पांडव नगर में शुद्ध पेयजल का अभाव,बिजली के खंभे जानलेवा,मगर चुनावी रंग।


सिहेक्ट मीडिया उषा पाठक/अर्चना सिंह नयी दिल्ली,13 मार्च 2022पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर वार्ड के कुछ इलाकों में आज भी शुद्ध पेयजल का अभाव है।जगह जगह बिजली के खंभे जानलेवा बना हुआ है,मगर इलाके में निगम का चुनावी रंग इस कदर चढ़ा है, कि गलियां होर्डिग,बैनर एवं पोस्टरों से पटी है।

स्थानीय लोगों का कहना है, कि पिछले तीन दशक में इस वार्ड का विकास तो हुआ है,लेकिन कई समस्याएं ऐसी है, जिसका निदान होना जरुरी है।निगम पार्षद गोविन्द अग्रवाल का कहना है, कि जो चीजें निगम के हाथ में नहीं है,वही समस्या है,जैसे पानी एवं बिजली की।

इलाके की हालत यह है,कि हल्की वारिश में सड़कों पर जल भराव,लटकती बिजली तारों से शाट शर्किट एवं जाम की वजह से आम लोगों का जीवन दूभर रहता है।चुनाव के समय सड़कें तो ठीक कराई जा रही है।सीवर लाइन भी हाल में डाले जा चुके हैं,लेकिन पीने का पानी अभी भी समस्या है।अबैध निर्माण की वजह से अतीत में कई हादसे भी हुए हैं।पार्किग की समस्या अन्य इलाके की तरह यहाँ भी है।

इस वार्ड में 40 से 45

प्रतिशत पूर्वांचली एवं 12 प्रतिशत बंगाली के अलावा पंजावियों एवं राजस्थानियों के वोट हैं।पूर्वांचली एवं बंगाली बाहुल्य इस वार्ड से अतीत में भाजपा एवं कांग्रेस का दबदबा रहा है।वर्तमान में इस सीट पर भाजपा का कब्ज़ा है,मगर आप इसे अपने कब्जे में लेने के लिए बेताब है।

आगामी चुनाव में इस महिला सीट से भाजपा की ओर से वर्तमान पार्षद की पत्नी श्रीमती अग्रवाल,सीमा सिंह निराला,शीतल शर्मा एवं रजविंदर सिंह हैं।आप से नीलम सिंह,विभा विजय मिश्र एवं हरजीत कौर तथा कांग्रेस से पूर्व पार्षद चरणजीत सिंह की पत्नी टिकट की लाईन में हैं।एल.एस।

Popular posts from this blog

तबला शिरोमणि गामा महाराज, जिन्होंने अपनी बिमारी की वज़ह से संगीत शिरोमणि की उपाधि को सहजता से ठुकरा दिया था 

SUCCESSFUL AND FAMOUS FILM EDITOR OF BOLLYWOOD AMIT AANAND .

राजद प्रत्याशी ने मधुबनी में काफी वोटों से जीत का दावा किया