Posts

Showing posts from December, 2019

विशेष शिक्षा में दर्शनशास्त्र की उपयोगिता पुस्तक का भव्य लोकार्पण

Image
प्रतिष्ठित चैनल एवं पत्रिका ट्रू मीडिया के तत्वावधान में श्री चकलेश्वर पिलानिया एवं श्री विक्रमादित्य सागवान द्वारा लिखित पुस्तक 'विशेष शिक्षा में दर्शनशास्त्र की उपयोगिता'  पुस्तक का भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजन साहिबाबाद स्थिति ट्रू मीडिया स्टूडियो में हुआ, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग़ज़लकार श्री हेमंत कुमार शर्मा 'दिल', मुख्य अतिथि डॉ. राकेश कुमार मिश्र 'तूफान' (साहिबाबाद के सर्कल ऑफिसर, उत्तर प्रदेश पुलिस एवं वरिष्ठ ग़ज़लकार), विशिष्ट अतिथि श्री चकलेश्वर पिलानिया,श्री विक्रमादित्य सांगवान, डॉ चेतन आनंद एवं श्री ओमप्रकाश प्रजापति रहे | इस कार्यक्रम का मनमोहक मंच संचालन कवयित्री सोनिया शर्मा ने किया |  सभी मंचासीन अतिथियों को ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने स्मृति चिन्ह, शॉल, पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया | इस मौके पर दिल्ली/ एनसीआर से आए 35 से अधिक कवि - कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया | काव्य पाठ करने आए बबली सिन्हा, डॉ. इंदु कुमार शर्मा, राजेश वर्मा, वीरसिंह हरित, डॉ मनोज कामदेव, श्री विष्णुदत्त शर्मा, गोपाल गुप्ता 'गोपाल', र

समाजसेवक अश्वनी महाजन को राजधानी गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

Image
नई दिल्ली। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कॉन्सीटियूशन क्लब में समाचार प्लस 24 और ए.आर. फाउंडेशन द्वारा राजधानी गौरव अवॉर्ड सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसे समाचार प्लस 24 के डायरेक्टर हन्नी सहगल और ए.आर. फाउंडेशन की फाउंडर नीलिमा ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कर्मा योगी संस्था से रवि कालरा, समाजसेवक अश्वनी महाजन, कमान्डों सुनील कुमार जोधा, रेनु लुथरा सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें। इस सम्मान समारोह के अवसर पर अश्वनी महाजन को राजधानी गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में आए सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। राजधानी गौरव अवॉर्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक हन्नी सहगल ने कहा कि राजधानी गौरव अवॉर्ड का समारोह एच. वी. फाउंडेशन के द्वारा किया गया हैं जिसमें स्पेशल बच्चों को इस मंच के द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

कम समय में ही सफलता की बुलंदीयो पर गोल्डन गर्ल अभिनेत्री "सोनालिका प्रसाद।

Image
आज हम बात कर रहे हैं एक एेसी अभिनेत्री की जो बहुत ही कम समय में भोजपुरी जगत मे अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं!  जी हाँ,हम बात कर रहे हैं भोजपुरी जगत मे गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री "सोनालिका प्रसाद" की! अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद का जन्म 15 अक्टूबर को पटना,बिहार में हुआ था! बचपन से यही सिनेमा के प्रति दिवानगी ने सोनालिका प्रसाद को कक्षा 10 के बाद से ही सिनेमा से जोड़ दिया! कक्षा 10 के बाद से ही सोनालिका ने पटना के लोकल न्यूज चैनलो पर एन्करी करना शुरू कर दिया! सोनालिका उन चैनलो पर मनोरंजन से सम्बन्धित एन्करी करती थी! साथ ही साथ उन्होने अपनी पढाई भी पुरी कि,इन्होने ग्रेजुएट तक की शिक्षा प्राप्त की हैं! बाद में वह Etv चैनल से भी जुड़ी और वहाँ भी इन्होने एन्करी के लिए सिनेमा से सम्बन्धित खबर ही चुनी! सोनालिका का कहना है कि उनके पिता एक एक्टर बनना चाहते थे लेकिन किसी कारण वर्स उनका यह सपना पुरा न हो सका! शायद इसी कारण है की एक्टिंग मेरे खुन मे हैं! निर्देशक "रजनीश मिश्रा" के निर्देशन में बनी फिल्म "राजतिलक" से भोजपुरी जगत में डेब्यू करने वाली सोनालिका आज

खेसारी-रितु-सी.पी स्टारर फिल्म "बाप जी" के सेट पर से सिने स्टार "सी.पी भट्ट" और सुपरस्टार "खेसारी लाल यादव" की तस्वीरे सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल!

Image
जी हाँ,सही सुना आपने,सेट पर से वायरल हो रही तस्वीरे जिसमे अभिनेता सी.पी भट्ट और अभिनेता खेसारी लाल यादव कुछ इस तरह के लुक और अंदाज में नजर आ रहे है! फिल्म में अभिनेता खेसारी लाल यादव और फेयर लवली फेम रितु सिंह के साथ अभिनेता सी.पी भट्ट भी मुख्य भुमिका में नजर आएन्गे! फिल्म की कहानी बाप-बेटे के आपसी रिश्तो पर आधारित है! जो काफी दिलचस्प हैं! निर्देशक देव पांडे के निर्देशन मे बन रही यह फिल्म "बाप जी" सितारों से सजी फिल्म हैं! जिसमे भोजपुरी जगत के कई जाने माने हस्तीयो का अभिनय देखने को मिलेगा! इस फिल्म में अभिनेता "सी.पी भट्ट" बतौर विलेन नजर आएन्गे! जबकी अभिनेता "सी.पी भट्ट" अपनी ज्यादातर फिल्मो में बतौर कॉमेडीयन नजर आते हैं लेकिन बदलते समय के साथ अभिनेता सी.पी भट्ट ने अपने आप को खनलायक की भुमिका में भी फिट कर लिया है जिसका नमूना खेसारी की फिल्म "बाप जी" के सेट पर देखने को मिल रही हैं!

बिहार में फंसी जदयू अब दिल्ली में पांव फैलाने लगी।

Image
नयी दिल्ली,29 दिसम्बर 2019(सिहेक्ट मीडिया/एल .एस टीम )।बिहार में फंसी जनता दल यूनाइटेड(जदयू)अब दिल्ली में पांव फैलाने में लगी है। इसी क्रम में जदयू दिल्ली विधान सभा के आगामी चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतने की जी तोड़ तैयारी कर रही है। इस काम में पार्टी ने बिहार के जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा की अगुवाई में अपने आघे दर्जन सांसदों को लगाया है।दिल्ली प्रदेश की कमान उद्योगपति श्रीदयानंद राय को सौंपी गयी है। श्री राय को सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने की जिम्मेदारी दी गयी है।यहाँ की तमाम स्थितियों पर पैनी नजर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के करीबी नॉकरशाह से राजनेता बने श्री आर.सी.पी. सिंह द्वारा रखी जा रही है,ताकि पिछले चुनाव की तरह पार्टी की यहाँ किरकिरी नहीं हो। गत दिल्ली विधान सभा चुनाव में जदयू पूरी ताकत के साथ यहाँ मैदान में उतरी थी।श्री कुमार की कई सभाएं भी हुई थी,लेकिन पार्टी के व्यवस्थापक न तो कद के मुताविक श्री कुमार की सभाओं में भीड़ जुटा पाए न ही पार्टी यहाँ खाता खोल पायी थी। हालांकि जदयू उस चुनाव में भाजपा के कुछ पूर्वांचली वोटों को इधर-उधर करने में जरूर कामयाब रही थ

जेनिथ कामर्स एकादमी ने 'मिस कॉरपोरेट इंडिया यूनिवर्स' को किया सम्मानित

Image
पटना,29 दिसंबर : कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट जेनिथ कामर्स एकादमी ने 'मिस कॉरपोरेट इंडिया यूनिवर्स' नीतिका सत्या को सम्मानित किया है। राजधानी पटना के बोरिग रोड स्थित जेनिथ कामर्स एकादमी की ओर से एक कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें नीतिका सत्या को सम्मानित किया गया है। जेनिथ कामर्स एकादमी के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नीतिका ने 'मिस कॉरपोरेट इंडिया यूनिवर्स' अवार्ड जीतकर बिहार का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं। उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा बिहार और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये वह विभूतियों को संस्था की ओर से प्रतीक चिह्न देकर उन्हें सम्मानित करते रहे हैं। बिहार के मुजफ्फपुर शहर में जन्मीं नीतिका के पिता सुबोध कुमार बिहार स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर आसीन हैं जबकि मां डा.अनीता श्रीवास्तव पटना वीमेंस कॉलेज में अर्थशास्त्र की  प्रोफेसर

भूमि पेडनेकर को शादी के लिए प्रपोज किया

Image
भूमि मि पेडनेकर इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में बिजी हैं जिसमें वह ग्लैमरस अंदाज में नजर आएंगीइससे पहले इस साल भूमि की 'सोनचिड़िया' और 'सांड की आंख' रिलीज हो चुकी हैं जिनमें उनके किरदार नॉन-ग्लैमरस थे। 'पति पत्नी और वो' में एक स्टाइलिश घरेलू महिला के किरदार में नजर आएंगी। भूमि सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। इस बीच भूमि के एक फैन ने ट्वीट कर भूमि को प्रपोज कर दिया। इस ट्वीट पर भूमि ने भी एक मजाकिया जवाब दिया। फैन ने लिखा, 'हेलो ब्यूटिफुल मैम, मैं एक भी दिन आपकी तस्वीरें देखे बिना नहीं रह सकता। आप बहुत खूबसूरत हैं, काश की आप एक नॉर्मल लड़की होती लेकिन आप एक बड़ी सिलेब्रिटी हैं। कितना भी प्यार कर लूं लेकिन कोई चांस ही नहीं है कि आप कोई नॉन-सिलेब्रिटी से शादी करो। दुख होता है।' इस ट्वीट के जवाब में भूमि ने लिखा, 'सिलेब्रिटी हो या न हो, शादी के चांस अभी कम ही हैं। लेकिन मैं आपको खुद मिस नहीं करने दूंगी और लगातार जितना ज्यादा संभव हुआ, बड़े पर्दे पर आती रहूंगी।' भूमि का यह फैन यहीं नहीं र

करीना कपूर को ऑफर हुई थी कंगना रनौत स्टारर क्वीन

  करीना कपूर खान बॉलिवुड की ए-लिस्ट स्टार्स में शामिल हैं। अपनी फिल्मों और स्टाइल स्टेटमेंट्स से इस इंडस्ट्री में वह अलग जगह बना चुकी हैं। करीना के पास कई फिल्मों के ऑफर्स हैं और वह प्रफेशनल कमिटमेंट्स में बिजी हैं। इसके साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी बढ़िया चल रही है। इसी बीच उनके बारे में एक चौंकाने वाली बात पता चली है और वह यह है कि उन्होंने 2014 में फिल्म क्वीन में रानी मेहरा के रोल को रिजेक्ट कर दिया था। एक इंटरैक्शन के दौरान बेबो ने बताया कि उन्होंने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उन्हें लगा था कि ये रोल उन्हें सूट नहीं करेगा। इसके बाद यह फिल्म कंगना को मिल गई और कंगना रनौत के करियर की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक साबित हुई। इस फिल्म से कंगना का करियर न सिर्फ ट्रैक पर आया बल्कि उन्हें नैशनल अवॉर्ड भी मिला थावहीं कंगना भी अपनी प्रफेशनल लाइफ में आगे बढ़ गईं और बैक टु बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रही हैं। 2019 के लास्ट में भी वह गुड न्यूज से धमाका करना चाहती हैं। 27 दिसंबर को उनकी यह फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म को डेब्यूटांट डायरेक्टर राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैंफिल्म में उनके

मोदी सरकार के इन 'क्रांतिकारी फैसलों' ने बदल कर रख दी सालों पुरानी सोच

Image
मोदी ने जब अपना कार्यभार संभाला तो सरकार से कई उम्मीदें थी। ऐसे में केंद्र सरकार के सामने दो सबसे बड़ी चुनौतियां थी। पहला देश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों को कम करना और दूसरा पेट्रोल और डीजल के मुकाबले किसी तीसरे विकल्प को बढ़ावा देना। आज हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के दो ऐसे बड़े फैसलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। इस अलावा यह भी जानेंगे कि सरकार के सामने इन फैसलों को लेकर क्या चुनौतियां थी। इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि आने वाले समय में इनका क्या असर देखने को मिल सकता है। तो डालते हैं मोदी के इन दो बड़े फैसलों के बारे में - सस्ती हो गई इलेक्ट्रिक गाड़ियां इस साल केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रिक चार्जर पर उएऊ की दरें घटा दीं। इससे पहले इलेक्ट्रिक वाहनों पर 12% का GST लगता था, जो अब घट कर 5% हो गया हैइससे इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में कमी आई है। क्या होगा बदलाव- इस फैसले के पीछे सरकार का मकसद देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को बढ़ाना है। क्या है चुनौती- दरअसल बढ

जब लता दीदी ने रामलीला मैदान में गाया 'ऐ मेरे वतन के लोगों...'

Image
संपादकीय _साल 1963, जनवरी महीने की 27 तारीख। कड़ाके की सर्दी के बावजूद दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों लोग एकत्रित थे। दिन में बारिश से सर्दी बढ़ गई थी। उस दिन रामलीला मैदान में चीन के साथ हुई जंग में शहीद हुए जवानों की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उस जंग में कुछ कमजोर रहने के कारण देश हताश था। शाम करीब 5 बजे जब लता मंगेशकर ने अमर गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगो...' गाया तो वहां उपस्थित अपार जनसमूह के साथ-साथ प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की भी आंखें नम हो गई थीं___तब 17 साल के पी. एल. शर्मा रामलीला मैदान में मौजूद थे और उन्हें 56 वर्ष बाद भी वे लम्हे अच्छी तरह याद हैं। वे भूले नहीं हैं जब लता जी ने सी. रामचंद्र के संगीत पर गाना शुरू किया था तो रामलीला मैदान का मंजर देखने लायक था। दिल्ली वालों की आंखों से आंसुओं की अविरल धारा बहने लगी थी। लता जी के गीत समाप्त करने के बाद रामलीला मैदान में 'भारत माता की जय' का उद्घोष होने लगा था। वे कार्यक्रम के बाद मंच से उतरीं तो दिल्ली वालों ने उन्हें घेर लिया। वे देर तक सबसे बातें करती रहीं। उनके साथ सुनील दत्त और नरगिस भी खड़े

मिशन मिथिलाक्षर अभियान एक सराहनीय कदम:लक्ष्मी।

Image
मिशन मिथिलाक्षर अभियान एक सराहनीय कदम:लक्ष्मी दरभंगा,28 दिसम्बर 2019(तरुण/अभय)।जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रखर वक्ता श्रीमती लक्ष्मी पाठक ने आज कहा कि मिशन मिथिलाक्षर अभियान एक सराहनीय कदम है और इससे प्राचीन लिपि का संगरक्षण हो पायेगा। श्रीमती पाठक ने यह बात एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वह खुद इस अभियान से निदेशिका श्रीमती सविता झा"सोनी दीदी"के माध्यम से जुड़ी हैं,जहां अध्यक्ष पंडित कौशल झा नयी पीढ़ी को घर बैठे इस लिपि सेअबगत करा रहे हैं।यह एक सराहनीय कार्य है।एल.एस।

स्किल डेवलपमेंट सहित कई योजनाओं में भारी लूट,ठगे गए लाखों बेरोजगार।

Image
नयी दिल्ली,27 दिसम्बर 2019(सुजीत)।देश के विभिन्न हिस्सों में चलाये जा रहे स्किल डेवलपमेंट, नारगा,अल्पसंख्यक विकास एवं अन्य योजनाओं में भारी लूट और इसके नाम पर बेरोजगारों से ठगी का मामला अब सामने आने लगा है। एजेंसियां न सिर्फ इन योजनाओं के नाम पर बेरोजगारों का शोषण कर रही हैं,बल्कि रोजगार एवं नॉकरी देने के नाम पर उनसे बड़े पैमाने पर ठगी कर रही हैं।ऐसी शिकायतें अब सरकार एवं पुलिस के पास पहुंचा रही है। ताजा मामला झारखंड के जमशेदपुर से सामने आया है,जहां नारगा केंद्र में काम कर रहे लोगों ने विरोध प्रदर्शन के जरिये इन तथ्यों को उजागर किया है।झारखंड से प्रकाशित एक प्रमुख समाचार पत्र ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित भी किया है। राजधानी दिल्ली में भी इन मामलों को लेकर अनशन -प्रदर्शन करने की तैयारियां शुरू हो गई है।कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग गोलबंद होने लगे हैं। नेशनल पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट(एन.डी.पी.एफ़.)के नेता सुल्तान कुरैशी ने कहा है,कि शीघ्र ही इसके खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जायेगा।एल.एस।

चौधरी अजित सिंह 10वीं बार रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह 10वीं बार राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उनका यह निर्वाचन निर्विरोध हुआ। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने शुक्रवार को यहां बताया कि पार्टी के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत 21 दिसम्बर को चौधरी अजित सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा ​था। चौधरी ​अजित सिंह का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अकेला नामांकन प्राप्त होने की वजह से राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी शिवकरन सिंह ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है। चौधरी अजित सिंह के 10वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मसूद अहमद, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी जावेद अहमद सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। दरअसल, राष्ट्रीय लोकदल की संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया-2019 कई महीनों से चल रही थी। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के साथ पार्टी का संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न हो गया है।

यश कुमार-निधि झा का गाया हुआ गाना "मेरे बाबू ने खाना खाया" ने मचाया धमाल! यूट्यूब पर 50 लाख बार लोगों ने देखा! 

Image
  दिलचस्प : सुपरस्टार "यश कुमार" और लुलिया फेम "निधि झा" का गाया गाना "मेरे बाबू ने खाना खाया" आज कल यूट्यूब और टिक टॉक पर ट्रेंड में चल रहा है! अब तक इस लोकप्रिय गाने को यूटयूब पर 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा हैं! इस रोमान्टिक गाने को युवाओ द्वारा जबर्दस्त  रिस्पांस मिल रहा है जहां देखें वहां इस गाने को युवा पीडी के लोग गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं!  टिक टॉक पर भी इस गाने को लोग लाखों की संख्या में वीडियो बना रहें हैं! इस रोमान्टिक गाने को भोजपुरी जगत के सुपरस्टार अभिनेता "यश कुमार" और लुलिया फेम "निधि झा" ने अपने स्व रो में सजाया हैं तथा इसको लेखक "मुन्ना दुबे" ने रचा है! ये गाना (मेरे बाबू ने खाना खाया) अभिनेता यश कुमार के निजी चैनल "यश कुमार इन्टरटेन्मेन्ट" पर रिलीज हुआ है! जिससे अब तक लोगों का भरपुर प्यार मिल रहा है! पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो अभिनेता यश कुमार ना सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं बल्कि एक बेहतरीन गायक भी है जिसका नमुना आज कल यूट्यूब पर देखने और सुनने को मिल रहा है!  पीआरओ "आर्यन प

खेसारी-रितु स्टारर फिल्म "बाप जी" मे सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ नजर आएन्गे अभिनेता निजाम खान! 

Image
  दि लचस्प : 'गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इन्टरटेन्मेन्ट" के बैनर तले और निर्देशक "देव पांडे" के निर्देशन में बन रही फिल्म "बाप जी" में अपने कैरियर मे पहली बार सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ नजर आएन्गे अभिनेता "निजाम खान" ! गोरखपुर के सहजनवा विधानसभा के छोटे से गाँव "टिकरिया खोर" में जन्मे अभिनेता "निजाम खान" ने अपने कैरियर की शुरुआत एक एल्बम से की थी! इन्होने अपने शुरुआती दौर मे ज्यादातर एल्बमे से अपने अभिनय की शुरुआत की थी! इनके मेहनत और लगन को अभिनय के प्रति देखकर इनके पिताजी इनके उज्जवल भविष्य के लिए एक दिन भोजपुरी जगत के सुपरस्टार कॉमेडी किंग "सी.पी भट्ट" से मुलाकात की! अभिनेता निजाम खान के पिताजी का ये प्रयास रंग लाया और कुछ ही दिन बाद सिने स्टार "सी.पी भट्ट" ने अभिनेता निजाम खान को अपने साथ रख लिया! इन्होने फिल्म "बनारसी राजा" से भोजपुरी जगत में डेब्यू किया ! इस फिल्म में उनका किरदार छोटा भले था लेकिन अभिनेता निजाम खान ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया! इसके बाद इन्होने मुंबई का रुख किया जहा

*G D Goenka La Petite XYLOPIA 2019 “जीना इसी का नाम है” कार्यक्रम में दिखी मासूमों प्रतिभा*

Image
दिल्ली के धौला कुआ स्थित एयर फोर्स ऑडोटोरियम में G D Goenka La Petite XYLOPIA 2019 “जीना इसी का नाम है” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की हेडमिसट्रेस दीपिका आर्या द्वारा किया गया | इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के रूप में प्री स्कूल डिवीजन-जीडी गोयनका समूह के सहायक निदेशक शिक्षाविद नीलम दरिरा, निदेशक योगेश गुप्ता, प्रमोद मित्तल, एस.के. जैन , कमल गुप्ता, मयंक गुप्ता, एसीपी रमेश यादव, दीपक मित्तल, जीडी गोयनका ग्रुप वित्त निदेशक राकेश बजाज सहित कई लोग उपस्थित रहें|  G D Goenka La Petite XYLOPIA 2019 “जीना इसी का नाम है” कार्यक्रम आधार छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को पंख देना रहा | छोटे बच्चों ने बेहतरीन गानों पर देश की संस्कृति को दर्शाते हुए नृत्य पेश किया । इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। और अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। G D Goenka La Petite बच्चों की शुरूआती शिक्षा को बड़े ही जिम्मेदारी तरीके से पढ़ाता है। हेडमिसट्रेस दीपिका आर्या ने कहा कि स्कूल सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि कई चीजे सिखाता है जिससे स्कूल के बच्चे सिंद्धात के साथ व्यवहारिक रूप से वि

भारद्वाज मॉडल स्कूल निहाल विहार द्वारा एनुअल-डे कार्यक्रम आगाज-3 2019 का आयोजन

Image
दिल्ली | जनकपुरी स्थित दिल्ली हाट ऑडोटोरियम में भारद्वाज मॉडल स्कूल निहाल विहार द्वारा एनुअल-डे कार्यक्रम आगाज-3 2019 का आयोजन किया गया | जिसका आयोजन स्कूल के प्रबंधक संजय भारद्वाज और प्रधानाचार्या नीरु शर्मा द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में बच्चों ने देश की विरासत और सांस्कृतिक नृत्य पेश किया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा उप निदेशक दिलजीत कौर, विशिष्ट अतिथि एसीपी दिनेश कुमार शर्मा,  स्कूल प्रबंधन से ओपी शर्मा सहित कई अतिथि उपस्थित रहें| इस एनुअल-डे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर बच्चों के परिजनों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया | स्कूल के प्रबंधक संजय भारद्वाज ने कहा कि “ भारद्वाज मॉडल स्कूल प्री स्कूल से लेकर वर्ग 10वीं तक बच्चों को शिक्षा देता है| स्कूल को सी.बी.एस.ई से मान्यता प्राप्त है| बच्चों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं | उनके नेतृत्व में स्कूल में वक्त के साथ कई प्रकार बदलाव किए जाते हैं| ताकि बच्चे आज के दौर में शिक्षा के साथ व्यावहारिक रूप से विकास कर सके |

श्री राम ग्लोबल प्रि-स्कूल पश्चिम विहार द्वारा ‘केडेन्स 2019’ एनुअल डे का शानदार आयोजन

Image
दिल्ली के जनकपूरी में स्थित दिल्ली हाट ऑडिटॉरियम में श्री राम ग्लोबल प्रि-स्कूल पश्चिम विहार द्वारा एनुअल डे आयोजित किया गया। इस एनुअल डे का थीम 'केडेन्स' रखा गया। यह एनुअल डे स्कूल का आयोजन सिम्मी  चिटयाल BPN Group की Academic हेड और प्रिंसिपल जैस्मिन कौर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में Principal Secretary of Lieutenant Governor of Delhi  विजय कुमार और गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप में Deputy Commissioner of Income Tax अमनप्रीत और समाजसेविका साधवी जय भारती ने शिरकत की। इस एनुअल डे में BPN Group के Director प्रमोद मित्तल, Director नितिन गोयल, Director राहुल सिंघल, Director S K Jain और Shri Ram Schools की Academic Head सिम्मी चिटयाल ने अपना भरपूर योगदान दिया। श्री राम ग्लोबल प्रि-स्कूल पश्चिम विहार द्वारा आयोजित 'केडेन्स 2019' एनुअल डे  का आधार एक कहानी बताना था जिसके माधयम से शिक्षा विभाग का सम्मान किया गया और इसे दुनिया का तबसे पेचीदा विभाग दिखलाया गया। छोटे बच्चों ने बेहतरीन गानों पे नृत्य पेश किया । इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके

अभिषेक बच्चन ने किया AIAC Excellancy Award 2019 का 92वां अवॉर्ड शो आयोजित*

Image
दिल्ली के सम्राट होटल में AIAC Excellancy Award 2019, विमेन ऑफ सब्सटांस अवॉर्ड और ग्लोबल एचिवर्स अवॉर्ड का 92 वां अवॉर्ड शो आयोजित किया गया| जिसमें हर उम्र की महिलाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया| इस कार्यक्रम का आयोजन AIAC के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बच्चन द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के मंत्री सोमनाथ भारती, एक्टर रजा मुराद , अवतार गिल, अभिनव कांत , नन्हें, सविता अरोड़ा, राखी तंवर, सहित कई अतिथि शामिल हुए | इस AIAC Excellancy Award 2019 में ऐसे लोगों के सम्मान दिया गया जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है| वहीं इस कार्य़क्रम में राजेश चौहान, मशहूर सिंगर पंकज जसवानी को भी सम्मानित किया गया| AIAC के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बच्चन काफी वक्त से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं| इस अवॉर्ड शो को कराने का मकसद लोगों को सम्मान देकर उनके उत्साह को बढ़ाना है |

अटल जयंती पर पढ़िए उनके बेबाक बोल…….

Image
.देश आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती मना रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसा राजनेता रहे हैं जो अपनी पार्टी के साथ ही सभी दलों के प्रिय नेता रहे हैं। भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है। उनके भाषण के सभी कायल रहे हैं। जब वो सदन में बोलते थे तो हर कोई उन्हें सुनना चाहता था। ऐसी सत्ता को चिमटे से भी छूना पसंद नहीं करूंगा अटल बिहारी वाजपेयी राजनीतिक सिद्धांतों का पालन करने वाले नेता रहे। राजनीति में शुचिता के सवाल पर एक बार उन्होंने कहा था कि मैं 40 साल से इस सदन का सदस्य हूं, सदस्यों ने मेरा व्यवहार देखा, मेरा आचरण देखा, लेकिन पार्टी तोड़कर सत्ता के लिए नया गठबंधन करके अगर सत्ता हाथ में आती है तो मैं ऐसी सत्ता को चिमटे से भी छूना पसंद नहीं करूंगा। 31 मई 1996 को संसद में दिया गया 'अमर भाषण' ऐसा ही सदन में दिया उनका भाषण अमर हो गया। वो भाषण था 31 मई 1996 का। जब अटल प्रधानमंत्र

एनआरसी पर फैले भ्रम के बीच सरकार ने बताया क्या है एनपीआर.

Image
सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर फैले भ्रम के बीच हर दस वर्ष में होने वाली नियमित जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) प्रक्रिया के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए स्पष्टीकरण दिया है। सरकार का कहना है कि इसके लिए किसी भी व्यक्ति को अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेज, कागज या फिर बायोमेट्रिक जानकारी नहीं देनी होगी। वर्तमान में एनपीआर आंकड़ों के आधार पर देश में एनआरसी तैयार किए जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है, कोई बायोमैट्रिक एकत्र नहीं किया जा रहा है। सरकार का कहना है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक प्रक्रिया है जिसकी शुरुआत यूपीए सरकार में हुई थी। सभी राज्यों ने इसे स्वीकार किया है। इसे नोटिफाई किया गया है और इसको लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चल रहे हैं। इसके अनुसार एनपीआर सामान्य निवासियों का एक रजिस्टर है जो कि गांव, नगर, उप-जिला, जिला और राज्य जैसे अवस्थिति विवरणों के साथ जुड़ा है। सरकार ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का उपयोग और लाभ बताया ह

फिल्म "कसम पैदा करने वाली की 2" में हैरतअंगेज अवतार में दिखेन्गे अभिनेता "देव सिंह"

Image
-अंजना स्टारर फिल्म "कसम पैदा करने वाली की 2" की शूटिंग संजन मे जोर शोर से चल रही है ! फिल्म में सुपरस्टार अभिनेता यश कुमार मिश्रा" एवं व्यूटी क्वीन अभिनेत्री "अंजना सिंह" मुख्य भुमिका में नजर आएन्गी व साथ ही साथ अभिनेत्री "आकांक्षा दुबे",अभिनेता "देव सिंह",अभिनेता "राधे कुमार मिश्रा" आदि भी अहम किरदार करते नजर आएन्गे! इस फिल्म में सबसे दिलचस्प बात ये है की फिल्म में स्टार विलेन अभिनेता "देव सिंह" एक बार फिर अपने सबसे बेहतरीन किरदार मे नजर आएन्गे! अभिनेता यश कुमार की माने तो फिल्म में अभिनेता देव सिंह का लुक अब तक के उनके सभी लुको से हट कर होगा! आज जहाँ अच्छी फिल्मे नहीं बन पा रही हैं! वही "यश इन्टरटेन्मेन्ट" ने "कसम पैदा करने वाली की 2" जैसी बेहतरीन फिल्म का निर्माण भव्य तरिके से कर रहे हैं! जिसमे अभिनेता देव सिंह एक अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाते नजर आएन्गे! इस फिल्म में सबसे खास बात ये भी होने वाली है की अभिनेता देव सिंह का लुक लोगों को खुब इन्टरटेन करने वाला है क्युकि इस तरह के लुक मे शायद ही देव

आज से पुर्वान्चल के कुशीनगर के सिनेमाघरो में दस्तक दे रही शाहिद-रुपा स्टारर फिल्म "परदेस" !

Image
-रुपा स्टारर फिल्म "परदेस" बिहार-झारखंड मे अपार सफलता के बाद अब पुर्वान्चल के कुशीनगर के सिनेमाघरो मे झंडे गाड़ने को वेताब हैं! जी हाँ सही सुना आपने आज से पुर्वान्चल के कुशीनगर के सिनेमाघरो में द्स्तक देने जा रही हैं "शाहिद शम्स" स्टारर फिल्म "परदेस" ! कुशीनगर मे ये फिल्म रमकोला शहर के "गोविंद सिनेमाघर,रमकोला,कुशीनगर" में लगी है! इस फिल्म के निर्माता भी "शाहिद शम्स" हैं तथा सह निर्माता "मुकेश कुमार गुप्ता" हैं! ये पारिवारिक फिल्म निर्देशक "पदम गुरुन्ग" के निर्देशन मे बनी हैं! इस फिल्म के गीत "विनय विहारी","के सी भूषण" और "अविनाश पांडे फतेहपुरी" का हैं! तथा इसके लेखक और संगीतकार "विनय विहारी" हैं! फिल्म में अभिनेता "शाहिद शम्स" और अभिनेत्री "रुपा सिंह" मुख्य भुमिका में नजर आएन्गी एवं साथ ही साथ अभिनेता "रुपेश आर बाबू",राजा भोजपुरिया,शेखर श्रीवास्तव,मुकेश कुमार गुप्ता,सिने स्टार "आनंद मोहन",अभिनेत्री "कल्पना और रिन्कु गोस्वामी" भी

फिल्म "बाप जी" में सुपरस्टार "खेसारी लाल यादव" के विपरीत नजर आएगी फेयर लवली गर्ल "रितु सिंह" 

Image
फिल्म "बाप जी" में सुपरस्टार "खेसारी लाल यादव" के विपरीत नजर आएगी फेयर लवली गर्ल "रितु सिंह" दिलचस्प : 'गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इन्टरटेन्मेन्ट" के बैनर तले और निर्देशक "देव पांडे" के निर्देशन में बन रही फिल्म "बाप जी" में सुपरस्टार "खेसारी लाल यादव" के विपरीत नजर आएन्गे फेयर लवलि गर्ल "रितु सिंह" !फिल्म "बाप जी" में सुपरस्टार "खेसारी लाल यादव" और फेयरलवलि गर्ल "रितु सिंह" मुख्य भुमिका में नजर आएंगी एवं साथ ही साथ सिने स्टार : "सी.पी भट्ट","मनोज सिंह" टाईगर,अभिनेत्री 'जोया खान',ब्रिजेश त्रिपाठी आदि भी अहम किरदारो में नजर आएंगे! फिल्म के अभिनेता "खेसारी लाल यादव" की माने तो अभिनेत्री "रितु सिंह" एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जो अपनी फिल्मो में अपना सत् प्रतिशत देती हैं! दिलचस्प बात ये है की अभिनेत्री "रितु सिंह" सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ लगभग एक साल पहले फिल्म "संघर्ष" में नजर आई थी! दिलचस्प बात ये भी है की जब

भारत-पाकिस्तान के बीच चरम पर रहा तनाव ! 2019 में

Image
पाकिस्तान और भारत के बीच साल 2019 में तनाव चरम पर था। दोनों देश उस समय युद्ध के कगार पर आ खड़े हुए थे, जब पुलवामा आंतकी हमले में कई सीआरपीएफ के जवान मारे गए और उसके बाद भारत को पाकिस्तान स्थित आंतकी शिविरों पर हवाई हमला करने के लिए बाध्य होना पड़ा। हालांकि, साल का अंत एक सकारात्मक घटनाक्रम से हुआ और पाकिस्तान ने सिख तीर्थयात्रियों के लिए ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया। इस गलियारे के जरिए बिना वीजा के करतारपुर साहिब के दर्शन किए जा सकते हैं। इमरान खान के अगस्त, 2018 में सत्ता में आने के बाद उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ। लेकिन इसके बाद के महीनों के दौरान बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिससे दोनों देशों के बीच न सिर्फ शत्रुता बढ़ी, बल्कि दोनों पक्षों को युद्ध की दहलीज पर ला दिया। इतना ही नहीं इस साल 26 फरवरी को भारत के लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश किया और बालाकोट स्थित जैश के शिविर पर बमबारी की। वर्ष 1971 के युद्ध के बाद यह पहला मौका था जब भारतीय लड़ाकू विमान ने पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश किया।   इस हवाई हमले के बाद 27 फरवरी को दोनों द

राम मंदिर के लिए दलित पुजारी चुनना चाहती है सरकार

राम मंदिर के लिए दलित पुजारी चुनना चाहती है सरका देश की सर्वोच्च अदालत ने फैसला दे दिया है कि राम मंदिर को उसी स्थान पर बनाया जाएगा. अब राम मंदिर निर्माण के लिए तैयारी भी जोर शोर से शुरु हो गई है. सरकार ने एक बड़ा फैसला भी इससे जुड़ा लिया है. राम मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया में जुटी है. गौरतलब है कि यही ट्रस्ट मंदिर के लिए पुजारियों का भी चयन करेगा. अब सरकार और भाजपा से जुड़े संगठन चाहते हैं कि मंदिर का पुजारी किसी दलित को नियुक्त किया जाय. सरकार इसके जरिये एक तीर से कई निशाने लगाएगी. इससे सरकार को न सिर्फ दलित वोट बैंक को साधने में मदद मिलेगी बल्कि अपना जनाधार भी बढ़ाने में काफी सहूलियत होगी. इसीलिए सरकार इन कोशिशों में लगी है कि दलित पुजारी की नियुक्ति मंदिर में हर हाल में की जाय. सरकार को नौ फरवरी तक राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाना है.

मुख्यमंत्री योगी ने धर्माचार्यों व प्रबुद्ध वर्ग से आगे आकर साथ देने की अपील की

Image
नागरिकता कानून भारत के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा की गारण्टी – मुख्यमंत्री किसी के बहकावे में न आएं और कानून को अपने हाथ में न लें  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की देर रात नागरिकता संशोधन एक्ट मामले में सभी धर्माचार्यों एवं प्रबुद्ध वर्ग से आगे आकर साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कानून भारत के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा की गारण्टी देता है। नागरिक को सुरक्षा की गारण्टी मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्माचार्य एवं प्रबुद्ध वर्ग, शान्ति कायम रखने में जुटे प्रशासन का सहयोग करें और हर नागरिक को वस्तुस्थिति की जानकारी दें कि नागरिकता कानून में भारत के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा की गारण्टी है। प्रदेश की सरकार हर नागरिक की सरकार मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार हर नागरिक की सरकार है। सरकार और कानून-व्यवस्था पर भरोसा रखें। किसी के बहकावे में न आएं। कानून को अपने हाथ में न लें। यदि नागरिकता कानून को लेकर मन में कोई आशंका भी है, तो भी कानून को हाथ में लेने के स्थान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस कथन पर भरोसा रखें, जो उन्होंने नागरिकता बिल के सन्दर्भ मे

मैथिली शिक्षा को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन, केजरीवाल सरकार घिरी।

Image
नयी दिल्ली,22 दिसम्बर 2019 (एल.एस. टीम)।राजधानी दिल्ली में मैथिली शिक्षा को लेकर कवि राजीव झा द्वारा जंतर मंतर पर फिर से शुरू किये गए अनिश्चितकालीन अनशन से दिल्ली की केजरीवाल सरकार घिर गयी है। पिछलीवार आम आदमी पार्टी से जुड़े दिल्ली मैथिली भोजपुरी अकादमी के उपाध्यक्ष नीरज पाठक के लिखित आश्वासन पर अनशन तोड़ा गया था। कवि का अनशन नोटिफिकेशन की मांग को लेकर है।उनके समर्थन में काफी संख्या में लोग अनशन स्थल पहुँच रहे हैं।एल.एस।

आरक्षण आंदोलन की तर्ज पर लालू के लाल ने नागरिकता कानून के खिलाफ छेड़ा जंग।

Image
पटना,22 दिसम्बर 2019 (डॉ.समरेन्द्र/डॉ.रमण)।बिहार में आरक्षण आंदोलन की तर्ज पर राजद प्रमुख लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने नागरिकता कानून के खिलाफ जंग छेड़ दिया है।  राजद के आह्वान पर कल आयोजित  "बिहार बंद" के दौरान पार्टी जनों की उग्र  सक्रियता वर्ष 1990 के आरक्षण आंदोलन को ताज़ा कर दिया, जो लालू के लिए 15 वर्षो तक वरदान सावित हुआ था। हालांकि आरक्षण आंदोलन और इस आंदोलन में बड़ा फर्क है। उस समय समाज के  दो गुटों में संघर्ष था और इस समय समाज का एक तवका संघर्षरत है। आरक्षण आंदोलन के दौर में राज्य में लालू की सरकार  और केंद्र में अस्थिर सरकार थी।अब बिहार में जदयू-भाजपा की सरकार है और केंद्र में नरेंद्र मोदी की स्थायी सरकार है। वैसे बिहार बंद के दौरान वही दृश्य देखने को मिला, जिस तरह से राजद समर्थक वर्ष 1990 में किया करते थे।फर्क इतना था, कि पहले लालू के साथ नीतीश-रामविलास थे और अब जीतन- मुकेश लालू के लाल के साथ हैं।कांग्रेस भी पीछे से समर्थन दे रही है। लालू के लाल तेजस्वी यादव ने बंद को सफल बनाने के लिए एक रोज पहले पैदल मार्च भी किया। बंद के दौरान मुकेश की पार्टी वीआईपी समर्थक पट

सीएए*: मामला उतना *सीधा* भी नहीं जितना बताया जा रहा

सीएए*: मामला उतना *सीधा* भी नहीं जितना बताया जा रह  *कैब* (सीएबी) यानी अब *सीएए* पर *संसद* में बहस सुन रहा था, *दोनों* पक्ष *सरकार* और *प्रतिपक्ष* जितनी *सरल* शब्दों में इसकी *व्याख्या* कर रहे थे असल में मामला उतना *सीधा* है नहीं। असल बात *दोनों* पक्षों ने *छिपा* ली। *सरकार* ने अपना दूरगामी *लक्ष्य* छिपा लिया और *विपक्ष* ने अपनी हार की *तिलमिलाहट* छिपाने के लिए *संविधान* की *आड़* ले ली। कुछ *बिंदुवार* समझने की कोशिश करते हैं *।*    क्या हैं इसके दूरगामी *परिणाम*  - *सीएए* के माध्यम से *सरकार* ने *पाकिस्तान* और *बांग्लादेश* के वृषण भाग पर ऐसा *घुटना* मारा है जिससे ये *तिलमिला* तो गए हैं लेकिन अपना *दर्द* नहीं *बयां* कर पा रहे हैं। *सरकार* ने ये बिल लाकर बिना इनका नाम लिए बिना पूरी *दुनिया* को बता दिया कि इन *देशों* में *अल्पसंख्यकों* का *उत्पीडऩ* हो रहा है।  - बिल पास होते ही *बांग्लादेश* को दुनिया के सामने अपनी *इज्जत* बचाने के लिए कहना पड़ा कि वह अपने सभी *नागरिकों* को *वापस* लेने के लिए तैयार है। उसने *स्वीकार* भी किया कि उसके यहां *अल्पसंख्यकों* का *उत्पीडऩ* हुआ है।  - *कश्मीर* मे

फिल्म "बाप जी" में खलनायक बने सिने स्टार "सी.पी भट्ट"

Image
 एंड सागर फिल्म्स इन्टरटेन्मेन्ट" के बैनर तले और निर्देशक "देव पांडे" के निर्देशन में बन रही फिल्म "बाप जी" में खलनायक बने सिने स्टार "सी.पी भट्ट" ! बतौर खलनायक अभिनेता "सी.पी" इससे पहले कई फिल्मो में खलनायकी कर चुके हैं लेकिन बतौर खलनायक की पहचान उनको उनकी अपकमिन्ग फिल्म "मुकद्दर का सिकन्दर" से मिली! फिल्म "बाप जी" में सुपरस्टार "खेसारी लाल यादव" और फेयरलबली गर्ल "रितु सिंह" मुख्य भुमिका में नजर आएंगी एवं साथ ही साथ सिने स्टार : "सी.पी भट्ट","मनोज सिंह" टाईगर,अभिनेत्री 'जोया खान',ब्रिजेश त्रिपाठी आदि भी अहम किरदारो में नजर आएंगे! फिल्म के अभिनेता "खेसारी लाल यादव" की माने तो सिने स्टार "सी.पी भट्ट" खलनायक के नये जिम्मेदारी के लिए पूर्ण रूप से तैयार है! उन्होने कहा की हम सभी बहुत उत्साहित है अभिनेता "सी.पी भट्ट" को विलेन की भुमिका में देखने के लिए ! आप सभी को बता देना चाहता हूँ की फिल्म "बाप जी" की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों

प्रदेश के इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने आसार, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी*

*मौसम विभाग सुल्तानपुर     अगले 24 घंटे के दौरान इन शहरों में तेज बारिश के आसार. बता दें, कि देश के कई हिस्सों में मॉनसून के कमजोर पड़ने और दक्षिण तथा मध्य भारत में सूखे जैसे हालात पैदा होने की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और पंजाब में अच्छी बारिश की खबर आ रही है। वहीं, प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 से 36 घंटों के दौरान इन राज्यों के कई शहरों में भारी बारिश की संभावना है और बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं और इसके अलावा कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है तो इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। *उत्तर प्रदेश के लिए मौसमी चेतावनी-* वहीं,अगले 24-36 घंटों के दौरान, राज्य के इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच,सिद्धार्थ नगर, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बारा बांकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, *देवरिया* , फैजाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, *गोरखपुर* , हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी. खीरी, *कुशीनगर* , लखनऊ, महोबा, *महाराजगंज* , मैनपुरी, मऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, पीलीभी

इंडियन प्रजा कांग्रेस ने पदाधिकारियों की नियुक्ति की। 

Image
इंडियन प्रजा कांग्रेस ने पदाधिकारियों की नियुक्ति की। 18 दिसम्बर 2019 इंडियन प्रजा कांग्रेस (आई. पी. सी.) ने आज तीन पदाधिकारियों की नियुक्ति की । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) सुभाष बिहारी ने अध्यक्ष के आदेशानुसार श्री रामानंद सिंह को राष्ट्रीय महासचिव , श्री नीतीन खेन्दकर को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्वांचल के युवा नेता सनंत सिंह को दिल्ली प्रदेश कार्यालय का सचिव नियुक्त किया है। एल.एस।

पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर दर्ज होगी एफ आई आर मिलेगी सजा और देना होगा जुर्माना*

*#इलाहाबाद* _हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है सामने पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50000 का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर हो सकती है 3 साल की जेल पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत सीएम योगी का कहना है कि पत्रकारों को परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्रदान करें और पत्रकारों से मान सम्मान से बात करें वरना आप को पड़ेगा महंगा । *बदसुलूकी करने वाले* *पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR ,नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही* _पत्रकार नही है भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते है. उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे...। _किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान न

श्री राम ग्लोबल प्रि-स्कूल पश्चिम विहार द्वारा ‘केडेन्स 2019’ एनुअल डे का शानदार आयोजन

Image
श्री राम ग्लोबल प्रि-स्कूल पश्चिम विहार द्वारा 'केडेन्स 2019' एनुअल डे का शानदार आयोजन दिल्ली के जनकपूरी में स्थित दिल्ली हाट ऑडिटॉरियम में श्री राम ग्लोबल प्रि-स्कूल पश्चिम विहार द्वारा एनुअल डे आयोजित किया गया। इस एनुअल डे का थीम 'केडेन्स' रखा गया। यह एनुअल डे स्कूल का आयोजन सिम्मी  चिटयाल BPN Group की Academic हेड और प्रिंसिपल जैस्मिन कौर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में Principal Secretary of Lieutenant Governor of Delhi  विजय कुमार और गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप में Deputy Commissioner of Income Tax अमनप्रीत और समाजसेविका साधवी जय भारती ने शिरकत की। इस एनुअल डे में BPN Group के Director प्रमोद मित्तल, Director नितिन गोयल, Director राहुल सिंघल, Director S K Jain और Shri Ram Schools की Academic Head सिम्मी चिटयाल ने अपना भरपूर योगदान दिया। श्री राम ग्लोबल प्रि-स्कूल पश्चिम विहार द्वारा आयोजित 'केडेन्स 2019' एनुअल डे  का आधार एक कहानी बताना था जिसके माधयम से शिक्षा विभाग का सम्मान किया गया और इसे दुनिया का तबसे पेचीदा विभाग दिखलाया ग

अभिषेक बच्चन ने किया AIAC Excellancy Award 2019 का 92वां अवॉर्ड शो आयोजित*

Image
दिल्ली के सम्राट होटल में AIAC Excellancy Award 2019, विमेन ऑफ सब्सटांस अवॉर्ड और ग्लोबल एचिवर्स अवॉर्ड का 92 वां अवॉर्ड शो आयोजित किया गया| जिसमें हर उम्र की महिलाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया| इस कार्यक्रम का आयोजन AIAC के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बच्चन द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के मंत्री सोमनाथ भारती, एक्टर रजा मुराद , अवतार गिल, अभिनव कांत , नन्हें, सविता अरोड़ा, राखी तंवर, सहित कई अतिथि शामिल हुए | इस AIAC Excellancy Award 2019 में ऐसे लोगों के सम्मान दिया गया जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है| वहीं इस कार्य़क्रम में राजेश चौहान, मशहूर सिंगर पंकज जसवानी को भी सम्मानित किया गया| AIAC के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बच्चन काफी वक्त से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं| इस अवॉर्ड शो को कराने का मकसद लोगों को सम्मान देकर उनके उत्साह को बढ़ाना है |

योगी सरकार ने 4210 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश

Image
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए 200 करोड़, डिफेंस एक्सपो के लिए 86.81 करोड़ - सूबे के 13 जनपदों में मेडिकल कॉलेजों के लिए 20 -20 करोड़ रुपये मंजूर - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ऋण अदायगी के लिए 960 करोड़ रुपये योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को विधान सभा के चतुर्थ सत्र के पहले दिन दूसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। इसका आकार 4210.85 करोड़ रुपये है  अनुपूरक बजट में यूपीडा की एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं को रफ्तार देने पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस-वे की डीपीआर के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है। बजट में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए हडको से लिए गए ऋण का समय से पहले भुगतान करने के लिए 960.94 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। इसके साथ ही डिफेंस एक्सपो के लिए 86.81 करोड़, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 500 करोड़ व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 200 करोड़ आवंटित किए गए हैं।  इसके अलावा बिजली सेक्टर के लिए 1006 करोड़ की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए 163 करोड़, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जनपदों में पराली प्रबंधन के लिए 25 करोड़ और प्रदेश में अदरक आं

प्रिन्स-रुपा-चाँदनी स्टारर फिल्म "ओमकारा" की शूटिंग मुंबई में शुरू

Image
दिलचस्प : "सिखा ग्लोबल एन्टरटेन्मेन्ट" के बैनर तले और निर्देशक "सुजित कुमार सिंह" के निर्देशन मे बन रही फिल्म "नरसिम्हा" का मुहर्त बीते दिन मुंबई में धुम धाम से सम्पन्न हुआ तथा मुहर्त के तुरंत बाद फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई ! इस खास मौके पर अभिनेता "प्रिन्स सिंह राजपुत",अभिनेत्री : "रुपा सिंह" और "चाँदनी सिंह",निर्मात्री "सिखा मिश्रा",निर्देशक "सुजित शर्मा सिंह" समेत फिल्म के तमाम कलाकार व सदस्य गण मौजूद थे! दिलचस्प बात ये है की इस फिल्म की निर्मात्री कोई और नहीं (धडकन फेम) अभिनेत्री और अभिनेत्री से निर्मात्री बनी "शिखा मिश्रा" कर रही हैं! तथा मुख्य भुमिका में भोजपुरी जगत के बाहुबली अभिनेता "प्रिन्स सिंह राजपुत" अभिनय करते नजर आएन्गे एवं साथ ही साथ व्यूटी क्वीन अभिनेत्री "रुपा सिंह" और चुलबुली अभिनेत्री "चाँदनी सिंह" भी अहम किरदारो में नजर आएन्गी! लेखक "वीरु ठाकुर" की माने तो फिल्म की पूरी कहानी अभिनेता प्रिन्स सिंह,रुपा सिंह और चाँदनी सिंह के ही इर्द