Posts

Showing posts from August, 2020

MHA ने अनलॉक-4 गाइड लाइन की जारी।

**-गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कंटेनर जोन के बाहर के क्षेत्रों में अधिक गतिविधियों को खोलने के लिए आज नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। 1 सितंबर 2020 से लागू होने वाले अनलॉक 4 में, गतिविधियों के फिर से खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। आज जारी किए गए नए दिशानिर्देश, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त फीडबैक और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के साथ व्यापक विचार-विमर्श पर आधारित हैं।   *अनलॉक -4 की खास बातें* *– 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज *– 7 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू करने की इजाज़त *– 100 लोगों की राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद और मनोरंजक सभाएं करने की अनुमति *– ओपन एयर थियेटर यानी सर्कस आदि शुरू हो सकेंगे *– 21 सितंबर से 9वीं से 12 कक्षा के बच्चे चाहें तो अध्यापक से दिशानिर्देश लेने के लिए स्कूल जा सकेंगे *– मास्टर डिग्री और पीएचडी के छात्र प्रयोगशालाओं में जा सकेंगे * 21 सितंबर से शादी और अंतिम संस्कार में 100 लोग शामिल हो सकेंगे * सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क आदि बंद रहेंगे *– राज्य सरकारें अपनी तरफ से किसी तरह का लॉकडाउन नहीं घोषित कर प

छठ घाट के लिए धन की कमी नहीं होगी:यादव।

Image
   दरभंगा बिहार से ई मुकेश की खास रिपोर्ट-   सिहेक्ट मीडिया दरभंगा--30अगस्त 2020(ई. मुकेश)।सूर्योपासना का महापर्व छठ घाट के निर्माण के लिए धन की कमी नहीं होगी।   यह बात राजद के वरिष्ठ विधायक ललित कुमार यादव ने आज ब्रम्हपुर पंचायत के कंहौली में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।   श्री यादव ने कहा कि इसके लिए उन्होंने अपने विधायक कोष से 10 लाख एवं पंचायत से इतनी ही राशि उपलब्ध कराए हैं तथा जरुरत के मुताविक धन की व्यवस्था की जायेगी।   उन्होंने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया कि वे इस घाट का निर्माण अच्छी तरह से करवाएं।एल.एस।

*अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी*

Image
*मेट्रो खोलने का निर्देश, बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज* सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली -* करोना वायरस की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बाद अनलॉक का तीसरा चरण कल खत्म होने वाला है। एक सितंबर से पूरा देश में अनलॉक 4.0 की शुरुआत हो जाएगी। भारत सरकार ने अनलॉक 4.0 को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दिया है। सरकार ने 7 सितंबर मेट्रो को सरकार की ओर से जारी एसओपी का ख्याल रखते हुए चालू करने का निर्देश दिया है। भारत सरकार ने फिलहाल 30 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज  और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। गाइड लाइन में कहा गया है कि एक सिस्टम के तहत मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी। यानी फिलहाल पहले की तरह मेट्रो में भीड़ होगी। इसके लिए एक सिस्टम बनेगा। इसके अलावा जो ओपन एयर थिएटर्स हैं वो भी 21 सितंबर 2020 से खोल दिए जाएंगे।

*रोहिणी के घर में धड़ल्ले से चल रहा था सेक्स रैकेट, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस के साथ किया भंडाफोड़, लड़की को कराया रेस्क्यू*

Image
- 20 वर्षीय लड़की ने दिल्ली महिला आयोग को फोन करके मांगी मदद/ पैसों की लालच देकर उसे बुलाया गया/ज़बरन करवाया गया जिस्मफरोशी का काम। सिहेक्ट मीडिया दिल्ली--दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार देर रात रोहिणी सेक्टर 6 से एक लड़की को जिस्मफरोशी के गोरख धंधे से रिहा करवाया एवं सेक्स रैकेट बंद करवाया। आयोग की 181 हेल्पलाइन पर एक महिला ने कॉल करके बताया कि उसे रोहिणी के एक घर में कैद करके रखा गया है और उससे ज़बरन जिस्मफरोशी करवाई जा रही है। लड़की ने बताया कि उसके पुराने घर के पास रहने वाले एक जानकार व्यक्ति ने उसे कहा था कि वो उसे पैसे "शॉर्टकट" तरीक़े से कमाने वाली नौकरी दिलवाएगा। लड़के की बातों में आकर लड़की उसके साथ 25 अगस्त को रोहिणी सेक्टर 6 के एक घर में गयी जहां उससे 3 दिन जिस्मफरोशी करवाई गई। जब लड़की ने मना करा तो उसे धमकाया गया और घर को लॉक कर दिया गया। लड़की ने बताया कि उस घर में दिन में कई कस्टमर आते थे और वहां जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम चलता है।  सूचना मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल एवं सदस्या किरण नेगी ने एक टीम देर रात गठित की जो पुलिस के साथ दिए गए पते

लाकडाउन के दौरान कार्यक्रम की तैयारी,पथराव एवं लाठीचार्ज।

Image
सिहेक्ट मीडिया मधुबनी बिहार-मधुबनी,30 अगस्त 2020(अभय मिश्र)।बिहार के मधुबनी शहर के सप्ता में कल रात लाक डाउन के दौरान ताजिया निकालने की तैयारी में जुटे लोगों को प्रशासन द्वारा रोकने की कोशिश में पथरवाजी एवं हल्का बल प्रयोग किये जाने का मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना कल रात घटी।इस दौरान कई लोगों को मामूली चोटें आई है।इस कार्यक्रम के आयोजन में लगे लोगों ने आरोप लगाया है,कि पुलिस ने वेवजह लोगों के घरों में घुसकर पिटाई की है।ताजिये को भी नष्ट कर दिया गया। उल्लेखनीय है,कि कोरोना संकट के मद्देनजर बिहार में 6 सितम्बर तक लाकडाउन है और सभी तरह के आयोजनों पर पावंदी लगायी गयी है।

फल एवं सब्जी प्रसंस्करण से उधमिता विकासः प्रोफेसर रवि प्रकाश।

Image
सिहेक्ट मीडिया बलिया उतर प्रदेश-  देश की जलवायु ऐसी है  कि पूरे वर्ष भर किसी न  किसी क्षेत्र मे बड़े पैमाने पर फल एवं सब्जियां उगायी जाती है। परन्तु  यह जल्दी खराब होने वाला उत्पाद है । एक अनुमान के अनुसार 10 से 30% फल ,सब्जियां खेत/ बाग से   उपभोक्ताओं के पास पहुंचे से पहले ही खराब हो जाती है, अपने देश में 2% से कम फल एवं सब्जियों का प्रसंस्करण  किया जाता है । जबकि विकसित देशों मे  50 से 80% तक प्रसंस्करण होता  है ।आचार्य नरेंन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय  कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया के अध्यक्ष प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य ने बताया  कि बलिया जनपद  में  फलों एवं सब्जियों का परिरक्षण  नहीं के बराबर है। परिरक्षण न होने से ज्यादातर सब्जियां खराब हो जाती है। जबकि जनपद मे फल एवं सब्जियों के  प्रसंस्करण  में उधमिता  विकास की  अपार संम्भावनाए हैं। एक ही फल व सब्जी  को विभिन्न पदार्थों मे प्रसंस्कृत किया जा सकता है। तथा अधिक लाभ कमाया जा सकता है। केंद्र की महिला वैज्ञानिक गृह विज्ञान  डॉ (श्रीमती) प्रेमलता श्रीवास्तव का कहना है कि फलों से चटनी

पत्रकारों की हत्याओं के विरोध में संसद पर प्रदर्शन*

Image
नई दिल्ली से आदेश शर्मा की खास रिपोर्ट- सिहेक्ट मीडिया -- नई दिल्ली-नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने देश में पत्रकारों की हत्या और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे बनाकर जेल में भेजने के खिलाफ संसद के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को दो ज्ञापन सौंपे गए। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा मांगने के बावजूद पुलिस की लापरवाही के कारण तीन पत्रकारों को गोलियों से उड़ा दिया गया। दूसरे ज्ञापन में उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक खामियों को उजागर करने वाले पत्रकारों पर राजद्रोह के मामले दर्ज कर जेल भेजने के मामलों में हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया है। इटंरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध एनयूजे-आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी की अगुवाई में निकाले गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति को दिए गए ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गई है। 30 अगस्त को पूरे देश में पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज

बिहार सम्मान"एवं"बाल कलाश्री" अवार्ड से कई लोग हुए सम्मानित।

Image
पटना से विश्व मोहन जी संत की खास रिपोर्ट- सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार-बिहार कलाश्री पुरस्कार एवं बिहार शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सोशल डिस्टेंस के तहत सम्मान-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कंकरबाग़ राजा उत्सव हॉल में किया गया,जिसका उदघाटन पटना उच्च न्यालाय के वरीय अधिवक्ता उपेन्द्र प्रसाद एवं मुख्य अतिथि मुकेश शाह ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिश्वमोहन चौधरी"सन्त" ने किया। अतिथियो के हाथों"बिहार कलाश्री" सानवी सिन्हा, सृष्टि रानी, विवेक कुमार,रवि रंजन,सुश्री पलक, याचना  कुमारी,हिमांशु कुमार,सुश्री कृपा एवं अमित कुमार को इस का दिया गया है। "बिहार सम्मान" इलेक्ट्रिक हवायन गिटार वादक सुबोध नंदन सिन्हा, स्पेनिस्ट गिटार वादक प्रवीण कुमार बादल, दंत चिकित्सक डॉ राजू बाबू, रामकृष्ण सिंह, पत्रकार निशांत कुमार, निरंजन मंडल एवं नीलम अंजलि को दिया गया। सांस्क़ृतिक कार्यक्रम में सुबोध नंदन सिन्हा और प्रवीण बादल के गिटार धुन दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।कथक एवं लोकनृत्य नीलम अंजलि औऱ पलक ने तो समा बांध दिया। अ

चेक जमा कर रकम का इंतजार करता रहा कारोबारी ले उड़े ठग।

Image
दिल्ली से रवि डलमिया व जगजीत सिंह/सीएम इंडिया टीवी व सिने आजकल। सिहेक्ट मीडिया दिल्ली --कोरोना में कारोबार ठप किया हुआ है ऐसे में किसी कारोबारी को लाखों की चपत लगा जाए तो उसके पैरों तले जमीन निकल जाती है ऐसे ही एक मामला फर्श बाजार इलाके मैं सामने आया है एक दवा कारोबारी ने 10 चेक बैंक में जमा करवाया और रकम के आने का इंतजार करने लगा अचानक एक पार्टी ने फोन किया और पूछा कि 3 हजार के चेक को 83 हजार का चेक बनाकर रकम क्यों निकाल ली इस पर कार्यवाही का माथा ठनका वह सीधे बैंक पहुंच गए.बैंक अधिकारी को पूरी बात बताई और मदद करने की बजाय बजाय मदद करने की बजाय बजाय वह आनाकानी करने लगे और कारोबारी से कहा पुलिस के पास जाओ यहां कुछ नहीं हो सकता काफी कोशिश करने पर अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाएं जिससे कारोबारी सुबह के वक्त बैंक में चेक जमा करते हुए नजर आ रहे हैं मंगलवार को फर्श बजार पुलिस ने कारोबारी से शिकायत ले ली है और मामले की जांच कर रही है । पीड़ित मनीष की विश्वास नगर 60 फुटा रोड पर राज फार्मा नाम से कंपनी है रोज लाखों रुपए का लेनदेन चेक से होता है उनका बैंक खाता विश्वास नगर के एचडीएफसी बैंक मे

नॉर्थ ईस्ट जिले में पुलिस का कारनामा, वाहन चोरों के बजाए आम लोगों को सिखा रही सबक।

Image
दिल्ली से  रवि डलमिया व जगजीत सिंह की खास रिपोर्ट- - गली में खड़े वाहनों को रात में चोरों की तरह उठाकर रही पुलिस - बंद गली में खड़े और जंजीर से बंधे वाहनों को भी नहीं छोड़ा सिहेक्ट मीडिया दिल्ली- लॉकडाउन के दौरान जहां दिल्ली पुलिस लोगों की मदद कर 'दिल की पुलिस' बन गई। वहीं नॉर्थ-ईस्ट जिले में पुलिस का हैरतअंगेज कारनामा उजागर हुआ है। जिले में पुलिस वाहन चोरों पर नकेल कसने की बजाए, रातों को गली में खड़ी स्कूटी और बाइकें उठाकर आम लोगों को ही सबक सिखा रही है। गाड़ियां छुड़ाने के लिए लोगों को एसएचओ और एसीपी के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस महामारी के ऐसे समय में परेशान कर रही है जब ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप पड़ा है। मेट्रो बंद है, डीटीसी बस में गिनती के लोग बैठ पाते हैं। गाड़ी थाने में बंद होने के कारण ड्यूटी पर कैसे जाएं। दुपहिया वाहन पर चलने वाला व्यक्ति मजदूर है। जिसके पास प्रतिदिन ड्यूटी पर आने जाने के लिए 500-600 रुपए नहीं। -- उगाही का आरोप -- वेलकम सुभाष पार्क एक्सटेंशन निवासी पीड़ित हरीश ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक रात 11:00 बजे ड्यूटी से आकर घर के

क्रिकेट में आरा ने भरौली को  हराकर जीता कप।

Image
जगदीशपुर प्रमंडल से कौशल कुमार की खास रिपोर्ट- बुआ सिंह ने शाहपुर में चलाया चलाया जनसम्पर्क कहा लड़ेंगे चुनाव सिहेक्ट मीडिया बिहिया भोजपुर बिहार- बिहिया : शाहपुर प्रखंड के चंदा केवटिया गांव में रविवार को सीमित ओवरों के भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी व शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के भावी प्रत्याशी हरेन्द्र सिंह उर्फ बुआ सिंह ने फीता काटकर किया। अपने उद्घाटन भाषण में बुआ सिंह ने कहा कि खेल के आयोजनों से समाज में भाईचारा बढ़ती है तथा खिलाड़ियों में अपने जिला, राज्य व देश के लिए अच्छा करने व नाम रौशन करने की स्पर्धा बनी रहती है। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार भी मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन समिति से आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसके फाइनल में आरा व भरौली की टीमें पहुंची। छह ओवरों के मैच में आरा की टीम ने पहले टॉस जीतते हुए दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाये। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने

The Congress has no future without Nehru -Gandhi, but the style of functioning has to be changed

Image
The Congress has no future without Nehru -Gandhi, but the style of functioning has to be changed.  --------------------------- Dr.Samrendra Pathak Senior journalist and thinker  The Congress has no future without Nehru - Gandhi, but the style of functioning has to be changed.   A voice has been raised about leadership within Congress, the oldest party in the country.   At least the history of establishment of the Congress, especially the post -independence Congress, is narrating the same. But in the last three decades, the only difference is that the spineless leaders have surrounded the party so much that it cannot get out from it.    Due to these reasons, the obsessive workers of the Congress throughout the country have either changed their sides or become mute spectators. The position of the so-called prominent leaders is that they themselves do not win elections.    From Nehru to Indira Gandhi's time, there were many second line leaders in the Congress, who had the ability to r

लाकडाउन के दौरान कार्यक्रम की तैयारी,पथराव एवं लाठीचार्ज।

Image
सिहेक्ट मीडिया/अभय मिश्र/सीएम इंडिया टीवी व सिने आजकल। सिहेक्ट मीडिया मधुबनी बिहार- मधुबनी,30 अगस्त 2020(अभय मिश्र)।बिहार के मधुबनी शहर के सप्ता में कल रात लाक डाउन के दौरान ताजिया निकालने की तैयारी में जुटे लोगों को प्रशासन द्वारा रोकने की कोशिश में पथरवाजी एवं हल्का बल प्रयोग किये जाने का मामला सामने आया है।   प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना कल रात घटी।इस दौरान कई लोगों को मामूली चोटें आई है।इस कार्यक्रम के आयोजन में लगे लोगों ने आरोप लगाया है,कि पुलिस ने वेवजह लोगों के घरों में घुसकर पिटाई की है।ताजिये को भी नष्ट कर दिया गया।   उल्लेखनीय है,कि कोरोना संकट के मद्देनजर बिहार में 6 सितम्बर तक लाकडाउन है और सभी तरह के आयोजनों पर पावंदी लगायी गयी है।

पत्रकार रतन सिंह की पत्नी को दो लाख रूपए की मदद किए रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह।

Image
सिहेक्ट मीडिया/सुरेंद्र कुमार गुप्ता/सीएम इंडिया टीवी व सिने आजकल।   बलिया उतर प्रदेश से सुरेंद्र कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट- सिहेक्ट मीडिया उतर प्रदेशबलिया- पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड से न सिर्फ घर परिवार, बल्कि पत्रकार व राजनीतिज्ञों के साथ पूरा समाज मर्माहत है। लोग अपने-अपने स्तर पीड़ित परिवार का हर सम्भव आंसू पोछने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को पत्रकार रतन सिंह के पैतृक गांव फेफना पहुंचे रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने दो लाख का सहयोग राशि प्रदान किया। साथ ही दिवंगत पत्रकार के बच्चों की शिक्षा दिलाने की बात कही।   फेफना थाना के फेफना गांव निवासी टीवी पत्रकार रतन सिंह की निर्मम हत्या के बाद उनके परिजनों से जो भी मिलने आ रहा है, एक बार सोचने पर मजबूर हो जा रहा है। शनिवार को स्व. रतन सिंह के घर पहुंचे विधायक उमाशंकर सिंह ने दो लाख का सहयोग राशि रतन की पत्नी को देने के साथ ही सरकार से आग्रह किया कि रतन की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाय। बच्चों को शिक्षा भी हम दिलाएंगे।

सदर अनुमंडलाधिकारी प्रखण्ड सन्देश का किया दौरा, विधान सभा चुनाव का लिया जायजा

Image
भोजपुर बिहार संवाददाता शिवनेश्वर सिंह की रिपोर्ट-   भोजपुर संदेश -:- सदर अनुमंडलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव प्रखंड मुख्यालय संदेश का औचक दौरा किया । जहां सभी अधिकारियों के साथ बिहार विधान सभा की तैयारियों का विस्तृत रूप से जायजा लिया । वही सदर अनुमंडलाधिकारी श्री श्री वास्तव ने चुनाव में पारा मिलिट्री फोर्स, को ठहरने, चुनाव सामग्री का रख रखाव, सहित अन्य बातों की जानकारी हासिल किया । वही किशुन मध्य विद्यालय, मॉडल स्कूल व सुहासत सहदेव उच्च विद्यालय एवं मॉडल विद्यालय का पहुंचकर फोर्स को ठहरने से सम्बंधित कमरों, शौचालय, पेयजल , सहित अन्य जरूरी सुविधाओं के बारे में जायजा लिया । साथ ही व्ययवस्था से सम्बंधित प्रधानाध्यापक से जानकारियां हासिल किया । वही सभी उपस्थित पदाधिकारियों को चुनाव से पूर्व तैयारियों से सम्बंधित दिशा निर्देश दिया । मौके पर अंचलाधिकारी उमेश चौधरी, बीडीओ विंदु कुमार, थानाध्यक्ष सुदेह कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी गोपाल जी, जितेंद्र चौबे, सहित कई कर्मी उपस्थित थे । फ़ोटो

बोतल बंद पानी कितना खतरनाक कितना शुद्ध।

Image
भोजपुर बिहार से अश्विन कुमार पिंटू की खास रिपोर्ट-   सिहेक्ट मीडिया कायम नगर -- भोजपुर आरा -:कहते हैं जल ही जीवन है. जीवन यापन के लिए पानी कितना जरूरी है ये तो सभी को पता है। इसलिए लोग घर से पानी ले जाने के बजाय बोतल वाला पानी पीना ज्यादा पसंद करते हैं।चाहें वो सफर में हों या फिर ऑफिस या बाजार में। लेकिन उनकी यह आदत उन्हें बीमार बना सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि बोतल बंद पानी यानी की मिनरल वॉटर तो सबसे शुद्ध माना जाता है। बोतल बंद पानी का कारोबार भी काफी फल-फूल रहा है।बाकायदा यह आईएसआई सर्टिफाइड भी होता है तो इस लिहाज से यह सबसे शुद्ध होता होगा। तो आपको ये खबर चौंका सकती है जी हां, बता दें इन बोतल बंद पानी पर अब सवालिया निशान लग गया है। पानी हम आंख बंद करके घट-घट कर के पी जाते हैं। पर अब समय आ गया है की बोतलबंद पानी भी आंख मूंदकर खरीदना हमारे लिए खतरनाक हो सकता है 16 अगस्त 2020 भोजपुर आरा के कायम नगर बाजार से एक व्यक्ति के द्वारा आधा लीटर पानी का बोतल खरीदा गया पानी पीने के बाद स्वाद में कुछ अंतर पाया गया। पत्रकार होने के नाते उन्होंने हमसे बताया हमने उसी समय पानी के बोतल का फोटो लिय

अबकी बार किसकी सरकार **

Image
  सीएम इंडिया टीवी - सिने आजकल न्यूज  के लिए नालंदा से राहुल खन्ना की खास रिपोर्ट- सिहेक्ट मीडिया नालन्दा बिहार-नालंदा  अबकी बार किसकी सरकार ...… बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी बड़े ज़ोर शोर से हो रही है ! इसलिए बिहार सरकार अपने बचें खुचे योजनाओं को चुनाव से पहले पुरा करना चाहती हैं , हमारे संवाददाता राहुल खन्ना इस वक्त ग्रामीण क्षेत्रों में अबकी बार किसकी सरकार की कैम्पीयन कर रहे हैं ! आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में किसकी सरकार बनेगी ! आईये देखते हैं हमारे संवाददाता राहुल खन्ना की ये खास रिपोर्ट.... !!

मैथिली में पठन-पाठन सुनिश्चित करने की मांग।

Image
सिहेक्ट मीडिया/एस कुमार एजेंसी/सीएम इंडिया टीवी व सिने आजकल।   सिहेक्ट मीडिया-नयी दिल्ली-28 अगस्त 2020 मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने मिथिलांचल में मातृभाष मैथिली में पठन-पाठन सुनिश्चित करने की मांग की है। श्री झा ने शिक्षा नीति 2020 के तहत केन्द्र सरकार द्वारा देशभर में प्राथमिक शिक्षा का माध्यम मातृभाषा में कराने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है, कि इस घोषणा से जहां मातृभाषा को सम्मान मिला है,वहीं इसके माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों में पढाई प्रारंभ किये जाने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। इस मांग को लेकर पटना में दस दिनों तक अनशनरत रहे श्री झा ने कहा कि उस समय सरकार ने हमारी मांग को मान लिया था,लेकिन बाद में इससे पलट गयी। उन्होंने मिथिला क्षेत्र में संचालित केन्द्रीय विद्यालय,नवोदय विद्यालय और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में मैथिली की पढ़ाई शीघ्र चालू करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बिहिया नगर के 2 करोड़ 25 लाख 80 हजार 400 रुपए की लागत वाली 14 योजनाओ का किया शिलान्यास व उदघाटन

Image
जगदीशपुर प्रमंडल से कौशल कुमार मिश्र की खास रिपोर्ट- चुनावी वर्ष में सरकार हुई मेहरबान/ एक दिन पहले हुआ था सुधा के पशु आहार प्रोडक्ट कारखाने का उदघाटन। सिहेक्ट मीडिया बिहियां भोजपुर बिहार- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर पंचायत बिहिया में नगर विकास एवं आवास विभाग सौजन्य से कार्यान्वित हो चुकी और होने वाली 2 करोड़ 25 लाख 80 हजार 400 रूपये की लागत वाली 14 योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2009 में विकास यात्रा के दौरान महसूस किया कि किस तरह एक बड़ी आबादी आर्सेनिक,आयरन और फ्लोराइड मिश्रित हानिकारक पानी पीने को विवश है।उसी समय तय किया कि इसपर सरकार काम करेगी।आज खुशी है कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर को शुद्ध जल और हर घर तक पक्की गली नली बनाने का सपना पूरा हो रहा है।इस कार्य को सम्पन्न कराने में योगदान के लिए नगर विकास व आवास विभाग और लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग धन्यवाद के हकदार है।जिन योजनाओं का उदघाटन हुआ उनमें वार्ड न. 1,3,9,12 में 21 लाख 73 हजार 600 की लागत से बना चार जलमीनार,घर घर नल जल योजना के तहत वार्

*भागड़ में डूबने से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

Image
  भोजपुर बिहार से अमोद कुमार की खास रिपोर्ट- सिहेक्ट मीडिया  बड़हरा(भोजपुर) बिहार- स्थानीय थाना क्षेत्र के नथमलपुर स्थित भागड में डूबने से गुरुवार को एक अधेड़ की मौत हो गई। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा। बताया जाता है कि मृत अधेड़ व्यक्ति नथमलपुर गांव निवासी स्वर्गीय सुपन बीन के 55 वर्षीय पुत्र गोधन बीन थे। गोधन बीन गुरुवार के सुबह शौच करने के लिए भागड की तरफ गए थे। परिजनों ने बताया कि इस दौरान अधेड़ की पैर फिसल गया। इससे वह गहरे पानी में चले गए। इस दौरान पानी में डूबने से अधेड़ व्यक्ति गोधन चौधरी की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीणों ने अधेड़ के शव को भागड के पानी से बाहर निकाला तब तक अधेड़ की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मृतक के पत्नी और पुत्र पुत्रियों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। परिजनों ने बताया कि तकरीबन 14 वर्ष पहले अधेड़ का एक हाथ थ्रेसर से कट गया था। इससे वह निशक्त हो गए थे।

 विकासपुरी में तेज रफ्तार का कहर, फ्लाईओवर से नीचे आ गिरी कार।

Image
नई दिल्ली से रवि डालमिया व जगजीत सिंह की खास रिपोर्ट- सिहेक्ट मीडिया दिल्ली- देर रात दिल्ली में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां रेस लगाने को लेकर 2 गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं. हौंडा सिटी और इंडीवर कार की टक्कर हो गई जिसके बाद हौंडा सिटी कार फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर आ गिरी. इसमें 2 लोग सवार थे, जो बुरी तरह घायल हैं. पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके के एलिवेटेड फ्लाईओवर से एक तेज रफ्तार हौंडा सिटी कार नीचे जा गिरी. इसमें 2 लोग सवार थे और दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें इलाज के लिये दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.   मिली जानकारी के मुताबिक 11 बजे के करीब ये हादसा हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक विकासपुरी एलिवेटेड फ्लाईओवर पर रात के करीब 11 बजे हौंडा सिटी कार और इंडीवर कार सवार आपस में रेस लगा रहे थे और इस दौरान इंडीवर कार से हौंडा सिटी कार की जबरदस्त टक्कर हुई, जिसके बाद हौंडा सिटी फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी.   फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया है. दोनो गाड़ियां अपने कब्जे में ले ली गई हैं और पूर

लोसपा ने यूपी सरकार की कार्यशैली पर ऐतराज जताया।

Image
सिहेक्ट मीडिया/एस कुमार/सीएम इंडिया टीवी व सिने आजकल।   सिहेक्ट मीडिया नयी दिल्ली,28 अगस्त 2020 लोक समाज पार्टी ने यूपी सरकार की कार्यशैली पर ऐतराज जताया है। पार्टी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गौरी शंकर शर्मा ने कहा है,कि यूपी की भाजपा सरकार लोकतान्त्रिक मूल्यों को समाप्त कर रही है और इसी वजह से आंदोलनों को डंडे के बल पर ख़त्म कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र मे संविधान सर्वोपरि होता है, जिसके अनुसार ही केंद्र एवं प्रदेशों की सरकारें चलने को मजबूर होती हैं,लेकिन यूपी सरकार ऐसा नहीं कर रही है।   उन्होंने कहा कि बलिया के एक डिप्टी कलेक्टर पुलिस के साथ खुद डंडा लेकर लोगों को पीटते हुये देखे गये हैं।यह क्या है?

गरीब व कमजोर तबके के लोगों पर हो रहा जुल्म: अनिल प्रजापति -राष्ट्रीय अध्यक्ष।

Image
सिहेक्ट मीडिया/सुरेंद्र कुमार गुप्ता/सीएम इंडिया टीवी व सिने आजकल।   बलिया उतर प्रदेश से सुरेन्द्र कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट- सिहेक्ट मीडिया बलिया उतर प्रदेश-बलिया भारतीय प्रजापति महासंघ एकीकरण महाअभियान भारतवर्ष की आवश्यक बैठक जमुआ में आयोजित की गयी. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने कहा कि अनुशासन और सांगठनिक सुदृढ़ता के साथ आए दिन गरीब कमजोर समाज के लोगों पर जुल्म ज्यादती की जा रही है.  कहा कि समाज के लोगों के उत्पीड़न के मामले में जहां सत्ता का संरक्षण प्राप्त धनबल, पूंजीपतियों के प्रभाव में शासन और प्रशासन मूकदर्शक बना हैं. जनहित में संचालित होने वाले जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन न होने से गरीब न्याय से वंचित है. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश में चरम पर है. देश की जनता ने भाजपा के नेतृत्व में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया था. जनसमस्याओं को लेकर संगठन द्वारा शासन-प्रशासन द्वारा दिया गया. लेकिन अब तक शासन प्रशासन की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

आगामी चुनाव को लेकर हुई गायघाट विधानसभा भाजपा की बैठक।

Image
सिहेक्ट मीडिया बिहार मुजफ्फरपुर/ बंदरा :- आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी व बुथ कमिटी की मजबूती को लेकर गायघाट विधानसभा भाजपा के सभी शक्तिकेंद्र प्रमुखों की बैठक बुधवार को बंदरा मंडल अध्यक्ष विपुल कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई। संचालन कटरा मंडल के महामंत्री अमित कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रछाया पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित के उपरांत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गा कर की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि गायघाट विधानसभा के कार्यकर्ताओं का योगदान अभूतपूर्व रहा है जिससे भाजपा हमेशा से मजबूत स्थिति में रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इसी हौसले और जज्बे के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने की बात कही। उन्होंने सभी शक्ति केंद्र प्रमुखों को चुनाव तैयारी से संबंधित कई अहम सुझाव ब दिशा निर्देश दिए। वहीं सभी शक्ति केंद्र प्रमुखों ने संयुक्त रूप से जिला प्रभारी को गायघाट विधानसभा से भाजपा की ही दावेदारी सुनिश्चित करने की अपील की, जिसको स्वीकारते हुए उन्होंने

भाजपा का विधान सभा स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न।

Image
        ** कार्यकर्ताओ को चुनाव तैयारी को दी गयी टिप्स / नेताओ का दावा शाहपुर में खिलेगा कमल। ** सिहेक्ट मीडिया बिहिंया भोजपुर-बिहिया : भाजपा कार्यकर्ताओं का शाहपुर विधान सभा सम्मेलन बिहिया के दूर्गा उत्सव भवन में सम्पन्न हुआ।अध्यक्षता बिहिया नगर अध्यक्ष शंकर केशरी ने की तथा संचालन बिहिया पूर्वी मंडल अध्यक्ष राकेश तिवारी ने किया। इस बैठक में मुख्यरूप से चुनाव को देखते हुए बुथ को मजबूत करने और पार्टी कार्यकर्ताओं को पुरी तैयारी में लगने को लेकर चर्चा की गयी। सम्मेलन में मुख्यरूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश रुंगता,जिला के प्रभारी कृष्णमोहन जी,जिला महामंत्री भगवान सिंह ,विधान सभा प्रभारी राकेश पाण्डेय ,पुर्व विधायक श्रीमती मुन्नी देवी जी, जिला उपाध्यक्ष मंगल चरण तिवारी जी, नरेंद्र तिवारी,राम दयाल कुशवाहा, शम्भू शरण मिश्रा, मंडल के प्रभारी गण,प्रदेश कार्य समिति सदस्य भुअर ओझा  सहित सभी 6मंडलो के अध्यक्ष मंडल महामंत्री, सभी मोर्चा अध्यक्ष के अलावे ज़िला से पहुँचे  पदाधिकारी, मौजूद रहे।

प्रखण्ड क्षेत्र में कोविड 19 का जांच स्वास्थ कर्मियों के द्वारा काफी तेज कर दिया गया है ।

Image
सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर बिहार-  सहार मुख्यालय स्थित पीएचसी सहित क्षेत्र के पंचायतों के कई गांवों में कोविड 19 का जांच हेतु स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कैम्प का आयोजन कर रैपिड एंटीजेन कीट के द्वारा जांच में काफी तेजी कर दिया गया है । इसी क्रम में पीएचसी प्रभारी चिकिस्तक पदाधिकारी डॉ हरिश्चंद चौधरी एएनएम आशा कुमारी, गीतांजली कुमारी सुलेखा कुमारी के साथ प्रखण्ड के एकवारी एवं हनुमान छपरा गांव में कोविड 19 जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 144 ग्रामीणों ने अपनी सहमति से जांच के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया । जिसको रैपिड एंटीजेन कीट के द्वारा कोरोना का जांच किया गया । जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव मिला । जिसे होम आएशोलेशन में भेजा गया । सहार भोजपुर  बिहार से विंकटेश शर्मा की खास रिपोर्ट-

"एक प्यार का नगमा है" मुकेश की याद में सुरीली शाम।

Image
सिहेक्ट मीडिया पटना बिहार- पटना, 27 अगस्त : दर्द भरे नगमों के बेताज बादशाह महान पार्श्वगायक मुकेश चंद्र माथुर की याद में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार कला संस्कृति प्रकोष्ठ, बिहार के सौजन्य से ऑनलाइन संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देव कुमार लाल की अध्यक्षता एवं कायस्थ रत्न, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद की देखरेख में मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘मुकेश तेरी याद में’ कार्यक्रम का आयोजन "फेसबुक लाइव” के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुकेश के गाये सदाबहार गीत मैं पल दो पल का शायर हूँ, ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना, जाने कहाँ गये वो दिन, कभी कभी मेरे दिल कहीं दूर जब दिन ढल जाए, किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'मेरा जूता है जापानी', 'दोस्त दोस्त ना रहा' ‘एक प्यार का नगमा है’ आवारा हूं..या गर्दिश में हूं आसमान का तारा हूँ, सब कुछ सीखा हमने

JEE-NEET एग्जाम: NSUI छात्रों को समर्थन देने पहुंचे चौधरी अनिल कुमार।

Image
सिहेक्ट मीडिया दिल्ली-दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने NSUI छात्रों के धरने को समर्थन दिया. बता दें कि जेईई-नीट एग्जाम को स्थगित करने की मांग को लेकर NSUI के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जेईई और नीट एग्जाम को स्थगित करने की मांग को लेकर धरने पर NSUI कार्यकर्ताओं को चौधरी अनिल कुमार ने समर्थन दिया. भूख हड़ताल कर रहे एनएसयूआई छात्रों को समर्थन देने इंडियन यूथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि इस कठिन समय में सरकार ने जो फैसला लिया है वह गलत है. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सरकार की तरफ से बस एक आदेश जारी किया गया है कि एग्जाम होंगे. ना तो छात्रों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई है ना ही कोई SOP जारी किया गया है. ऐसे में अपने भविष्य को लेकर डरे-सहमे छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं और सरकार इस को आधार बना रही है. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि अभी के समय सभी होटल और आवागमन के साधन बंद है. ऐसे में छात्रों के समक्ष बहुत बड़ी संकट उत्पन्न हो चुकी है कि वह अपने एग्जाम सेंटर पर कैसे पहुंचें. लगभग 25 लाख छात्र जेईई