Posts

Showing posts from February, 2021

मुहूर्त के साथ 'कह दो ना प्यार है' की शूटिंग प्रारम्भ

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर-- ********************************************************************मुहूर्त के साथ 'कह दो ना प्यार है' की शूटिंग प्रारम्भ ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई--   वी बी म्यूजिक एंड प्रोडक्शंस की नवीतम प्रस्तुति हिन्दी फिल्म 'कह दो ना प्यार है' का भव्य मुहूर्त पिछले दिनों रोहिणी पर्यावरण केन्द्र, (विरार)में सम्पन्न हुआ। साथ ही साथ दो दिवसीय इस शेड्यूल में एक रोमांटिक गीत और कुछ दृश्य नायक नायिका कुमार राजेश और प्रजाक्ता पर फिल्माये गए। शूटिंग का अगला शेड्यूल भी अतिशीघ्र आरम्भ होगा। 'कह दो ना प्यार है' में त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी है जिसमें रोमांस,एक्शन ट्रेजडी और कॉमेडी का  तड़का भी सिनेदर्शकों को मिलेगा। फिल्म के निर्माता वकील बाबू (वकील फरीद अहमद), सह निर्मात्री सोना वकील और निर्देशक रामा मेहरा हैं। फिल्म के लेखक वकील बाबू, पटकथा - संवाद लेखक रामा मेहरा, नृत्य निर्देशक प्रवीण बैरिया और डी ओ पी नन्दलाल चौधरी  हैं। 

सहार प्रखंड में श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान का आज अंतिम दिन

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट।   ********************************************************************सहार प्रखंड में श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान का आज अंतिम दिन ।********************************************************************     सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर-      भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान के तहत आज अंतिम दिन 27 फरवरी 2021को प्रखंड टोली के द्वारा प्रमुखता के साथ चलाया जा रहा है जो आज शाम तक समाप्त हो जाएगा।  जिसमें टोली प्रमुख धीरज राय ,गोपाल प्रकाश पाठक ,पंकज केशरी, श्री राम सिद्ध राय ,बिपिन बिहारी मिश्र, प्रमुख ब्यक्ती बीरचन्द बाबा, केशव प्रसाद सिंह, वकील प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, विमल मौआर, शिव जी राय, अरविन्द कुमार पाण्डेय, विरेन्द्र शर्मा, आदित्य तिवारी, शैलेन्द्र पांडे, दिनेश शर्मा, इत्यादि लोगों के द्वारा अलग अलग गांव टोली में अभियान के तहत जागरूक के साथ निधि संकलन का कार्य किया जा रहा है।

खाटू वाले शीश के दानी की तीन दिन की शूटिंग का समापन बिजनौर में

 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से गिरीश कश्यप की खास खबर- ******************************************************************** ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया बिजनौर-     ये फिल्म्स प्रोडक्शन के टीवी सीरियल खाटू वाले शीश के दानी की तीन दिन की शूटिंग का समापन बिजनौर में किया गया।       निर्माता निर्देशक आलोक गोविल ने जानकारी देते हुए बताया कि खाटू श्याम बाबा के चमत्कारों पर आधारित टीवी सीरियल बिग मैजिक टीवी चैनल के लिए ये फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया जा रहा है। सीरियल में राजस्थान की एक तवायफ की कहानी है,जो श्याम बाबा की भक्त हैं, और इस नारकीय जीवन से छुटकारा पाना चाहती है,श्याम बाबा की भक्ति का उसे फल मिलता है और वह इस जिंदगी से छुटकारा पा लेती है और उसका भरा-पूरा परिवार बन जाता है इस सीरियल की शूटिंग मुंबई में करनी थी, लेकिन अब इस सीरियल की शूटिंग बिजनौर , रामपुर,बरेली , में की जायेगी बिजनौर में चांदपुर चुंगी के निकट एक वैकंट हाल में तवायफ बाजार का सैट बनाया गया। इसके बाद सीरियल की शूटिंग घेर रामबाग में अशोक चौधरी के निवास स्थान

बच्चे अब स्टेडियम में दौड़ेंगे- बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर-] ******************************************************************* बच्चे अब स्टेडियम में दौड़ेंगे- बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ******************************************************************* सिहेक्ट मीडिया भोजपुर /आरा--भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान बड़हरा विधायक तथा पूर्व गन्ना विकास मंत्री श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह एक जन्मदिन के मौके पर बच्चों के प्रति श्रद्धा से ओतप्रोत दिखे। बड़हरा प्रखंड के  चातर गांव में शैलेश कुमार गुड्डू के भतीजी के जन्मदिन के मौके पर आए भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने  सीने आजकल सिएम इंडिया टीवी के एक इंटरव्यू देते हुए कहा कि बच्चों के विकास के लिए मैं हिमालय पर चढ़ने के लिए भी तैयार हो जाता हूं और साथ में उन्होंने बताया कि कुछ जगहों को मैंने चिन्हित किया हू जहां मैं बहुत जल्द स्टेडियम बनाने का प्रयास करूंगा ताकि जो हमारे बच्चे रोड पर दौड़ते हैं वे लोग स्टेडियम में दौड़ेंगे। बातों ही बातों में उन्होंने बताया कि  बड़हरा से जो जीत हुआ है वह जनता की जीत है बड़हरा

*बिहार पंचायत चुनाव 24 अप्रैल से 10 चरणों में*

Image
 सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार संवाददाता की खास खबर--- *********************************************************************बिहार पंचायत चुनाव 24 अप्रैल से 10 चरणों में* ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार-- ग्राम पंचायत और कचहरी चुनाव 2021दस चरणों में कराने के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी। 24 अप्रैल से 30 मई तक अलग-अलग तिथि को मतदान होंगे। इस दौरान हर जिले में विभिन्न चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। पंचायत चुनाव की अधिसुचना 28 फरवरी को जारी । इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। मतगणाना की तिथि कुछ दिनों बाद जारी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 34 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई। पंचायत के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया दो मार्च से शुरू होगी। चरण        नामांकन        मतदान पहला        02 मार्च से        24 अप्रैल दूसरा         04 मार्च से        28 अप्रैल तीसरा        08 मार्च से        02 मई चौथा        10 मार्च से        06 मई पांच

बालू लदे ट्रैक्टर पलट जाने से घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर--********************************************************************बालू लदे ट्रैक्टर पलट जाने से घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर- बड़हरा प्रखंड सरैया बडहरा  मुख्य मार्ग पर गुंडी पंचायत के धीनहू राय के डेरा तीन मुहाने पर एक बालू लदे ट्रैक्टर का डाला पलट जाने से दो व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जिसमें सूर्य दयाल पासवान उम्र लगभग 58 वर्ष ग्राम करनौल चांदी के रहने वाले है,जो अपने बहन के घर कुछ दिन पहले दवा कराने के लिए आए थे,उनकी मृत्यु घटनास्थल पर हो गई । घटना के बाद सूरज दयाल पासवान की पत्नी सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल था, सूर्य दयाल पासवान के 2 पुत्र और एक पुत्री है। लोगों ने बताया कि रोड के सट्टे बने पलानी में दोनों व्यक्ति दोपहर में सोए हुए थे उसी समय बड़ाहरा की तरफ से बालू लदे ट्रैक्टर आ रही थी जहां नवनिर्मित ढलाई रोड से चक्का फिसल जाने से रोड के सटे पलानी पर ट्रैक्टर के डाला पलट गया उसी पलानी में वह दोनों व्यक्ति सोए हुए थे घटना के त

ब्रेकिंग न्यूज़-सकडी -नासरीगंज मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान 4550 रु

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट।********************************************************************ब्रेकिंग न्यूज़- सकड़ी -नासरीगंज मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान 4550 रु।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर-           भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सहार थाना प्रभारी आनन्द कुमार एवं प्रशिक्षु डी,एस,पी अशोक कुमार ने सकडी नासरीगंज मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान 4550 रु का चालान काटे।

प्रखंड विकासपदाधिकारी सहित कई अधिकारियों को दिया गया कोविड 19 का वैक्सीन।

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा की खास रिपोर्ट।    *******************************************************************प्रखंड विकासपदाधिकारी सहित कई अधिकारियों को दिया गया कोविड 19 का वैक्सीन।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया भोजपुर-          भोजपुर जिला के सहार प्रखंड में सहार पी ,एच,सी में आज दिनांक 26,2, 2021 को covid 19 का वैक्सीन दिया गया।  जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती चंदा कुमारी, अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, सुरेश सिंह एस,आई, सहार शौकत अली, सी,आई, शिवजी राम अंचल बड़ा बाबू , अर्जुन कुमार कर्मचारी अजय कुमार कुशवाहा ,चंदन कुमार ,सरिता कुमारी आंगनवाड़ी, राजमुणि कुमारी,एन,एम ने covid 19 का  वैक्सीन लिये ।

रूप और आकार के बाद ही होता है नामकरण - जीयर स्वामी.

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर-- ********************************************************************रूप और आकार के बाद ही होता है नामकरण - जीयर स्वामी. *********************************************************************नामोपासक भ्रम में पड़ सकते हैं लेकिन रूपोपासक नहीं  *संत, गंगा, अग्नि एवं राजा का सेवन मध्य भाग से करें * ऋषि-परीक्षा ही बनी यदुवंशियों के नाश का कारण ******************************************************************* सिहेक्ट मीडिया भोजपुर/ आरा किसी जीव या वस्तु का पहले रूप होता है, उसके बाद उसका नामकरण। नामोंपासक भ्रम में पड़ सकते हैं लेकिन रूपोपासक भ्रम में नहीं पड़ते। नाम के साथ रूप भी होना चाहिए। रूप के अभाव में नाम अकल्पनीय है। ये बातें श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी ने चंदवा चातुर्मास्य ज्ञान यज्ञ में प्रवचन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कुछ दार्शनिक ऐसे हैं, जो वेद और ईश्वर को मानते हैं, लेकिन भगवान के स्वरूप को नहीं मानते। ये दार्शनिक कहते हैं कि उनका नाम और लीला तो है, लेकिन रूप नहीं है।  स्वामी जी ने कहा कि मानस की यह उक्ति कि

कोरन डिहरी टोला में एकल विद्यालय के द्वारा श्री हरि कथा एवं सत्संग के तीन दिवसीय आयोजन किया गया है।

Image
  सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश  शर्मा की खास रिपोर्ट।  ******************************************************************** सहार कोरन डिहरी टोला में एकल विद्यालय के द्वारा श्री हरि कथा एवं सत्संग के तीन दिवसीय आयोजन किया गया है।  ******************************************************************* सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार-- सहार प्रखंड के कोरन डिहरी पंचायत के कोरन डिहरी टोला में एकल विद्यालय के द्वारा श्री हरि कथा एवं सत्संग के तीन दिवसीय आयोजन किया गया है। जिसमें अयोध्या से चल कर आये ब्यूटी कुमारी , गुड़िया देवी, रेणु देवी, ने कोरन डिहरी टोला में 25,2,2021से 27,2,2021तक श्री हरि कथा संध्या 6,बजे शाम से 9बजे रात तक सत्संग करेंगे।  जिसमें कोरन डिहरी टोला एवं इर्द गिर्द के जनता एवं ग्रामीण ने भाग लिया। अभियान प्रमुख राम ध्यान पासवान ,आचार्य गीता कुमारी ,संच प्रमुख आमोद प्रसाद ,अमर , अजित कुमार, अनिता देवी,राजेश कुमार, प्रकाश कुमार, ने भाग लिया एवं समस्त जनता।

कुमार सानू के स्वर में वेब सीरीज 'समझौता' का गाना रिकॉर्ड .

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय कि खास खबर-- ********************************************************************कुमार सानू के स्वर में  वेब सीरीज 'समझौता' का गाना रिकॉर्ड . ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई- श्री दुर्गा एंटरटेनमेंट की नवीतम वेब सीरीज 'समझौता' के लिए पिछले दिनों अंधेरी(वेस्ट) मुम्बई स्थित सना म्यूजिक वर्ल्ड रिकॉर्डिंग स्टूडियो में कुमार सानू के स्वर में एक गाना रिकॉर्ड किया गया। नवाब आरज़ू द्वारा लिखे गए इस गीत को संगीतकार दुर्गा नटराज ने संगीत से सजाया है। तन्मय सेनगुप्ता के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज के निर्माता जितेंद्र कुमार तिवारी कार्यकारी निर्माता दीपक शर्मा, डी ओ पी थंबन के. और एडिटर मनोज सांकल हैं।  इस वेब सीरीज की शूटिंग मनाली,देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में की जाएगी। नवोदित केशव अरोड़ा और जसलीन मथारू के अलावा समर कात्यान, सपना चौहान, फरहीन प्रभाकर, शिल्पा गांधी, गोनी सागू, डिम्पल बगरोय, अनिता भगत, रेबेका बेन, महिप्रीत, सुखपाल सिंह, एग्नेश शर्मा, संजीव दीवान, आई पी शवने, मान

'वार ऑफ ज़िला जहानाबाद' का छठा एवं अंतिम गाना रिकॉर्ड.

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर-******************************************************************** 'वार ऑफ ज़िला जहानाबाद' का छठा एवं अंतिम गाना रिकॉर्ड. ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुम्बई--  पराग फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म-'वार ऑफ जिला जहानाबाद' का छठा एवं अंतिम गाना पिछले दिनों कुमार शानू और पुष्पा सिंह के स्वर में एक युगल गीत ए एम वी स्टूडियो, न्यू लिंक रोड, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई में रिकॉर्ड किया गया। भोजपुरी फिल्म जगत के जाने माने गीतकार विनय बिहारी द्वारा लिखे गए इस गीत को संगीत से सजाया है संगीतकार रोहित स्वराज ने। फिल्म में इनके अतिरिक्त अन्य संगीतकार भी हैं - सोनू स्वराज एवं कुमार स्वराज, जिन्होंने पहले रिकॉर्ड हुए गानों को संगीतबद्ध किया था और विनय बिहारी के अलावा इस फिल्म के लिए अन्य गीतों को गीतकार कृष्ण कुमार प्रसाद ने लिखा है। फिल्म के लेखक राजीव झा हैं। इस  फिल्म की निर्मात्री पुष्पा सिंह और निर्देशक पी. राजकुमार हैं। यह फिल्म अप्रैल माह में फ्लोर पर जायेगी।  इस फिल्म की शू

*जब देश प्रेम आ जाएगा! ,मजहब ना आडे आएगा*

Image
 सिहेक्ट मीडिया उतर प्रदेश से एक्स डी एस पी रमन सिसौनवी की खास कविता। ********************************************************************सम्मानित मित्रो आज बंगाल की रैली का वीडियो देखा जिसमे भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारे जनसमूह लगा रहा था. देखकर अच्छा लगा,तभी कुछ विचार मन मे आए और इस कविता का जन्म हुआ, आपको समर्पित                         💐💐💐💐💐 ********************************************************************         रमन सिसौनवी (पूर्व डी एस पी)        ** राष्ट्र भक्त  कविता ** नारो से निकलकर हर दिल मे,जब देश प्रेम आ जाएगा! जाति पाति मिट जाएगी,मजहब ना आडे आएगा!! नारो से निकलकर----------- बटे ना होते जाति धर्म मे,देश अखण्ड रहा होता। ईरान और सिंगापुर तक,भारत आज रहा होता।। राष्ट्रवाद मजबूत हुआ तो,आगे ना बंट पाएगा।।। नारो से निकलकर--------- संघे शक्ति सर्वदा,इसका जो ध्यान किया होता। इतिहास बदलते वीर,अगर साथ सबका होता।। एक सूत्र मे हो सब तो,दुश्मन पास ना आएगा।।। नारो से निकलकर---------- राष्ट्र हितो के साए मे हित, सबका पल्लवित है होता। कर्तव्यो के क्षितिज पे ही,अधिकार उदित है

लखीमपुर -खीरी की प्रतिभाएं,अब चमकेंगी बॉलीवुड के पर्दे पर...."

Image
  सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से एस कुमार की खास खबर-- ********************************************************************"लखीमपुर -खीरी की प्रतिभाएं,अब चमकेंगी बॉलीवुड के पर्दे पर...." ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली--" खुदी को कर बुलंद इतना,कि खुदा खुद बन्दे से पूछे-बता तेरी रज़ा क्या है..? " इस कहावत को युवा फ़िल्मकार आदित्य वर्मा 'जलज' जी ने चरितार्थ करके ) दिखाया है। लखीमपुर-खीरी,उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जलज जी,आज बॉलीवुड में अपना परचम लहरा रहे  हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा में फ़िल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया है,इससे फ़िल्म लाइन में रुचि रखने वाले लोगों के लिए,काफी संभावनाएं हैं,इसी कड़ी में जलज जी ने अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सहित,उत्तर भारत के लोगों के लिए,बॉलीवुड प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया है।अपने बैनर व फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस "जलज एंड प्रिया क्रियेशन्स" के तले,तीन हिन्दी फीचर फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं- "कुदरत एक प्रेमकथा" (जो कोरोना व लॉकडाउन पर आधारित है।) इ

भोजपुरी फिल्म-'बाबुल की गलियाँ' के लिए अभिनेत्री रोशनी सिंह अनुबंधित.

Image
 सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से काली दास पांडेय की खास खबर--********************************************************************भोजपुरी फिल्म-'बाबुल की गलियाँ' के लिए अभिनेत्री रोशनी सिंह अनुबंधित. ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया मुंबई--  ताण्डव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म-'बाबुल की गलियाँ' के लिए नवोदित अभिनेत्री रोशनी सिंह को एक मत्वपूर्ण भूमिका के लिए अनुबंधित कर लिया गया है भोजपुरी फिल्म-'नंदू निक्कमा' और 'हम सूर्यबंशम हैं' में काम कर चुकी रोशनी सिंह 'राम नगीना', पति पत्नी और गायिका' और 'दर्पण' में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरती नज़र आएगी। राम गोपाल सैनी द्वारा निर्मित फिल्म-'बाबुल की गलियाँ' मानवीय मूल्यों पर आधारित एक सामाजिक फिल्म है जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर के खूबसूरत लोकेशनों में बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है। मुख्य रूप से रोशनी सिंह के अलावा भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, जय यादव और देव सिंह के अभिनय से सजी  इस फिल्म के लेखक सभा वर्मा, संग

कांग्रेस को बड़ा झटका 1400 NSUI कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास खबर-- ********************************************************************कांग्रेस को बड़ा झटका 1400 NSUI कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया  नई दिल्ली-- राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यूथ विंग नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के 1400 कार्यकर्ताओं ने जम्मू में सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में एनएसयूआई के महासचिव और उपाध्यक्ष, जिला मीडिया समन्वयक और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। *पैसों की धोखाधड़ी का आरोप NSUI के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ सदस्यता से इस्तीफा दिया है बल्कि कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बहुत गंभीर आरोप भी लगाए हैं। NUSI कार्यकर्ताओं ने पार्टी के ऊपर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है। इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने विंग की सदस्यता के लिए प्रति सदस्य 100 रुपए का भुगता

शानदार लुक के साथ Ford Eco sport का सस्ता वेरियंट ला रही कंपनी.

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से जितेंद्र अत्री की खास खबर-- ********************************************************************शानदार लुक के साथ Ford Eco sport का सस्ता वेरियंट ला रही कंपनी. ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-- फोर्ड इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार कार लेकर आया है। हाल ही में Figo, Aspire और Freestyle मॉडल्स को अपडेट किया है। वहीं कीमत में भी 19 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। अब फोर्ड जल्द ही अपी पॉप्युलर सब—कॉॅम्पैक्ट एसयूवी Ford EcoSport को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। वहीं अपडेट के बाद कार में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार नए वेरिएंट में रियर टेलगेट डिजाइन को अपडेट करके ग्लोबल मॉडल जैसा किया जाएग *नहीं मिलेगा पीछे लगा स्पेयर व्हील? बता दें कि कंपनी के चेन्नई स्थित प्लान्ट में फोर्ड इकोस्पोर्ट के ग्लोबल और डमेस्टिक दोनों मॉडल तैयार किए जाते हैं। Ford EcoSport के एक्सपोर्ट होने वाले वर्जन में अलग तरह का रियर डिजाइन है। इसकी नंबर प्लेट टेलगेट के बीचों-बीच दी गई है। साथ ही बड़ा बदलाव यह है कि

सिविल डिफेंस पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन

Image
 सिहेक्ट मीडिया फरीदाबाद हरियाणा संवाददाता हृदयेश कुमार की खास खबर-- ******************************************************************** सिविल डिफेंस पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया फरीदाबाद- 20 फरवरी 2021 को फरीदाबाद सेक्टर 12 स्थित सिविल डिफेंस ऑफिस में सिविल डिफेंस पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी कमांडर अनिल कुमार सीडीआई ईश्वर सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ एमपी सिंह होमगार्ड से रंजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।इस अवसर पर अनिल कुमार ने कहा कि जिनका नाम वैक्सीन के लिए पोर्टल पर आया हुआ है वह अवश्य वैक्सीन लगवा ले तथा सी डी आई ईश्वर सिंह ने सिविल डिफेंस की जानकारी दी।  इस अवसर पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ एमपी सिंह ने सरूरपुर से महावीर को जनता कॉलोनी से राकेश jham को टू बी ब्लॉक से भरत भाटिया को टू एन ब्लॉक से संदीप भाटिया को टू ए ब्लॉक से सुरेंद्र को थ्री एच ब्लॉक से विशाल भाटिया को वन ए ब्लॉक से उमित भाटिया को दो नंबर जे ब्लॉक से मनोज भाटिया को 3जी से सुधीर भाटिया को तिल

"कुदरत-एक प्रेमकथा" के म्यूजिक डायरेक्टर बने अंजनी श्रीवास्तव...

Image
  सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली संवाददाता एस कुमार की खास खबर-- ********************************************************************"कुदरत-एक प्रेमकथा" के म्यूजिक डायरेक्टर बने अंजनी श्रीवास्तव... ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली- बॉलीवुड संगीतकार व सिंगर अंजनी श्रीवास्तव जी,मूल रूप से इलाहाबाद के निवासी हैं।प्रयाग संगीत समिति- इलाहाबाद से संगीत व गायन की शिक्षा ली।इलाहाबाद के प्रख्यात संगीतज्ञ पंडित नारायण दत्त पांडेय व पंडित साधो लाल शर्मा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। बॉलीवुड में काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं,परंतु अभी तक वो मुक़ाम नहीं मिल पाया,जिसके वो हकदार हैं। मध्यम वर्गीय परिवार से होते हुए,पंडित जवाहर लाल नेहरू के घर 'स्वराज भवन' से पारिवारिक रिश्ते रहे हैं। कई एलबम व कुछ टेली फिल्मों में संगीत दिया है व बॉलीवुड में 25 वर्षों से संघर्षरत हैं। अंजनी जी आज आदित्य वर्मा 'जलज' जी के प्रोडक्शन हाउस में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 'जलज' जी ने बॉलीवुड टीम के साथ, कई नए व संघर्षरत योग्य बॉल

राम मंदिर श्रद्धालु श्रद्धा से कर रहे हैं दान ।

Image
 सिहेक्ट मीडिया भोजपुर संवाददाता अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर- ********************************************************************राम मंदिर श्रद्धालु श्रद्धा से कर रहे हैं दान ।******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया --बड़हरा प्रखंड के बभंगावा पंचायत के चातर ग्राम में आज अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए समर्पण राशि गांव के सभी लोगों के बीच जाकर सहयोग  लिया गया गांव में जब लोगों के बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए सहयोग लिया जा रहा था तो खास तौर पर पिछड़े अति पिछड़े समाज के भाइयों बहनों में जो उत्साह देखा गया  काफी  सराहनीय और उत्साहवर्धक रहा  । चातर गांव में सुपौल जिला से आए मोहम्मद रईस जो सुपौल जिला से आकर चातर गांव में फटे पुराने बेकार कपड़ों को धुन कर रजाई तथा बिछावन तकिया बना कर लोगों के बीच अपना जीवकोपार्जन कर रहे हैं उन्होंने बुला करके जिस प्रकार से राम मंदिर में सहयोग किए बहुत ही बड़ी बात है और उन्होंने सीएम इंडिया टीवी  टीम को इंटरव्यू देते  हुए अपील किए कि भारत के लाखों-करोड़ों मुसलमान इस राम

परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' 2 जुलाई को रिलीज होगी

Image
 सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली संवाददाता एस कुमार की खास खबर-- ********************************************************************परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' 2 जुलाई को रिलीज होगी ******************************************************************** सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-   करगिल युद्ध के हीरो रहे परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन वृत पर आधारित फिल्म-'शेरशाह' 2 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस बायोपिक फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी और इस फिल्म के बाद उनको काफी बड़ी पहचान मिली थी।  करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले निर्मित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में जावेद जाफरी भी नजर आएंगे। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे।संदीप श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई कहानी पर ब