Posts

Showing posts from July, 2021

'नमो क्रांति' देश भक्ति फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने दिया 'यू' सर्टिफिकेट

Image
'नमो क्रांति' देश भक्ति फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने दिया 'यू' सर्टिफिकेट    ।       सिहेक्ट मीडिया मुम्बई : विश्व सेवा फिल्म्स के बैनर तले बनी  देशभक्ति फीचर फिल्म-'नमो क्रांति' को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (कोलकाता, पश्चिम बंगाल) ने 'यू' सर्टिफिकेट दिया है। यह फिल्म अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है। झारखंड की धरती से जुड़ी इस फिल्म में नवोदित अभिनेता पवन शर्मा भी बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रज़ा मुराद के साथ स्क्रीन पे नज़र आएंगे। इस फिल्म के संगीतकार श्रीकांत जयकांत, गीतकार डॉ बी बी राज, कोरियोग्राफर प्रकाश जैस और कैमरा मैन शंकर कुमार साहू हैं।   निर्माता,निर्देशक व लेखक डॉ बी बी राज की इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार रूपेश चंद्रा, मनोज वर्मा,शंकर पाठक,मनोज सहाय,मंजू तिवारी,रवि लकड़ा,स्वास्तिका,विनय सिंह,प्रदीप सिंह,ब्रज किशोर शर्मा,अरविंद सिन्हा,सुमन,ओम, राज,प्रकाश जैक, कमलेश कुमार, जया खन्ना,बन्दना झा, अलबेला,धर्मेंद्र,संजय राम,नीरज साहू,विनोद सिन्हा, तनीषा वर्मा,पलक, मिथिलेश सोनी,मनोज कुमार,रवि रस्तोगी,जीतू वाढेर, विशु, विश्वजीत,संतोष साहू,प्र

अंचलाधिकारी स्नेही सोनल एवं ए एस आई उमेश सिंह ने किया जनता दरबार लगाकर लोगों का समस्या का समाधान।

Image
  अंचलाधिकारी स्नेही सोनल एवं  ए एस आई उमेश सिंह ने किया जनता दरबार लगाकर लोगों का समस्या का समाधान। सिहेक्ट मीडिया सहार से विंकटेश शर्मा :  भोजपुर जिले के सहार थाना में अंचलाधिकारी स्नेही सोनल एवं  ए एस आई उमेश सिंह ने जनता दरबार लगाकर लोगों का समस्या का समाधान किए।  यह जानकारी अंचलाधिकारी स्नेही सोनल ने सिहेक्ट मीडिया सीएम इंडिया टीवी सीने आजकल के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताई की सावित्री देवी पति राम अवतार राम , ग्राम पेऊर , कमीन्द्र कुमार पिता संजय राम, ग्राम कोरन डिहरी  टोला,ललन राम पिता दीनानाथ राम ग्राम सहार, विनकटेश शर्मा पिता स्व यमुना राय ग्राम कोरन डिहरी का केस निपटारा किया गया । जहां पर अंचलाधिकारी स्नेही  सोनल एवं ए एस आई उमेश सिंह मौजूद थे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी ने प्रशिक्षित मिस्त्री को प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

Image
 सिहेक्ट मीडिया सहार से विंकटेश शर्मा : भोजपुर जिले के सहार प्रखंड कार्यालय परिसर में भूकंप रोधी भवन प्रशिक्षण कराया गया। एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी ने प्रशिक्षण किए मिस्त्री को  प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट एवं 4900 रूपया भी राज मिस्त्री को दे कर सम्मानित किया।

खंडोल (संन्देश) गांव में करीब 500 एकड जमीन सुखाड़ के चपेट में,बी डी ओ को दिया आवेदन।

 सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर से अरुण कुमार:स्थानीय संदेश प्रखंड के खंडोल गांव में आहार का बांध बंधने व नाली नीचा करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए आवेदन में  गांव निवासी महेश कुमार सिंह, भरत सिंह,युगल किशोर सिंह, दिनेश सिंह,श्याम नारायण सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, सहित 77 किसानों ने हस्ताक्षर बनाकर लिखा है कि वितीय वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली  योजना से आहार उड़ाही का कार्य करवाया गया था। आहार उड़ाही के क्रम में बड़े पैमाने पर अनियमितता की गई है। गांव के मुख्य आहार के बांध पर कम मिट्टी दिया गया। जिसके चलते आहार का बांध टूटकर आहार से पानी निकल गया। सिंचाई के लिए आहार में लगाए गए आउटलेट जमीन के स्तर से ऊंचा है। जिससे आहार का पानी  नाली से नहीं निकलता। जिसके चलते आहार के एक तरफ का धान सड़ने लगे हैं, तो आहार के दूसरे तरफ सुखाड़ कि स्थिति बन गया है। पर्यावरण की दृष्टि से आहार पर लगाए गए पौधे को आहार उड़ाही के समय तहस नहस कर दिया गया। जो पर्यावरण के दृष्टि से सही नही है। करवइनी व गोखुला आहार में उड़ाही कर उसमें एक भी नल नहीं लगाया गया।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा प्रशिक्षित 30 राज मिस्त्रियों को सम्मान के साथ प्रमाण पत्र दिया गया

Image
सिहेक्ट मीडिया संन्देश भोजपुर से अरुण कुमार ओझा: भोजपुर संन्देश प्रखंड मुख्यालय में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत भूकम्प रोधी भवन निर्माण के लिए 30 राज मिस्त्रियों का सात दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । ट्रेनिंग इंचार्ज प्रशिक्षक वकाउल इस्लाम ने बताया की राज मिस्त्रियों का सात दिवसीय, गैर आवासीय भूकम्प रोधी मकान बनाने के लिए प्रशिक्षण का का आज अंतिम दिन है। इसमें मिस्त्रियों को कम खर्च में भूकम्प रोधी मकान बनाने की जानकारी दी गयी है। जिससे भवन निर्माण कराने वाले मकान मालिको का भी लागत खर्च कम तो आएगा ही इसके अलावा राज मिस्त्रियों का मांग के साथ उनका मानदेय भी बढ़ जाएगा। आगे उन्होंने बताया की सात दिवसीय चली प्रशिक्षण के दौरान राज मिस्त्रयों को चाय, भोजन के साथ प्रमाण पत्र व प्रतिदिन 700 रुपया के हिसाब से  4900 र का चेक भी दिया गया । मौके पर मास्टर ट्रेनर सतीश राय,इंजीनियर दीपक कुमार, प्रखंड के उप प्रमुख अतुल रंजन आनन्द,सत्येंद्र मेहता समाजसेवक के अलावे और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सन्देश भोजपुर से अरुण कुमार ओझा के साथ कैमरामैन विजेंदर सिंह  की खास रिपोर्ट।

पंजाबी फिल्म *पुवाड़ा*12 अगस्त को रिलीज़ होगी।

Image
  सिहेक्ट मीडिया मुम्बई : अम्मी विर्क और सोनम बाजवा अभिनीत पंजाबी फिल्म 'पुवाड़ा' लंबे इंतज़ार के बाद 12 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है।  'पुवाड़ा' का मतलब है पंगा। सिनेदर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए इस पंजाबी फिल्म की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी का भी समावेश किया गया है। इस फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज ज़ी स्टूडियो द्वारा की जा रही है। निर्माता अतुल भल्ला, पवन गिल, अनुराग सिंह, अमन गिल, बलविंदर सिंह जंजुआ द्वारा  ए एंड ए पिक्चर्स और ब्रैट फिल्म्स के बैनर तले पंजाबी फिल्म ‘पुवाड़ा’ इस साल के शुरुआत में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन महामारी के कारण इस फिल्म के  रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया।रुपिंदर चहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर और 'आए हाय जट्टिये.....' गाने को दर्शकों द्वारा व्यापक रूप से सराहा गया, जिसे ऑनलाइन २० मिलियन से अधिक बार देखा गया।  आने वाले कुछ दिनों में फिल्म के बाकी गानों और पोस्टर को लॉन्च करने के साथ ही मेकर्स  इस फिल्म के कास्ट के साथ पंजाबी फिल्म 'पुवाड़ा' की मार्केटिंग कैंपेन को फिर से शुरू करने के लिए तैयार ह

भाकपा माले के संस्थापक चारु मजुमदार का शहादत दिवस के अवसर पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

Image
 भाकपा माले के संस्थापक चारु मजुमदार का शहादत दिवस के अवसर पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर से अरुण कुमार ओझा की खास खबर:  संदेश प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में भाकपा माले के संस्थापक चारु मजुमदार का 49 वाँ शहादत दिवस व पार्टी के 47 वाँ साल गिरह के मौके पर प्रखंड के संदेश, सरैया, अहपुरा व प्रतापपुर गांव में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। प्रतापपुर गांव में संकल्प सभा की अध्यक्षता करते हुये विश्व दीपक ने कहा की चारु मजूमदार शासकीय दमन के खिलाफ संघर्ष करते हुए,जनता कि क्रांतिकारी कम्युनिष्ट पार्टी निर्माण के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी।आरम्भ में सुधीर सुमन ने उसे विस्तार से अवगत कराया। भीषण दमन,सैकड़ों कामरेडों और केंद्रीय कमिटी के साथियों के साथ चारु मजूमदार की शहादत के बाद वर्ष 1974 में पुनर्गठित  पार्टी के विस्तार में  जगदीश मास्टर,राम नरेश राम,रामेश्वर अहीर, बुटन मुसहर,निर्मल महतो,शिला,अग्नि लहरी के अलावे भोजपुर के कई क्रांतिकारी वीरों ने किस प्रकार चारु मजूमदार के सपनों को साकार किया। दूसरे महासचिव का जौहर,जगदीश मास्टर,रामेश्वर अहीर की शहादत के वावजूद भोजपुर

*वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने मुख्यमंत्री खट्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया*

Image
     *वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने मुख्यमंत्री खट्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया* सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली, 27 जुलाई।  पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा तथा अन्य सुविधा जैसे पेंशन स्कीम, आदि सुविध मुहैया कराने  पर वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया संबंधित बहरतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय और महासचिव नरेंद्र भंडारी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों  को सरकारी कर्मचारियों की भांति स्वास्थ्य बीमा सुविधा का लाभ प्रदान किए जाने पर नई दिल्ली में हरियााणा भवन में आयोजित ' आपका आभार' कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया गया।  हरियाणा के मुख्यमंत्री  के साथ उनके मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य भी उपस्थित रहे। नई दिल्ली में हरियााण भवन में 'आपका आभार' कार्यक्रम में हरियााण के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का शाल औढाकर स्वागत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह कदम अन्य प्रदेशों के लिए एक उदाहरण है। रा

फ़िल्म निर्माता आदित्य वर्मा 'जलज' दिल्ली के म्यूजिकल इवेंट में सम्मानित

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से एस कुमार : जे.के.एस.म्यूजिकल ग्रुप" के अंर्तगत एक विशेष इवेंट का आयोजन दिल्ली के आनंदम स्टूडियो में किया गया। जीत कुमार व शीला जी के द्वारा ये खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,जो कि इस संस्था के संचालक हैं। इस खूबसूरत प्रोग्राम में "विशिष्ट अतिथि" के रूप में बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य वर्मा 'जलज' जी उपस्थित रहे। जलज जी का सम्मान जीत कुमार व शीला जी  ने किया।  फिल्मकार जलज जी ने इस मौके पर कहा कि- " जीत जी बहुत अच्छे सिंगर हैं,बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू की आवाज क़ुदरत ने जीत को दी है,अच्छे सिंगर्स को बॉलीवुड में प्लेटफॉर्म देना की बात भी कही और जीत जी के हमेशा साथ हैं। जीत व शीला जी को धन्यवाद दिया और ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सदैव ही साथ देने की भी बात कही। अन्य अतिथि के रूप में बी.कौशिक, अजय लूथूरा,परी तोमर,नरेश जी उपस्थित रहे। बी.कौशिक व नरेश जी  सहित दूर-2 से आये कई सिंगर्स ने अपना जलवा बिखेरा।

आवाज दो हम एक हैं" के खूबसूरत इवेंट में फिल्मकार जलज बने चीफ गेस्ट।

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली: आवाज दो हम एक हैं"  के अंर्तगत "आया सावन  झूम के" एक विशेष म्यूजिकल इवेंट का आयोजन कमला नगर, दिल्ली के ए.पी.वी. स्टूडियो में किया गया। डॉ.अमीन जी व आशा राजपूत जी के द्वारा ये खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,जो कि इस संस्था के संचालक हैं। इस  खूबसूरत प्रोग्राम में "चीफ गेस्ट" के रूप में बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य वर्मा 'जलज' जी उपस्थित रहे। जलज जी का सम्मान डॉ.अमीन व आशा राजपूत ने किया।  फिल्मकार जलज जी ने इस मौके पर कहा कि- " डॉ.अमीन साहब की सोंच इंसानियत और मोहब्बत की मिशाल है,ये खूबसूरत सोंच अमीन जी  के हर कार्यक्रम में झलकती है,अच्छे सिंगर्स को बॉलीवुड में प्लेटफॉर्म देना की बात भी कही और 'आवाज दो हम एक हैं' के हमेशा साथ हूँ,अमीन जी व आशा राजपूत का शुक्रिया अदा किया और ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सदैव ही साथ देने का की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रियंका वर्मा 'जलज' व डी.के.महिंद्रा जी उपस्थित रहे। सुमन नायर,ज़फर मुस्तफा, संजय कक्कड़,संयुक्ता गांगुली आदि दूर-2 से आये कई सिंगर्स ने अपना जलवा बिखे

बैशाडीह (पिरो)दोहरे हत्याकांड से ग्रामीणों में दहशत ।

Image
सिहेक्ट मीडिया से विंकटेश शर्मा::बैसाडीह ( पीरो) में दिनांक23 जुलाई को रात में सामंती अपराधी जनार्दन उपाध्याय द्वारा विजय कहार को टांगी से पहार कर हत्या कर दी गई और उनकी पत्नी को भी बुरी तरह पीटा गया। दुसरे दिन सुबह में फिर दलित मुहल्ला में जाकर तीन चार लोगों को पिटाई किया जिसमें घायल एक महिला की आज़ मृत्यु हो गई।इस घटना में तीन लोगों पर एफ आई आर दर्ज किया गया है लेकिन सिर्फ जनार्दन उपाध्याय की गिरफ्तारी हुई है। दुसरे दुलहिनगंज ( जगदीशपुर) में महादलित परिवार पर बर्बर हमला करने वाले पूर्व मंत्री के अपराधी भतीजा को भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।इन दोनों घटनाओं सहित जिले में दलितों और पिछड़ों पर बढ़ रहे सामंती अपराधिक हमले के खिलाफ कल(26-7-2021) पुरे जिले में प्रतिवाद दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत सभी चट्टी बाजारों तथा प्रखंड मुख्यालयों पर पर मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाये। * जवाहर लाल सिंह, जिला सचिव, भाकपा माले। दलितों - पिछड़ों पर सामंती हमले क्यों, नीतीश कुमार जवाब दो! *सामंती - अपराधियों को सत्ता संरक्षण देना बंद करो! *बैशाडीह  दोहरे हत्याकांड के सभी सामंती - अपराधिय

भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च

Image
सिहेक्ट मीडिया से विंकटेश शर्मा:  सहार भाकपा माले प्रखंड कार्यालय से विरोध मार्च निकाल कर सहार बस स्टैंड पर सभा किया गया विरोध मार्च में शामिल थे भाकपा माले प्रखंड सचिव उपेन्द्र भारती,मदन सिंह,सिद्धनाथ राम,पृथ्वीनाथ राम,सुरेश राम,मो.मोबीन जी, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, टेंगारी राम,जुलेश जी,अशोक रवानी,संतोष रवानी,कमलेश सिंह,सुरेन्द्र राम, राहुल कुमार।

FRIENDS FOREVER: MEHMOOD AND KUNDAN

Image
 FRIENDS FOREVER: MEHMOOD AND KUNDAN Cihect Media Mumbai : The self respecting Kundan was a talented and competent  actor who featured in about 80 films in a career spaning  40 yeats. Born on 8th Auğust in Sargodha now a part of Pakistan, he was smitten by films and acting from a young age. He saved a small portion of his pocket  money and spent it in watching films which had his favourite actor Motilal. After partition his family shifted to Lucknow.. His family later on shifted to Bombay where Kundan pursued his dream of becoming a film star..Though initialky Kundan did not get a film role he met another struggler Mehmood and the two became the best of friends. They became inseperable as the two shared the same dream of making it big in films. Everyday a struggling Mehmood visited Kundan's house in Andheri East . Kundan's kind hearted mother treated Mehmood as her own son and helped him with food and money. to sustain Mehmood in his days of struggle                            

प्लेटफॉर्म वूट पर 8 अगस्त से 'बिग बॉस'

Image
      सिहेक्ट मीडिया मुम्बई : डिजिटल युग मे जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं तो वहीं अब टीवी का सबसे पापुलर शो 'बिग बॉस' भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। 'बिग बॉस 15'  जो बाकी सभी सीजन से बिलकुल अलग होने जा रहा है। इस शो के  फॉरमेट में काफी कुछ बदलाव किया गया है और सबसे बड़ी बात कि इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट  पर स्ट्रीम किया जाएगा और इसके बाद इसे कलर्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा। 8 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर चलने वाले इस शो को होस्ट करने के बॉलीवुड के चर्चित निर्माता निर्देशक और आइकॉन करण जौहर को अनुबंधित किया गया है। वैसे भी करण जौहर कई रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं। उमीद की जा रही है कि करण जौहर का स्पष्टवादी, तेज-तर्रार, प्रभावशाली और गतिशील अंदाज 'बिग बॉस 15' के प्रतियोगियों को दर्शकों के दिल के करीब ले जाने में कामयाब साबित होगा। सिहेक्ट मीडिया से  काली दास पाण्डेय की खास खबर-

बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की फिल्म 'शेरशाह' के ट्रेलर की हो रही है तारीफ़ ..

Image
       सिहेक्ट मीडिया मुम्बई: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'शेरशाह, का ट्रेलर  जारी किए जाने के बाद से बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने 'शेरशाह' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसकी सराहना की है। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने, कैप्टन विक्रम बत्रा के पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों जीवन  के क़िरदार  में दर्शकों को प्रभावित किया है।                    अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा, “एक रील हीरो एक असली हीरो को क्या श्रद्धांजलि दे सकता है।  सिवाय इसके कि आपके बलिदान ने हमें जीवन के लिए प्रेरित किया, परम वीर चक्र पुरस्कार विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा!  मेरे जन्मदिन को आपके साथ साझा करने के लिए खुदको सौभाग्यशाली मानता हूँ"। ट्रेलर की सराहना करते हुए, वरुण धवन ने लिखा, "इतने खास दिन पर इतना प्रभावशाली ट्रेलर। आइए चलें, टीम, शेरशाह"।  आलिया भट्ट ने भी यही भावना साझा की और ट्विटर पर लिखा, “हे भगवान !  कितना प्यारा ट्रेलर है।  हमारे कारगिल युद्ध के नायक की  प्रेरक कहानी को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।  शेरशाह की पूरी टीम को बधाई..&qu

मृतक दशरथ पासवान के पत्नी को आपदा राहत कोष से 20 हजार रुपया , चार लाख रुपया दिलवाने के आश्वासन दिया।

Image
 मृतक दशरथ पासवान के पत्नी को आपदा राहत कोष से 20 हजार रुपया , चार लाख रुपया दिलवाने के आश्वासन दिया।      मृतक दशरथ पासवान का फाइल फोटो। संदेश भोजपुर से अरुण कुमार ओझा :स्थानीय संदेश टोला गांव निवासी 36 वर्षीय मजदूर की कुम्हरी नदी में गिरने से मौत हो गयी।  मृतक  दशरथ पासवान की उम्र करीब 36 वर्ष पिता स्व द्वारिका पासवान बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को दशरथ अपने बहन के मोटरसाइकिल से अगिआंव गांव गए थे । वापसी के क्रम में संदेश थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव के समीप कुम्हरी नदी पुल के समीप गाड़ी संतुलन खो दिया। जिसके चलते दशरथ पासवान नदी में गिर गए। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेफरल अस्पताल संदेश लाया गया। डॉक्टर गम्भीर स्थिति को देखते हुए आरा रेफर किया। आरा के प्राइवेट क्लिनिक में चार दिन बाद मौत हो गयी। शव को पैतृक गांव संदेश लाया गया।मृतक के घर भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्यराज कृष्ण पासवान पहुंचे। नारेबाजी करते हुए मृतक के आश्रित को 5 लाख रुपया का चेक, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी नौकरी व बच्चों कि पढ़ाई को लेकर सड़क जाम करने की योजना बनाने लगे। थाना

** अब इसे बांटने नही देना **

Image
   **  अब इसे बांटने नही देना **          रचनाकार-- रमन सिसौनवी बँटता आया देश नही अब,और इसे बँटने देना! इसकी रक्षा करेंगे अब हम,चाहे जान पडे देना!!                   बँटता आया देश--------- ईरान से थाईलैण्ड तलक,भू भाग हमारा होता था। सात देश हममे से बने,कब हमे गवारा होता था।। उन हालातो को फिर से अब,हमे नही बनने देना।।।                 बँटता आया देश--------- फूट ने आपस की सदियो, हमको गुलाम बनाया था। दुश्मन ने फिर आपस मे,एक दूजे को लडवाया था।। ऐतिहासिक भूलो से हमको, सबक बराबर है लेना।।।                       बँटता आया देश----------- बाँट के हिदूँ और मुस्लिम को,वो दुश्चक्र चलाया था। धर्म के नाम पे जिन्ना ने फिर, पाकिस्तान बनाया था।। आजादी की कीमत पर था,पाकिस्तान पडा देना।।।                        बँटता आया देश----------- गद्दारो ने अक्सर ही,दुश्मन सँग हाथ मिलाया था। अपनो की गद्दारी ने,हमको नीचा दिखलाया था।। उपचार करे अब गद्दारी का, अवसर और नही देना।।।                   बँटता आया देश------------ 💐💐💐💐💐💐                     रमन"सिसौनवी"                    दिल्ली पुलिस सोसायटी  

पुस्तकालय भवन में भारतीय जनता पार्टी की बैठक सम्पन्न।

Image
 पुस्तकालय भवन में भारतीय जनता पार्टी की बैठक सम्पन्न।  सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर से अरुण कुमार ओझा :स्थानीय संदेश प्रखंड मुख्यालय स्थित पुस्तकालय भवन में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई। बैठक कि अध्यक्षता सुनील तिवारी संचालन मंडल महामंत्री रोहित कुमार कर रहे थे। मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष सिंह कुशवाहा थे। बैठक में संगठन की मजबूती व विस्तार पर विशेष चर्चा की गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए कार्य योजना को जन जन तक पहुंचाने की बात कही गयी। बैठक में शिवजी सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह सौमित्र पांडेय,मुकेश सिंह, बदन सिंह , कमलेश पांडेय के अलावा कई लोग मोजूद थे।

संदेश मे सात दिवसीय गैर आवासीय भूकम्प रोधी भवन का प्रशिक्षण।

Image
संदेश में आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के द्वारा सात दिवसीय गैर आवासीय भूकम्प रोधी भवन का प्रशिक्षण।  सिहेक्ट मीडिया संन्देश भोजपुर से अरुण कुमार ओझा: प्रखंड मुख्यालय  में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के द्वारा सात दिवसीय गैर आवासीय भूकम्प रोधी भवन का तकनीक जानकारी 30 राज मिस्त्रियों को दिया जा रहा है। जो दिनांक 24 शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा। प्रशिक्षण में आए इंजीनियर दीपक कुमार ने बताया, राज मिस्त्रयों को परम्परागत ढंग से भवन निर्माण की जानकारी होती है। प्रशिक्षण में तकनीक जानकारी दी जा रही है। भवन निर्माण का मुख्य बिन्दु नींव निर्माण, भवन का ले आउट पर चर्चा,10 इंच से पतला दीवाल नहीं बनाना है। ईंट को 4 से छह घण्टे तक पानी में डुबाए रखना, जो भी मसाला या कंक्रीट में पानी मिला दिया गया, उसे एक घण्टा में खपत करना। भोजपुर जिला भूकम्प जोन के हिसाब से 4 ,3 दोनों में आता है। इसके कारण भूकम्प का वेग तीव्र होता है। इसमें एक छड़ का पॉकेट पिलर पर तीन मंजिला मकान बनाया जा सकता है। जो सस्ता व समाज के लिए बरदान साबित होगा। प्रशिक्षण में ट्रेनिंग इंचार्ज वकार उल रहमान, मास्टर ट्रेनर सतीश राय के साथ बिप

सरकारी राशन दुकानदार आम जनता को कर रहे है शोषण।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।     सरकारी राशन दुकानदार आम जनता को कर रहे है शोषण।   सिहेक्ट मीडिय:  भोजपुर जिला के सहार प्रखंड के धन छुहाॅ पंचायत के डीलर प्रदीप रजक ने धनछुहाॅ के ग्रामीणों को राशन एवं किरोसन तेल निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर  पैसा वसूलते है। इतना ही नही चावल एवं गेहूं दोनों ₹4 रुपया प्रति किलो के हिसाब से देते हैं।जबकि गेहूं 2 रु प्रति किलो और चावल 3रु प्रति किलो के मूल्य का जनता को राशन देना है। इस संदर्भ में *दरना टोला के जनता* सिहेक्ट मीडिया समूह (सीएम इंडिया टीवी व सिने आजकल )के प्रभारी वेंकटेश शर्मा को बताया की हम लोगों को  राशन  धनछुहाॅ के डीलर प्रदीप रजक के यहां राशन मिलता है। जो कि ₹4 प्रति किलो के हिसाब से राशन देते हैं। और 6 यूनिट पर 40 किलो राशन देते हैं, और40 किलो राशन का दाम ₹100 लेते हैं। यहां उपस्थित ग्रामीणों में हीरा सिंह, सत्येन्द्र सिंह, विश्वनाथ सेट,बिन्दा सिंह,जगनारायण सिंह, हरे राम सिंह, राहुल कुमार, सुदामा जी ने अपना अपना विचार और समस्या बताये । बिहार सरकार को ऐसे भ्रस्ट राशन डीलर के अबिलम्ब  जांच कराकर उचित कान

डॉ. गोविंद नारायण सिंह की जयंती मनाई गई

Image
 डॉ. गोविंद नारायण सिंह की जयंती मनाई गई  सिहेक्ट मीडिया पटना/बिहार के पूर्व राज्यपाल और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. गोविन्द नारायण सिंह की जयंती विवेक विहार में मनाई गई. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक सुप्रसिद्ध विचारक पवन श्रीवास्तव ने चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि डॉ. गोविन्द नारायण सिंह पहले राज्यपाल थे जो सीधे जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान करते थे. उन्होंने विश्वविद्यालय शिक्षा में निर्णायक फैसले किये थे जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  कार्यक्रम का डिजिटल प्रसारण किया गया .न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज तिवारी ने देश की युवा पीढ़ी को इनके बताये मार्ग पर चलने के  लिए प्रेरित किया. श्री तिवारी ने डॉ गोविन्द नारायण सिंह के जीवन दर्शन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि डॉ. गोविंद नारायण सिंह भारतीय राजनीति के एक चर्चित राजनेता थे .राजमाता विजय राजे सिंधिया की छत्रछाया में ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. डॉ गोविंद नारायण सिंह के जीवन के अनेक पहलू ऐसे हैं जिनपर कभी चर्चा नहीं हुई। गोविन

स्वस्थ बिहार,हमारा अधिकार अभियान के तहत भाकपा माले ने सीएचसी प्रभारी को मांग पत्र।

Image
 सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट । स्वस्थ बिहार,हमारा अधिकार अभियान के तहत भाकपा माले ने सीएचसी प्रभारी को मांग पत्र।   सिहेक्ट मीडिया: भोजपुर जिला के सहार सीएचसी मे स्वस्थ बिहार,हमारा अधिकार अभियान के तहत भाकपा माले ने सीएचसी प्रभारी को मांग पत्र दिया। जिसमें भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती, राम किशोर राय, मदन सिंह, सिद्धनाथ राम, रामदत्त राम ,मुन्ना सिंह ,सुरेश राम ,अभिनय कुमार, कमलेश राय ,दिलीप कुमार ,अजय सिंह उपस्थित थे। ये लोग सिहेक्ट मिडिया (सीएम इंडिया टीवी सिनेआजकल) के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताया कि हम लोग स्वास्थ्य विहार हमारा अधिकार अभियान के तहत सीएचसी प्रभारी को मांग पत्र दिए हैं।

संन्देश में दवा सहित कई उपकरणों को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन।

Image
 संन्देश में दवा सहित कई उपकरणों को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन। सिहेक्ट मीडिया--- संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा -स्थानीय रेफरल अस्पताल संदेश में दवा, उपकरण,एम्बुलेंश सहित कई मांग को लेकर भाकपा माले सदस्यों ने प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले सदस्य भगवती चौधरी, संचालन  मेघनाथ पासवान ने किया।  जनता को सम्बोधित करते कई नेताओं ने कहा की कोरोना का तीसरी लहर आने से पहले प्रखंड के 17 उप स्वास्थ्य केंद्र, सीएचसी, पीएचसी,पर दवा,डॉक्टर, जांच चिकित्सा का उपकरण की व्यवस्था किया जाए। अस्पताल में ऑक्सीजन व ऑक्सीजन सेट की व्यवस्था किया जाए। अस्पताल व उपस्वास्थ्य केंद्र पर बेड की संख्या बढाते हुए, रेफरल अस्पताल संदेश में वेंटिलेटर की व्यवस्था किया जाए।रेफरल अस्पताल व सभी उप स्वास्थ्य में सभी तरह की दवा उपलब्ध करवाई जाए। अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त तीन एम्बुलेंस की व्यवस्था किया जाए। सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यकतानुसार भवन निर्माण किया जाए। उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, कोरोनारोधी दवा, थर्मामीटर, बीपी मशीन,पानी शौचालय, दवा नर्स की व्यवस्था किया जाए। डॉक्टर नर्स,स

प्रखंड विकास पदाधिकार के आदेश पर सभी मन्दिर व शिवालय बन्द रहेगा।

Image
  सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार अरुण कुमार ओझा----कोविड 19 के संक्रमण रोकने के लिए सभी प्रोटोकॉल नियम को कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसके लिए सावन के महीने में सभी मंदिर को बंद रखने को कहा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह ने बताया की सावन महीना शुरू हो गया है। इस महीने में शिवजी जी पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त मंदिर में जुटते हैं। लोगों से अपील करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवारी सहित सावन महीना में मंदिर को पूर्णतः बंद रखना है। बताया केवल पुजारी मंदिर में जाकर पूजा पाठ करेंगे। इसके बाद मंदिर को बंद रखेंगे। मंदिर के अगल बगल सिंदूर,रोली, बेल पत्र,सहित कोई भी दुकान नहीं लगाया जाएगा। इसके लिए प्रखंड के 135 मंदिर को चिन्हित कर चौकीदार को प्रतिनियुक्ति की जा रही है। नियम का अक्षरशः पालन हो सके इसके लिए तीन निगरानी जोन बनाया जाएगा । जिसका कंट्रोल रूम प्रखंड मुख्यालय में बनाया जाएगा । इसके अलावे सार्वजनिक स्थल पर भीड़ भाड़ नहीं रहेगा। नियम का उल्लंघ करने वाले मंदिर के पुजारी, वहां प्रतिनियुक्त चौकीदार, गार्ड व शिव भक्तों पर कड़ी करवाई की

प्रधानमंत्री आवास का पैसा लेकर मकान नहीं बनाने वाले लाभुक व मुखिया पर होगी कानूनी करवाई।

Image
  सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा----स्थानीय संदेश प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास का पैसा लेकर मकान नहीं बनाने वाले लाभुक ,मुखिया पर करवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। इसके लिए सभी लाभुक व मुखिया को चिट्ठी लिखी गई है। एक नोटिश भेजते प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की प्रखंड के 88 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास का पैसा लेकर आवास निर्माण कार्य नहीं किया है। जबकि उन लोगो को पहले उजला इसके बाद लाल नोटिश भेजा जा चुका है। फिर भी आज तक वे लोग आवास निर्माण नहीं करवाया है। उनके लिए तीन दिन का और मोहलत दिया गया है। तीन दिन में आवास निर्माण कार्य नहीं हुआ तो सम्बंधित मुखिया पर सर्टिफिकेट केस , पैसा रिकवरी कि प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। इसके अलावे उनको राशन, किरासन,पेंशन जैसी सभी सरकारी सुविधा बंद कर दी जाएगी।

उमराव जान फेम् मुज़फ्फर अली के बाद,युवा फ़िल्मकार जलज जी के बॉलीवुड में जमे कदम

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई :- अभावों और मुसीबतों के बीच युवा फ़िल्म निर्माता आदित्य वर्मा 'जलज' जी ने सफलता की नई कहानी लिखी है। कोई भी फिल्मी बैक ग्राउंड न होते हुए और ग्रामीणीय परिवेश होने की वजह से उन सभी समस्याओं से जूझना पड़ा,जो छोटी जगह से निकल कर, लोगों को झेलनी पड़ती हैं।शुरुआती दौर में उपहास से भी गुज़रना पड़ा,फिर बी जलज के पैर लड़खड़ाए नहीं,दुनिया की परवाह किये बिना आगे बढ़ते गये। उमराव जान फेम् मुज़फ्फर अली के बाद,युवा फिल्मकार जलज  आज बॉलीवुड में परचम लहरा रहे हैं।ऐसे आदित्य वर्मा जलज , फिल्मकार मुज़फ्फर अली के गृह जनपद -लखीमपुर खीरी,उत्तर  प्रदेश के मूल निवासी हैं,ग्रामीणीय परिवेश से जुड़े किसान पुत्र हैं।  धर्म सभा इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट करने के बाद,इलाहबाद विश्वविद्यालय से एम.ए. किया। आई.ए.एस.का सपना संजोए जलज से 'कुदरत' शायद कुछ और ही करवाना चाहती थी,इस लिए आई.ए.एस. छोड़ कर 2005 में  फ़िल्म लाइन में पदार्पण किया। हिंदी अच्छी होने की वजह से बचपन से ही कविता-कहानियाँ लिखने का शौक था। जलज  की रचनाएं कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।इलाहबाद आकाशवाणी से भी जुड़े रह

ग्रामीणों ने सहार मुख्य मार्ग को किया जाम।

Image
सिहेक्ट मीडिया:- भोजपुर जिले के सहार प्रखंड के कोरन डिहरी पंचायत के पेऊर ग्राम के डोमन चौधरी पिता धुरा चौधरी के मौत हो गई । लग्रामीणों ने सहार मुख्य मार्ग पर लाश रख कर रोड जाम कर दिया । रोड जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद कुमार एवं भरत तिवारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।  थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी एवं अंचलाधिकारी स्नेही सोनल को फोन के माध्यम से बुलाये और मृतक के आश्रितों को 4,23,000 मुआवजा के रूप में चेक दिया गया । यह जानकारी सिहेक्ट मीडिया समूह (सीएम इंडिया टीवी व सीने आजकल) के प्रभारी विनकटेश शर्मा को थाना प्रभारी प्रमोद कुमार एवं अंचलाधिकारी स्नेही सोनल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी ने दिया । सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट ।      

कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' 12 अगस्त को रिलीज।

Image
कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' 12 अगस्त को रिलीज।    सिहेक्ट मीडिया मुम्बई---कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'शेरशाह' धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट के संयुक्त प्रस्तुति के रूप में सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है। विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित 'शेरशाह' में कियारा आडवाणी, शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।  बकौल करण जौहर 'शेरशाह' कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की सच्ची कहानी है, जिसकी देश के प्रति अदम्य भावना और बहादुरी ने हमारे देश को जीत दिलाई। उनका बलिदान अमूल्य है और उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। एक वास्तविक सिनेमाई चमत्कार के लिए हम अमेज़ॅन प्राइम वीडियो का सहयोग पाकर बेहद खुश हैं और उनके साथ हमारे संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए

घर पर ही रह कर पूजा अर्चना करें और कोविड-19 के तीसरे लहर से बचें

Image
     सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट - भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी एवं अंचलाधिकारी स्नेही सोनल ने कोविड 19 के मद्देनजर सावन माह के प्रत्येक सोमवार को मंदिरों में भीड़ भाड नहीं हो उसके लिए आम जनों के लिए मंदिर का पट बंद रखने का निर्देश दिये है। सभी लोग अपने घर में ही पूजा पाठ करेंगे।ये सूचना  सिहेक्ट मिडिया समूह (सीएम इंडिया टीवी व सिने आजकल) के प्रभारी विनकटेश शर्मा को अंचलाधिकारी स्नेही सोनल ने बताई कि जिला प्रशासन भोजपुर के आदेशानुसार आम जनता को सूचित किया जाता है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकारी गाइड लाइन के अनुसार मंदिर या शिवाला में ना जाने एवं घर पर ही रह कर पूजा अर्चना करें। आदेशानुसार मंदिर और शिवाला बंद रहेगी। घर पर ही रह कर पूजा अर्चना करें एवं कोविड-19 के तीसरे लहर से बचें। जिसमें सहार प्रखंड के बारहो पंचायत में  नोडल कर्मी नियुक्त किए गए हैं।                                                                                                          प्रा. वि. पदा. -चंदा कुमारी         अंचलाधिकारी-स्न

भोजपुर संन्देश में मोटर साईकिल चोर सक्रिय।

Image
सिहेक्ट मीडिया संन्देश भोजपुर से अरुण कुमार ओझा---स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के खोलपुर गांव के दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जिसको लेकर संदेश थाना में सनहा (एफ आई आर) दर्ज कराया गया है। संदेश थाना को दिए आवेदन में गांव निवासी अमीरचंद राय पिता  परमानन्द सिंह ने लिखा है कि  मैंने हीरो हौंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल बेउर पटना निवासी सूरज कुमार से 9 मई को सेकंड हैंड खरीदा था। जो अभी तक मेरे नाम पर ट्रांसफर नहीं था। बीते 20 जुलाई की रात दरवाजे पर खड़ी गाड़ी चोरी हो गयी। खोजबीन करने के बाद भी गाड़ी नहीं मिली। इसके बाद संदेश थाना में सनहा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।

जिलाधिकारी भोजपुर ने सावन में सभी शिवालय बन्द रखने का दिया आदेश।

Image
 जिलाधिकारी भोजपुर ने सावन में सभी शिवालय बन्द रखने का दिया आदेश। सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर --सावन महीने की शुरुआत 25 जुलाई रविवार से हो रहा है। इस पूरे महीने में शिव भक्त भक्ति में लीन होकर भगवान शंकर पर बेलपत्र, भांग,धतूरा, गंगाजल जैसे पवित्र नदियों ,तलाब, कुंआं से जल लेकर भगवान भोले नाथ पर जलाभिषेक कर मनवांछित फल प्राप्त करते हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए, जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी शिवालयों को बंद रखा गया है। संदेश थाना परिसर में उपस्थित अंचलाधिकारी उमेश चौधरी ने स्थानीय चौकीदार से अपने इलाके के सभी छोटे बड़े शिव मंदिर, में पूजा करने वाले पुरोहित का नाम व मोबाइल नम्बर इक्कट्ठा कर कार्यालय को जमा करने को कहा है। साथ ही सावन महीने में आने वाली सभी सोमवार को मंदिर में चौकीदार की ड्यूटी लगाकर शिवालय बंद रखने को कहा। संदेश थाना प्रभारी से आज शाम गाड़ी में माइक बांधकर कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए मंदिर बंद रखने के लिए प्रचार करवाने को कहा। बताया कोविड 19 नियम का उल्लंघन करने वाले मंदिर के पुजारी, वहां नियुक्त चौकीदार के अलावे शिव भक्तों पर दंडात

रुपहले पर्दे पर चमकेगी, फिल्मकार जलज की फ़िल्म यूनिट

Image
सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली---युवा फ़िल्मकार आदित्य वर्मा 'जलज' आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है।2005 से ही बॉलीवुड की एक लम्बी और संघर्ष भरी यात्रा तय की है। डी.डी.1 लखनऊ व इलाहाबाद आकाशवाणी से लेकर,कुछ चैनल्स से भी जुड़कर,विशेष रूप से कार्यक्रमों की कंपोज़िंग व निर्देशन का काम संभाला।    उमराव जान फेम मुज़फ्फर अली के सानिध्य में कुछ वर्ष काम करते हुए,कई बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस में भी काम किया ।परन्तु इन सभी में अपनी कोई पहचान नहीं थी। हालांकि इन सभी जगहों से जलज को बॉलीवुड की बारीकियों को सीखने व समझने का खूबसूरत मौका मिला। जलज जी की दिली ख्वाइश अपनी पहचान बनाने की थी,इस लिए उन्होंने खुद का अपना फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस खड़ा किया और आज अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर "जलज एंड प्रिया क्रियेशन्स के तले आज 3 बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। " कुदरत एक प्रेम कथा" इसका शूट स्टार्ट कर दिया है,इसी के साथ ही " मैं भारत हूँ" का निर्माण किया जा रहा है। इन दोनों हिन्दी बॉलीवुड फ़िल्मों के रिलीज होने के बाद एक इंटरनेशनल फ़िल्म " 2050 -ए वॉर फ़ॉर वाटर" का निर्मा

दिल्ली में होगी 'कुदरत एक प्रेमकथा' की वर्कशाप

Image
 दिल्ली में होगी 'कुदरत एक प्रेमकथा' की वर्कशाप सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली--फ़िल्म निर्माता आदित्य वर्मा 'जलज' जी ने बताया कि कोरोना व लॉकडाउन की वजह से शूट भी रोकना पड़ा था,साथ में बहुत नुकसान हुआ है,सब डिस्टर्ब हुआ,अपनी टीम के सहयोग के साथ फिर काम शुरू कर दिया हूँ। *जलज जी कहते हैं,ये टीम ही मेरी ताक़त है। होली के पहले वर्क शॉप भी की गई थी,साथ में 'कुदरत एक प्रेमकथा' का मुहूर्त करके,शूट भी स्टार्ट कर दिया गया था परन्तु कोरोना व लॉकडाउन की वजह से सब बंद हो गया। अब जलज जी अपनी फिल्म यूनिट के साथ, पुनः पूरी तैयारी के साथ,प्रोजेक्ट वर्क शॉप और साथ में शूटिंग स्टार्ट कर रहे हैं। अगर हालात ठीक रहे तो दिसम्बर या जनवरी-2022 तक एक साथ ये 2 फिल्में 'क़ुदरत एक प्रेमकथा' और 'मैं भारत हूँ' आल इण्डिया बॉक्स ऑफिस पर,रिलीज होंगी। इन दोनों के रिलीज़ होने के बाद,जलज जी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट " 2050-ए वॉर फ़ॉर वॉटर" पे काम करेंगे,आपको बता दें,इस विषय पर जलज जी पिछले 4 सालों से काम कर रहे हैं,ये फ़िल्म क़ुदरत,जीवन और पृथ्वी पर आधारित होगी, इसका शूट देश के बाहर