प्यार निभाना सजना की होली गीत* 14 मार्च हुआ रिलीज

 

सिहेक्ट मीडिया मुम्बई से रत्ना रानी की खास खबर।

हमराही फ़िल्म के बैनर तले बनी फिल्म *प्यार निभाना सजना*की होली गीत 14 मार्च को  रिलीज होते ही लोग खूब पसंद कर रहे है।

यह फ़िल्म आजतक की बनी भोजपूरी फ़िल्म से कुछ हटकर परिवारिक,धार्मिक व बिहार की संस्कृतिक पर आधारित फ़िल्म है जिसको हम सभी दर्शक अपने परिवार के बैठक कर देख सकते है।इस फ़िल्म को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि यह कहानी किसी एक घर की नही बल्कि हर घर घर की कहानी ।कयोंकि लेखक ने इस कहानी में बिहार की संस्कृति, रीति रिवाज एवं एक संदेश के साथ ही पारम्परिक गीत व मधुर संगीत के साथ भरपूर मनोरंजन के लिए के लिये कोई कसर नही छोड़ा है।

हमराही फ़िल्म के बैनर तले बनी *प्यार निभाना सजना*के निर्माता - वरुण पांडेय व शशि प्रकाश एवं रामजी सिंह तथा निर्देशक राजेश राजपूत है जबकि मुख्य कलाकार -प्रदीप हमराही,अभिलाषा, प्रिया राजपूत,अनिता सिंह,गोपाल राय,नीरज बादशाह ,आर के गोश्वामी आर आर भोजपुरी  के साथ और कई ऐसे कलाकार है जिनकी कलाकारी को इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा।इस फ़िल्म के गीतकार  बीरेंद्र कुमार पांडे व संतोष शिवपुरी व संगीतकार राजेश गुप्ता तथा होली गीत में स्वर दिया है इंडस्ट्रीज के जाने माने गायक आलोक कुमार ने।

इस फ़िल्म को बेहतरीन ढंग से एडिट किया है  मुम्बई के चर्चित एडिटर अमित आनंद ने।

कथा,पटकथा एवं संवाद लिखा है मीडिया जगत के चर्चित पत्रिका सिने आजकल के प्रधान संपादक एवं सिहेक्ट मीडिया के जी एम डी   कुमार  समत ने ।इनका कहना है कि  हमने पूर्व में बनी फिल्म की कथा ,कहानी  व संवाद से हटकर समाज परिवार को देखते हुए रचना किया है।

Popular posts from this blog

तबला शिरोमणि गामा महाराज, जिन्होंने अपनी बिमारी की वज़ह से संगीत शिरोमणि की उपाधि को सहजता से ठुकरा दिया था 

SUCCESSFUL AND FAMOUS FILM EDITOR OF BOLLYWOOD AMIT AANAND .

राजद प्रत्याशी ने मधुबनी में काफी वोटों से जीत का दावा किया