोड में अपना मकान बना कर करोना गाइडलाइन के पालन करते हुए, अपने मकान में पूजा अर्पण करके गृह प्रवेश किया । जिसका नाम शर्मा निवास है।  बीणा शर्मा के भाई अमितेश रंजन राय एवं राजीव रंजन राय यह दोनों भाई भोजपुर जिले के जमुऑव ग्राम के निवासी हैं । अमितेश रंजन राय एवं राजीव रंजन राय ने अपने बहन बीणा शर्मा के गृह प्रवेश के साथ ही अपना मकान सूर्य नगर भेलाई रोड में गृह प्रवेश किये।  जिसका नाम शान्ति भवन रखा गया है। अमितेश रंजन, राजीव रंजन, एवं बीणा शर्मा  ये  तीनों भाई ,बहन है। ये लोग गृह प्रवेश कर अपना, अपना मकान मे बीणा शर्मा ने शर्मा निवास में एवं अमितेश रंजन एवं राजीव रंजन ने शान्ति भवन में रहने का क

जेलों में बंद गरीब- निर्दोषों पर भी जन- विमर्श हो-- घनश्याम राय

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विंकटेश शर्मा की खास खबर-- *******************************************************************जेलों में बंद गरीब- निर्दोषों पर भी  जन- विमर्श हो-- घनश्याम राय ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर--______________________________________सहार  (भोजपुर) । भाजपा के प्रांतीय नेता व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता घनश्याम राय ने कहा है कि भोजपुर के जेल में जो लोग बंद हैं, उनमें हर तीन में से दो विचाराधीन कैदी होते हैं । इनमें से अधिकांश विचाराधीन कैदी अपने हर अधिकार से वंचित होकर सलाखों के पीछे सिर्फ इसलिए है, क्योंकि इनके पास वकील को देन के लिए पैसे नहीं होते। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आंकड़ों के हिसाब से ज्ञात होना चाहिए कि विचाराधीन कैदीयों में लगभग दो तिहाई अदालत से निर्दोष करार दिए जाते हैं । भाजपा नेता श्री राय ने कहा कि देश का सिस्टम ही ऐसा है कि व्यक्ति को बिना किसी कसूर के सारे अधिकार से वंचित करता हुआ सलाखों के पीछे ठूंस दिया जाता है । उन्होंने कहा कि भोजपुर के जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों की

बिहार में नई गाइडलाइन जारी, किसको कितना मिलेगा दुकानों को खोलने की मिली छूट,

Image
 सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार से विंकटेश शर्मा की खास खबर---- ********************************************************************बिहार में नई गाइडलाइन जारी, कौन कौन   दुकानों को खोलने की मिली छूट,  ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया पटना--  बिहार में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 1 जून तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन को बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है. सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. लॉकडाउन को लेकर इसबार कुछ ख़ास छूट नहीं दी गई है और बदलाव भी ज्यादा नहीं किया गया है. हालांकि कुछ दुकानों को विशेष छूट दी गई है. गौरतलब हो कि बिहर में लॉकडाउन की अवधि में संक्रमण दर में काफी कमी आई. नए पॉजिटिव केस काफी कम मिल रहे हैं. जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप की मीटिंग के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है.  बि

बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम नीतीश ने किया बड़ा एलान।

Image
 सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार से विंकटेश शर्मा की खास खबर--- ********************************************************************बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम नीतीश ने किया बड़ा एलान।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार--   PATNA : बिहार में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 1 जून तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन को बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.   गौरतलब हो कि बिहर में लॉकडाउन की अवधि में संक्रमण दर में काफी कमी आई. नए पॉजिटिव केस काफी कम मिल रहे हैं. जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप की मीटिंग के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि "लाॅ

भाकपा माले की इनौस और भगत सिंह युवा ब्रिगेड की टीम ने किया स्वास्थ्य केन्द्र की अचानक निरीक्षण।

Image
*सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट । ********************************************************************भाकपा माले की इनौस और भगत सिंह युवा ब्रिगेड की टीम ने किया स्वास्थ्य केन्द्र की अचानक निरीक्षण।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर-- *सहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जांच करने पहुंची भाकपा माले की इनौस और भगत सिंह युवा ब्रिगेड की टीम इस स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर है 3 रेगुलर और 3 संविदा। कुल कार्यरत डॉक्टर 6 हैं,,बेड की संख्या 30 है।। कोविड बेड की संख्या 6, ऑक्सीजनयुक्त एंबुलेंस 1 जिसमे सभी तरह के मरीजों को लाया जाता है,जैसे - प्रसव, कोरोना इत्यादि। रेबिटिक्स इंजेक्शन -125, शुगर टेस्ट, एक्सरे,फ्रैक्चर,एचआईवी टेस्ट, WBC सभी जांच मुफ्त में होने के बावजूद भी जनता को मुफ्त में उचित इलाज नही हो पा रहा है। सहार CHC बड़ा बाबू ने  जांच के दौरान कहा की 18+ के युवाओं को वैक्सीनेशन के दौरान 5 गार्ड सरकार द्वारा मौके पर मौजूद होना चाहिए ।लेकिन प्रशासन इस पर लगातार विफल हो रही है।डॉक्टर के फोन करने पर भी व

सहार प्रखंड के खैर गांव में चल रहा है फ्री सामुदायिक रसोई का कार्यक्रम।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट।   ********************************************************************सहार प्रखंड के खैर गांव में चल रहा है फ्री  सामुदायिक रसोई का कार्यक्रम।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर--    भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में सामुदायिक रसोई उत्कर्मित मध्य विद्यालय खैरा चल रहा है। जिसके नोडल पदाधिकारी कुमार ओम प्रकाश, प्रधानाध्यापक फतेह बाबू, चला रहे हैं । औचक निरीक्षण करने के लिए अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी एवं  एस,आई नवीन सिंह अपने दल बल के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरा पहुंचे ।  जांच में पता चला कि समुदायिक रसोई में चावल,अरहर दाल,आलू पटल, एवं लौकी चना दाल, के सब्जी एवं सलाद बना कर गरीबों एवं असहाय को भोजन कराया गया ।जो सही है।इसमें किसी तरह से गड़बड़ी की कमी नही पाया गया।

सिहेक्ट मीडिया व सीएम इंडिया टीवी के मुखिया को मिला झूठे मुकदमा व कैरियर बर्बाद करने की धमकी।

Image
 सिहेक्ट मीडिया बिहार संवाददाता की खास खबर--********************************************************************सिहेक्ट मीडिया व सीएम इंडिया टीवी के जी एम डी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने झूठे केस और पत्रकारिता का कैरियर बर्बाद करने की धमकी दी है।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया बिहार--- यह बात तब आई जब सीएम इंडिया टीवी के प्रधान संपादक बिहार के जन वितरण प्रणाली के संबंध में डीलर से  विशेष तौर पर जानना चाहा कि आजकल एक यूनिट पर कितना राशन ,कार्ड धारी को मिलता है और उसके बदले में कितना पैसा देना पड़ता है और पैसे के बदले नगद रशीद क्यों नही दिया जाता।किरोसिन तेल जब 36 से 45 रुपया है,तो आप 50 रुपया क्यों लेते हो,इन सभी प्रश्न का जबाब डीलर के तरफ से संतोष जनक  नही मिला और उन्होंने चुपी साध ली।इतना ही नही उनके सहयोगी ने इतना तक  कह दिया आप कौन है इतनी जनकारी लेने वाले।हमारी जनकारी के लिए हमारा अपना डिपार्टमेंट है।हमको जो ऊपर से आदेश आता है वही करते है।आपको और जानकारी लेने है तो कहीं भी जाकर ले सकते है।

पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत थे --घनश्याम राय।

Image
 सिहेक्ट मीडिया  सहार भोजपुर बिहार से विंकटेश शर्मा की खास खबर---********************************************************************पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत थे --घनश्याम राय। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर-- -----सहार (भोजपुर) । भाजपा के प्रांतीय नेता व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता घनश्याम राय ने पद्मविभूषण से सम्मानित पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने  कहा  हिमालय प्रहरी सुन्दर लाल बहुगुणा की मौत कोरोनावायरस के संक्रमण से हुआ है जिससे देश को गहरा आघात पहुंचा है । भाजपा नेता घनश्याम राय  ने कहा ह कि पर्यावरण चेतना को जागृत करने वाले गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत उन्होंने अपने पीछे सामाजिक संघर्षों की लम्बी श्रृंखला छोड़ गए हैं ।श्री राय  ने कहा कि समाज सुधारक और चिपको आन्दोलन से चर्चित सुन्दर लाल बहुगुणा ने टिहरी को डुबने से बचाने की खुब जद्धोजहद की जिससे  सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों में उनकी गहरी पैठ बन गई थी । भाजपा नेता घनश्याम राय ने क

कोरोना जैसी भयानक महामारी से निपटने के लिए बड़हरा विधानसभा के विधायक ने सभी गांवों में मास्क वितरण और सेनेटाइजेसन करने का दिशा निर्देश दिए।

Image
 सिहेक्ट मीडिया बडहरा /भोजपुर  से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर-- ********************************************************************कोरोना जैसी भयानक महामारी से निपटने के लिए बड़हरा विधानसभा के विधायक ने सभी गांवों में मास्क वितरण और सेनेटाइजेसन करने का दिशा निर्देश दिए।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया बड़हरा भोजपुर बिहार -- आज दिनांक 19.05.2021 को बड़हरा प्रखंड कार्यालय में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बड़हरा  विधायक आदरणीय श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह जी ने कोरोना जैसी भयानक महामारी से निपटने के लिए बड़हरा विधानसभा के सभी गांवों में मास्क वितरण और सेनेटाइजेसन करने का दिशा निर्देश दिए । साथ ही बाढ़ राहत वितरण सूची में जो गड़बड़ी हुई है उसे तत्काल सुधार करने लिए बड़हरा c o रामबचन राम को आदेश दिए बैठक में बड़हरा वीडियो जयवर्धन गुप्ता,एवम कई पंचायत माननीय मुखिया उपस्थित थे । सिने आजकल सिएम इंडिया टीवी से अश्वनकुमार पिंटू का रिपोर्ट