भोजपुर जिला के सहार थाना में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रिया शीला ने योगदान की।

सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट---प्रिया शीला ने सिहेक्ट मीडिया सीएम इंडिया टीवी सीने आजकल के प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताई कि इसके पहले मैं नवादा थाना आरा में कार्यरत थी। प्रिया शीला के योगदान करते समय सहार थाना के कोरन डिहरी पंचायत के मुखिया राम सुभाग सिंह, पंचायत समिति बरुही अजय कुमार सिंह, एवं विद्यानंद प्रसाद एवं कुछ व्यक्ति मौजूद थे।प्रिया शीला ने बताई की मैं पुलिस की नौकरी सत्य, निष्ठा से एवं महिलाओं के समस्याओं को लेकर ही पुलिस की नौकरी ज्वाइन की है। आगे उनका कहना है महिलाओं को किसी तरह का समस्या में मैं महिलाओं के साथ खरा उतरूंगी । सहार के जनता को विश्वास दिलाती हूं। मैं सहार की जनता को निष्ठा पूर्वक सहयोग करूंगी। एवं समस्याओं का समाधान करूंगी।

Popular posts from this blog

तबला शिरोमणि गामा महाराज, जिन्होंने अपनी बिमारी की वज़ह से संगीत शिरोमणि की उपाधि को सहजता से ठुकरा दिया था 

SUCCESSFUL AND FAMOUS FILM EDITOR OF BOLLYWOOD AMIT AANAND .

राजद प्रत्याशी ने मधुबनी में काफी वोटों से जीत का दावा किया