Posts

Showing posts from March, 2021

सहार प्रखंड के कोरन डिहरी पंचायत के बंशे डिहरी में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट।   ****************************************************************** सहार प्रखंड के कोरन डिहरी पंचायत के बंशे डिहरी में  आग लगने से कई किसानों को भारी नुकसान।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर--          भोजपुर जिले के सहार प्रखंड के कोरन डिहरी पंचायत के बंशे डिहरी में  आग लगने से हरेंद्र राम पिता स्वर्गीय चंद्रदीप राम,  मोहन राम पिता स्वर्गीय जनार्दन राम ,रामसूरत राम पिता स्वर्गीय रामाधार राम, के पुआल के टाल में आग लग लगने से हरेंद्र राम के 5 बीघा एवं मोहन राम 3: 10 बीघा और रामसूरत राम के 5 बीघा के पुआल जल कर राख बन गया। आग पर काबू पाने के लिए अग्नि सशस्त्र बल का प्रयोग किया गया। जिससे आग पर काबू पाया गया। अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि तत्काल कुछ नहीं किया जा रहा है। इसे जिला प्रशासन को अग्रसारित किया गया है।

"मै तेरा लाडला" फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी,

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से आर्यन पांडेय की कहा खबर-- ********************************************************************मां बेटे के इमोशन पर बनी फिल्म "मै तेरा लाडला" का फर्स्ट लुक जारी, एक साथ कई किरदार में नजर आ रहे हैं विजय गुप्ता ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-- मनोरंजन। '4 स्क्वायर इंटरटेनमेंट' के बैनर तले और अभिनेता विजय गुप्ता स्टारर फ़िल्म "मैं तेरा लाडला" का फर्स्ट लुक होली के शुभ अवसर पर आउट किया गया। जिसको दर्शकों का भरपूर प्यार-आशीर्वाद मिला। फर्स्ट लुक आउट होते ही पूरा सोशल मीडिया विजय गुप्ता की फिल्म मैं तेरा लाडला के पोस्टर से लबा लप हो गया। बात करे पोस्टर की तो पोस्टर देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है। पोस्टर में अभिनेता विजय गुप्ता एक साथ कई किरदार में नजर आ रहे हैं तो वही विजय गुप्ता के साथ साथ अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य, रानी चटर्जी, संजय पांडे, प्रकाश जैस, माया यादव, रागनी प्रजापति आदि को भी फर्स्ट लुक में जगह दी गई हैं। फिल्म में आपको अभिनेता विजय गुप्ता और मणि भट्टाचार्य की दमदार

बाजार जाने पर घंटे के हिसाब से देने होंगे पैसे

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास खबर--- **********************************************************************कोरोना पर रोक के लिए सख्ती  **बाजार जाने पर घंटे के हिसाब से देने होंगे पैसे. ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- कोरोना की दूसरी लहर ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं और इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. कोरोना की पहली लहर में भी महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित था और अब भी महाराष्ट्र में ही रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने की हिदायत दी तो गई है लेकिन इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा। ऐसे में नासिक में एक नया नियम शुरू किया गया है। यहां रहने वालों को अब हर बार बाजार जाने पर प्रति व्यक्ति पांच रुपये चुकाने पड़ेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मार्केट जाने वाले हर शख्स को 5 रुपये का भुगतान करने के बाद एक टिकट दी जाएगी जो अगले एक घंटे के लिए मान्य रहेगी। अगर कोई भी शख्स इस एक घंटे से ज्यादा समय लगाता है उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा।

डिहरी कुम्हरी नदी के समीप खेत में 26 वर्षीय युवती का लावारिश हालत में शव मिला।

Image
  सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर--  ********************************************************************डिहरी कुम्हरी नदी के समीप खेत में 26 वर्षीय युवती का लावारिश हालत में शव मिला।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर-- स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव से पूरब पुल के समीप कुम्हरी नदी स्थित खेत में उम्र लगभग 26 वर्षीय युवती का लावारिश हालत में शव बरामद । पोस्टमैंटम के लिए शव को सदर अस्पताल आरा भेजा गया । जानकारी के अनुसार युवती जमुआंव गांव निवासी अलाउद्दीन की पुत्री शाहजहां बताई जाती है । जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात किसी अज्ञात अपराधियों ने युवती के शर पर हमला कर मार दिया था । मारकर कुम्हरी नदी किनारे खेत में फेंक दिया । सुबह गांव के किसान खेत में कटनी करने गए, तो युवती के शव को देख । पुलिस को फोन कर सूचना दी । पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को बरामद किया । पोस्टमैंटम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया । संदेश थाना को दिए गए आवेदन में लड़की के पिता ने लिखा है कि मेरी लड़की रात में सोई हुई थ

खदेश्वर नाथ युवा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image
सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा का खास रिपोर्ट-- ******************************************************************** खदेश्वर नाथ युवा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर--  खगेश्वर नाथ युवा क्रिकेट क्लब  दुल्लमचक के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहला मैच विक्रमगंज और सितुहारी के बीच खेला गया । जिसमें सितुहारी ने टॉस जीतकर बैटिंग कर जीत के लिए 67 रण का लक्ष्य दिया। जबकि विक्रमगंज की टीम 52 रन के साथ सिमट गई और सितुहारी ने 14  रन से जीत हासिल किया। दूसरा मैच बंशिडिहरी और कनपहरी में हुआ। जिसमे बंशिडीहरी ने टॉस जीत बल्लेबाजी कर 136 रण का लक्ष्य दिया। जिसमे कनपहरी की टीम ने 61 रण पर सिमट कर रह गई । जिसमें  बंशिडिहरी ने 75 रण से जीत हासिल किया। फाइनल मैच 10 ओवर का खेला गया। जिसमें आरा बनाम इकवारी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतुहारी की टीम ने ल 84 रन बनाई। जबकि आरा की टीम 2 गेंद शेष रहते ही 85 रन बना जीत हासिल कर ली।

बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार पोकलेन मशीन के चालक की मौत, दूसरा जख्मी ।

Image
 सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर-- ********************************************************************बाइक व कार  की टक्कर में बाइक सवार पोकलेन मशीन के चालक की मौत, व दूसरा जख्मी ।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर-- स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के मंगला माई के समीप सड़क पर बाइक व कार के आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार पोकलेन मशीन के चालक की मौत,  दूसरा जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज स्थानीय डॉक्टर के करवाया गया  ग्रामीणों की सहायता से पोकलेन चालक को पहले सदर अस्पताल आरा, फिर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर पटना रेफर किया । जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी ।  मृतक रेपुरा गांव निवासी कृष्णा चौधरी का 26 वर्षीय पुत्र रामाकांत चौधरी बताया जाता है । मिली जानकारी के अनुसार रामाकान्त सोमवार के दिन दो बजे मोटरसाइकिल से सरीपुर बालू घाट पर पोकलेन मशीन पर अबीर गुलाल चढ़ाने गया था । वापसी के क्रम में मंगला माई मंदिर के समीप सड़क पर नसरतपुर गांव से आरा जा रही कार से भीषण टक्कर हो गयी ।  इस टक्कर में मो

भोजपुरी फिल्म - 'छैला सन्दू- ए ट्रायबल लव स्टोरी' प्रदर्शन के लिए तैयार.

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर--- ********************************************************************* भोजपुरी फिल्म - 'छैला सन्दू- ए ट्रायबल लव स्टोरी' प्रदर्शन के लिए तैयार. ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई --                              झारखंड की धरती पे आदिकाल में घटी एक सत्य घटना पर आधारित भोजपुरी फिल्म-'  'छैला सन्दू- ए ट्रायबल लव स्टोरी' अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने के लिए तैयार हैं। जय श्रीकृष्णा फिल्म प्रोडूक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता  राजेन्द्र  बगड़िया,सहनिर्माता लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल व मुकेश सावन हैं। झारखंड की लोक कला संस्कृति को उजागर करती इस भोजपुरी फिल्म का नायक (राहुल सिंह) एक  गरीब  परिवार  का  लड़का  है और बांसुरी वादक  है। नायिका (तनुश्री) नायक की बांसुरी से प्रभावित होकर उससे प्रेम करने लगती है। लेकिन दोनों का प्रेम उस इलाके में काफी चर्चित हो जाता है और एक समय ऐसा आता है कि समाज उन्हें स्वीकार करने से इंकार कर देता है लिहाजा दोनों को काफी

होली में शान्ति और सद्भाव कायम रखने और शराब एवम नशीली पदार्थ पर अंकुश लगाने निकली पुलिस-सन्देश

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार से अजेश पाठक की खास खबर--********************************* *********************************हहोली में शान्ति और सद्भाव कायम रखने और शराब एवम नशीली पदार्थ पर अंकुश लगाने निकली पुलिस-सन्देश ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर -- सन्देश -होली के त्योहार पर नशीली पदार्थ और शराब पर रोक   लगाने के लिए थानाध्यक्ष पंकज कुमार सख्त दिखे ।उन्होंने इसको लेकर कई जगह छापामारी कर देशी शराब बरामद भी किया है ।उन्होंने कहा कि यह त्योहार शांति ,भाईचारा ,रंग अबीर ,और उमंग की त्योहार है ।लोगों को शराब और नशीली वस्तु का सेवन नहीं करना चाहिए ।अच्छा है कि ग्रामीण इस पर्व को अपने घर रंग और अबीर लगाकर खुशियां मनाए ।सोशल डिस्टेंस का पालन करें ।शान्ति और सद्भाव के लिए पुलिस सतर्क है ।इसके लिए प्रत्येक क्षेत्र में पुलिस मार्च कर रही है ।

लगातार हो रही है विधानमंडलों में गरिमा का हनन।

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से डॉ समरेन्द्र पाठक की खास खबर--- ********************************************************************लगातार हो रही है विधानमंडलों में गरिमा का हनन।    --डॉ समरेन्द्र पाठक ;वरिष्ठ पत्रकार ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- नयी दिल्ली,26 मार्च 2021(एजेंसी)।गणतंत्र की जननी बिहार विधान सभा में हाल में हुयी हिंसक घटनाओं से न सिर्फ लोकतंत्र शर्मसार हुआ है,वल्कि दक्षिण एवं अन्य राज्यों में पिछले दशकों में विधानमंडलों में हुयी हिंसक घटनाओं की याद को एक बार फिर ताजा कर दिया है। लोकतंत्र के मंदिर लोक सभा,राज्य सभा,विधान सभा एवं विधान परिषदों को सरकार के गठन, बहस,चर्चाएं,टिका- टिप्पणी,सवाल-जवाब,विधि निर्माण एवं अन्य विधायी कार्यों के लिए जाना जाता है,लेकिन इस क्रम में हिंसा की घटनाएं इसे कलंकित करता है। बिहार विधान सभा में हाल में हुयी घटना भी शर्मसार करने वाली है और इसे लोकतंत्र की मजबूती के लिए जायज नहीं ठहराया जा सकता है।हालांकि ऐसी कई घटनाएं अतीत में अन्य राज्यों में हुयी है। राज्य विधानमंडलों में ऐसी घटन

18 वर्षीय ट्रैक्टर ड्राइवर युवक अर्जुन कुमार 22 मार्च से लापता।

Image
 सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर-- ********************************************************************18 वर्षीय ट्रैक्टर ड्राइवर युवक अर्जुन कुमार 22 मार्च से लापता।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर --  लड़का को लापता करने को लेकर गांव के तीन लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया । संदेश थाना को दिए गए आवेदन में बचरी गांव निवासी व लापता 18 वर्षीय युवक अर्जुन कुमार के पिता गोपाली साव ने लिखा है कि मेरा लड़का दिनांक 22 मार्च दोपहर 1 बजे गांव के सोन नदी स्थित बालू साइड से लापता है । मालूम हो अर्जुन पेशा से ट्रेक्टर ड्राइवर था । लपाता युवक के पिता ने आवेदन में लिखा है कि 22 मार्च को मेरे लड़के को गांव के तीन लड़का रंजन ठाकुर पिता बॉल ठाकुर, अर्जुन कुमार पिता भरत राम व लल्लू कानू पिता मनोज कानू फोन कर बुलाया था । पता करने पर मालूम हुआ , बालू साइड पर किसी से झगड़ा हुआ है । आदेश व्यक्त करते हुए लिखा किसी ने इसे लपाता किया है । संदेश थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

सहार प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कई स्वस्थ कर्मी ने लिया कोविद 19 का वैक्सीन।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट-- ********************************************************************सहार प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कई स्वस्थ कर्मी ने लिया कोविद 19 का वैक्सीन।********************************************************************   सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर----         भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविद 19 के वैक्सीन के लिए सेविका आशा कुमारी, सेविका गुड़िया कुमारी ,सेविका प्रभावती देवी, लाभुक ,कृष्णा चौधरी, मक्खन लाल राम ,रामदास राम, मंजू देवी, ज्ञानचंद चौधरी ,कमला देवी, प्रभावती देवी ,गीता देवी ,सोनिया देवी, चंद्रावती देवी ने कोविड 19 का वैक्सीन लिये ।

संदेश पुल चौराहा पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

Image
  सिहेक्ट मीडिया संदेश  भोजपुर से अरुण कुमार ओझा की खास खबर-- ********************************************************************संदेश पुल चौराहा पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने  सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे  तक  सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर--कृषि कानून व पुलिस विधेयक 2021 के खिलाफ संदेश स्थित नहर पुल चौराहा पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बेंच व मोटरसाइकिल खड़ा कर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे दिन तक करीब पांच घण्टा सड़क जाम किया । सड़क जाम से  चारपहिया ,छह पहिया वाहन जहां तहां खड़ी रही । जिसकी अध्यक्षता भकपा माले सदस्य जीतन चौधरी व संचालन राजद के सुद्देशवर यादव ने किया । सड़क पर संबोधित करते कई वक्ताओं ने कहा की बिहार सरकार जबरन पुलिस राज कानून 2021 को पारित कर  लोकतंत्र की हत्या किया है । यह कानून राज्य के विकास, हवाई अड्डा, मेट्रो आदि प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के नाम पर बनाया गया है । इस कानून के तहत बिहार सैन्य पुलिस व बीएमपी को पुनर्गठित करने की योजना है । इस कानून के लागू हो जाने से पुलिस बल वगैर क

झारखण्ड की बेटी अभिनेत्री रोशनी सिंह को मिला 'राष्ट्रीय सेवा सम्मान'

Image
 सिहेक्ट मीडिया झारखंड से काली दास पांडेय की खास खबर--******************************************************************** झारखण्ड की बेटी अभिनेत्री रोशनी सिंह को मिला 'राष्ट्रीय सेवा सम्मान'  * महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने दिया यह सम्मान। ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया झारखंड– झारखण्ड प्रदेश के पलामू जिला स्थित हुसैनाबाद  ब्लॉक के जपला गांव  की रहने वाली  फिल्म अभिनेत्री रोशनी सिंह को पिछले दिनों महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा राज भवन मालाबार हिल (मुम्बई) में आयोजित एक सम्मान समारोह में उनके द्वारा किये गए फिल्म जगत में उल्लेखनीय कार्यो के लिए एवं कला के क्षेत्र में अभिनव प्रयास करते हुए सतत क्रियाशील रहने के लिए 'राष्ट्रीय सेवा सम्मान' दे कर उन्हें सम्मानित किया गया। समाचारपत्र 'गऊ भारतभारती' समाचार पत्र के प्रकाशन से जुड़ी संस्था 'गऊ रक्षक सेवा ट्रस्ट' के 6 वें स्थापना दिवस समारोह  कार्यक्रम राज भवन में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथि के तौर प

भोजपुरी सिने फ़लक पे चमकता सितारा : अभिनेता उदय श्रीवास्तव

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर----********************************************************************भोजपुरी सिने फ़लक पे चमकता सितारा : अभिनेता उदय श्रीवास्तव ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-- ------ फिल्मकार रिचर्ड एटनबरो की प्रसिद्ध फिल्म ‘गांधी’ से अपना फिल्मी कैरियर शुरू करने वाले अभिनेता उदय श्रीवास्तव फिलवक्त किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं।  लगभग 300 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता उदय श्रीवास्तव हिन्दी में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ‘कालका’, देव आनन्द के साथ ‘अव्वल नंबर’, प्रकाश झा की ‘दामुल’ एवं ‘गीत मिलन के गाते रहेंगे’ के अलावा हालिया रिलीज  ‘बदलापुर  बाॅयज’, 'दहेज दानव', 'काशी विश्वनाथ', 'काजल', 'लाल' और 'पंगेबाज' जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। भोजपुरी फिल्म- ‘बिहारी बाबू’, ‘राजा ठाकुर’, ‘धरती कहे पुकार के’, ‘माई’, ‘दूल्हा गंगा पार के’ ‘कजरी’, 'छोटकी बहू' 'शिव चर्चा' तथा ‘सांची पिरितिया हमार’ अभिनेता उदय

विजय-मणि स्टारर फ़िल्म "मैं तेरा लाडला" की शूटिंग हुई समाप्त, जल्द होगी रिलीज.

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से आर्यन पांडेय की खास खबर-- ********************************************************************विजय-मणि स्टारर फ़िल्म "मैं तेरा लाडला" की शूटिंग हुई समाप्त, जल्द होगी रिलीज. ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-- 4 स्क्वायर इन्टरटेन्मेन्ट' के बैनर तले और अभिनेता विजय गुप्ता अभिनीत फ़िल्म "मैं तेरा लाडला" की शूटिंग प्रयागराज मे सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है। जिसकी जानकारी फिल्म के लीड एक्टर विजय गुप्ता ने दी हैं। इस फिल्म की शूटिंग प्राचीन शहर प्रयागराज के रमणीय स्थलो पर हुई हैं। जो फिल्म की खूबसूरती बड़े पर्दे पर दिखाने का काम करेगी। फिल्म में अभिनेता विजय गुप्ता के विपरीत अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य अभिनय करती नजर आएंगी। जो दर्शकों को निश्चित तौर पर पसंद आएगा। क्यूंकि ये पहला मौका होगा जब ये रोमांटिक जोड़ी एक साथ पर्दे नजर आने वाली हैं। फ़िल्म में आपको लव,रोमांस, एक्शन,कॉमेडी सब एक साथ पर्दे पर देखने को मिलेगा। जिससे दर्शक हेल्दी इंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा सकेंगे। फिल्म की शूटिंग कंप्लीट

30 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार ।

Image
  सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर-- ********************************************************************30 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार ।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर--  स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव के पश्चिमी बधार स्थित बोरिग के घर में छुपाए गए 30 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार ।जिसे पकड़कर हाजत में बंद किया गया । केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा । गुप्त सूचना के आधार पर संदेश थाना कि पुलिस काजीचक गांव के पश्चिमी बधार में पहुंची । पुलिस को देखते एक व्यक्ति भागने लगा । जिसको पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया ।  भाग रहे व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम संजय प्रसाद पिता स्व चन्द्रदीप प्रसाद बताया । कड़ाई से पूछने पर  बोरिंग वाला घर के झोला में महुआ शराब छुपाकर रखने की बात बताई । जिसको पुलिस ने बरामद किया । शराब के साथ शराब तस्कर संजय को पुलिस संदेश थाना ले आई । केस दर्ज कर जेल भेजा गया ।

बाल विकास परियोजना सहार के नेतृत्व में पोषण पखवारा का आयोजन किया गया।

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा की खास रिपोर्ट।  ******************************************************************** बाल विकास परियोजना सहार के नेतृत्व में पोषण पखवारा का आयोजन किया गया।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर--    भोजपुर जिला के सहार प्रखंड में बाल विकास परियोजना सहार के नेतृत्व पोषण पखवारा का आयोजन किया गया।इस आयोजन में सीडीपीओ श्रीमती मीरा कुमारी बड़ा बाबू शिव चंद्र सिंह ,प्रखंड समन्वयक रणधीर कुमार सिंह महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती अनामिका कुमारी श्रीमती रेखा सोनी आंगनवाड़ी सेविका इशरत जहां गुड़िया कुमारी संगीता देवी रुखसाना बेगम ,रजिया सुल्ताना,शीला देवी ,   गर्भवती,निराशा देवी ,गर्भवती ,कुरेशा खातून, ने पोषण पखवारा में शामिल हुए।

जंतर मंतर पर आंदोलन करूँगा ! अवनीश कुमार

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास खबर -- ********************************************************************जंतर मंतर पर आंदोलन करूँगा ! अवनीश कुमार  ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली--  दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने नई आबकारी नीति से दिल्ली को आज के नौजवान को नशा में पूरी तरह धेकेल देना चाहते है 25 वर्ष के आयु को घटाकर 21 कर देना इससे साबित होता है कि वो खुद ही शराब का सेवन के साथ साथ कारोबार भी करना चाहते है , दिल्ली के नई आबकारी  नीति से दिल्ली में बड़ी कंपनी को टेखा देकर आने वाले दिनों में केजरीवाल  की सरकार बड़ी कंपनी से सालाना शराब की उघाई कर दिल्ली में अपनी सरकारी तंत्र के साथ साथ अपनी पार्टी का कोष को भरना चाह रहे है कोइउकी केंद्र सरकार की नई यूनियन टेरिटरी का बिल आने से और L G का पॉवर  होने से उनके  पार्टी का कोष में पैसा की कमी होगी इसलिए वो दिल्ली को एशा कर अपना कोष प्राइवेट लिमिटेड कपनी को फायदा देना चाहते है ,परन्तु भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगा और इसके लिए बड़ा आंदोलन भी होगा, केजरीवाल दिल्ली को मुम

भाजपा समर्थित जिला परिषद उम्मीदवार को लेकर बैठक

Image
सिहेक्ट मीडिया बडहरा /भोजपुर बिहार से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर--********************************************************************भाजपा समर्थित जिला परिषद उम्मीदवार को लेकर बैठक ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया बड़हरा भोजपुर- बडहरा मंडल भारतीय जनता पार्टी की बैठक हनुमान मंदिर पडरिया के प्रागंण मे बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह संटू ने किया बैठक मे जिला परिषद के चुनाव में भाजपा समथित उम्मीदवार को लेकर चर्चा किया है। जिसमे जिला परिषद प्रभारी मे दिपक कुमार सिंह भी उपस्थित थे संचालन महामंत्री रोहित सिंह बबुआन ,ने किया बैठक मे मुरलीधर पिताम्बर धारी सिंह ,मनोरंजन तिवारी, शुभम पाण्डेय, संदीप सिंह, रूदप्रताप सिंह, मिथलेश पासवान, अमरेंद्र सिंह ,राम नारायण सिंह, रमेश सिंह, उग्रेश सिंह, मनोज सिंह, बिनोद राम,अनिल चन्दवंशी ,नंदन ,छोटू, हजारी सिंह, रिषि सिंह, मुकेश सिंह, उपाध्यक्ष मिथलेश पासवान,पिन्टू सिंह, आदि उपस्थित थे। सिने आज कल सिएम इडिया टीवी से अश्वनी कुमार सिंह पिंटू का रिपोर्ट  

सहार प्रखंड में जीविका द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा की खास रिपोर्ट---********************************************************************सहार  प्रखंड में जीविका द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर बिहार--                भोजपुर जिला के सहार  प्रखंड में जीविका द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, एसडीओ वैभव श्रीवास्तव ,जिला परियोजना प्रबंधक संजय प्रसाद पासवान, जिला उद्यान पदाधिकारी श्रीमती मधु ,रोजगार प्रबंधक प्रेम प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी ,अंचल अधिकारी अशोक कुमार चौधरी, जीविका प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार क्षेत्रीय समन्वय मुकेश कुमार मनोज कुमार गुप्ता शैलेश कुमार पटेल संचार प्रबंधक ख्याति पांडे मऺच संचालन  गीता रंजन ने किते ।            जीविका रोजगार मेले में 12 कंपनियों ने भाग लिया और लोगों को रोजगार देने के फार्म भरवाया।

संदेश थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई ।

Image
 सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार-- ********************************************************************संदेश थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर--  स्थानीय संदेश थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने किया । बैठक में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए , होली पर्व में सामूहिक स्थल पर रंग गुलाल खेलने, शराब पीने, पिलाने पर पाबंदी रखी गयी है ।  होली में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यो से घर आए हैं। ऐसे में कोरोना महामारी की सम्भवना बढ़ सकती है । इसके मद्देनजर  समाजिक स्थल पर भीड़ इकट्ठा रखने पर रोक लगाई गई है । बैठक में अंचलाधिकारी उमेश चौधरी, जिला खनन सहायक पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सोनू कुमार, दीपू सिंह के अलावे कई लोग थे ।

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में महावीर युवा क्लब खड़ाव खुर्द के द्वारा प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा खास रिपोर्ट-- ********************************************************************नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में महावीर युवा क्लब खड़ाव खुर्द के द्वारा प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर-- आज नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में महावीर युवा क्लब खड़ाव खुर्द के द्वारा प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि रूप में जदयू प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि विमल मौ आर,पूर्व युवा अध्यक्ष अवध नंदन मौ आर,द्वारा,जिला उपाध्यक्ष नवीन राय कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए  भाजपा युवा अध्यक्ष चंदन कुमार चांद ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका देती है।   कार्यक्रम में जल संचय को लेकर काफी सारी विस्तार रूप से चर्चा किया गया।संजय शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य है और देश की युवा
 सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर--- । स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के सरकारी जमीन में पिलर गाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडा व ईंट पत्थर से मारपीट हुई । इस मारपीट में दोनों पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए । दोनों पक्ष के कुल बीस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है । संदेश थाना को दिए गए आवेदन में प्रथम पक्ष के निभा देवी ने लिखी है कि मेरे घर के दरवाजे के समीप गांव के लव कुमार सिंह सरकारी जमीन में पिलर गाड़ रहे थे । जिससे मेरा घर से निकलने का रास्ता बंद हो रहा था । माना करने पर लव कुमार गाली गलौज व हाथापाई करने लगा । शोरगुल सुनकर मेरे पति जयप्रकाश सिंह व ससुर केशव सिंह आए ,जिसको दूसरे पक्ष के सात लोगों ने लाठी डंडा से मारपीट किया । इस क्रम में कुश कुमार मेरे गले से दो भर सोना का मंगल सूत्र झपट लिया । इस मारपीट में कामेश्वर सिंह ललकार रहे थे । मेरे पति का इलाज सदर अस्पताल आरा में चल रहा है । दूसरे पक्ष के लव कुमार सिंह ने प्रथम पक्ष के ओम प्रकाश सिंह, समेत 13 लोग आकर मार पीट करने लगे जिसमें मेरा शर फट गया । सभी कुल 20 लोगों के खिलाफ केस द

नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी पर चार नामजद अभियुक्त पर केस दर्ज , एक गिरफ्तार

   सिहेक्ट मीडिया भोजपुर संदेश बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर--- ********************************************************************नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी पर चार नामजद अभियुक्त पर केस दर्ज , एक गिरफ्तार ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया संदेश--  रेपुरा गांव में नाबालिक लड़की से छेड़खानी चार नामजद अभियुक्त पर केस दर्ज , एक गिरफ्तार । संदेश थाना के रेपुरा गांव निवासी कोशिला देवी पति राम लखन चौधरी ने संदेश थाना में आवेदन दिया है । संदेश थाना को दिए गए आवेदन में लड़की कि माता ने लिखी है कि दिनांक 16 मार्च को मैं खेत में कटनी करने गयी थी । घर में 13 वर्षीय  नाबालिक लड़की लक्ष्मी कुमारी अकेली थी । अकेला पाकर बगल व दूसरे पक्ष के अमरनाथ चौधरी घर में आया । मेरी लड़की को बहला फुसलाकर सिकन्दर चौधरी के घर में ले गया । वहॉ उसके साथ छेड़खानी किया । वहां उपस्थित गांव के गुड्डू चौधरी व सत्येंद्र चौधरी वीडियो  बना रहा था । वीडीओ बनाकर वे लोग वायरल कर दिया । इसकी शिकायत लेकर अमरनाथ के घर गयी । जहाँ उज्ज्वल चौधरी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की धमकी

भोजपुर सहार में खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त छापेमारी।

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा की खास रिपोर्ट।   ********************************************************************भोजपुर सहार में खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त छापेमारी।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर--    भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के सोन नदी के पुल  पर चेक पोस्ट पर खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त छापेमारी में 11 ट्रकों से लगभग 11 लाख की राजस्व वसूली की जा रही है। इसमें खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं परिवहन पदाधिकारी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में सकडी मुख्य मार्ग पर सहार ,अरवल पुल के समीप  विशेष छापेमारी की गई । छापेमारी  के दौरान सहार थाना के पुलिस सहित दर्जनों पुलिस मौजूद थे।

व्यस्त निर्देशकों की फेहरिस्त में अजय कुमार का भी नाम,मै तेरा लाडला की शूटिंग में है व्यस्त.

Image
 सिहेक्ट मीडिया  मुम्बई से आर्यन पांडेय की खास खबर---********************************************************************व्यस्त निर्देशकों की फेहरिस्त में अजय कुमार का भी नाम,मै तेरा लाडला की शूटिंग में है व्यस्त. ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई-- मनोरंजन। भोजपुरी सिनेमा के लिए साल 2021 अब तक बेहतरीन रहा है। क्युकी साल की शुरुआत से अब तक कई भोजपुरी फिल्मों का सफल निर्माण हो चुका है, जो निरंतर होता चला आ रहा है। ये साल इस लिए भी खास हैं की जहां एक तरफ कई बड़ी फिल्मों का निर्माण हो रहा है वही दूसरी तरफ कई पुराने दिग्गज निर्देशक एक बार फिर वापसी कर रहे हैं । इसी बीच जाने माने व मशहूर फ़िल्म निर्देशक 'अजय कुमार' फिल्म 'हम यार है तुम्हारे' और 'मै तेरा लाडला' से एक बार फिर भोजपुरी सिनेमा में दमदार वापसी कर रहे है। फ़िल्म 'पागल प्रेमी' से निर्देशन के क्षेत्र में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले अजय कुमार अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके हैं। खास बात यह है की अभी तक निर्देशक अजय