Posts

Showing posts from February, 2022

एनडीएमसी के अस्थायी कर्मचारी यशपाल नेआत्महत्या की,एक करोड़ रुपये मुआबजा देने की मांग।

Image
सिहेक्ट मीडिया-नयी दिल्ली, 27 फरवरी 2022(एजेंसी)।एनडीएमसी के एक अस्थायी कर्मचारी यशपाल ने आर्थिक तंगी की वजह से कल आत्महत्या कर ली। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार यशपाल ने अपने गोलमार्केट स्थित जलवोर्ड कार्यालय में शनिवार को आत्महत्या की।मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे छोटे बच्चे हैं।वह पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके का रहने वाला था। दिल्ली सफाई आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस बीच एनडीएमसी अस्थायी कर्मचारियों के नेता अशोक कुमार एवं श्रीमती सुरुचि चौहान ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल एक करोड़ रुपये मुआवजा तथा पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।उ ल्लेखनीय है,कि एनडीएमसी के अस्थायी कर्मचारी स्थायीकरण की मांग को लेकर पिछले एक फरवारी से भोजनावकाश के दौरान रोजाना मुख्यालय द्वार पर प्रदर्शन कर रहे हैं।आंदोलनकारियों ने आज से काम बंद आंदोलन भी शुरू कर दिया है।एल.एस।

काम बंद हड़ताल करेंगे एनडीएमसी के अस्थायी कर्मी।

Image
  सिहेक्ट मीडिया नयी दिल्ली ,25फरवरी 2022,(एजेंसी)। एनडीएमसी के अस्थायी कर्मियों ने आगामी सोमवार से काम बंद हड़ताल करने की धमकी दी है।वे स्थायी करण की मांग को लेकर पिछले 25 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनकारी रोजाना की तरह आज भी भोजनावकाश के बाद मुख्यालय के द्वार पर एकट्ठे हुए और प्रदर्शन किया।  प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे अशोक कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि उनका यह विरोध प्रदर्शन भोजनावकाश के दौरान पहली फरवरी से जारी है। उन्होंने बताया कि एनडीएमसी के अधीन करीब 4500 अस्थायी कर्मी सफाई , पानी, बिजली , सीवर, हार्टीकल्चर आदि क्षेत्रों में पिछले 10-15 वर्षों के काम कर रहे हैं,किन्तु उन्हें स्थायी नहीं किया गया है।एल.एस।

अस्थायी कर्मियों का एनडीएमसी मुख्यालय पर प्रदर्शन।

Image
  सिहेक्ट मीडिया -नयी दिल्ली ,24 फरवरी 2022,(एजेंसी)।राजधानी में नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद(एनडीएमसी)के हजारों अस्थायी कर्मियों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर रोजाना की तरह आज भी मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई अशोक एवं सिदार्थ ने की।वे भारत माता की जय के साथ अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे।उनका यह विरोध प्रदर्शन भोजनावकाश के दौरान पहली फरवरी से जारी है।प्रदर्शनकारी सुरुची चौहान ने बताया कि एनडीएमसी के अधीन करीब साढ़े चार हजार अस्थायी कर्मी सफाई,पानी, बिजली,सीवर,हार्टीकल्चर आदि क्षेत्रों में पिछले 10-15 वर्षों के काम कर रहे हैं,किन्तु उन्हें स्थायी नहीं किया गया है।एल.एस।

24 फरवरी को रिलीज होगी अदाकारा हुमा कुरैशी की फिल्म 'वलीमई'

Image
सिहेक्ट मीडिया मुम्बई :-   बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा हुमा कुरैशी की फिल्म 'वलीमई' 24 फरवरी को रिलीज होगी। फिलवक्त हुमा कुरैशी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई इन शहरों के चक्कर लगा रही है।  'वलीमई' के रिलीज़ के दिन चेन्नई में आयोजित किए गए  मॉर्निंग फैन शो में हुमा कुरैशी उपस्थित रहेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 'वलीमई' की एडवांस बुकिंग पूरे देश में शुरू हो गई है। साउथ सुपरस्टार अजित कुमार और हुमा कुरैशी अभिनीत फिल्म 'वलीमई' सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है बल्कि एक फैमिली एंटरटेनर है जो सामाजिक मुद्दों पर भी बात करती है।  इस फिल्म में पहली बार हुमा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही है, साथ ही पहली बार एक्शन करती भी नजर आएंगी। इस फिल्म के ट्रेलर जारी किए जाने के बाद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने पर प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ में बड़े पैमाने पर रिलीज करने का फैसला किया हैै। इस फिल्म में कार्तिकेय गुम्माकोंडा विलेन के रोल में नजर आएंगे। अदाकारा हुमा कुरैशी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की फिल्म 'गं

दरभंगा-मधुबनी बि.वि.प.चुनाव में निर्दलीयों का जोर।

Image
सिहेक्ट मीडिया  दरभंगा से तरुण मोहन की खास खबर :- सिहेक्ट मीडिया दरभंगा ,23 फरवरी 2022(एजेंसी)।स्थानीय निकाय से बिहार विधान परिषद के लिए होने वाले आगामी चुनाव में दरभंगा एवं मधुबनी जिले में इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में कूदने से समीकरण बदल गया है। मधुबनी से राजद के पूर्व विधायक गुलाव यादव ने अपनी पत्नी एवं दरभंगा से कांग्रेस के कदावर नेता रहे विपिन पाठक ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर राजनीतिक दलों के समीकरण को बदल दिया है। मधुबनी से राजद ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जदयू की ओर से घोषणा अभी बांकी है।कांग्रेस ने यहाँ से संतोष मंडल को उतारा है ।वैसे यहाँ से विधान पार्षद सुमन महासेठ एवं पूर्व विधान पार्षद सिंह के भी उतने के संकेत है।इसी तरह राजद ने दरभंगा से अपने प्रत्याशी को उतार दिया है।पार्टी का एक गुट एक ठेकेदार को प्रत्याशी बनाने के पक्ष में था,लेकिन शीर्ष नेताओं के विरोध स्वरूप उन्हें  प्रत्याशी नहीं बनाया गया।वह पिछला विधान सभा चुनाव पप्पू यादव की पार्टी से लड़ चुका है। भाजपा को यहाँ से प्रत्याशी खडा करना है,जिसके लिए एक दर्जन से अधिक लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं।इ

यूएनआई कर्मियों का 25 फरवरी को देशभर में विरोध प्रदर्शन।

Image
  सिहेक्ट मीडिया नयी दिल्ली ,23 फरवरी 2022.समाचार एजेसीं यूएनआई कर्मियों ने अपनी लंबित वेतन भुगतान करने एवं चेन्नई प्रमुख रहे स्व.कुमार के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आगामी 25 फरवरी को दिल्ली सहित देशभर में यूएनआई कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।यह जानकारी आल इंडिया यूएनआई कर्मचारी ग्रुप पर सभी साथियों को दी गयी है।इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सेव् यूएनआई मोवेन्ट एवं दिल्ली यूनियन ने अपना रुख स्प्ष्ट नहीं किया है। हालांकि मोवेन्ट के प्रवक्ता संजय कनोजिया ने कहा है कि उनका संगठन संस्थान की रक्षा एवं कर्मचारी हितों के संघर्ष में साथ रहा है।

जनसभा में बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने भाजपा पर साधा निशाना।

Image
   सिहेक्ट मीडिया बाराबंकी से रिज़वान रज़ा की खास खबर :- सिहेक्ट मीडिया बाराबंकी - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर के बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना पूरा दमखम लगा दिया है। जगह जगह पर बसपा के दिग्गज नेता जनसभाएं कर रहे हैं और लोगों से अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे हैं। मंगलवार को हैदरगढ़ में बहुजन समाज पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। इस मौके पर उन्होंने हैदरगढ़ से बसपा प्रत्याशी श्रीचंद रावत और दरियाबाद से प्रत्याशी जगप्रसाद रावत के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की। श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा केवल ब्राह्मण का मुखौटा लगाए हुए सबसे ज्यादा ब्राह्मणों का पतन भाजपा सरकार में हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने आपको ब्राह्मण का हितैषी बताते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि भाजपा वाले केवल ब्राह्मणों का मुखौटा लगाए हुए हैं जबकि सबसे ज्यादा ब्राह्मणों के एनकाउंटर भाजपा सरकार में हुए हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग याद रखना अगर इस बार भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो आने

भाजपा के खिलाफ मुखर हुई कॉंग्रेस प्रत्याशी, किया जनसंपर्क*

Image
  सिहेक्ट मीडिया बाराबंकी से रिज़वान रज़ा की खास खबर :- सिहेक्ट मीडिया बाराबंकी :-  ‘जैसे-जैसे चुनावों के चरण परवान चढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की भाषा अमर्यादित होती जा रही है। चुनाव में हार का खौफ उनके भाषणों में साफ झलक रहा है। एक संवैधानिक पद पर होने के बावजूद बयानों में यह बौखलाहट भाजपा की डूबती नैया का प्रमाण है। ऐसा लगता है कि भाजपा के नेता इस  चुनाव में अपनी हार सामने देखते हुए अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। यह बात सदर विधानसभा से कॉंग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने नुक्कड़ सभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भाषा कल भी मर्यादित थी और आज भी है। कांग्रेस की नज़र में किसी भी धर्म के प्रति कोई रोष और गुस्सा नहीं है। और न ही किसी बिरादरी के लिए कोई गलत धारणा है। यही कारण है कि लोग अब कांग्रेस के अलावा किसी और दल के साथ जाना ही नहीं चाहते हैं। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने बाराबंकी नगर के मोहल्ला सिविल लाइन, वाल्मीकि नगर और निबलेट तिराहा में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। साथ ही, टाईकलां, उदई बाबा मेला, गौरिया, कुर्खिला, पासिनपुरवा और ढ़कौली में

मिथिला आवाज-- का विमोचन।

Image
  सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली से उषा पाठक वरिष्ठ पत्रकार की खास खबर :-नयी दिल्ली,20 फरवरी 2022(एजेंसी)।समाचार पत्र "मिथिला आवाज पाक्षिक" का आज यहां विमोचन किया गया। राजधानी दिल्ली के न्यू.राजेंद्र नगर स्थित एक स्कूल के सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मैथिली पाक्षिक" मिथिला आवाज" एवं मासिक" मिथिला मिलन" का विमोचन किया गया।इसके साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर समाचार पत्र के प्रमुख सी.एम.जे. फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रसिद्ध विद्वान डॉ.चंद्र मोहन झा के अलावा कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस मौके पर सुप्रसिद्ध गायिका कुमकुम झा ने मैथिली गीत पेश किया । एल.एस ।

शादी में आए युवक का शव सोन नदी मे मिलने से परिजनों ने किया हंगामा।

Image
सिहेक्ट मीडिया सहार (भोजपुर)- सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन नंबर बालू घाट सोन नदी के तट पर मछली मारने गए मल्लाह ने  शव को देखा तो कानो कान पुलिस की जानकारी मिली। हालांकि 3 दिन पहले मृतक के भाई ने सहार थाना पुलिस को सूचना दी थी। इसी बीच घटनास्थल पर सहार थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचते ही मृतक के परिजन भी पहुंच गए। तत्पश्चात घटनास्थल से शव उठाने के दौरान सहार थाना अध्यक्ष एवं परिजनों में हाथापाई व गाली गलौज हुई। युवक का शव पहचान दनवार बिहटा गांव निवासी स्वर्गीय राम विनय तिवारी का 17 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गई है। मृतक दो भाई और एक बहन है है दूसरा का  नाम रोशन कुमार एवं बहन रिशु कुमारी माता नीलम देवी है।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। मृतक अपने दोस्त हिमांशु कुमार बरूही गांव निवासी के साथ कौरनडिहरी गांव निवासी राम लाल राय के घर शादी में आया था,  मृतक का ननिहाल एकवारी गांव निवासी अरघा राय के यहा पड़ता है। हिमांशु कुमार को सहार थाना पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।  युवक  का शव पुलिस के साथ नोकझोंक के बाद रोड एकवारी बस स्टैंड के पास शव को

पैंथर्स पार्टी ने उपराज्यपाल से झंडे बैनर हटवाने की मांग ।

Image
  सिहेक्ट मीडिया नयी दिल्ली,19 फरवरी 2022(एजेंसी)।नेशनल पैंथर्स पार्टी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जौलीखोसला ने दिल्ली के उप राज्यपाल को पत्र लिखकर राजधानी में झंडे बैनर आदि नहीं हटवाने के कारण  तीनों एमसीडी आयुक्तों और एनडीएमसी के चेयरमैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्री ख़ौसला ने आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आशय की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि  दिल्ली का हर कोना झंडों, पोस्टरों, होर्डिंगों और बैनरों से अटा पड़ा है।  उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण आम जनता आर्थिक रूप से पीड़ित है, जबकि ये राजनीतिक दल जनता के पैसे को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को खराब करने या नुकसान पहुंचाने पर मामला दर्ज करने का प्रावधान है।इस मौके पर ए.जे राजन,प्रीत पाल सिंह,स्वर्णसिंह यादव, पवनकुमार, रोमेश शर्मा, व अन्य मौजूद थे।एल.एस.

सहार अरवल पुल पर पप्पू यादव का भव्य स्वागत।

Image
सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट। भोजपुर जिला के सहार अरवल पुल पुल पर 2:00 बजे पूर्वाहन में जन अधिकार पार्टी सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जोरदार स्वागत नारे एवं फुलमाला पहनाकर   किया गया। बता दें कि कार्यक्रम पटना से चलकर गुर्जर  टोला( चांदी) मे बने  कृष्ण जी की मूर्ति का  अनावरण मे शामिल होने के लिए जा रहे थे । इसी बीच कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने बहुत देर से आस लगाए इंतजार में बैठे लोगों ने पप्पू यादव का भव्य स्वागत किया। पूर्व में निर्वाचन क्षेत्रों से निर्दलीय व लोक जनता पार्टी एवं राजद उम्मीदवार के रूप में लोकसभा का चुनाव जीते भी थे। और पुराने राजनीतिज्ञ एवं जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जन्मदाता भी है। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह, युवा जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ,प्रदेश महासचिव कमलेश तिवारी, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ,जिला महासचिव अजय कुमार सुमन ,संदेश पूर्व प्रत्याशी डॉ बबन यादव , उदवंतनगर प्रखंड अध्यक्ष अक्षय लाल यादव, सहार प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार ,समाजिक कार्यकर्ता

जी.एम.रोड़ दरभंगा कांड की सी.बी.आई.से जांच हो।

Image
सिहेक्ट मीडिया -नयी दिल्ली,18 फरवरी 2022(एजेंसी)।अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति ने मिथिलांचल के दरभंगा स्थित जी.एम.रोड़ हत्या कांड की सी.बी.आई.से जाँच कराने की मांग की है। समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.शिशिर झा ने यहां राष्ट्रीय धरना स्थल जंतर मंतर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में यह मांग की।इस घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं से बिहार जल रहा है।केंद्र को राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाते हुए जी.एम.रोड़ हत्या कांड की जांच का जिम्मा सी.बी.आई को देना चाहिए। दरभंगा से मिली खबर के अनुसार इस वीभत्स कांड के खिलाफ स्थानीय सांसद गोपाल ठाकुर,विधायक संजय सरावगी,पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन व पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।एल.एस.

नालंदा तेल्हाडा़ की धरती पर खुलेगा वायो गैस प्लांट "

Image
  सिहेक्ट मीडिया बिहार से राहुल खन्ना की खास खबर :- ******************************************** सिहेक्ट मीडिया तेल्हाडा़ /नालंदा - बिहार में विकास का एक और नमूना देखने को मिल रहा है , बिहार विकास पुरुष नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा तेल्हाडा़ के सोनियामां पंचायत में बहुत जल्द एक वायो गैस प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है , पिछले दिनों दिनांक 17/02/2022 गुरूवार के दिन बड़े ही धूमधाम के साथ भूमि पूजन किया गया , नवगढ़ गांव के पुर्वी छोर पर नवगढ़ हाईस्कूल के पास इस प्रोजेक्ट का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है , नवगढ़ के समाजसेवी किसान श्री भुषण शर्मा व अजय शर्मा के सहयोग से एक बड़ा रोजगार पंचायत के जनता को भी मिलेगा ।वे रोजगार युवा युवतियों को एक सुनहरा अवसर मिलने की उम्मीद है , वायो गैस की फैक्ट्री खुलने के बाद इस फैक्ट्री में काम करने के लिए लोगों की आवश्यकता भी पड़ेगी ।  सोंनियामां पंचायत के हजारों युवा पढ़ लिखकर वे रोजगार बैठे हैं उन्हें नौकरी रोजगार मिलने के आसार नजर आ रहे हैं , भूमि पूजन के शुभ अवसर पर वायो गैस प्लांट के मैनिजींग डायरेक्टर डॉ ज्योती प्रकाश अपनी पुरी टीम के साथ कोल